S R J Classes
Nearby schools & colleges
P. P. Road
802135
802101
802101
Bank of Baroda
buxar
BUXAR
802103
802101
Dastak Coaching Buxar
In Front of Drcc Office
Sabji Mandi
Main Road
802101
centre of excellence
आदरणीय!
होली के इस पावन पर्व पर आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई| 🪂आपके जीवन मे सुख-शांति, सौभाग्य-समृद्धि की अभिवृद्धि हो, सर्वत्र मंगल-ही-मंगल हो| यह पर्व आपके जीवन को ख़ुशी, उन्नति, और खुशहाली के रंगों से सराबोर कर दे|*🪂
*""होली की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं""*.
🙏🙏🙏🙏🙏
आभार
धीरज कुमार
श्री राम जानकी क्लास
चिलहरी, बक्सर
कक्षा 9वीं और कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैंl
जल्द से जल्द प्राप्त करे !
कक्षा 9वीं और 10वीं का नया सत्र 27 जनवरी 2024 से शुरू होगा l
Admission open
Hurry up
🔻 14 October 2023 🇮🇳
Current Affairs ✅
1- Outlook Group is excited to announce the launch of its highly anticipated retirement planning event, “40After40,” in association with IDFC FIRST Bank.
आउटलुक ग्रुप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सहयोग से अपने बहुप्रतीक्षित सेवानिवृत्ति योजना कार्यक्रम, "40आफ्टर40" के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित है।
2- Chef Michael Chiarello, a culinary expert known for his extraordinary talent and passion for food, died at Queen of the Valley Medical Center.
अपनी असाधारण प्रतिभा और भोजन के प्रति जुनून के लिए जाने जाने वाले पाक विशेषज्ञ शेफ माइकल चियारेलो का क्वीन ऑफ द वैली मेडिकल सेंटर में निधन हो गया।
3-According to data released by the Comptroller General of Accounts, the fiscal deficit for the April-August period in FY 2024 stood at Rs 6.42 trillion.
महालेखा नियंत्रक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल-अगस्त अवधि के लिए राजकोषीय घाटा 6.42 ट्रिलियन रुपये था।
4-The Bihar government has unveiled a 10% reservation quota for people falling under the Economically Weaker Section (EWS) category.
बिहार सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए 10% आरक्षण कोटा का अनावरण किया है।
5-Principal Scientific Advisor to the Government of India Ajay Kumar Sood today inaugurated the ‘Bharat NCX 2023.
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने आज 'भारत एनसीएक्स 2023' का उद्घाटन किया।
6-India and Saudi Arabia have agreed to promote investments in the new and renewable energy sector.
भारत और सऊदी अरब नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं।
7- Tanzanian President Dr. Samia Suluhu Hassan was awarded an Honorary Doctorate by Jawaharlal Nehru University for her significant role in promoting strong India-Tanzania relations.
तंजानिया की राष्ट्रपति डॉ. सामिया सुलुहु हसन को मजबूत भारत-तंजानिया संबंधों को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
8-The MoSPI unveiled its quarterly PLFS bulletin, focusing on urban unemployment in India's first fiscal quarter.
MoSPI ने भारत की पहली वित्तीय तिमाही में शहरी बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने त्रैमासिक PLFS बुलेटिन का अनावरण किया।
9-Irdai to deploy Bima Vahak in every Gram Panchayat before the end of 2024.
आईआरडीएआई 2024 के अंत से पहले प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीमा वाहक तैनात करेगा।
10- India and Switzerland celebrated 75 years of their friendship in Kumaon village, nestled in the Uttarakhand region of India.
भारत और स्विट्जरलैंड ने भारत के उत्तराखंड क्षेत्र में स्थित कुमाऊं गांव में अपनी दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया।
बिहार करेंट अफेयर्स
** अफ्रीका से जेब्रा, ऑस्ट्रेलिया से कंगारू और हैदराबाद से शेर समेत 34 जानवर दिसंबर तक पटना जू लाये जायेंगे
** बिहार के चार अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2023 से सम्मानित किया गया है। इसमें बेतिया के डीआइजी जयंत कांत, शेखपुरा के एसपी कार्तिकेय शर्मा, एसटीएफ के एसपी संतोष कुमार और मुंगेर के हवेली खड़कपुर के एसडीपीओ राकेश कुमार को सम्मानित किया गया।
** अररिया में चिड़ियाघर का निर्माण पटना चिड़ियाघर से दोगुनी जमीन पर किया जायेगा. जिले के रानीगंज क्षेत्र में 300 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की अनुमति राज्य सरकार से मिल गयी है.
