Arushi
Nearby non profit organizations
Kolar Road
Machna Colony Shivaji Nagar Bhopal
Arushi is a not-for-profit organization working for and with persons with disabilities. Arushi is a Bhopal-based voluntary organization, established in 1992.
Our vision is develop capacities in people with disabilities, working children and other disadvantaged groups so as to empower them to make their own life choices and lead a better life. Arushi also seeks to create within the community awareness about disabilities. Some initiatives:
Koshish: A pre-school at Arushi where children with disabilities who are below the age of five and not enrolled in
कुछ लोग चले भले जाये, लेकिन वो हमेशा साथ रह जाते है, ऐसे ही है हमारे KS Dhillon Uncle, अंकल 1953 बैच के IPS officer थे, जब पंजाब में आतंकवाद अपने चरम पर था, Dhillon uncle वहाँ के DGP थे । उन्होंने बहुत अच्छी तरह से उस वक़्त को संभाला था । अंकल 2018 में हमें छोड़ के चले गए ।
लेकिन आज Dhillon अंकल का जन्मदिन है, Dhillon आंटी ने आज उनका जन्मदिन अरुषि में बनाया,उनके बच्चों के साथ ।
Dhillon अंकल और आंटी कई सालों से आरुषि के वोलेंटियर है। आज सबने उन्हें बहुत याद किया ।
Happy birthday Dhillon Uncle...
केंद्रीय विद्यालय सीहोर में एक assessment workshop हुई, वहाँ पढ़ रहे special बच्चों के साथ । इस वर्कशॉप में शिवानी भी साथ गई और उन सारे बच्चों की दोस्त बन गई ।
ये एक बहुत ज़रूरी काम है, हमें रेगुलर स्कूल में पढ़ रहे इन बच्चों पर थोड़ा सा अधिक ध्यान होता है,कौन किस तरह की डिसबलिटी से साथ जी रहा है, उसकी सही तरीके से हम कैसे मदद कर सकते है, ये इस वर्कशॉप का उद्देश्य था, हमारे यहाँ से कुछ टीचर्स भी साथ गए थे, जिन्होंने वहाँ के टीचर्स को वो सब बताया, जिनसे इन बच्चों की बेहतर मदद हो सकें ।
नवम्बर की सफ़र
आप सबकी नज़र
कुछ लोग पीछे से इतना साथ दे देते हैं, उसके लिए उन्हें शुक्रिया भी कहना भी छोटा लगता है । सुधीर भाई यानि हमारे सुधीर अग्रवाल जी आरुषि से कई सालों से जुड़े है। वो जिस तरह से हो सके, आरुषि की हमेशा से मदद करते रहे है, वो भी चुपचाप ।
अभी कुछ दिनों पहले सुधीर भाई का ऑफिस आना हुआ, वो हमेशा कहते, कुछ भी ज़रूरत हो आरुषि को तो बता दीजिएगा । जो शख़्स बिना कुछ कहे, इतना साथ दे देता है, उसे कुछ और कहना, मुश्किल होता है ।
हमारी बच्चों को लाने और उन्हें छोड़ने के लिए वैन लगती है, वैन पुरानी हो चुकी है, तो उनके रख रखाव में खर्चा भी बढ़ रहा था । सुधीर भाई को ये बात पता चली तो, उन्होंने बिना सोचे, उसी पल कहा, वैन आपको Dainik Bhaskar देगा । उन्होंने वैन तैयार कराकर, हमारे हाथों में चाबी रख दी ।
वो थोड़ा गुस्सा होंगे इस पोस्ट के लिए, लेकिन एक ज़िन्दगी दूसरी ज़िन्दगी की ज़रूरतों को सूंघ लेती है, महसूस कर लेती है, यही तो रिश्ता है, सुधीर भाई और आरुषि का । उन्हें शुक्रिया कहना तो बनता है ।
शुक्रिया सुधीर भाई ...
