Mohar Singh Rathore Memorial Trust

Mohar Singh Rathore (5 January 1926 – 22 June 1985): A social & Political worker.

He was a follower of Arya Samaji and Acharya Vinoba Bhave's Bhoodan movement (land donation movement). The Trust Founded in the memory of Late Mohar Singh Rathore, Member Parliament from Churu, Rajasthan, India

Mohar Singh Rathore remained in public life for a long time and held various positions:

1956 - Enrolled Advocate, Rajasthan High Court
1960 - Founded Shree Banir Samarak Samiti

जय सिंह राठौड़ | चुरू | राजेन्द्र राठौड़ | jai singh rathore | churu loksabha seat rajasthan | Churu 19/01/2024

जय सिंह राठौड़ | चुरू | राजेन्द्र राठौड़ | jai singh rathore | churu loksabha seat rajasthan | Churu एक वीडियो हमने किया था। जयचंद से जय सिंह तक। राजेन्द्र राठौड़ की हार के कारणों का विश्लेषण और उसके बाद अब बात कर रहे...

Photos from Mohar Singh Rathore Memorial Trust's post 12/01/2024

1940 के आस पास जब अंग्रेज देश छोड़ के जाने का मन बना चुके थे तब पंजाब के आर्य समाजी नेता जाटो को जमीनों पर कब्जे के लिए उकसा रहे थे वंही प्रजामण्डल के गठन द्वारा भी उनको सहयोग किया जा रहा था , ऐसे दुर्गम परिस्थितियों में भी राजपूतों का परम्परागत नेतृत्व जागीरदार पढ़े लिखे राजपूत युवकों को अपने दुश्मन समझ रहा था।
तब पिलानी के राजपूत छात्रावास में अध्ययनरत कुछ नवयुवकों ने तत्कालीन परिस्थितियों के मध्यनजर एक राजपूत नवयुवक मंडल की 1944 ई में स्थापना की जो कि 1945 ई में जोधपुर में क्षत्रिय युवक संघ बना।

जिन राजपूत नवयुवकों ने पिलानी में राजपूत नवयुवक मंडल की 1944 ई में स्थापना की उनमें तन सिंह जी रामदेरिया, मोहर सिंह जी लाखाउ, बाघ सिंह नेवरी, प्रेम सिंह जी नांदड़ा, लक्ष्मण सिंह जी अडूका आदि प्रमुख थे।
अब आप बताइए आज उस संघ के जोर शोर की प्रचार के चमक दमक में आपने कभी मोहर सिंह जी लाखाउ साहब का नाम सुना क्या।

दिवाली की अमावस की काली रात थी। पूरा हॉस्टल त्योहार मनाने और पटाखे जलाने में व्यस्त था। लेकिन समाज की पीड़ा लिए एक युवा चुपचाप अपने कमरे में बैठ कर उस पीड़ा के मारे चहल कदमी कर रहा था।
उसी रात उस व्यक्ति ने अपने अकेले दम पर संघ निर्माण करने की ठानी।
जबकि ये पूरा झूठ है।

पूज्य श्री के साथ उस समय शेखावाटी के उनके कई सहपाठी और दूसरे लोगों ने इस संगठन के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इनफैक्ट शुरू में इस संगठन के कर्ता धर्ता ज्यादातर सीकर, झुंझुनूं और चूरू से ही थे और सबसे ज्यादा शिविर भी इसी इसी इलाके में होते थे।

लेकिन अब सभी का नाम गायब कर दिया गया है।

जब राजपूत नवयुवक मण्डल की स्थापना हुई तब इनके दिल में सिर्फ़ समाज के प्रति दर्द था लेकिन संगठन कैसे बनाया जाये और चलाया जाये इसका ना अनुभव था और ना ही कोई रोड मैप इसलिए मास्टर साहब से संपर्क किया तो उन्होंने काफ़ी अध्यन्न के बाद संघ को विचारधारा दी कुछ पुस्तकों को रचना की ।
उस समय पूज्य श्री तन सिंहजी का आरएसएस के दो तीन बार कैम्प किये हुये थे और पूज्य श्री उन से प्रभावित भी थे ।
ये कैम्प की परिपाटी वहीं से ली गई थी लेकिन राजपूत संस्कृति अनुसार उसमें सारे बदलाव आयुवान सिंह जी की ही देन थी ।

इससे यह तो साफ़ है कि पूज्य श्री तन सिंह जी गुरु चैला परंपरा और आरएसएस से शुरू से ही प्रभावित थे और आयुवान सिंह इसके विरोध में थे। इसी कारण तन सिंहजी और आयुवान सिंहजी का वैचारिक टकराव दिखाई देता है लेकिन पूज्य श्री के विचार ना जनता को भाते थे और ना साथियों को इसलिए उन्होंने धूर्तता पूर्वक सबसे पहले आयुवान सिंह का ही पत्ता काट के संघ पर क़ब्ज़ा किया इसके लिए उन्होंने बार - बार आयुवान सिंह जी पर आरोप लगाये ।