**प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन (ABS) योजना के तहत बिहार में 49 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। ये देश के उन *508 स्टेशनों में से हैं जिनका पुनर्विकास किया जाएगा।
** Nitish Kumar: 'अंतरंग दोस्तों की नजर से -पुस्तक उदय कांत द्वारा लिखी गई है और राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है
**बिहार में जैविक कॉरिडोर योजना की अवधि बढ़ी, अब यह योजना 2025 तक चलेगी,इस योजना के तहत बिहार के 13 जिलों का चयन किया गया है पटना, बाक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगुसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार और नालन्दा
** बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट 2023 में किस राज्य को वर्ष का धार्मिक पर्यटन गंतव्य का पुरस्कार मिला है? Ans -बिहार
**वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 2010 में आठ से बढ़कर 2014 में 23 और 2018 में 31 हो गई... और अब 2022 में 54 हो गई है
**संजय गांधी जैविक उद्यान, जिसे आमतौर पर पटना चिड़ियाघर के नाम से जाना जाता है, को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा देश के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में चौथा स्थान दिया गया है.
** बिहार में जहानाबाद के बाद अब अरवल और शेखपुरा 100 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन वाले जिले बन जायेंगे
** कोरोना महामारी के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाले देश के शीर्ष 10 राज्यों में बिहार तीसरे स्थान पर है
**राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को नई दिल्ली में "भूमि सम्मान" 2023 प्रदान करेंगी। भूमि सम्मान नौ राज्य सचिवों और 68 जिला कलेक्टरों को उनकी टीमों के साथ दिया जाएगा जिन्होंने डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के मुख्य घटकों की संतृप्ति प्राप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।बिहार के 5 जिलों को मिला 'भूमि सम्मान 2023' -नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, भोजपुर और किशनगंज
**बिहार सरकार ने अश्वमेध देवी को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व जदयू सांसद हैं।
**मैथली गायिका सोनी चौधरी को जून 2023 में "बिहार रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया,यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद,पटना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बिहार रत्न संस्था के अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने प्रदान किया.
**लखीसराय में किऊल नदी से मिली 2000 साल पुरानी कुषाणकालीन मूर्ति
**दक्षिण बिहार का केंद्रीय विश्वविद्यालय(CUSB) NAAC में A++ ग्रेड पाने वाला बिहार का पहला विश्वविद्यालय बन गया
** राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शेखपुरा की एएनएम गायत्री कुमारी को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2022-23 से सम्मानित किया है।
**पिछले चार वर्षों से अदानी समूह की इन-हाउस योग प्रशिक्षक स्मिता कुमारी ने 3 घंटे, 10 मिनट और 12 सेकंड तक सेंटर स्प्लिट पोज़ (समकोणासन) धारण करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
**नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह 2022 में सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में मध्य प्रदेश (प्रथम) और ओडिशा (द्वितीय) के बाद बिहार को तीसरा स्थान दिया गया।
**पटना नगर निगम CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) का उपयोग करने वाला भारत का पहला नगर निगम है।
** भारतीय मूल के पार्षद समीर पांडे को सिडनी(ऑस्ट्रेलिया) में पैरामाट्टा काउंसिल शहर के नए लॉर्ड मेयर के रूप में चुना गया। उनका जन्म बिहार के जमशेदपुर (अब झारखंड) में हुआ था।
