Rotary Club Tathagat

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rotary Club Tathagat, Nonprofit Organization, Bihar Sharif.

Photos from Rotary Club Tathagat's post 26/05/2023

आज दिनाँक 26मई 2023 दिन शुक्रवार को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के प्रमुख मंडलाध्यक्ष रो0 संजीव कुमार ठाकुर ने रोटरी क्लब तथागत के ऑफिसियल विजिट पर बिहार शरीफ में कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन ।सर्वप्रथम मंडलाध्यक्ष महोदय नालन्दा विश्व विद्यालय के भग्नावेश का भ्रमण किया उसके पश्चात बिहार शरीफ के उपरौरा बाईपास रोड के समीप रोटरी तथागत के वेलकम बोर्ड का अनावरण किया , उसके पश्चात मुरौरा तलाब स्थित रोटरी तथागत स्मृति उद्यान का भ्रमण किया , यहाँ पे उन्होने रोटरी तथागत द्वारा स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया तथा तलाब के किनारे 10 फलदार पेड़ लगाए ,और रोटरी तथागत के द्वारा किये जा रहे इस उद्यान में कई कार्यो की सराहना की ,शहर के कोलाहल से दूर रोटरी स्मृति उद्यान में अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के सदस्यो के द्वारा योगाभ्यास और सूर्यनमस्कार किया जाता हैं , रोटरी तथागत के द्वारा इस स्थान के सौंदर्यीकरण में कई कार्य किये जा रहे हैं , स्मृतिशेष के रूप में लोगो से फण्ड की व्यवस्था कर रोटरी तथागत इस स्थान पे बैठने की व्यवस्था, फाउंटेन ,और मूर्तियों को स्थापित की जा रही हैं । इसके बाद मंडलाध्यक्ष महोदय खंदक पे सन्त जोसफ स्कूल पहुँचे, यहाँ उन्होंने सर्वप्रथम रोटरी तथागत द्वारा चलाये जा रहे रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया , रोटरी तथागत के इस स्कूल में अभी 550 वैसे बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं, जो परिवारिक जीवन यापन को चलाने के लिए स्कूल जाने में आना कानी करते हैं या जाना नही चाहते हैं ।
इन बच्चों के पढ़ाई में होने वाले खर्च संयुक्त रूप से रोटरी तथागत के सदस्यो और संत जोसफ स्कूल के द्वारा वहन किया जाता रहा हैं । बच्चे नई स्कूल बैग पा बहुत खुश हुए।
मंडलाध्यक्ष महोदय ने भी बच्चों से कविताएं सुने और उन्हें हमेशा स्कूल आने को प्रेरित किया । इसके बाद मंडलाध्यक्ष महोदय ने रोटरी सहेली सेन्टर जो कि रोटरी तथागत क्लब की एक अंगीभूत ईकाई है। जिसमे महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन और स्वरोजगार हेतु विभीन्न प्रकार के कोर्स चलाये जाते हैं , उक्त प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों से चल रहे प्रशिक्षण विषयों पे जानकारी प्राप्त की , और एक मेंटर के रूप में प्रशिक्षणार्थीयो को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया।
इस अवसर पे मंडलाध्यक्ष महोदय ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट "प्रोजेक्ट उमंग" के अंतर्गत 25 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं और लड़कियों को स्वरोजगार / आजीविका हेतू उषा कंपनी की सिलाई मशीन प्रदान की गई और उन्हें इस मशीन का सही सदुपयोग में लाने की बात कही । रोटरी सहेली सेन्टर बिहार शरीफ के सुंदरगढ़ स्थित एक ऐसा केंद्र हैं जिसमे महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकती हैं । मशीन वितरण कार्यक्रम में इस परियोजना के प्रमुख पूर्व मंडलाध्यक्ष रो0. संजय खेमका, भी उपस्थित रहे ,और उन्होंने ने भी रोटरी तथागत के इस प्रशिक्षण केंद्र की सराहना करते हुए , प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को संबोधित किया ,उन्होंने बताया कि उस परियोजना के तहत रोटरी तथागत के द्वारा 100 मशीन दिए जाएंगे ,प्रथम चरण में अभी 25 मशीन का वितरण किया गया हैं ।
इसके बाद मंडलाध्यक्ष महोदय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग के लिए और अन्य कार्यकर्मो के लिए आगे की और प्रस्थान किया ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 26/05/2023

