Khabarbharatvarsh
News portal and News Website.
रामपुर (यूपी) : सपा प्रत्याशी मौलाना भागते नज़र आए, बाबा साहब तस्वीर पर पुष्प अर्पित क्यों नहीं किए
चमोली (उत्तराखंड) : प्रसिद्ध खैनोली कौथीक का हुआ समापन,कल होगा असेड़ कौथीक
कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर तीन थाने की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों से पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर और भोपाल बंगले पर आज सोमवार को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए बीस लाख रुपये की डील करने का आरोप है। इसी सिलसिले में पुलिस कमलनाथ के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है। बता दें तीन थाने की संयुक्त टीम 8 से 10 गाड़ियों से कमलनाथ के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
उज्जैन : शातिर दो पहिया वाहन चोर गिरोह उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में
बड़वानी : कहीं डस्टबिन नहीं, तो बिना हैंड ग्लब्ज परोसी जा रही चाट व अन्य सामग्री
रामपुर (यूपी) : मौलाना तौकीर रज़ा, 400 पार हुई तो देश टूट जाएगा संविधान बदल जाएगा
लखीमपुर खीरी :मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र मे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे
उज्जैन : फिल्पकार्ट के पार्सल ले उड़े अंतरर्राज्यीय बदमाश मथुरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार
खाचरोद (उज्जैन) : इंसानों की जान का खतरा बने खाचरोद के कई सालो से खाली पड़े प्लाट
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के घर पर पहुंची पुलिस
कमलनाथ के घर शिकारपुर में बंटी साहू की शिकायत पर पहुंची पुलिस
कमलनाथ और उनके मिगलानी पर गंभीर आरोप
दो पत्रकारों से भी पूछताछ
कमलनाथ ओर मिगलानी से जुड़ी घटना में उन 2 पत्रकारों की क्या भूमिका है यह पता लगाया जा रहा है
चमोली (उत्तराखंड) : कालरात्रि के महापर्व पर देवी देवताओं ने लिया पश्वाओं पर अवतार
पांढुर्णा : विधायक के घर पर आबकारी विभाग का छापा कुछ नही मिला खाली हाथ वापस लौटे अधिकारी
पांढुर्णा : करवार चेकिंग पोस्ट पर मोटरसाइकिल में रखे ढाई लाख से ऊपर की कैश जप्त
पांढुर्णा : बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली रैली हुआ जगह जगह स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा में करेंगे जनसभा
मैनपुरी भाजपा प्रत्याशी श्री जयवीर सिंह के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 अप्रैल सोमवार को राजगढ़, ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।
डॉ मोहन यादव प्रातः 9:45 बजे भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में कार्यालय भोपाल में पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रातः 11:00 बजे राजगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्री रोडमल नागर के नामांकन रैली में होंगे शामिल......जनसभा को करेंगे संबोधित..
दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाहा के नामांकन रैली और जनसभा को संबोधित करेंगे.....
ग्वालियर से मुख्यमंत्री मैनपुरी उत्तर प्रदेश के लिए होंगे रवाना...
दोपहर 2:00 बजे मैनपुरी में पार्टी के प्रत्याशी श्री जयवीर सिंह के समर्थन में विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित....