** बिहार के मसौढ़ी के गौतम कुमार को कैलिफोर्निया यूएसए में हैनसेन लीडरशिप प्रोग्राम 2023 के लिए चुना गया है
** नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया बने नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर.
**बिहार में गंगा नदी पर बन रहा है देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज, लंबाई है 22.76 किमी.
** पश्चिमी चंपारण (बिहार) के सुगंधित मार्चा चावल को जीआई टैग मिला
**नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बिहार के दूसरे एथनलो प्लांट का उद्घाटन किया, मई 2022 में नीतीश कुमार ने पूर्णिया में भारत के पहले एथनलो प्लांट का उद्घाटन किया था.सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न इथेनॉल ब्याज सबवेंशन योजना के तहत बिहार राज्य में कुल 47 इथेनॉल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। जुलाई, 2018 से अप्रैल, 2022 तक, जिनमें से 7 परियोजनाएँ गुड़ आधारित, 32 अनाज आधारित और 8 दोहरी चारा आधारित हैं।
यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
**न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने पटना उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
Current Affairs ✅
किस राज्य में ‘मध्य क्षेत्रीय परिषद्’ की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया है?- उत्तराखंड / In which state has the 15th meeting of the Standing Committee of ‘Central Regional Council’ been organized?- Uttarakhand
किस राज्य में एशिया के सबसे बड़े 4-मीटर टेलीस्कोप का उद्घाटन किया गया हैं?- उत्तराखंड / In which state has Asia’s largest 4-meter telescope been inaugurated?- Uttarakhand
ल्यूमिनस ने किस राज्य में भारत की पहली हरित सौर पैनल फैक्ट्री का निर्माण करने की घोषणा की है?- उत्तराखंड / Luminous has announced to build India’s first green solar panel factory in which state?- Uttarakhand
भारत – मालदीव के बीच कहाँ पर संयुक्त सैन्य अभ्यास एकुवेरिन आयोजित किया गया है?- उत्तराखंड / Where has the joint military exercise Ekuvarin been conducted between India and Maldives?- Uttarakhand
किसे रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के नए प्रमुख के रूप में चुना गया है?- रवि सिन्हा / Who has been selected as the new head of Research and Analysis Wing?- Ravi Sinha
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में कौनसा पदक जीता है?- स्वर्ण / Which medal has Neeraj Chopra won in Doha Diamond League?- Gold
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाडी कौन बन गए है?- यशस्वी जायसवाल / Who has become the player to score the fastest half-century in IPL history?- Yashasvi Jaiswal
किस राज्य के रहने वाले वुप्पला प्रणीत भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर बने है? – तेलंगाना / Vuppala Praneeth, resident of which state, has become the 82nd Grandmaster of India? – Telangana
अजरबैजान के बाकू में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप-2023 में भारत 4 पदक जीतकर कौन से स्थान पर रहा है? – दूसरा / Which position did India occupy by winning 4 medals in the ISSF World Cup-2023 held in Baku, Azerbaijan? –Second
नुसरत चौधरी किस देश के इतिहास में पहली मुस्लिम महिला संघीय जज बनी है? – अमेरिका / Nusrat Chaudhary has become the first Muslim woman federal judge in the history of which country? – America
किसे आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में नामित किया गया है?- स्वामीनाथन जानकीरमन / Who has been named as the new Deputy Governor of RBI?- Swaminathan Janakiraman
पनामा में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- सुमित सेठ / Who has been appointed as the next Ambassador of India to Panama?- Sumit Seth
किसे BRICS सीसीआई महिला वर्टिकल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?- रूबी सिन्हा / Who has been appointed Chairperson of BRICS CCI Women Vertical?- Ruby Sinha
सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को ट्रैक करने वाला पहला भारतीय शहर कौनसा बना है?- भोपाल / Which has become the first Indian city to track progress towards Sustainable Development Goals?- Bhopal
किस राज्य मंत्री द्वारा कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया गया है?- डॉ एल मुरुगन / Which State Minister has led the Indian delegation to the Cannes International Film Festival?- Dr. L. Murugan
भारत के किस राज्य में भारत के सबसे बड़ा स्काईवॉक पुल का उद्घाटन किया गया है?- तमिलनाडु / In which state of India has India’s largest skywalk bridge been inaugurated?- Tamil Nadu
सुशासन नियमन को मंज़ूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?- महाराष्ट्र / Which has become the first state in the country to approve good governance regulation?- Maharashtra
S R J Classes
प्रश्न 1:- किस राज्य में 'सरपंच संवाद' ऐप का अनावरण किया गया है?
उत्तर :- असम राज्य में।
प्रश्न 2:- एशिया कप के फाइनल में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीम कौन-सी बनी है?
उत्तर :- श्रीलंका।
प्रश्न 3:- किसने विश्वकर्मा जयंती पर पी.एम. विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।
प्रश्न 4:- किस देश के बोर्ड ने क्रिकेट खेलते समय नेक गार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है?
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया।
प्रश्न 5:- एशिया कप 2023 का अंतिम मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
उत्तर :- श्रीलंका और भारत के बीच।
प्रश्न 6:- किस मंत्रालय ने 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया है?
उत्तर :- संस्कृति मंत्रालय ने।
प्रश्न 7:- किस राज्य सरकार द्वारा “मिशन रोजगार” अभियान की शुरूआत की गई है?
उत्तर :- पंजाब राज्य सरकार द्वारा।
प्रश्न 8:- किस राज्य सरकार ने एक विशेष गिफ्ट डीड योजना की शुरूआत की है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।
प्रश्न 9:- सरकार ने घरेलू विक्रेताओं से कितने हजार करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदे को स्वीकृति दे दी है?
उत्तर :- 45 हजार करोड़ रुपये के।
प्रश्न 10:- किस राज्य में महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में दिया जाएगा?
उत्तर :- मध्य प्रदेश में।
प्रश्न 11:- OIML (International Organization for Legal Metrology) प्रमाणपत्र जारी करने वाला दुनिया का 13वां देश कौन-सा बना है?
उत्तर :- अपना प्यारा देश भारत।
प्रश्न 12:- किसे सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- RITES लिमिटेड को।
प्रश्न 13:- किस राज्य सरकार के द्वारा "कलैगनार मगलिर उरीमई थोगई थिट्टम" योजना की शुरूआत की जाएगी?