रोटरी सहेली सेन्टर जो कि रोटरी तथागत क्लब की एक अंगीभूत ईकाई है। जिसमे महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन और स्वरोजगार हेतु विभीन्न प्रकार के कोर्स चलाये जाते हैं , उक्त प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों से चल रहे प्रशिक्षण विषयों पे जानकारी प्राप्त की , और एक मेंटर के रूप में प्रशिक्षणार्थीयो को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया।
इस अवसर पे मंडलाध्यक्ष महोदय ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट "प्रोजेक्ट उमंग" के अंतर्गत 25 प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं और लड़कियों को स्वरोजगार / आजीविका हेतू उषा कंपनी की सिलाई मशीन प्रदान की गई और उन्हें इस मशीन का सही सदुपयोग में लाने की बात कही । रोटरी सहेली सेन्टर बिहार शरीफ के सुंदरगढ़ स्थित एक ऐसा केंद्र हैं जिसमे महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकती हैं । मशीन वितरण कार्यक्रम में इस परियोजना के प्रमुख पूर्व मंडलाध्यक्ष रो0. संजय खेमका, भी उपस्थित रहे ,और उन्होंने ने भी रोटरी तथागत के इस प्रशिक्षण केंद्र की सराहना करते हुए , प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को संबोधित किया ,उन्होंने बताया कि उस परियोजना के तहत रोटरी तथागत के द्वारा 100 मशीन दिए जाएंगे ,प्रथम चरण में अभी 25 मशीन का वितरण किया गया हैं।

19/04/2023

अब नए ड्रेस में दिखाई देंगी रोटरी तथागत सहेली सेन्टर की महिला कर्मी

Photos from Rotary Club Tathagat's post 19/04/2023

आज दिनाँक 19.04.2023 दिन बुधवार को रोटरी इंटरनेशनल के जन्मदाता रोटेरियन पॉल हैरिस के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में व्यूटीशियन प्रशिक्षण कोर्स में 16 वी और 17 वी बैच के समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । रोटरी तथागत सहेली सेन्टर के सुंदरगढ़ स्थित केंद्र पे रोटरी तथागत विहार शरीफ के क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, क्लब सचिव रो0 परमेश्वर महतो और कैनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक सह रोटरी सदस्य रो0 शिवकुमार दफादार ने संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षित महिलाये औऱ लड़कियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए , समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने को प्रेरित किया ।
रोटरी तथागत सहेली सेन्टर महिलाओं और लडकियो को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करती है। 2015 में स्थापित हुए इस केंद्र में कंप्यूट,सिलाई कढ़ाई, और ब्यूटिशियन का कोर्स कराया जाता हैं। रोटरी तथागत के सदस्यो के द्वारा इसकी आर्थिक सहयोग से संचालित किया जाता हैं । आज इस केंद्र से प्रशिक्षित हो बहुत सारे महिलाये और लड़कियां स्व रोजगार की ओर अग्रसर हैं ।
आज के इस प्रमाणपत्र वितरण में केंद्र के सभी कर्मी केंद्र हेमलता,शाज़िया नवाब,अनिता कुमारी,प्रीति कुमारी के अलावा केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिलाएं और लड़कियां उपस्थित थी ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 12/04/2023

