Bardahiya, Marhowrah, Saran

Bardahiya Panchayat Marhowrah is situated in Saran District. People of this village are living in very peaceful manner.

09/08/2023

सरकारी नौकरी के चक्कर में बरसों बर्बाद न करें , अधिक से अधिक 3 साल ठीक है ।


मित्रों जब मैं सरकारी नौकरी की तैयारी के पागलपन को रोकने की बात करता हूँ तो लोग नाराज़ हो जाते हैं।

मैं एक प्रयास करता हूँ आपको अपनी बात समझाने का एक रियल लाइफ इज़ाम्पल से।

मेरी करीबी रिश्तेदारी में दो भाई हैं। बड़ा पिंटू, छोटा चिंटू।

पिंटू बचपन से पढ़ाई में बुद्धु था, मुश्किल से 12वी निकाल कर BA किया, फिर 2 साल बैंक PO की तैयारी और उसका हो गया बैंक में।

चिंटू पढ़ाई में बचपन से शार्प था, 2015 में उसने गुरुग्राम से BCA किया, वहीं पर उस समय किसी अच्छी आईटी कंपनी मर 4 लाख का पैकेज आफर हो गया 22 साल की उम्र में।

घर वाले ठहरे यूपी के टिपिकल सरकारी नौकरी माइंडसेट के लोग। सबने ये सोचा कि जब बुद्धु पिंटू का हो गया तो चिंटू नहीं आईएएस कम से कम पीसीएस तो निकाल ही लेगा। बैंक PO तो चिंटू के मामले में कार्ड्स पर ही नही था।

फिर 2015 में उस अच्छे आफर को ठुकरा कर शुरु हुई सरकारी नौकरी की तैयारी। 16, 17, 18, 19, कोविड, कोविड, 22 और अब 23। आईएएस से जो मामला शुरू हुआ था रेलवे तक गया। कहीं प्री निकला तो मेंस में अटक गया, रिटेन निकल गए तो इंटरव्यू में रिजेक्ट, कहीं आरक्षण का लोचा, कहीं के लिए ओवर ऐज। दरोगा भर्ती में फिजिकल में रिजेक्ट।

अब उम्र हो गयी 29 साल। अब चूंकि शादी भी करनी है। बिना नौकरी के कौन अपनी लड़की देगा? वैसे भी अपने यहां शादी इंसान की ज़रूरत और संस्कार बाद में है प्रतिष्ठा का विषय पहले।
तो अब ये हुआ कि 'भाई चलो प्राइवेट में ट्राय करो'! सबको लगता था कि प्राइवेट तो कभी भी 'पकड़ी' जा सकती है।

मित्रों, प्राइवेट सेक्टर जो तरक्की आपको दे सकता है उसकी कोई सीमा नहीं। पर प्राइवेट सेक्टर उतना ही निर्मम भी है। They think on terms of what you have to offer, what skillset and experience you are bringing in.

कैंपस प्लेसमेंट तक तो फ्रेशर/inexperienced को एंटरटेन करते हैं। उसके बाद सिर्फ जुगाड़ हो या साक्षात भगवान की कृपा। और कैरियर गैप तो और कोढ़ में खाज का काम करता है।

अब आते हैं चिंटू पर, चिंटू निकला मार्किट में CV लेकर। 2015 का BCA, 8 साल का कैरियर गैप। अब जिन स्किल्स की डिमांड है वो हैं नही। जो थोड़ा बहुत काम का आता भी था वो पानीपत की लड़ाइयों की डेट याद करने में दिमाग से बह गया। जिस चिंटू को 2015 में 4 लाख का पैकेज मिल रहा था आज उसको कोई 10000 महीने में एंटरटेन करने को नही तैयार।

जब आप आईटी सेक्टर में काम करने लगते हैं तो कंपनियां खुद आपकी स्किल समय की requirement के हिसाब से अपग्रेड करवाती रहती हैं। वरना आपका 2015 का BCA BA के बराबर है आज के डायनामिक टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के दौर में।

मित्रों, 1000 बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। 1 पिंटू का होता है उसके पीछे 999 चिंटू रह जाते हैं।

मैं ये नहीं कह रहा की कोई सराकरी नौकरी की तैयारी न करे। पर सिर्फ उसी में 5-10-15 साल खराब करने का कोई मतलब नहीं।
ज़्यादा से ज़्यादा 2 साल करो उसके बाद कोई नौकरी पकड़ लो revision करते रहो और फॉर्म भरते रहो।

सालों साल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा लड़का अपने परिवार और देश दोनो की अर्थव्यवस्था पर बोझ बन जाता है। और यहां पर बच्चों से अधिक गलती माता-पिता की होती है जो ये जुआ साल दर साल खेलते जाते हैं।

ये खान सर, ओझा सर, दिव्यकीर्ति सर तुमको सराकरी नौकरी की ठसक के सपने दिखाएंगे। पर तुमको ये नहीं बताएंगे कि 999 चिंटू हैं, एक पिंटू है। उनकी मजबूरी है, मार्केटिंग का ज़माना है, उनको भी पैसा कमाना है। अब लड़का अपना खेत बेच कर आईएएस की तैयाती नही करेगा तो ये 'सर' लोग मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनेंगे?