उत्तर :- तमिलनाडु सरकार द्वारा।
प्रश्न 14:- किसने छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ में 6,400 करोड़ रुपए से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।
प्रश्न 15:- किसने दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर-यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने।
Current Affairs in English & Hindi Today
➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has inaugurated the first ' Global Seminar' on farmers' rights in New Delhi.
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने नई दिल्ली में किसानों के अधिकारों पर पहली ‘वैश्विक संगोष्ठी’ का उद्घाटन किया है।
➼ Recently 'National Hindi Day' is being celebrated on 14th September.
हाल ही में 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है।
➼ Recently, international cricketer Shubman Gill has been ranked second in the ICC ODI rankings.
हाल ही में ICC वनडे रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
➼ Recently, Airbus Defense and Space Company has handed over the first 'Aircraft C-295' to the Indian Air Force.
हाल ही में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295’ सौंपा है।
➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has launched the nationwide health care scheme ' Ayushman Bhava Abhiyan' .
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा योजना ‘आयुष्मान भव अभियान’ का शुभारंभ किया है।
➼ Recently Patna Municipal Corporation has started 'Cash for Waste Scheme' .
हाल ही में पटना नगर निगम ने ‘कैश फॉर वेस्ट योजना’ शुरू की है।
➼ Recently the fourth 'G20 Sustainable Finance Working Group' meeting has started in Varanasi, Uttar Pradesh.
हाल ही में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में चौथी ‘G20 सतत वित्त कार्यसमूह’ की बैठक शुरू हुई है।
➼ Recently, famous actor comedian 'Satindar Kumar Khosla' has passed away at the age of 84.
हाल ही में प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन ‘सतिंदर कुमार खोसला’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ Recently, 'Ian Wilmut', the scientist who created the famous Dolly sheep , has passed away at the age of 79.
हाल ही में प्रसिद्ध डॉली भेड़ बनाने वाले वैज्ञानिक ‘इयान विलमुट’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ Recently the state of 'Maharashtra' has won the title of 'National Wheelchair Rugby Championship 2023' for the fifth time.
हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य ने पांचवी बार ‘राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप 2023’ का ख़िताब जीता है।
➼ Recently President Draupadi Murmu ji has inaugurated the 'Digital House' of Gujarat State Assembly.
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने गुजरात राज्य की विधानसभा के ‘डिजिटल हाउस’ का उद्घाटन किया है।
➼ Recently 'National Hindi Day' has been celebrated on 14th September.
हाल ही में 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया गया है।
➼ Recently the Punjab State Government has launched 'Mission Indradhanush 5.0' campaign.
हाल ही में पंजाब राज्य सरकार ने ‘मिशन इंद्रधनुष 5.0’ मुहिम की शुरुआत की है।
➼ Recently, Union Skill Development and Entrepreneurship Minister Dharmendra Pradhan has launched 'Skill India Digital Portal' .
हाल ही में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल’ लॉन्च किया है।
➼ Recently, Airbus Defense and Space Company has handed over the first 'Aircraft C-295' to the Indian Air Force.
हाल ही में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295’ सौंपा है।
➼ Recently, President Draupadi Murmu ji has launched the nationwide health care scheme ' Ayushman Bhava Abhiyan' .
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा योजना ‘आयुष्मान भव अभियान’ का शुभारंभ किया है।
➼ Recently, Assam Governor Gulab Chand Kataria has unveiled ' Sarpanch Samvad Mobile App' .
हाल ही में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने ‘सरपंच संवाद मोबाइल ऐप’ का अनावरण किया है।
➼ Recently 'Madan Lal Regar' has been appointed as the new Ambassador of India to the Republic of Congo.
हाल ही में ‘मदन लाल रैगर’ कांगों गणराज्य में भारत के नए राजदूत नियुक्त किए गए है।
➼ Recently, this time on 04 December, Navy Day will be celebrated at 'Sindhudurg Fort' located on the Konkan coast of Maharashtra.
हाल ही में इस बार 04 दिसंबर को महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित ‘सिंधुदुर्ग किले’ में नौसेना दिवस मनाया जाएगा।
➼ Recently researchers of 'IIT Guwahati' have developed pharmaceutical and food products.
