Jay shree shyam ji

Jay shree shyam ji
07/04/2024

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का..
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए.
जय राधे कृष्णा....!!

06/04/2024
25/03/2024

Happy Holi

17/02/2024

जय भोले बाबा

08/02/2024

।।मेरा सर्वेश्वर-मेरा श्याम।।
जय श्री श्याम जी

बाबा श्याम के भव्य प्रातः शृंगार श्री श्याम दर्शन

08 फरवरी 2024 गुरुवार
माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम सम्वत 2080

07/09/2023

इतने भी बड़े नही हो
कि जन्माष्टमी के दिन भी राधे~राधे बोलने के लिए
भी समय नही मिलता हो🕺

03/07/2023

मेरा बाबा है दिलदार बड़ा,
इसको देना ही आता है
ये अपनी अपनी किस्मत है,
कौन खोता है,कौन पाता है

🙏🌹जय जय श्री श्याम जी 🌹🙏

lakhdaatar - YouTube 27/06/2023

https://www.youtube.com/

lakhdaatar - YouTube Share your videos with friends, family, and the world

Photos from Jay shree shyam ji's post 24/04/2023

आम का पेड़ और हमारे माता पिता❗️

#एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था।
जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुच जाता।
पेड के उपर चढ़ता,आम खाता,खेलता और थक जाने पर उसी की छाया मे सो जाता।
उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया।

#बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।
कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।
आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता।

#एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा और पास आने पर कहा,
तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।"
बच्चे ने आम के पेड से कहा,
अब मेरी खेलने की उम्र नही है।
मुझे पढना है,लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।"
पेड ने कहा,
"तू मेरे आम लेकर बाजार मे बेच दे,
इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"
उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।
उसके बाद फिर कभी दिखाई नही दिया।

आम का पेड उसकी राह देखता रहता।

#एक दिन वो फिर आया और कहने लगा,
"अब मुझे नौकरी मिल गई है,
मेरी #शादी हो चुकी है,
मुझे मेरा अपना घर बनाना है,इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"
आम के पेड ने कहा,
"तू मेरी सभी #डाली को काट कर ले जा,उससे अपना घर बना ले।"
उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।
आम के पेड के पास अब कुछ नहीं था वो अब बिल्कुल #बंजर हो गया था।
कोई उसे देखता भी नहीं था।
पेड ने भी अब वो बालक/जवान उसके पास फिर आयेगा यह #उम्मीद छोड दी थी।

फिर एक दिन अचानक वहाँ एक #बुढा आदमी आया। उसने आम के पेड से कहा,
"शायद आपने मुझे नही पहचाना,
मैं वही बालक हूं जो बार-बार आपके पास आता और आप हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी #मदद करते थे।"
आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,
"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुम्हे दे सकु।"
वृद्ध ने आंखो मे #आंसु लिए कहा,
आज मै आपसे कुछ लेने नही आया हूं बल्कि आज तो मुझे आपके साथ जी भरके #खेलना है,
आपकी गोद मे सर रखकर #सो जाना है।"
इतना कहकर वो आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई #डाली फिर से अंकुरित हो उठी।

वो आम का पेड़ कोई और नही हमारे #माता_पिता हैं दोस्तों ।

जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।
जैसे-जैसे बडे होते चले गये उनसे #दूर होते गये।
पास भी तब आये जब कोई #जरूरत पडी,
कोई समस्या खडी हुई।
आज कई माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की #राह देख रहे है।
जाकर उनसे लिपटे,
उनके गले लग जाये
फिर देखना #वृद्धावस्था में उनका जीवन फिर से #अंकुरित हो उठेगा।
🙏🙏🌹
Atul sogarwal
8058570050

12/10/2022

*चलने लगी है रोजी रोटी,*
*खूब मेरे परिवार की*
*जब से पार करी मैंने,*
*वो चौखट तोरण द्वार की*
🙏ქaii sჩree sჩყaო❤

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Bharatpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का.. वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए. जय राधे कृष्णा....!!
Jay shree Krishna Jay shree radhe
मौत आती हैं तो आ जाए कोई गम नहींजय श्री राधे राधे
Jay shree radhe
Jay shree shyam ji
Happy Holi
Happy Holi
Jay shree shyam ji

Category

Telephone

Website

Address


Bharatpur