अभी भी किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 09/06/2023
08/06/2023
Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 08/06/2023

जय माता दी🙏

08/06/2023

यज्ञ मे कलश उठाने वाले लोगो के लिए विशेष बाते।

08/06/2023

श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ।
जल यात्रा की तैयारी।
जय माता दी🙏

07/06/2023

सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है की गर्मी को देखते हुए कल सुबह 4 बजे जलभरी का समय सुनीश्चीत हुआ है अत:आग्रह है की ससमय पहुँचने का कष्ट करेंगें !

03/06/2023

श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ के लिए सहयोग राशि नीचे दिये गए Barcode के द्वारा भेज सकते है।
आप सभी लोगों से निवेदन है कि इस यज्ञ में उचित सहयोग करे।
धन्यवाद 🙏

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 02/06/2023

श्री देवी प्रतिष्ठात्मक शत चंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन को लेकर बरदहियाँ हाई स्कूल के प्रांगण में समस्त कमिटी की विराट बैठक

25/05/2023

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 23/05/2023

सारण जिला एवं बरदहिया गाव के लिए गर्व की बात है..!!♥️

बरदहिया गाव निवासी अभिनाश कुमार सिंह ने यूपीएससी परीक्षा मे 17 वाँ रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल किए है.!!

बहुत बहुत बधाई आपको आपने जिला सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है..!!💐

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 09/05/2023

श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ के लिए चंदा हेतु आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा पिपरपाती गाव में भ्रमण।

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 14/04/2023

श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ के लिए आज ध्वजारोहण किया गया, जिसमें गाव के सभी लोग शामिल हुए।
ये महायज्ञ 08 जून से प्रारंभ होगा।

11/04/2023

आप सभी इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए उचित सहयोग करे।

Photos from Bardahiya, Marhowrah, Saran's post 05/04/2023

आज बरदहिया देवी मंदिर (हाई स्कूल) परिसर में होने वाले यज्ञ को लेकर एक बैठक की गई, जिसमे गाँव के सभी लोग शामिल हुए। जिसमें यज्ञ का तारिख 08 जून 2023 से लेकर 16 जून 2023 तक रखा गया।
आप सभी लोगों से निवेदन है कि इस यज्ञ में उचित सहयोग करे।
धन्यवाद 🙏

09/08/2022

जय श्री राम 🙏

हनुमान मंदिर पर पुजन प्रकिया दिनांक 09-08-2022

Want your school to be the top-listed School/college in Chapra?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

यज्ञ मे कलश उठाने वाले लोगो के लिए विशेष बाते।
श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ। जल यात्रा की तैयारी।जय माता दी🙏
श्री देवी प्रतिष्ठातमक शतचण्डी महायज्ञ। जल यात्रा की तैयारी।जय माता दी🙏

Telephone

Website

Address


Bardahiya
Chapra
841419

Other Chapra schools & colleges (show all)
Pathshala International School Pathshala International School
Banwar Bangra Daudpur
Chapra, 841205

Best English Medium Residential School at Chapra

Padmamala Jawaharlal Nehru National Youth Computer Training Centre Padmamala Jawaharlal Nehru National Youth Computer Training Centre
Chapra, 741123

পশ্চিমবঙ্গের সেরা No.1 Computer Education সেন্টার 🥇🏆🏆 PADMAMALA JNNYCTC

C R C chapra C R C chapra
Rajendra Sarovar Chapra
Chapra

CRC coaching centre

Government ITI Chapra Government ITI Chapra
Govt. ITI Chapra, Near High Madrasha, Vill – Pitambarpur, PO – Dompukur, PS/Chapra Dist – Nadia, Pin/
Chapra, 741123

Chapra Government ITI is one of the premier ITI colleges in West Bengal. It is Affiliated with NCVT & WBSCVT.

Madhupur F.P.A High School Madhupur F.P.A High School
MADHUPUR F. P. A HIGH SCHOOL Pipragachi/viii, Chapra (Nadia)
Chapra

The school MADHUPUR F.P.A HIGH SCHOOL is located in the area PIPRAGACHI/VIII of CHAPRA. MADHUPUR F.P

𝕰𝖓𝖌𝖑𝖊𝖘𝖙𝖎𝖆, English Coaching Center 𝕰𝖓𝖌𝖑𝖊𝖘𝖙𝖎𝖆, English Coaching Center
Chapra Master Quarter Para, Near DOLPHIN CLUB, Landmark-Chapra Police Station
Chapra, 741123

Md Altaf Md Altaf
Vill+po+ps+dist+ Narpaliya Manjhi Chapra (saran)
Chapra, 841313

Madarsa Darul Uloom Razvia Madarsa Darul Uloom Razvia
Bada Telpa Chapra
Chapra

🌹The purpose of this page is correct the myths and wrong rituals prevalent in the society. #follow🌹

Geography with Sumit Geography with Sumit
Rajibpur
Chapra

ষষ্ঠ-দ্বাদশ শ্রেণীর ও সরকারী চাকরির পরীক্ষার ভূগোল প্রশ্নোত্তর আলোচনা। ক্লাস ভিত্তিক....📖📖

Santu Mallik Bengali Vlog Santu Mallik Bengali Vlog
Chapra, 741123

Hi! I’m Santu Mallik Bengali Vlog. On my page, you will find job,education,scheme etc . I

PSBI Educational council, new Delhi PSBI Educational council, new Delhi
Chapra
Chapra, 841301

PSBI Educational council provide Affiliation for Non Affiliated School