Pnb Met life Bhopal
Free service Any Insurance Policy Any company releted, New Insurances plan, mutual fund,Sip,child plan and government diposit etc call now 7697842678
एक दुखद घटना
(यह एक सत्य घटना हैं यदि किसी को जानकारी चाहिए हो तो मुझसे संपर्क करें 7697842678)
मेरे परिचित जिनको मे ३ वर्ष से जानता था उनका परिवार बहुत सूंदर और उनके परिवार मे,वो डॉ थे,उनकी वाइफ गवर्मेंट शिक्छक् थी उनकी एक बेटी जो ३ वर्ष कि है और उनका बेटा ५ वर्ष का हैं मैंने उनको बहुत फोर्स किया कि मेडिकल पॉलिसी और लाइफ पॉलिसी ले लो लेकिन उन्होंने मेरी बात टालते गये और पॉलिसी नहीं ली । मार्च् २०२१ मे उनकी वाइफ को कोरोना हो गया । जो कैश था बो लग गया उसके बाद उनकी पत्नी को पेंक्रियाज नामक बीमारी हुए और उन्होंने बहुत इलाज कराया और इलाज मे उनका मकान् कैश सब चला गया और उनके परिचित से उन्होंने बहुत क़र्ज़ लिया बो भी लग गया लेकिन उनकी पत्नी ने 7 जुलाई 2021 को दुनिया छोड़ चली गयी , अब उनके बच्चों को कौन देखेगा ,डॉ साब् ने अपने बच्चों को भोपाल से सीहोर अपने साडू भाई के यहाँ देख रेख के छोड़ दिया कुछ् दिन् बाद् उनका मेरे पास फोन आया और कहने लगे मुझे मेडिकल पॉलिसी करना हैं , मे गया और उनकी पॉलिसी कर दी । मैंने उनको बोला कि पॉलिसी मे एक्सिडेंटल राइडर ऐड करा लो लेकिन उन्होंने नहीं कराया, कहने लगे फालतू ज्यादा पैसा देना पड़ेगा , अब मैंने बोला कि बच्चों के नाम पर एक एक बीमा करा लो और अपने नाम पर भी एक पॉलिसी करा लो लेकिन कहने ,अभी मे ऐसी कंडीशन से गुजरा हूँ कि मेरे पास अभी पैसा नहीं हैं मे मार्च मे करा लूँगा मैंने उनको बोला ठीक हैं और मे आ गया । अब मेरी मुलाकात जनवरी 2022 मे हुए और मैंने बोला डॉ साब अब सब ठीक हैं । हस्ते हुए कहने लगे ठीक हैं बस बच्चों कि चिंता हैं । डॉ साब् बोले मेरा एक टर्म पॉलिसी कर दो मैंने बोला ठीक हैं किंतु डॉ साब ने बोला कि अभी नहीं मार्च मे करना, मैंने कहा ठीक है डॉ साब । अब डॉ साब खुरई अपने गाव् गये और बहा उन्होंने अपना क्लीनिक खोला और ईट का काम चालू किया उससे उनकी इन्कम भी अच्छी होने लगी किंतु 20 मार्च को वह अपनी पत्नी के क्लेम के लिए इन्दौर गये थे उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का आज जन्मदिन् हैं मे सीहोर से होता हुआ निकल जाऊंगा लेकिन बहा से लौटते वक्त अष्टा के पास् उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मृत्यु हो गई ।। अब उनके दोनों बच्चों को कौन संभालेगा ।उनका भविष्य खत्म हो गया ।।
मेरा मानना यह कि कभी भी इन्शुरेंस को टालने कि गलती ना करें । इन्शुरेंस आपका जीव
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the business
Telephone
Address
Bhopal