आज दिनाँक 12 अप्रैल 2023 दिन बुधवार के अहले सुबह बिहार शरीफ के अति व्यस्तम स्थान अनुग्रह नारायण पार्क( गांधी मैदान) के प्रांगण से रोटरी क्लब तथागत द्वारा शहर में शांति सदभावना मार्च निकाला गया। विगत कुछ दिनों से शहर में ग़लत अफबाओ का दौर जारी हैं जिससे कि शहर के सभी समुदाय के लोग भयभित हैं । ये शांन्ति मार्च का मुख्य उद्देश्य शहरवासीयो के बीच अमन चैन को पुनः स्थापित करना और लोगो के बीच आपसी सौहार्द को कायम करना है ।
जिला प्रशासन के सहयोग से निकाले गए इस शांन्ति सद्भावना मार्च गांधी मैदान से शुरू होते हुए भराव पर ,गगन दिवान,शहर के अति संवेदनशील इलाके कटरा पर से होते हुए लहेरी मोहल्ला से वापस गांधी मैदान में जाकर समाप्त हुई । इस शांति सद्भाव मार्च में MW टीम, इनरव्हील बिहार शरीफ की सदस्या, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईशवरीय विद्यालय के अनुयायी , मॉर्निंग वॉक ,रोट्रेक्ट क्लब बिहार शरीफ के सदस्यों के साथ साथ रोटरी तथागत सहेली सेन्टर,बुद्धा फिजिकल ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इस अवसर पे रोटरी तथागत के वर्तमान अद्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया गया कि अभी की हालत में शहर वासियों की वीच फिर से आपसी तालमेल और प्यार को बढ़ाना हमारे क्लब की प्रथमिकता हैं । शहर में हमारे क्लब ने आपसी सौहार्द को बढ़ाने के कई संदेश बोर्ड जगह जगह पे लगाया गया हैं ,इसी क्रम में आज की यह शांति यात्रा निकाली गईं हैं । शहर में जिला प्रशासन के द्वारा शांति सहयोग के लिए रोटर तथागत हमेशा तत्पर और अग्रसर हैं । शहरवासियों के वीच शांति और सदभाव के आगे भी इस तरह के मार्च दूसरे रुट पे भी निकाली जाएगी ।
रोटरी तथागत के मार्च में आमजने लोग भी शामिल हुए तथा रोटरी तथागत के प्रयास को सराहा। इस अवसर पे रोटरी तथागत के सभी सदस्यो के अलावा परियोजना निदेशक रो0 महेश लोहानी,रो0 अनिल सैनी,रो0 कुमार बलजीत उपस्थित रहे ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 25/02/2023

*आज रोटरी क्लब तथागत की ओर से विश्व रोटरी दिवस मनाया गया।*

विश्व रोटरी दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत विद्यालय, के कुल 450 रोटरी चिल्ड्रन को खाना खिला कर उनके साथ विश्व रोटरी दिवस मनाया। अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार ने बताया कि आज के दिन ही 1905 में रोटरी क्लब की स्थापना हुई थी, इसलिए 23 फरवरी का दिन हम रोटेरियन के लिए महत्वपूर्ण है। पूर्व अध्यक्ष रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि आज रोटरी इंटरनेशनल का स्थापना दिवस है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ सुनील कु ने बताया कि रोटरी एक ऐसी संस्था है जो कि समाज के हित मे हमेशा स्वयं से ऊपर उठ कर सेवा करती रहती है। रो डॉ विभास ने कहा कि रोटरी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को खाना खिला कर उसके चेहरे की मुस्कान ही रोटरी की पहचान है। इस कार्यक्रम में रो अमित भारती, सचिव रो प्रमेश्वर महतो, डॉ इंद्रजीत, रो रमाकांत, रो रुवी सिन्हा, रो ऋषव जैन, रो विश्व प्रकाश, रो संजीव दास, रो डॉ राजेश कु, रो अमन कु, इंटररेक्ट क्लब एवं इनर व्हील के अध्यक्ष, सचिब व अन्य सदस्य शामिल हुए।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 19/02/2023

Now We celebrate the 2nd Charter day of Rotary Tathagat ...........