सभा के पश्चात मुख्यमंत्री सैफई होते हुए शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
लापरवाही बरतने पर इंदौर कलेक्टर का सख्त एक्शन, पांच पटवारी और आरआई पर गिरी गाज
जिलाधीश इंदौर आशीष सिंह एक्शन मोड में, 5 पटवारी और एक राजस्व निरीक्षक को कार्य मैं लापरवाही और राजस्व विभाग कार्यों में अनियमितता को लेकर निलंबित किया
1 ऋषिता तिवारी पटवारी मल्हारगंज
2 हरीश शर्मा पटवारी मल्हारगंज
3 ओम परमार पटवारी बिचोली
4 नितेश राणा पटवारी राऊ
5 प्रभु दयाल जूनी इंदौर
6 राजस्व निरीक्षक सुबोध
इन सभी को तत्काल निलंबित किया गया
#खबरभारतवर्ष fans
पिपरिया (नर्मदापुरम) : प्रधानमंत्री मोदी जी की आम सभा मे लोग हुए परेशान
पांढुर्णा : मध्यप्रदेश पत्रकार संघ की पांढुर्णा में हुई बैठक
चमोली (उत्तराखंड) : धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती
छोटी-छोटी राशि जोड़कर बनवाया मां चामुंडा का मंदिर, कल होगी प्राण-प्रतिष्ठा
-------------------------------------
'भगत' के संकल्प से बना माता रानी का आकर्षक दरबार
-------------------------------------
जिला ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी
जोबट आदिवासी समुदाय के बेहद सामान्यं परिवार से आने वाले एक युवक के संकल्प की बदौलत ग्राम कंदा में माता रानी का आकर्षक मंदिर तैयार हो गया है। खास बात यह है कि मंदिर निर्माण के लिए युवक ने किसी से भी सहयोग राशि की मांग नहीं की। क्षेत्र में भगत (भक्त) के रूप में पहचाने जाने वाले युवक को माता रानी के भक्तों से सेवा कार्य के रूप में जो छोटी-छोटी राशि मिली, उसे ही जोड़कर मंदिर बनाया गया है।
नगर से लगे ग्राम कंदा के भील फलिया निवासी ग्रामीण आदिवासी भक्त मुकामसिंह मंडलोई भगत ने छह वर्ष पूर्व नवरात्रि में एकाएक माता रानी की भक्ति प्रारंभ की थी। उस समय भगत ने गांव में ही मैया का मंदिर बनवाने का संकल्प भी लिया था। उसके बाद मुकाम छोटी-छोटी बचत करने लगे और इसे मंदिर निर्माण के लिए रखने लगे। करीब डेढ़ साल पहले मंदिर की नींव रखकर मंदिर का निर्माण शुरू करवाया, जो अब बनकर तैयार हो चुका है। जैसे ही नगर में आस्थावानों को इस बारे में जानकारी मिली, वे भगत की भक्ति की सराहना कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही यहां मंदिर देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है।
इससे पहले रविवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पश्चात रात्रि में श्री हरि सत्संग समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हों, इस हेतु भक्त मुकाम द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी भी करवाई जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को सफल बनाने के लिए भक्त मुकाम के साथ अजमेरसिंह बामनिया, रोहित अजनार, दिलीप गुलसिह, इडा बाभनिया, भूरला, जंगलिया मंडलोई, गुलाब मंडलोई, मनोज बामनिया, बसंत बामनिया, रवि बामनिया, मेहताब बामनिया, करणसिंह बामनिया, अर्जुन बामनिया, सचिन बामनिया सहित अन्य ग्रामवासी एवं भक्तगण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
fans
#खबरभारतवर्ष
Boliye
भाजपाईयों ने मनाया डॉ, भीमराव अंबेडकर की जयंती
-------------------------------------
जिला ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी
जोबट संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ, भीमराव अंबेडकर की जयंती भाजपाइयों ने मनाई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 8 में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जयंती समारोह में विधानसभा संयोजक हीरालाल शर्मा विधानसभा सहसंयोजक इंदर सिंह चौहान विस्तारक मनोज राजोरिया मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई महामंत्री एवं मंडल सहसंयोजक वासुदेव वाणी वार्ड नंबर 8 के पार्षद बबलू बघेल विक्रम राठौड़ गणेश बाबा बघेल रिंकू सिसोदिया भूपेन भाई संजय देव बघेल दीपू बघेल सुमित कार्यालय मंत्री लोकेश राठोड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे इस जयंती समारोह में जोबट विधानसभा संयोजक हीरालाल शर्मा सहीत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठों द्वारा बाबा साहेब के समाज सुधार के सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त किये