हाल ही में ‘IIT गुवाहाटी’ के शोधकर्ताओं ने फार्मास्युटिकल और खाद्य उत्पाद विकसित किए है।
📝सिंधु घाटी सभ्यता
══════════════════════
सन्दर्भ
हाल ही में हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के सात सिंधुघाटी स्थलों की खुदाई की गई। वहां के चीनीमिट्टी के वर्तनो में मवेशियों तथा भैंस के मांस सहित पशु उत्पादों के अवयव पाए गए हैं।
परिचय
● भारतीय इतिहास का प्रारम्भ सिंधु घाटी सभ्यता से माना जाता है ।यह सभ्यता लगभग 2500 ईसवी पूर्व भारत ,पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान के क्षेत्रो में फैली थी।
● हाल ही में भारत के हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के सात सिंधुघाटी स्थलों की खुदाई की गई। जहाँ बड़ी संख्या में हड्डियां तथा चीनीमिट्टी के वर्तनो में मवेशियों तथा भैंस के मांस सहित पशु उत्पादों के अवयव पाए गए हैं। इसप्रकार सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के मांसाहारी होने के साक्ष्य पुष्ट हुए हैं।
सिंधु सभ्यता का विस्तार
पूर्वी पश्चिमी विस्तार :-
यह सभ्यता पश्चिम में सुत्कांगेदोर से पूर्व में आलमगीरपुर (उत्तर प्रदेश ) तक विस्तारित थी
उत्तरी दक्षिणी विस्तार
यह सभ्यता चिनाब नदी के किनारे मांडा से दक्षिण में भगतराव तक विस्तारित है। यद्यपि कुछ इतिहासकार सबसे दक्षिणी क्षेत्र के रूप मे दैमाबाद को मानते हैं।
सभ्यता का समय
3300 ई॰पू॰ से 1700 ई॰पू॰ तक, परिपक्व काल: 2550 ई॰पू॰ से 1750 ई॰पू। परन्तु ब्रिटेन स्थित नेचर पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार यह सभ्यता कम से कम 8000 वर्ष पुरानी है।
सिंधु सभ्यता की खोज
इस सभ्यता की खोज 1921 में जॉन मार्शल के नेतृत्व में दयाराम साहनी तथा माधवस्वरूप वत्स ने की थी।
सिधु घाटी सभ्यता के कुछ महत्वपूर्ण स्थल और उनकी पुरातात्विक प्राप्तिया :
● सिन्धु घाटी सभ्यता के लगभग 1100 केन्द्रों में से 924 केन्द्र भारत में है। इसके कुछ महत्वपूर्ण स्थल निम्न हैं।
● हड़प्पा (रावी नदी के तट पर ) - यह पाकिस्तान में अवस्थित है। यहाँ विशाल चबूतरों वाले छह अन्नागारों की 2 कतारें , लिंग और योनि के पाषाण प्रतीक , मातृदेवी की मूर्ति , लकड़ी की ओखली में गेहूं और जौ , पासा , ताम्र तुला और दर्पण पाए गए हैं । इसके अतिरिक्त यहाँ कांस्य धातु की बनी हिरण का पीछा करते हुए कुत्ते की मूर्ति और लाल बालुआ पत्थर से बना पुरुष धड़ भी पाया गया है।
● मोहनजोदड़ो (सिंधु नदी के तट पर ) :-यह भी पाकिस्तान में अवस्थित है। यहाँ वृहत् स्नानागार , शवाधान , दाढ़ी वाले पुजारी की मूर्ति , नर्तकी की प्रसिद्ध कास्य मूर्ति और पशुपति मोहर पाई गई है।
● स्टुवर्ट पिग्गाट ने हड़प्पा तथा मोहेंजोदड़ो को एक विस्तृत साम्राज्य की दो राजधानिया कहा है।
● धौलावीरा - यह भारत के गुजरात में स्थित है। यहाँ विशाल पानी के कुंड अद्वितीय जलदोहन प्रणाली , स्टेडियम , बाध और तटबध , विज्ञापन पट्टिका की भांति 10 बड़े आकार के संकेताक्षरों वाला अभिलेख पाया गया है। यह सबसे नवीनतम खोजा गया IVC शहर है । हाल ही में भारत सरकार ने इसे यूनेस्को में विश्व धरोहर स्थल में सम्मिलित करने का प्रस्ताव भेजा है।
● लोथल - गुजरात में स्थित यह नगर सिंधु सभ्यता के मैनचेस्टर के रूप में जाना जाता है। यह समुद्री व्यापार का महत्वपूर्ण स्थल था। यहाँ , गोदीवाड़ा , ( जहाज बनाने का स्थान ) , धान की भूसी , अग्नि वेदिकाए , चित्रित मृाण्ड , आधुनिक शतरंज , घोड़े और जहाज की टेराकोटा आकृति , कोण मापने वाले उपकरण इत्यादि प्राप्त हुए हैं ।
● राखीगढ़ी :- यह हरियाणा में स्थित है। यहां अन्नागार , कब्रिस्तान , नालियां , टेराकोटा की ईंटे मिली हैं । इसे हड़प्पा सभ्यता की प्रातीय राजधानी कहा जाता है । .