Photos from Rotary Club Tathagat's post 23/01/2023

*रोटरी क्लब तथागत के द्वारा आज 22.01.23 के मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, मध्य विद्यालय मुरौरा में सुबह के 10:00 बजे से किया गया।*
देखते ही देखते मध्य विद्यालय मुरौरा के प्रांगण में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले लोगों से खचाखच भर गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ इद्रजीत ने कहा कि हमने 2000 लोगों के लिए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में व्यवस्था किया, स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ लोगों को दवा भी मुफ्त उपलब्ध कराई गई। वही अध्यक्ष रो अनिल कुमार ने कहा शहर के हर विभाग से के प्रख्यात डॉक्टरों की टीम आज इस रोटरी क्लब तथागत के द्वारा चलाए जा रहे मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में डॉ श्याम नारायण अपना योगदान दिए हैं। क्या युवा, क्या बच्चे, क्या जवान, वृद्ध महिलाएं सभी लोगों ने इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में लाभार्थी बनकर आये थे। डॉ अरविंद कुमार एवं अजीत कुमार नेत्र रोग चिकित्सक के रूप में अपना योगदान दिया। डॉ अश्वनी कुमार डॉ रितेश कुमार डॉ राहुल ने (ई एन टी) से संबंधित लोगों को इलाज किया। डॉ सुनील कुमार बच्चा रोग स्पेशलिस्ट के पास इलाज के लिए 22 महीने से 12 वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चीयों ने अपना इलाज करवाया। वही हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंदेश्वर बाबू ने लोगों के घुटने का दर्द का इलाज के संदर्भ में बताया, उसे जल्द से जल्द पहुंचे लाभ उसके लिए दवा दी गई और लोगों को योग करते रहने का सलाह दिया, वहीं महिलाएं युवतियों ने डॉ सुनीति सिन्हा और ममता कोसम्मी से मिलने के लिए बेचैन रही। लोगों ने महिला रोग विशेषज्ञ को देखकर काफी ज्यादा से ज्यादा समय दिखाने में आतुर रही। डॉ दीनानाथ, डॉ सुजीत कुमार, डॉ अंशुमान ने जेनरल रोगों का इलाज किया और खान पान में सुधार लाने का परामर्श दिया। दाँत रोग के इलाज के लिए डॉ प्रियंका एवम डॉ विभास प्रियदर्शी ने अपना योगदान दिया। स्किन रोगों के लिए डॉ नीरज होमियोपैथिक इलाज किया। हेल्थ कैम्प में आये लोगो को अनिल कुमार, अशोक कुमार एवं रो दीपक रो विश्व प्रकाश ने दवा वितरण किया। कतार में खड़ी कर पर्चा भरने का कार्य रो जोसेफ टी टी, रो अमित भारती, संजीव दास, अनिल सैनी, रो विनोद कुमार गुप्ता, अमित कुमार एम डबलु टीम से अंजनी कुमार, राकेश कुमार, सुभाष, पंचम नारायण, शशिभूषण, रोटरी क्लब तथागत के सचिव रो प्रमेश्वर महतो ने बताया कि कुल 1244 लोगों ने इस मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प से लाभ उठाया।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 25/12/2022
Photos from Rotary Club Tathagat's post 14/08/2022

Hindustan is celebrating 75th years of the Independence. Organized the Tricolor and Prabhat Pheri Tricolor Rally on the Amrit Mahotsav.

हिंदुस्तान मना रहा है आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा एवं प्रभात फेरी तिरंगा रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया।
जोन 11, मंडल 3250.

Photos from Rotary Club Tathagat's post 13/08/2022

अदभुत, अविस्मरणीय, और अलौकिक क्षण, जिसके साक्षी बने हम आप और पूरे शहरवासी... ये वो ऐतिहासिक पल थे जब हम आपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा और जलती मोमबत्तियाँ लिए नए स्वर्णिम युग के निर्माण हेतू शपथ ग्रहण कर रहे थे। बिहारशरीफ का श्रम कल्याण मैदान खचाखच लोगों से भरा था। रोटरी क्लब तथागत द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव जिसमे शहर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग एवं सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। कॉलेजों एवं स्कूली बच्चों ने कई देश भक्ति गीतों को गाया और उनका परफॉर्मेंस भी दिया। ब्रह्मकुमारी दीदीयों द्वारा जब शपथ दिलाया जा रहा था तब मानो एक अदृश्य शक्ति हम सब में पॉजिटिव तरंग भर रहे थे । घोड़े पे घुड़सवार जब हाथों में तिरंगा लहराते हुए और भीड़ को चीरकर निकल रहा था तब ऐसे लग रहा था मानो आज़ादी की खबर आज ही आई हो..। ऐसा ही होगा वो आज़ादी का पल 75 साल पहले, जिसे आज देश का प्रत्येक नागरिक मना रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव की इसी कड़ी में 14 अगस्त को पुनः प्रातः 6 बजे इसी श्रम कल्याण मैदान में एकत्रित हो कर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हो।