https://www.youtube.com/live/pI2-BswXons?si=lIgvmYmRp0EHLbZp
PM Modi Live | विशाल जनसभा नर्मदापुरम मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 PM Modi Live | विशाल जनसभा नर्मदापुरम मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024
वर्षों से फरार वारंटी पकड़े गये
बृजेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया द्वारा जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार पालन हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को लंबे अरसे से लंबित चल रहे स्थाई वारंटों एवं गिरफ्तारी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की उद्घोषणा एवं आचार संहिता लागू होने उपराँत वारंट की शत-प्रतिशत तामीली हेतु थाना गाडरवारा से विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें उप निरीक्षक अभिषेक पटेल,उप निरीक्षक विजय पाल सिंह,उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,प्रधान आरक्षक परमानंद,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,महिला आरक्षक ज्योति दुबे,महिला आरक्षक आरती राजपूत शामिल है ।
· *विगत 24 वर्षों से छेड़छाड़ के प्रकरण में लंबित स्थाई वारंट*
वारंटी- कन्हैया लाल पिता भोजराज मराठा निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा
*विगत 10 वर्षों से लंबित स्थाई वारंट*
वारंटी- आशीष पिता राजेन्द्र कुमार पलिया निवासी ग्राम देवरी मिढवानी थाना साईखेड़ा
वारंटी- चन्द्रमौली पिता रामेश्वर प्रसाद शर्मा निवासी राधा वल्लभ वार्ड गाडरवारा
वारंटी- श्रीमति शक्कोबाई पिता डोरीलाल चौधरी निवासी पीपरपानी थाना तेंदूखेड़ा
वारंटी- मुकेश पिता देवेन्द्र मंगलानी निवासी यशोदा नगर गाडरवारा
*वर्ष 2017 के चोरी के प्रकरण में लंबित स्थाई वारंट*
वारंटी- राजू पिता महेश राव निवासी पांडे कॉलोनी थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम
*वर्ष 2017 के आर्म्स एक्ट के प्रकरण में लंबित स्थाई वारंट*
वारंटी- संजू पिता दशरथ पारधी निवासी अन्हौरा थाना देवरी जिला रायसेन
*एन.आई. एक्ट के तहत चैक बाउंस के वारंटों की हुई तामीलीः-*
1.संजय कुमार पिता जसवंत कौरव निवासी ककराघाट तिगड्डा के पास चिरहकला निरंजन वार्ड गाडरवारा
2.बृजकिशोर पिता सुरेश तिवारी निवासी देतपोन बनवारी थाना साईखेड़ा
3.रामसिंह पिता भैयाराम पटेल निवासी पटना घघरौला
4.रेवेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी यूनियन बैंक के सामने मंडी रोड गाडरवारा
5.सौरभ पिता चंद्रमोहन अग्रवाल निवासी बाजार मोहल्ला ग्राम कौड़िया
6.नरेश पिता चमन साहू निवासी सालीचौका
7.राजीव पिता दिनेश कुमार दुबे निवासी सालीचौका
8.पंकज पिता रामप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम पुरगवाँ
9.महेश पिता राजेश कोरी निवासी एम.पी.ई.व्ही. कॉलोनी राजीव वार्ड गाडरवारा
10.धर्मेन्द्र पिता भगवत प्रसाद दुबे निवासी तेंदूडाबर थाना केसली जिला सागर
11.संजय पिता हरनारायण गुप्ता निवासी पटेल वार्ड गाडरवारा
12.अभिनेष पिता अशोक सिंघई निवासी बीजासेन वार्ड गाडरवारा
ज्ञात हो कि उक्त पुलिस टीम द्वारा थाना गाडरवारा में लंबे अरसे से लंबित चल रहे स्थाई वारंटियों के विषय में तकनीकी एवं भौतिक माध्यमों से जानकारी एकत्र कर दिनांक 16/03/2024 से अब तक लंबे समय से लंबित चल रहे कुल 26 स्थाई वारंटों एवं 79 गिरफ्तारी वारंट की सफलतापूर्वक तामीली की गई है ।
*जारी रहेगा वारंट तामीली अभियानः-*
थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार पालन में दृष्टीगत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
fans #खबरभारतवर्ष
fans #खबरभारतवर्ष
#खबरभारतवर्ष
गणगौर माता का विर्सजन चल समारोह जोबट नगर में धूमधाम से निकला गया
-------------------------------------
ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी
-------------------------------------
जोबट,नगर विगत एक सप्ताह से चल रहे गणगौर पर्व का आज विर्सजन जुलूस बैंड बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुऐ धूमधाम से निकाला गया,माताजी की स्थापना नगर में अलग अलग स्थानों पर होती है,प्रतिदिन भजन होते है,नृत्य होते है और अंतिम दिवस सभी एक ही चल समारोह में नगर भ्रमण करवाया जाता है जिसका दृश्य देखने लायक होता है नगर में हिंदू समाज के सभी श्रद्धालु अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस चल समारोह में शामिल होते है और शिवालय प्रांगण में जवारे का पूजन कर विर्सजन किया जाता है महाआरती महाप्रसादी के साथ समापन होता है
इस चल समारोह में पुलिस कप्तान एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी सोनू सिटोले के चाक चोबदं व्यवस्था तथा नगर पंचायत के सहयोग से समारोह का आनंद दुगुना हो जाता है, सभी धार्मिक संस्था एवं सनातनीयो का विशेष सहयोग रहता है
सैयद अब्दुल रहीम। रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान वास्तव में इन्हीं की कहानी है। सैयद अब्दुल रहीम फुटबॉल कोच थे। अभी हाल ही में अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं जानते थे कि किसी वक्त पर हमारे देश में वाकई में फुटबॉल बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। वो भी सिर्फ एक इंसान की वजह से।
सैयद अब्दुल रहीम वो हैं जिन्होंने 50 और 60 के दशक में भारत में फुटबॉल के खेल की दशा और दिशा बदल दी थी। अजय देवगन ने कहा कि जब उन्होंने ये कहानी सुनी तो वो इससे इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने फैसला कर लिया कि वो ये कहानी दर्शकों तक ज़रूर पहुंचाएंगे। अजय मैदान में इन्हीं सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभा रहे हैं।
17 अगस्त 1909 को हैदराबाद में सैयद अब्दुल रहीम का जन्म हुआ था। वो बचपन से ही फुटबॉल के शौकीन थे। हालांकि उनका जीवन बहुत चुनौतियोंपूर्ण था। लेकिन तमाम चुनौतियों लड़ते हुए सैयद अब्दुल रहीम सन 1950 में भारत की फुटबॉल टीम के कैप्टन बने। उनकी कप्तानी में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 से 1962 तक एशियन स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक जीते थे। ये वो वक्त था जब भारतीय फुटबॉल टीम एशिया की सबसे मजबूत फुटबॉल टीम थी। लोग भारत को फुटबॉल के मामले में एशिया का ब्राज़ील कहा करते थे।
1956 में मेलबर्न ओलंपिक में सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी। तो फिल्म कैसी रहेगी कैसी नहीं, ये तो अभी नहीं कह सकते । लेकिन सैयद अब्दुल रहीम को ज़रूर इस मौके पर ज़रूर ससम्मान याद करेंगे । साथ ही अजय देवगन को भी सैल्यूट है कि उन्होंने इस भुला दिए गए हीरो के जीवन पर फिल्म बनाई। 11 जून 1963 को सैयद अब्दुल रहीम की मृत्यु हो गई थी। #खबरभारतवर्ष
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Address
462023
1 Shakuntala Madhav Shantiniketan
Bhopal, 462016
The Naradmuni is an independent Central India based media network supported by a group of investigat
BHOPAL OFFICE Office : 43, Under Chatek Bridj, Kasturba Nagar, Bhopal (M. P. )
Bhopal, 462011
Bhopal, 462004
सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रामाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने समर्पित पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।
101 FIRST FLOOR, QUALITY PARIKRIMA, INFRONT OF DAINIK BHASKAR PRESS COMPLEX, ZONE-1 NAGAR, BHOPAL (MP)
Bhopal, 462011
खबर भारत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का प्रादेशिक न्यूज़ चैनल है।
Bhopal, 462042
Mp tak live मतलब मध्यप्रदेश में खबरों की धड़कन, हर खबर के लिए सिर्फ Mp tak live
Guna
Bhopal
This is a hindi news channel ,from where u get interesting news along with useful facts ...so plzz subscribe nd enjoy it