Ajeet Tiwari

Ajeet Tiwari

Welcome To My World

01/05/2023

I have reached 3K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

24/02/2023

A Glimpse of musical 🎼 phere By Raghaw pandit ji

23/09/2022

28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार : नहाय खाय
29 अक्टूबर 2022, शनिवार: खरना
30 अक्टूबर (संध्या अर्घ्य) सूर्यास्त का समय : शाम 5 बजकर 37 मिनट
31 अक्टूबर- सूर्योदय का समय - सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर

09/08/2022

हर हर महादेव

16/07/2022

सचिव जी ने दुल्हे को बोल दिया A** H**e || Panchayat part 1 || Coedy scene

14/07/2022

हर हर महादेव❤️

29/06/2022

पपेट के साथ कितना मजवदार कॉमेडी किया इस भाई ने
😁🤣

15/08/2021

#विजयी_विश्व_तिरंगा_प्यारा, #झण्डा_ऊँचा_रहे_हमारा।
आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जय हिन्द।

12/08/2021

#तुम्हे_क्या_फर्क_पड़ेगा_अगर_जो_कभी_मालूम_पड़े कि मुझे तुम्हारी बातें सुन बगैर नींद नही आती
क्या फर्क पड़ेगा जो मैं कहूँ नींद में भी तुम्हारी आवाज़ सुनता हूँ तो लगता है मैं कहीं सुरक्षित हूँ
तुम्हे क्या फर्क पड़ेगा जो मैं कहूं के फेसबुक की इतनी स्टोरीज में तुम्हारी फ़ोटो ढूंढता हूँ देखने के लिए ।
और तुम्हे क्या ही फर्क पड़ेगा के मैं कहूँ जरा देर हो गयी है तुमसे अपना इश्क़ का बताने में

और शायद तुम्हे सच मे फर्क नही पड़ेगा के मैं कहूँ के तुमसे बिना बात किये तुम्हारे बिना मेरा इधर दिल नही लग रहा ।

सच मे तुम्हे फर्क नही पड़ेगा ना 😒😒🥺

#बाबू 😘😘
Rashmika Mandanna

11/08/2021

#वो_खा_लेगा_खाने_में_कम_नमक या ज्यादा तीखा, बस तुम उसे मुस्कुरा कर परोसना...❤️

वो उठा लेगा तुम्हारे ढ़ेरों शॉपिंग बैग्स अपने हाथ मे बशर्ते तुम उसका दूसरा हाथ थामे रखना..

वो जागेगा तुम्हारे साथ जब तुम्हे नींद ना आ रही हो लेकिन तुम भी उसकी बेचैन रातों में अपनी नींद उड़ा कर देखना...

वो पूरी करेगा तुम्हारी हर ज़िद हर फरमाइश,पर तुम भी कभी कभी उसके बचपने को मौका देना...

वो पोंछ देगा तुम्हारे आंसू तुम्हारे हर दुख में,लेकिन तुम भी उसके उदास लम्हो में उसके कांधो पर अपना हाथ रखना..

वो सहलायेगा तुम्हारी पीठ तुम्हारी छोटी से छोटी सफलता पर, तुम भी उसके लिए अपनी आंखों में विश्वास जगाए रखना..

पुरुष किसी नवजात शिशु की मुस्कान जितना सरल है..
जैसे किसी शिशु की तरफ देखकर मुस्कुराओ तो वो बदले में सिर्फ मुस्कुराहट ही देता है..