शुक्रिया दैनिक भास्कर
कुछ लोग जाकर भी नहीं जाते, ये रह जाते है, जब तक हम साँस लेंगे, ये साथ रहेंगे । राजकुमार केसवानी जी भी अरुषि के लिए वही है, एक साँस ऑक्सिजन ।
26 नवंबर को उसी उस्ताद का जन्मदिन था । बच्चों के केसवानी अंकल, हर साल जब केसवानी जी का जन्मदिन आता तो, बच्चों के लिए पेस्ट्री, समोसे और चिप्स का इंतज़ाम हो जाता ।
केसवानी जी नहीं रहें, लेकिन उनके बेटे रौनक केसवानी और भाभी जी ने वो रिवायत टूटने नहीं दी ।
उनके जन्मदिन उसी बेकरी से पेस्ट्री आई बच्चों के लिए, जिसकी पेस्ट्री केसवानी जी बहुत पसंद थीं, उसी दुकान से समोसे आये जो उन्हें बहुत थे ।
उनके किस्से, उनकी बातें सब याद आने लगी ।
जन्मदिन मुबारक़ बिल्ली वाले अंकल ।
भोपाल के गौहर महल के पॉटर्स मार्केट में अरुषि का स्टॉल लगा है, बच्चों के हाथों से बनी हुई चीज़ें अपने घर ले जाने का सुनहरा अवसर ।
कल यानि sunday लास्ट दिन ..
Time - 12pm to 9pm
भोपाल के गौहर महल के पॉटर्स मार्केट में अरुषि का स्टॉल लगा है, बच्चों के हाथों से बनी हुई चीज़ें अपने घर ले जाने का सुनहरा अवसर ।
Date - 24 to 26 Nov.
Time - 12pm to 9pm
इन लम्हों में जितना प्यार भरा है, बस ये प्यार बिखरता रहे, ये प्यार पूरी सभ्यता की चालाकी, सफलता, विकास को, ऊंचे ओहदों को ठेंगा दिखाता है ।
एक मासूम स्पर्श, एक प्यारी सी झप्पी, कितने सारे युद्धों को रोक सकती है । जीवन इतना सरल है, लेकिन कितना उलझा के रखते है हम ।
ये प्यारे से लम्हें यहाँ रोज़ जन्म लेते है, यहाँ रोज़ दुलार मिलता है, शिवानी को कीर्ति से ।
हमें बस इतना ही मासूम होना है, ज़िन्दगी मुस्कुरा के गले लगा लेगी । सच मानिए ।
Mahaveer Institute of Medical Sciences, भोपाल के स्टूडेंट्स का हमारे बच्चों से मिलना हुआ, मेडिकल स्टूडेंट्स इन बच्चों की मुश्किलों को पहले से जानते थे, लेकिन ज़िन्दगी को हर पल चूसते और चटखारे लगाते बच्चों को नहीं । ख़ैर मुलाक़ात सफ़ल रही और दोनों ने एक दूसरे से जान पहचान कर ली ।
गुजरात यात्रा के इस पड़ाव पर हम पहुंच गए है Pragati Glass Group of Companies. की फैक्ट्री में, यहाँ शीशे को पिघला कर बॉटल्स तैयार की जाती है । बहुत गर्मी थी भाई अंदर , जब फर्नेस का तापमान 1000 डिग्री के ऊपर हो तो गर्मी तो लगना लाज़मी है ।
ये प्लांट है कोसम्बा में, दिनेश गुप्ता और Kavita Gupta जी की कर्मभूमि ।
ये हमारे लिए पहला अनुभव था किसी glass plant को देखने का ...
एक बार फिर से शुक्रिया....
सफ़र में सफ़र था
सफ़र का मज़ा था
महोब्बत से लिपटा
एक लम्हां मिला था
वो लम्हां लिए हुए
हम आ गए.....
वो लम्हां दिया था फिर से उन पीछे से चुपचाप काम करने वाले Kavita Gupta जी और दिनेश गुप्ता जी ने...
गुजरात की कोसम्बा कहानी में एक लंबी ड्राइव का इंतज़ाम किया गया Mahindra Thar का जादू था या उस रफ़्तार का जादू । बच्चों के चेहरे पर लिखा हुआ आनंद आप आराम से देख सकते है । तो आनंद लीजिये ।
शुक्रिया फिर से एक बार बिना नाम लिए... :)
गुजरात कथा अभी ख़त्म नहीं हुई और उसमें भी कोसाम्बा का अध्याय, Kavita Gupta जी और दिनेश गुप्ता जी बच्चों के लिए अपने यहाँ घुड़सवारी का विशेष पन्ना भी जोड़ दिया। स्नेहा, शुभम, शिवानी और सभी बच्चों का पहला अनुभव था, डर के पानी में थोड़ी हिम्मत मिलाई तो डर ग़ायब हो गया, रह गया ज़िन्दगी का मज़ा ।
बच्चों ने ख़ूब मज़े किये ।
बहुत शुक्रिया एक बार फिर से ....