● रोपड - पंजाब में सतलज नदी के तट पर स्थित है । यहां अंडाकार गड्ढे में मानव शव के साथ दफन कुत्ता तथा तांबे की कुल्हाड़ी के साक्ष्य मिले हैं । यह स्वातंत्रयोत्तर खोजा गया पहला हड़प्पा स्थल है ।
● बालाथल और कालीबंगा - यह भारत के राजस्थान में स्थित है। यहाँ चूड़ी कारखाना , खिलौने , ऊंट की हड्डियां , अलंकृत ईटें , तथा अग्नि वेदिकाएं पाई गईं हैं ।
● सुरकोटदा - गुजरात अवस्थित इस नगर में घोड़े की हड्डियों का पहला वास्तविक अवशेष पाया गया है ।
● हरियाणा में बनवाली - यह सरस्वती नदी के तट पर अवस्थित था। यहाँ खिलौना हल , जौ , लाजवर्द , अग्नि वेदिया , अंडाकार आकार की बस्ती पाई गई है। यह अरीय गलियों वाला एकमात्र हड़प्पाई नगर है ।
● आलमगीरपुर - यमुना के तट पर स्थित यह नगर आधुनिक उत्तर प्रदेश का मेरठ क्षेत्र है। यह सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल है । यहाँ तांबे के बने हुए टूटे फलक , मिट्टी की बनी वस्तुएं पाईं गईं हैं।
● चनहुदड़ो :- यह बिना गढ़ बाला अकेला सिंध शहर । यह वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है । यहाँ लिपस्टिक का उपयोग पाया गया है.
● कोट दीजी :- यह वर्तमान पाकिस्तान में स्थित है। यहाँ से टार , बैल और मां देवी की मूर्तियां खुदाई में पाई गई हैं ।
Current Affairs in English & Hindi Today
➼ Recently India has launched 'Hello UPI' for interactive payments.
हाल ही में भारत ने संवादात्मक भुगतान के लिए ‘हैलो UPI’ लॉन्च किया है।
➼ Recently Prime Minister Narendra Modi has launched ' Global Biofuel Alliance' .
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ लॉन्च किया है।
➼ Recently 'International Olympiad for Informatics' has been organized in Hungary.
हाल ही में हंगरी देश में ‘इंटरनेशनल ओलंपियाड फ़ॉर इंफोमेट्रिक्स’ का आयोजन किया गया है।
➼ Recently 'World Su***de Prevention Day' has been celebrated on 10th September.
हाल ही में 10 सितंबर को ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ मनाया गया है।
➼ Recently Uttar Pradesh State Government has constituted a committee to implement 'Nand Baba Milk Mission' .
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘नंद बाबा दुध मिशन’ को लागू करने के लिए समिति का गठन किया है।
➼ Recently, India and America have resolved the trade dispute in the World Trade Organization (WTO) on ' poultry products' .
हाल ही में भारत और अमेरिका देश ने ‘पोल्ट्री उत्पादों’ पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में व्यापार विवाद सुलझा लिया है।
➼ Recently, ' African Union' got permanent membership in the G20 conference.
हाल ही में G20 सम्मेलन में ‘अफ्रीकी यूनियन’ को स्थायी सदस्यता मिली है।
➼ Recently (National Payments Corporation) NPCI has signed MoU with the Bank of ' Bangladesh' for digital payments.
हाल ही में (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन) NPCI ने डिजिटल भुगतान के लिए ‘बांग्लादेश’ के बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है।
➼ Recently, the 37th National Games to be held in the state of 'Goa' will be held in October 2023.
हाल ही में अक्तूबर 2023 में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल ‘गोवा’ राज्य में आयोजित किए जाएंगे।
➼ Recently 'Millet International Conference' will be organized in the state of Odisha.
हाल ही में ओडिशा राज्य में ‘बाजरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।
Teacher's day celebration.
एक शिक्षक ही शिष्य के जीवन में रंग भरता है , आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों के लिए उपस्थिति में 15 फीसदी की छूट दी है। फरवरी 2024 तक अगर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 की बजाय 60 फीसदी रहती है तो उन्हें मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। हालांकि, बोर्ड ने स्कूलों में नौवीं और 11वीं में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।
जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उन्हें नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बिहार बोर्ड ने यह दिशा निर्देश स्कूलों को जारी किया है।
बिहार बोर्ड के अनुसार मैट्रिक और इंटर परीक्षा में 60 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। लेकिन, चिकित्सीय आधार पर कैंसर, एड़्स, टीवी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित परीक्षार्थियों को 60 फीसदी उपस्थिति में भी छूट मिलेगी।
Current Affairs in English & Hindi
➼ Recently Russia has launched its ' Luna-25 Lander Mission' on the moon after about 47 years.