जैसे कोई शिशु भांप लेता है अपनत्व का स्पर्श और खुशबू.. तुम भी उस पुरुष को देना वही अपनत्व का स्पर्श और प्रेम की खुशबू...वो महक उठेगा... उसके महकने से ही तुम्हारी दुनिया गुलज़ार है..!!🖤
Rashmika Mandanna 💝💝♀♀♂

10/08/2021

Today Is my birthday
Happy birthday to me

08/08/2021

‘भाला फेंक के आसमान के दो टुकड़े कर देते हैं..
फिर से साबित हुआ कि हम राणा प्रताप के बेटे हैं’
जियो शेर #नीरज_चोपड़ा.
Copy paste Manoj Muntashir

प्लुरल्स :: पंचायत चुनाव में मुखिया उम्मीदवारी हेतु आवेदन 06/08/2021

महत्वपूर्ण सूचना
=========
अच्छे लोग जो ग्रासरूट स्तर से राजनीति की शुरूआत करना चाहते हैं, वे प्लुरल्स के साथ मिलकर मुखिया पद के लिए आगामी बिहार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं।

आवेदन यहाँ है 👇

https://www.plurals.org/hn/PCandidate.aspx

प्लुरल्स :: पंचायत चुनाव में मुखिया उम्मीदवारी हेतु आवेदन साफ़-सुथरी जमीनी राजनीति का हिस्सा बनें, गाँव बदलें, बिहार बदलें, देश बदलें

04/08/2021

जाने कौन सी भाषा बोलती हैं तेरी आँखे,

हर लफ्ज़ सीधा कलेजे में उतर जाता है!!!

04/08/2021

Never Judge a book
From Its cover💝💝

Photos from Ajeet Tiwari's post 02/08/2021

में सीवान का युवा🥇

कौन जानता था की ओ #टुटा हुवा #हॉकी से छुप छुप कर खेलने वाला #सिवान का #युवा व अपने पिता से इस खेल को न खेलने के लिए अक्सर #थप्पड़ खाना एक दिन उसे में पहुँचा देगा......?
-------------------------------------------
जी हां नमस्कार🙏 आज हम जिस एक सीवान के #युवा के बारे में आपसे बात करेंगे यकीन मानिए आप उनके बारे में जानकर आश्चर्य करेंगे और गर्व भी होगा।।
-------------------------------------------
नाम- विवेक सागर प्रसाद ( भारतीय फारवर्ड #हॉकी खिलाड़ी)
पिता- रोहित प्रसाद
माता- श्रीमती कमला देवी
दादा- रामचन्द्र भगत
ग्राम - कन्हौली
थाना-हसनपुरा
अंचल - रघुनाथपुर
-------------------------------------------
आपको बता दे कि भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख खिलाड़ियो में से एक #विवेक_सागर जी अपने ही सीवान जिले के रहने वाले है #विवेक के माता पिता विवेक के 17 साल के उम्र तक #सीवान में ही रहे थे उसके बाद उनके पिता जी #नौकरी के तलाश में #मध्यप्रदेश आ गये और वही पर पूरे परिवार के साथ रहने लगे।।
-------------------------------------------
आइये अब विवेक के संघर्षों के बारे में जान लेते है जो इस प्रकार है👇
-------------------------------------------
भारतीय हॉकी टीम ने
#खेलों_के_महाकुंभ
( ) में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है और आज सुबह 6:00 बजे #भारत_और_बेल्जियम के बीच #सेमीफाइनल मैच खेलनी है ।इस मैच में युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी #विवेक_सागर जी ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा है हॉकी के महान खिलाड़ी #मेजर_ध्यानचंद के बेटे #अशोक_कुमार की खोज विवेक के खेल से कई महान खिलाड़ी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं
-------------------------------------------
👉हालांकि विवेक का जीवन काफी ज्यादा संघर्ष में गुजरा है विवेक के पिता को उनका हॉकी खेलना पसंद नहीं था कई बार इसी वजह से विवेक की घर में पिटाई भी हुई है। हालांकि उनकी मां और बड़े भाई ने विवेक का पूरा समर्थन किया कई बार जब विवेक हॉकी खेलने जाता था तो उनकी मां झूठ बोल देती थी लेकिन जब विवेक बड़े स्तर पर खेलने लगे तो उनके पिता भी उनका समर्थन करने लगे थे
-------------------------------------------
बता दें कि विवेक ने जब खेलना शुरू किया था तब उनके घर के आर्थिक हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे इस वजह से उन्होंने अपने दोस्तों से हॉकी मांगकर इस खेल को खेलना शुरू किया था इस दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें हॉकी स्टिक दी थी।