ज़िन्दगी अपने आप में जादू है, बस उस जादू को महसूस करने की ज़रूरत है, हल पल जादू घट रहा है, ऐसा ही जादू किया हमारे वालेंटियर दिनेश और कविता गुप्ता जी ने ।
अहमदाबाद से हम निकल के आ गए कोसाम्बा, गुजरात की एक छोटी सी ज़गह, जहाँ कुछ बड़े दिलवाले रहने लगे है । बच्चों के उनके घर पर पहुंच कर पहला रिएक्शन था "ये तो महल है" ।
कविता जी और दिनेश जी ने इतने अपनेपन से सबका ध्यान रखा और इतना प्यार दिया, उसे शब्दों में कहना ज़रा मुश्किल है ।
ये तस्वीरें सब कुछ कह देगी, जो कहा नहीं जा सकता ।
एक बार फिर से शुक्रिया ।
फिर ये आयेंगे महल में ...
ये एक ज़रूरी कोशिश है, जो ishaara restaurant ने की है, यहाँ का स्टॉफ सुन बोल नहीं सकता, लेकिन आपका आर्डर अच्छे से समझता है ।
ने हमारे बच्चों को वहाँ जॉब दी है, तो हम इस कोशिश की अहमियत को समझते है ।
बच्चों ने ख़ूब मज़े किये और वहाँ के स्टॉफ ने भी ।
इस ख़ूबसूरत अहसास को हम तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर से मनीष और योगिता अवस्थी का बहुत बहुत शुक्रिया ।
ahmedabad
Ishaara
Aquatic Gallery Science City, Ahmedabad में बच्चों ने बिना भीगे, बिना डुबकी लगाये, स्कूबा का आनंद ले लिया । अलग अलग तरह के समुद्री जीवों से बच्चों ने मुलाक़ात की, या यूं भी कह सकते है, अलग अलग समुद्री जीवों ने बच्चों से मुलाक़ात की ।
कितना सुंदर था सब ....इस यादगार सफ़र के लिए मनीष अवस्थी और योगिता अवस्थी को एक बार फिर से दिल से ... थैंक यू और सच में मज़ा आ गया :)
लम्हें महकते है, जब कोई प्रेम से बाँहें खोल दे और आप उसमें समा जाए । लम्हें महकते है, जब दिल और दिमाग़ दिल ही हो जाये । ऐसे ही कई सारे पलों से हमें भिगो दिया है मनीष और योगिता अवस्थी ने । इतना अपनापन, इतना प्रेम और इतने सारे पल मिले है ना आप दोनों से , उसे शब्दों में कहना गुस्ताख़ी होगी ।
लेकिन बात दिल से निकली है तो उम्मीद है आपके दिल तक भी पहुँचेगी ।
गुजरात सफ़र की अगली ख़बर जल्दी देंगे...
Welcome at Hotel Silver cloud Ahemdabad by Manish and Yogita Awasthy ..
बस जुड़े रहे दोस्तों..
अरुषि की टीम निकल पड़ी है सफ़र है, ख़ूबसूरत लम्हें जमा करने ... गुजरात केम छो ?
सूचना
DB Mall भोपाल में, 4-5 Nov. को सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक स्टॉल लगाई जा रही है । आप मिट्टी से बने सामान वहाँ से ख़रीद सकते है, मिट्टी के झुमके, मिट्टी की अंगूठियां , मिट्टी के झूमर, आ जाइये दोस्तों ...
भोपाल के मानस भवन में आरुषि का एक स्टॉल लगा है, ये स्टॉल 4 नवम्बर तक रहेगा... सुबह 11 से रात 9 बजे तक आप बच्चों के हाथों से बनी हुई चीजों को अपने घर के लिए ख़रीद सकते है ...
आना ज़रूर...
भोपाल के मानस भवन में आरुषि का एक स्टॉल लगा है, ये स्टॉल 3 - 4 नवम्बर तक रहेगा... सुबह 11 से रात 9 बजे तक आप बच्चों के हाथों से बनी हुई चीजों को अपने घर के लिए ख़रीद सकते है ...
आना ज़रूर...
November Ki ek yaad ...
Aapka dhyan kahan hai? November yahan hai! :) :)
Happy November, Good Friends of Arushi!
Stay inspired and ज़िन्दगी संवारते चलो ...
Arushi Calendar 2019: Captions by Gulzar I Photographs by Zishaan A Latif I Design by Aquarius Promotions Pvt Ltd
आर्ट मेले की ख़बर..
शुक्रिया आप सभी का
जिन्होंने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया ....