हाल ही में रूस ने करीब 47 साल बाद चाँद पर अपना ‘Luna-25 Lander मिशन’ लॉन्च है।
➼ Recently, the ' Delhi government' has banned children from bringing mobile phones to schools.
हाल ही में ‘दिल्ली सरकार’ ने बच्चो को स्कूलों में मोबाइल फोन लाने प्रतिबंध लगा दिया है।
➼ Recently, the researchers of IIT Delhi have made the country's lightest ' bulletproof jacket' for the Indian soldiers deployed in the defense of the country.
हाल ही में IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने देश की रक्षा में तैनात भारतीय जवानों के लिए देश बनी सबसे हल्की ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ बनाई है।
➼ Recently IIT Delhi is going to open its new campus in ' Abu Dhabi' .
हाल ही में IIT दिल्ली ‘अबु धाबी’ में अपना नया कैंपस खोलने जा रहा है।
➼ Recently direct flight service has been started from ' Chaudhary Charan Singh International Airport Lucknow' to Varanasi in Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में ‘चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ’ से वाराणसी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।
➼ Recently 'Air India' has launched its new logo.
हाल ही में ‘एयर इंडिया’ ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है।
➼ Recently, the Supreme Court has launched the online portal 'Suswagatam' .
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ लॉन्च किया है।
➼ Recently, Chief Minister of Madhya Pradesh state Shivraj Singh Chouhan has announced to make 'Maa Narmada Lok' .
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘माँ नर्मदा लोक’ बनाने की घोषणा की है।
➼ Recently the first post office has been inaugurated in 'Kupwara' district of Jammu and Kashmir.
हाल ही में जम्मू कश्मीर के ‘कुपवाड़ा’ जिले में पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया है।
➼ Recently 'Amit Jhingran' has been appointed as the MD & CEO of SBI Life.
हाल ही में ‘अमित झिंगरन’ को SBI Life के MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।
When was World Tribal Day celebrated recently?
हाल ही मे विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — August 9/9 अगस्त
Who has topped the World Archery Championship 2023 recently?
हाल ही में World Archery Championship 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Answer: — India/भारत
Which state cabinet has recently approved the Water Tourism and Adventure Sports Policy 2023?
हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने जल पर्यटन और साहसिक खेल निति 2023 को मंजूरी दी है ?
Answer: — Uttar Pradesh/उत्तरप्रदेश
Who is the second young player to score a half-century in T20 cricket recently?
हाल ही में T20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे युवा खिलाडी कौन है ?
Answer: — Tilak Verma/तिलक वर्मा
Recently APEDA has exported the first trial shipment of fresh pomegranate by air to which country?
हाल ही में APEDA ने हवाई मार्ग से किस देश को ताजा अनार की पहली परिक्षण शिपमेंट निर्यात की है ?
Answer: — America/अमेरिका
Recently India and which country has organized the 5th Joint Trade Sub Commission meeting?
हाल ही में भारत और किस देश ने 5 वी संयुक्त व्यापार उप आयोग बैठक आयोजित की है ?
Answer: — Vietnam/वियतनाम
Who has been appointed as the Additional Director General of Coast Guard recently?
हाल ही में किसे तटरक्षक दल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — S. Parmesh/एस. परमेश
In which state Mapping Tibet exhibition has been organized recently?
हाल ही में किस राज्य में मैपिंग तिब्बत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ?
Answer: — Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
Which state government will start Grah Laxmi Yojana recently?
हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ग्रह लक्ष्मी योजना शुरू करेगी ?
Answer: — Telangana/तेलंगाना
Who has been appointed as the chairman of QETCI recently?
हाल ही में किसे QETCI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Vijay Kumar Shashwat/विजय कुमार सारस्वत
What is the name of the short films recently made by the Sports Authority of India on the athletes participating in the Asian Games?
हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एशियाई खेलो में भाग लेने वाले एथलीटों पर बनायीं गयी शार्ट फिल्मों का नाम क्या है ?
Answer: — Halla Bol/हल्ला बोल
Recently which state assembly has unanimously passed a resolution against UCC?
हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में सर्वसम्मति से UCC के खिलाफ प्रस्ताव जारी किया है ?
Answer: — Kerala/केरल
Where will the third G-20 anti-corruption meeting be held recently?
हाल ही में तीसरी G-20 भ्रष्टाचार विरोधी बैठक कहाँ होगी ?
Answer: — Kolkata/कोलकाता
Recently, a new species of a plant-eating dinosaur has been found in the fossils of?
हाल ही में कहाँ के जीवाश्मों में पौधे खाने वाले एक डायनासौर की एक नई प्रजाति मिली है ?