करवद्ध
रोटरी तथागत🙏

Photos from Rotary Club Tathagat's post 08/08/2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज तथागत बिहार शरीफ के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।
ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75 वे साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया । बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों नो अपना गायन प्रदर्शन किया ।
जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी तलीनता के सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए । इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 डॉ0 सुनीति सिन्हा, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 कुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 मधु कंचन ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे ।1

Photos from Rotary Club Tathagat's post 31/07/2022

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।
प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।

इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 24/07/2022

यह दृश्य एक भीड़ मात्र नहीं है इसके पीछे एक अथक प्रयास है एक दृढ़ निश्चय है कि हमें समाज के हर बच्चे बच्चियों में एक बिश्वास जगाना है जिसे शिक्षा कहते हैं। ये हमारे जोसफ टी टी सर हैं जिन्होंने ये बीड़ा उठा लिया है कि शिक्षा को हर किसी के अधिकार को साकार बनाना है। इसमें इनका साथ रोटरी तथागत परिवार कदम से कदम मिलाकर दे रहा है। आज इन लगभग 400 बच्चों के बीच जो कि विभिन्न वर्गों के हैं एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया ये वो बच्चे हैं जो कि समाज के निम्न तबके से हैं जिनके परिजन पढ़ने को स्कूल नही भेज सकते,और इनकी शिक्षा मुफ्त में संत जोसफ स्कूल में कराई जाती है, जिसमें सबों ने अपना best देने एवं करने का प्रयास किया। लगभग 18 बच्चों को पुरस्कृत कर उनके हौसलों को उड़ान देने का प्रयास किया गया। आगे आने बाले समय में इन्हें और कई कॉम्पिटिशन में भाग लेने को प्रेरित किया गया है जिसमे राष्ट्रगान, कविता एवं कहानियां सुनाने का भी आयोजन किया जाना है। आज के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 अनिल सैनी के प्रयास से आज का ड्राइंग कॉम्पिटिशन सफल हुआ। इस मौके पर रोटरी तथागत के कई बरिष्ठ सदस्यगण रो0 डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा, रो0 अनिल कुमार, रो0 अशोक कुमार, रो0 मनोज रस्तोगी, रो0 दीपक कुमार, रो0 जोसफ टी टी , रो0 अमित भारती, रो0 कुमार बलजीत, रो0 मधु कंचन, रो0 सजना जोसफ, रो0 बिश्वप्रकाश, रो0 डॉ इंद्रजीत कुमार, रो0 संजीव दास, रो0 डॉ नीरज कुमार, रो0 रूबी सिंहा, रो0 डी सी सुचन्ति, रो0 इंजीनियर अरविंद कुमार, इनरव्हील की सदस्या मंजू प्रकाश एवं इंटरैक्ट क्लब तथागत के सारे सदस्य मौजूद थे।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 18/07/2022

रोटरी तथागत के 2nd Installation सह पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें

Photos from Rotary Club Tathagat's post 09/07/2022

आज दिनांक 9 जुलाई दिन शानिवार को कटरा पर रोटरी क्लब तथागत के सहयोग से कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के कैम्प का आयेजन किया गया जिसका शुभारंम्भ क्लब के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार और निवर्तवान अद्यक्ष रो0 अशोक कुमार और परियोजना निदेसक रो0 अमीत भारती ने संयुक्त रूप से किया । बूस्टर डोज के इस कैम्प में कटरा वासियो का उत्साह देखा गया , अपने घर के पास कैम्प पा कटरा वासियो ने बहुत ही संतोष जताया तथा उन्होंने रोटरी तथागत के सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया । इस संबंध में लोगो ने बताया कि पहले भी कोरोना काल में रोटरी तथागत के सदस्यो के द्वारा मुफ्त में राशन की भी व्यवस्था की गई थी । इसके अलावा रोटरी तथागत के द्वारा पिछले वर्ष दो बार वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमे 500 से भी अधिक लोगो को दोनों डोज लगाया गया । इसे को देखते हुए आज बूस्टर डोज के कैम्प का आयोजन किया गया ।
कैम्प का शुभारंभ करते हुए क्लब अद्यक्ष महोदय ने बताया कि पिछले एक वर्ष से लगातार संत जोसेप अकादेमी में रोटरी तथागत ने वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया जिसमें करीब 25000 से भी ज्यादा लोगो ने इसका लाभ लिया । अब इस तरह के कैम्प का आयेजन कर बिहार शरीफ के हर मोहल्ले में आयोजन करेगी ताकि लोग इसका लाभ ले सके और आने आप को कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित कर सके ।
आज के इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कटरा पर के 325 निवासियों ने अपना बूस्टर डोज लिया । कटरा निवासी श्री अरविंद कुमार ने रोटरी तथागत के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पे क्लब के कुछ सदस्यो ने भी बूस्टर डोज लिया । इस अवसर पे क्लब के रो0 अनिल सैनी, रो0 अमीत भारती, रो दीपक कुमार, रो महेश लोहानी, रो सुनैना लोहानी, रो 0 प्रशांत वर्मा, आदि सदस्यो ने अपना सहयोग दिया।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 01/07/2022

आज नए सत्र के शुभारंभ के दिन बिहार शरीफ के यातायात को व्यस्थित करने के लिए
रोटरी क्लब तथागत के द्वारा फिर से 8 नए बैरिकेट्स शहर के कारगिल पार्क के निकट यातायात थाना के DSP श्री अरुण कुमार सिंह जी को सुपूर्द किया गया ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 01/07/2022

01 जुलाई 2022 नए सत्र 2022-23 का शुभारंभ सदस्यो द्वारा रोटरी तथागत समृति उद्यान में plantation किया गया ।
सभी को रोटरी के नववर्ष की हार्दीक हार्दीक शुभकामना ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 01/07/2022

30 June last project of session 2021-22
Media Day Celebration

Photos from Rotary Club Tathagat's post 16/05/2022

Our District Governer Visit Program Details

02/05/2022

मजदुर दिवस के मौके पे 12 मजदूरों जो कि कड़ी मेहनत कर अपनी रोज़ी रोटी चलाते हैं , उन्हें प्यार भरा सम्मान रोटरी तथागत के ग्रीन होम प्रोजेक्ट के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 02/05/2022

Tomorrow Rotary Tathagat celebrate Felicitation Dandiya Nite 2021 With Dandiya 2021 All sponsor. A Family Get together program complete Hall Bihar sharif .

Photos from Rotary Club Tathagat's post 02/05/2022

रोटरी तथागत के द्वारा आयेजित ग्रीन होम परियोजना का दूसरा चरण कल 1 मई को पूरा हो गया 88 प्रतिभागियो में 10 को सांत्वना और दो को तीसरा दो को दूसरा और एक प्रतिभागि को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 13/03/2022

आज दिनाँक 8 मार्च 2022 को रोटरी तथागत द्वारा संचालित रोटरी सहेली सेन्टर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाई गई जिसमें जिले के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री मति गायत्री कुमारी मुख्य अतिथि थी । रोटरी सहेली सेन्टर रोटरी तथागत द्वारा संचिलत के इस केंद्र में केवल महिलाएं और लड़कियों को अति न्यूनतम शुल्क में सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर और रूप सज्जा का प्रशिक्षण दिया जाता है। आज महिला दिवस के कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 85 प्रशिक्षुओ को प्रमाणपत्र दिए गए । और प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10 महिलाओं को भी पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पे क्लब रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 अशोक कुमार और रोटरी तथागत के सचिव रो0 जोसफ टी0 टी0 ने सभी प्रशिक्षु को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी था सामाजिक कार्य करने को प्रेरित भी किया ।
इस अवसर पे रो0 तथागत के सभी महिला सदस्यों को भी समान्नित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन और पारूप रोटरी तथागत के महिला सदस्यों के द्वारा ही किया गया।
नारी शक्ति महत्वत्ता को बताते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि आज की नारी हर कार्य मे पुरषो के साथ कार्य कर एक बेहतर सामज का निर्माण कर रही हैं । ऐसे में उसकी सुरक्षा का दायित्व भी पुरषो पर हैं । एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की सुरक्षा अति आवश्यक हैं ।
इस अवसर पे रोटरी तथगत के महिला सदस्यों ने केक काटा और और उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना दी । मंच का संचालन रो0 तथागत के सदस्य रो0 रूबी सिन्हा के द्वारा किया गया और रो0 डॉ0 सुनीति सिन्हा के द्वारा सभी सदस्यों और मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Photos from Rotary Club Tathagat's post 17/12/2021