👉एक बार विवेक अकोला में हुए एक #टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे इस दौरान
#अशोक_ध्यानचंद की नजर उन पर पड़ी उनकी दौड़ने की तकनीक और पैरों के गजब तालमेल को देखकर अशोक कुमार भी उनसे प्रभावित हुए और उन्हें #एमपी_एकेडमी जॉइन करने का िया जिसे विवेक ने स्वीकार कर लिया और भोपाल आ गए।

👉कहते हैं कि सोना आग में तपकर ही कुंदन बनता है कुछ ऐसा ही विवेक के साथ हुआ है एक मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी इस चोट की वजह से खराब खून उनके फेफड़ों तक पहुंच गया था जिस वजह से उनकी जान पर भी बन आई थी

👉लेकिन हौसले और जुनून के आगे हर दिक्कत हार मान लेती है इस चोट से उभरने के बाद विवेक एक बार फिर से मैदान में आए इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाथ से ही अभ्यास शुरू कर दिया . जुनून और जिद्द ने इस सोने को इंडिया हॉकी टीम में खेलने की आग में इन्होंने खुद को ऐसा जलाया कि ये अब कुंदन बन कर सबका ध्यान खींच रहे है और आज भारतीय हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है।
-------------------------------------------
इन सब के अलावा
#विवेक_सागर जी और भी कई सारे मैच खेल चुके जैसे -
इत्यादि...?
-------------------------------------------
हमारे सीवान के युवाओं को भी #विवेक_सागर जी से काफी कुछ सीखना चाहिए उन्हें भी कुछ हटकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारे जिले के साथ साथ बिहार सहित भारत का भी नाम इंटरनेशनल स्तर पर खूब रौशन हो सके।

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है...
..✍️संस्कार श्री®️⚖️⚖️⚖️

02/08/2021

छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सारण जिला के ईसुआपुर प्रखंड के गलिमापुर गाँव निवासी भारत माता के सच्चे सपूत मंतोष कुमार सिंह को विन्रम श्रद्धांजलि💐🙏

भगवान उन्हे अपने श्री चरणों मे स्थान दें और उनके परिजनो को इस असहनीय दुख: को सहने की शक्ति दे। ऊँ शान्तिः। शान्तिः।। शान्तिः।।। जय हिन्द।।

Photos from Ajeet Tiwari's post 01/08/2021

बाबा बैद्यनाथ धाम का प्रसाद

01/08/2021

अपने राज्य और समाज के साथ सच्ची मित्रता निभाने के लिए Plurals परिवार के सभी सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं। आपसब के साथ से हम बिहार का गौरवशाली इतिहास वापस जरूर लायेंगे।
#हैप्पी_फ्रैंडशिप_डे

01/08/2021

मुझे सिर्फ चार चीजे पसंद है
तुम, तुम्हारी ख़ुशी, तुम्हारा मुस्कुराना
और तुम्हारी आवाज.....❤

01/08/2021

जन्मदिन की ढ़ेरों सारि बधाई एवं शुभकामनाएं विक्की भाई बाबा विश्वनाथ की कृपादृष्टि सदैव आप पर बनी रहे।

01/08/2021

"Never give up because Great things take time"

Message from our ✨
Powerful Soul Sushant to SSRians

31/07/2021

-Who's Your 90's Favorite Singer ♥🥀

Want your business to be the top-listed Media Company in Chhapra?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

A Glimpse of musical 🎼  phere By Raghaw pandit ji
28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार : नहाय खाय  29 अक्टूबर 2022, शनिवार: खरना 30 अक्टूबर (संध्या अर्घ्य) सूर्यास्त का समय
#Panchayatseason1 #panchayat #uttarpradesh #superhitsow #webseries #panchayatpart1 #comeadyscenes #funny #sortclips #vid...

Category

Telephone

Website

Address


Chhapra
841412

Opening Hours

Monday 9am - 5pm