साथ ऐसे ही मिलता रहे...
ज़िन्दगी ऐसे ही संवरती चले ...
आपका सबका इंतज़ार है
आ जाइये
आज ही है..
बस कल ही आना है आपको...
कल ही है आर्ट मेला
आरुषि में दिन में 12 बजे से
बच्चों ने कुछ ख़ास किया है, तारीख़ अभी से ज़हन में सुरक्षित कर लीजिए 28 Oct. दोपहर 12 से 3PM आरुषि में होगा "आमंत्रण आर्ट मेला"
बच्चों ने कुछ छोटी छोटी कोशिश की है, रंगों से रंग जोड़े है, तो कुछ नया रंग निकलना ही था । ये रंग आप अपने साथ अपने घर ले जा सकते है ।
तो आप आएंगे न..
बच्चों ने कुछ ख़ास किया है, तारीख़ अभी से ज़हन में सुरक्षित कर लीजिए 28 Oct. दोपहर 12 से 3PM आरुषि में होगा "आमंत्रण आर्ट मेला"
बच्चों ने कुछ छोटी छोटी कोशिश की है, रंगों से रंग जोड़े है, तो कुछ नया रंग निकलना ही था । ये रंग आप अपने साथ अपने घर ले जा सकते है ।
तो आप आएंगे न..
ओनिश और कार्तिक दोनों देख नहीं सकते । लेकिन ज़िन्दगी को रास्ता तलाशना आता है, ये कानों से सुनते है, उसकी आवाज़ पकड़ लेते है..
ये बस अपनी पौरों से महसूस कर लेते है ...
ये ज़िन्दगी छू लेते है...
वक़्त गुज़र कर भी नहीं गुज़रता.. वो याद बन के कहीं ठहर जाता है..
उन्हीं पुरानी यादों के नाम.. हिमालय के नाम... ज़िन्दगी के नाम... 5 साल पुरानी उस यात्रा के नाम ...
मेट्रो से बच्चों की ये पहली मुलाक़ात थी, बच्चों ने अपने शहर भोपाल से इस नए दोस्त को जाना....
ये कहानी नहीं, हक़ीक़त है और इस हक़ीक़त की अपनी ही मुस्कुराहट है और इस मुस्कुराहट का नाम है 'कुमकुम' ।
कुमकुम सुन नहीं सकती, लेकिन ताज भोपाल में, उसकी हँसी गूंजती है, उसके हाथों से बनी कॉफी, वो सब बोल देती है, जो वो कह नहीं सकती ।
उसकी मुस्कुराहट से आप उसके लफ़्ज़ पकड़ सकते है ।
शुक्रिया Taj Lakefront, Bhopal का जिसने कुमकुम को मौक़ा दिया । अपनी ज़िंदगी सँवारने का ...
Pics by - Zishaan A Latif
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Telephone
Website
Address
No. 1 Shivaji Nagar
Bhopal
462016
Opening Hours
Monday | 9:30am - 6pm |
Tuesday | 9:30am - 6pm |
Wednesday | 9:30am - 6pm |
Thursday | 9:30am - 6pm |
Friday | 9:30am - 6pm |
Saturday | 9:30am - 6pm |
Berkhera
Bhopal, 462021
We fight against false and fake matrimonial cases all over India.
Bhopal, 462001
This Page helps to connect you with the ART OF LIVING family and its latest program updates in the ci
Usha Farms, India
Bhopal, 462016
Preserving environment and inspiring people to take action and make a positive impact on the planet.
Bhopal
Bhopal
Humanity in danger? Spiritual Vishwaguru India is the center of peace solution Humanity is in danger
Bhopal
Bhopal
LiGHT aims at reciprocating the successful model and strategies of GYWS, one of the largest student run Govt reg NGO in India, and operating in various parts of the nation with the...
224 First Floor, Behind Sargam Cineplex, Opp To Galaxy Star Hotel Nagar Zone 2
Bhopal, 462011
Askham Ability is a helping hand for society, especially for handicaps,the underprivileged,& orphans. We are providing free digital education & skill development by teaching them d...
390, Bhagirathpura Indore
Bhopal
न्यू जीवन छवि सेवा संस्थान से जुड़े और जरूरतमंदों को सहयोग दें ! 9755556434
Bhopal, 462016
Official page Of BICCI- Backward Classes Indian Chamber Of Commerce & Industry
Bagdilkusa
Bhopal, 462023
An NGO with a mission to provide quality service free of cost, to the villages of India..