Answer: — Jaisalmer/जैसलमेर
Recently President Draupadi Murmu has inaugurated the Spiritual Conference in Auroville of which state?
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस राज्य के ऑरोविले में अध्यातिक सम्मलेन का उद्धघाटन किया है ?
Answer: — Tamil Nadu /तमिल नाडु
When was the National Handloom Day celebrated recently?
हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — August 7/7 अगस्त
Which country has recently become the 18th country to be recognized by WHO for eliminating Trachoma?
हाल ही में ट्रेकोमा को ख़त्म करने के लिए WHO द्वारा मान्यता प्राप्त 18वा देश कौनसा बना है ?
Answer: — Iraq/इराक
Who has recently launched the digital portal of CRCS office?
हाल ही में किसने CRCS कार्यालय का डिजिटल पोर्टल शुरू किया है ?
Answer: — Amit Shah/अमित शाह
Which state government has recently constituted 'Guru Gorakhnath Board' for backward classes?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए ‘गुरु गोरखनाथ बोर्ड’ का गठन किया है ?
Answer: — Rajasthan/राजस्थान
Recently India has provided financial assistance of Rs 45 crore to which country for digital identity project?
हाल ही में भारत ने किस देश को डिजिटल पहचान परियोजना के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है ?
Answer: — Sri Lanka/श्री लंका
Recently which country has celebrated the third 'Javelin Throw Day' on 7th August 2023?
हाल ही में किस देश ने 7 अगस्त 2023 को तीसरा ‘जिवलीन थ्रो दिवस’ मनाया है ?
Answer: — India/भारत
Who has been appointed as the new CBIC chairman recently?
हाल ही में किसे नया CBIC अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Sanjay Kumar Agarwal/संजय कुमार अग्रवाल
Who has recently become the CEO of the highest earning bank?
हाल ही में सबसे अधिक कमाई वाले बैंक के CEO कौन बने है ?
Answer: — Shahsidhar Jagdishan Ji/शशिधर जगदीशन जी
Which country has recently allowed four transit routes for India?
हाल ही में किस देश ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों को अनुमति दी है ?
Answer: — Bangladesh/बांग्लादेश
Who has recently become the youngest Indian to become the world champion in archery?
हाल ही में कौन भारतीय सबसे कम उम्र में तीरंदाज़ी में विश्व चैंपियन बनी है ?
Answer: — Aditi Swami/अदिति स्वामी
Gummadi Vithal Rao 'Gaddar' passed away recently. Who was he?
हाल ही में गुम्मदी विट्ठल राव ‘गद्दार’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Singer/गायक
Where has FEDA hosted the International Education Summit on Excellence recently?
हाल ही में FEDA ने कहाँ उत्कृष्टता पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मलेन की मेजबानी दी है ?
Answer: — Dubai/दुबई
Where has the National Handloom Day been organized recently?
हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
Which Indian player has recently won the doubles title in women's tennis hard court event in Spain?
हाल ही में किस भारतीय खिलाडी ने स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में युगल खिताब जीता है ?
Answer: — Prarthana Thombare/प्रार्थना थोम्बारे
Recently in which state the Rhino Task Force will be constituted for the conservation of Rhino?
हाल ही में किस राज्य में गैंडो के संरक्षण के लिए राइनो टास्क फ़ोर्स गठित किया जाएगा ?
Answer: — Bihar/बिहार
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Website
Address
SRI RAM JANKI BHAVAN, In Front Of Thakurbadi Chilahari, Pratap Sagar, &, Indira Nagar Near Mithapur Bus Stand Patna
Buxar
802133
Opening Hours
Monday | 6am - 6:30pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Simri Bazaar
Buxar, 802135
New things is a huge part of life -- we should always be striving to learn and grow.. If you want to get a jump start on expanding your knowledge, here are the proven ways you can ...
Baba Nagar Buxar
Buxar, 802101
We are going to prepare the aspirants for class 11 & 12 subject PHYSICS & MATHS . SHARP SKILLS BUXAR was established with a deep commitment to promote and propagate quality educat...
Charitravan Main Road Buxar Near Gangay Rai Child Clinic
Buxar, 802101
class 8 to 10 all sub. specially - I.sc math phy
Buxar, 802116
online learning courses, training programmes and certifications that can help you get the most out o
Chankyapuri Colony Dumraon
Buxar, 802119
“Education is our passport to the future, for tomorrow belongs to the people who prepare for it today
Jail Road Buxar
Buxar, 802101
We are here to serve and make your child worthy future citizen (futigen) of India who will serve our
Samadhan Coaching
Buxar
Best Coaching In Buxar शांत बने रहो जब तक तुम्हारा सही वक्त नहीं आ जाता 🔥🔥