Rotary Club Tathagata chooses President and Secretary for the next session.
Rotary Club Tathagata, an organization working relentlessly in social service, in its 21st general meeting for the upcoming session 2022-23, unanimously elected banker Rotarian Anil Kumar for the post of President, while social service related Rotarian Parameshwar Mahato was unanimously elected for the post of secretary. . They will now play an important role in various social works in the session starting from July 1, 2022. In this regard, Rotarian Dr Shyam Narayan Prasad while congratulating both the office bearers said that the work of Rotary is continuously increasing and hence the expectations of the people towards us have also increased. Congratulating and congratulating Dr. Arvind Kumar Sinha, he said that we have full confidence that under the leadership of both, Rotary Tathagata will set new records in social work. After the election, Rotarian Anil Kumar said that under the cooperation and guidance of Senior Rotarian, we will try to make new projects successful. Rotarian Parmeshwar Mahato while expressing gratitude to all the members of Rotary Tathagata said that whatever expectations have been placed from us, we will fulfill them with the cooperation of all. He said that last year Rotary Tathagata did many works including plantation, vaccination, green home projects, Rotary kids projects, health testing projects. The district administration had also honored Rotary Tathagat on the occasion of Independence Day for doing commendable work in vaccination.

Photos from Rotary Club Tathagat's post 21/11/2021

रोटरी क्लब तथागत के सदस्यों द्वारा नए नगर आयुक्त महोदय का स्वागत

09/10/2021

Dandia Nite-2021
Organize by- ROTARY CLUB Of TATHAGAT
Pre Dandiya 💃🏻💃🏻. @ Guru Kripa, Dekulighat
Wish you Happy navratra friends and family

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Bihar Sharif?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

मजदूर दिवस
Vaccination camp Organised by Rotary Club of Tathagat.

Website

Address

Bihar Sharif
803101

Other Bihar Sharif non profit organizations (show all)
A group of humanity. A group of humanity.
Biharsharif
Bihar Sharif

I'm making this group of youth for social welfare and huminity. I want people to become socially res

Talent Hunt Talent Hunt
Sakunat, Bihar Sharif, Nalanda/
Bihar Sharif, 803101

Talent Hunt invests in the communities in which we operate, through strategic partnerships, employee

Modern Friendship Zone Modern Friendship Zone
Sohsarai
Bihar Sharif

Lure the wolf with the Hen.

Haweli Foundation's Haweli Foundation's
Bihar Sharif

Let's make a small donation to feel the warmth of their blessings who are suffering in this winter.

Vijay Kumar Yaday Vijay Kumar Yaday
Bihar Sharif

7702498390

Apna bakra Apna bakra
Bakra Noor Mohalla
Bihar Sharif, 803115

जरूरत मंद को ज़रूरत पूरी करना ये मेरा काम है

Youth Welfare Committee, Educational & Welfare Trust, Shekhana Khurd,Bihar Youth Welfare Committee, Educational & Welfare Trust, Shekhana Khurd,Bihar
Moh:/Shekhana Khurd
Bihar Sharif

An Organization dedicated for Education, Rural Health & Upliftment of poor

Social media Bihari intertainmet Social media Bihari intertainmet
Bihar Sharif

samaj sudharak page.

Holy Spirit Inspires Ministries Holy Spirit Inspires Ministries
Bihar Sharif, 803101

Holy Spirit Inspires Ministries is a social service organization founded by Dr.Shishir kumar prabhak

VIVEK ANAND VIVEK ANAND
Bihar Sharif, 803111

Love to travel

Nalanda Blood Group Nalanda Blood Group
Bihar Sharif
Bihar Sharif, 803101

social Work