फिर ठीक ठाक काम किया लेकिन मूल लोग इस संघ से कट गये थे तो संघ पटरी उसी समय बदल चुका था और संघ की शुरुआती विचारधारा में बदलाव शुरू हो चुका था ।
उसके पश्चात् सन् 1972 में कुछ ऐसा होता है जिसके कारण पूज्य श्री का भी संघ से विच्छेद कर दिया गया ।

फिर आयुवान सिंह के साहित्य की माँग बढ़ी क्यों कि पूज्य श्री ने तो आयुवान सिंहजी के विचारों को कभी प्रमोट किया ही नहीं था , फिर मोहर सिंह लाखाऊ , विजय सिंह जी , देवी सिंह जी और सवाई सिंह जी ने मिल के आयुवन संस्थान की स्थापना की जो हाल फ़िलहाल तक आयुवान सिंह जी के पुस्तकों का प्रकाशन करता है तथा कुछ नई पुस्तकें भी लिखी है ।
मोहर सिंह लाखाऊ व देवी सिंह महार की मुख्य भूमिका थी भूस्वामी आंदोलन में जुगलकिशोर बिड़ला के माध्यम से सत्यनारायण सिंह जी मिलना और फिर नेहरू से बात चीत करना और यथा स्तिथि से अवगत करवा कर भूस्वामियों की माँगो को मनवाना लेकिन ये लोग मोहर सिंह के जयन्ति के समय चार लाइन नहीं लिख सके ख़ुद के पेज से !

भूस्वामी आंदोलन के दौरान लगे सभी मुक़दमे मोहर सिंह लाखाऊ ने फ्री ऑफ़ कॉस्ट लड़े तथा सभी लोगों को बरी करवाया ।

उपयुक्त अध्यन्न के बाद यही समझ आता है कि kys जो कि वर्तमान में आरएसएस और ब्राह्मणवाद की गुरु चैला परम्परावाद के नक़्शे कदम पर चल रहा है यह वर्तमान कार्यकारिणी का दौष नहीं है , इसकी नींव तो पूज्य श्री ने KYS अधिग्रहण के समय ही कर दी थी और सारे संघ की सफलता का क्रेडिट केवल स्वयं पर केंद्रित कर ख़ुद को पूज्य बना लिया ।

02/08/2023

" *भूस्वामी आन्दोलन* "

आजादी के बाद राजपूतों का पहला व सबसे बड़ा आन्दोलन ।
आजादी के बाद कांग्रेस नेताओं ने राजपूत जाति को शक्तिहीन करने के लिए सत्ता का प्रयोग करते हुए उनकी जागीरें समाप्त करने हेतु जागीरदारी उन्मूलन कानून बनाकर आर्थिक प्रहार किया, ताकि आर्थिक दृष्टि से भी शक्तिहीन हो जाये और राजपूत राजनैतिक तौर पर चुनौती ना दे सके। इस हेतु सन् 1954 में जागीरदारी उन्मूलन कानून प्रारूप को तैयार करने के लिए राजस्थान क्षत्रिय महासभा व राजस्थान सरकार के बीच समझौता कराने हेतु गोविन्द बल्लभ पन्त को मध्यस्त बनाया गया । कोशिश करने पर भी इस समझौते में भूस्वामियों के प्रतिनिधियों को भाग नहीं लेने दिया गया । ऐसी स्थिति में क्षत्रिय युवक संघ ने जाति को जागृत करने हेतु शंख बजाया तो जाति ने फिर अंगडाई ली । एक तरफ इस कानून को सबसे पहले राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई कर्मठ क्षत्रियों ने जिसमें आयुवानसिंह जी हुडील, तनसिंह जी बाड़मेर, ठाकुर मदनसिंह जी दांता, रघुवीर सिंह जी जावली, सवाईसिंह जी धमोरा, केशरीसिंह जी पटौदी, विजयसिंह जी राजपुरा, शिवचरणदास जी निम्बाहेड़ा (मेवाड़), हीर सिंह जी सिंदरथ, कुमेर सिंह जी भादरा ने भू - स्वामियों को संगठित किया और जगह - जगह घूमकर राजपूत समाज को सरकार से लड़ने को तैयार कर दिया । क्षत्रिय युवक संघ के युवकों ने सरकार के विरूद्ध अहिंसात्मक आन्दोलन चलाने की योजना बनाई । भूस्वामी आन्दोलन को व्यवस्था देने हेतु एक राजपूतों का शिविर (सिरोही) में रखा गया और वहां सरकार से डटकर मुकाबला करने की योजना बनाई गई । भूस्वामी आन्दोलन को नेतृत्व देने वाले कौन - कौन और कब - कब होंगे ?
यह निश्चित किया गया और भूस्वामी संघ के अध्यक्ष जब गिरफ्तार हो जायेगें तो दूसरे व्यक्ति उसका नेतृत्व ग्रहण कर लेंगे । ठा. मदनसिंह जी दांता प्रथम अध्यक्ष बनाए गए और इसी पंक्ति में फिर रघुवीरसिंह जी जावली, आयुवानसिंह जी हुडील, तनसिंह जी बाड़मेर, शिवचरणदास जी निम्बाहेड़ा (मेवाड़), हीर सिंह जी सिंदरथ (सिरोही) और केशरीसिंह जी पाटोदी रखे गए। इस सारी योजना का विवरण सौभाग्यसिंह जी भगतपुरा के पास रहा।

