Socialist Er Asit Yadav
good
बड़ी कशमकश है जिंदगी की कैसे बसर करें
पैरो को काट दें या चादर बड़ी करें।।
आप सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं ।🙏🙏
मुझे गौ सेवा के लिए प्रेरित करने वाले और गौ सेवा का ज्ञान सिखाने वाले ज़िला इटावा में गौ सेवा की क्रांति लाने वाले परम् आदरणीय बड़े भईया,Mayank Vidholia जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।♥️🙏
Mayank Vidholia
Mayank Vidholia
आज 30/12/2022 कायमगंज फर्रुखाबाद में
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भैया के साथ ध्रुवयादव (चीनी भैया) ब्लॉक प्रमुख/विधायक प्रतिनिधि ताखा...🙏
मेरे जन्मदिवस के अवसर पर फेसबुक, व्हाट्सएप, व्यक्तिगत मिलकर और कॉल के माध्यम से जन्मदिन की बधाइयां दी मैं उन सभी स्नेही जन लोगों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूँ अगर मैंने किसी कारणवश या भूल से रिप्लाई ना दे पाए हो तो मैं क्षमा चाहता हूँ आपका मुझे जो प्यार और स्नेह मिला हैं मै आशा करता हूँ की आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा।
पुनः तहे दिल से आपका सब का आभार व्यक्त करता हूं।
आज दिनांक 18/12/2022 को भारत विकास परिषद भरथना के तत्वधान में आर्य श्यामा इंटर कॉलेज में रक्त दान शिविर में रक्तदान किया ।सैफई मेडिकल कॉलेज के कुलपति #डॉ_प्रभात_कुमार_सिंह के द्वारा हमे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
#रक्तदान_महादान
सभी लोक सभा क्षेत्र मैनपुरी के सम्मानित मतदाताओं से अपील हैं कि 5 दिसंबर को होने वाले लोकतंत्र के पावन पर्व पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्री मती डिम्पल यादव को ईवीएम के सामने वाली 1 नंबर वाली बटन को इतना दवा देना कि सभी प्रत्याशियों को जमानत जब्त हो जाए यही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।। जय समाजवाद नेता जी अमर रहे। अखिलेश यादव जिंदाबाद
🚲🚲🚲🚲
*आवश्यक सूचना*
बारिश का मौसम चल रहा है ।
बिजली जनित हादसे से बचने हेतु
निम्न सावधानियां बरतें—
*1. बिजली के खंभों को छुने से बचे*
*2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।*
*3. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।*
*4. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।*
*5. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने उपकेन्द्र पर या जेई,लाइमैन को सूचना दे।*
*6. यदि बारिश में खंभे पर तेज*
*स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे।*
*7. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंटाई करने से बचे।*
*8. ट्रांसफार्मर,लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी न डाले बड़ा हादसा हो सकता है।*
*9. बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में* *अतिक्रमण ना करे*
*हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।*
*10. घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें। घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं।*
*यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे* :-
*सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते जो भीगे ना हो कोई भी धातु लगे ना हो वह पहने फिर किसी इंसुलेटेड डंडे* ( प्लास्टिक, *लकड़ी जो सुखा हों ) *से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे*
*यदि करंट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे* ।
*व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए*।
*जनहित में जारी----*
एक युग का अंत🙏
अब कोई दूसरा मुलायम नहीं आएगा..।।
भावपूर्ण नमन नेता जी🙏😰😰😰😰
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Kalpna Nagar Usrahar Road
Bharthana
206242
Govind-nagar
Bharthana
युवाभाजपानेता/समाजसेवी मंडलअध्यक्ष भाजपायुवामोर्चा भरथना, जनपद-इटावा(उ०प्र०)