राजस्थान के सब जिलों में जिलेवार शिविरों को व्यवस्थाएं की गई। इन शिविर केन्द्रों से जत्थे के जत्थे जयपुर भेजने की व्यवस्था भी की गई और इस प्रकार क्षत्रिय युवक संघ के युवकों ने सरकार के सामने तूफानी संगठन खड़ा कर दिया था। यह भूस्वामी आन्दोलन 1 जून 1955 को आरम्भ हुआ और प्रथम दिन ही पांच हजार भूस्वामियों ने गिरफ्तारी दी । देश की स्वतंत्रता के बाद देश का यह एक बड़ा आन्दोलन था जिसमें प्रथम दिन ही इतने लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दी । इस समय भूस्वामी संघ के अध्यक्ष मदनसिंह जी दांता थे । आन्दोलनकारियों के सिर पर केशरिया साफा होता था तथा एक बैज होता था जिस पर ‘वीर सेनानी’ अंकित होता था । आयुवानसिंह जी हुडील ने भूमिगत रहकर आन्दोलन का संचालन किया तो बाहर मदनसिंह जी दांता व रघुवीरसिंह जी जावली आदि वीर भूस्वामियों के साथ डटे रहे।

क्षत्रिय युवकों और अन्य साहसी लोगों से जेलें भरने लगी । भूस्वामी आन्दोलन चलता रहा, राजपूत गिरफ्तार होते रहे । भूस्वामी आन्दोलन का संचालन आयुवानसिंह जी ने भूमिगत रहकर किया । तनसिंह जी ने आन्दोलन का केंद्र बाड़मेर में खोला व बन्दी हुए । आन्दोलन की तेज गति से घबराकर तत्कालीन मुख्यमन्त्री मोहनलाल सुखाड़िया ने भूस्वामी संघ के अध्यक्ष मदनसिंह जी दांता व रघुवीरसिंह जी जावली को लिखित आश्वासन दिया, जिसके फलस्वरूप आन्दोलन 21 जुलाई 1955 को स्थगित कर दिया गया, परन्तु इसकी क्रियान्विति पर पुन: मतभेद हो गया और 19 दिसंबर 1955 को पुन: आन्दोलन शुरू हो गया।

गृहमंत्री रामकिशोर व्यास के निवास स्थान पर प्रदर्शन किया गया । बहुत से भूस्वामी गोविन्दसिंह जी आमेट के नेतृत्व में गिरफ्तार किये गये। आन्दोलन चलता रहा, भूस्वामी जेल जाते रहे और मार्च 1956 में आयुवानसिंह जी को बन्दी बना दिया गया । भूस्वामी बन्दियों को राजनैतिक कैदी मानकर बी श्रेणी में रखा गया। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आयुवानसिंह जी ने जोधपुर जेल में अनशन शुरू कर दिया । 22 मार्च, 1956 को आयुवानसिंह जी को टोंक जेल में भेज दिया गया , जहाँ तनसिंह जी व सवाईसिंह जी धमोरा भी पहले से बन्दी थे। यहां इन तीनों ने भी अनशन शुरू कर दिए , अन्त में सरकार को भूस्वामियों को राजनैतिक कैदी मानना पड़ा व उनको ‘बी’ श्रेणी की सुविधायें देनी पड़ी।

रामराज्य परिषद् व हिन्दू महासभा के नेताओं ने इस आन्दोलन का पूर्ण समर्थन किया । रामराज्य परिषद् के संस्थापक स्वामी करपात्री जी महाराज, स्वामी कृष्ण बौधाश्रम जी महाराज (जो बाद में ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य बने), स्वामी स्व. रूपानन्दजी सरस्वती (ज्योर्तिमठ के तत्कालीन शंकराचार्य), लोकसभा के सदस्य नन्दलाल जी शर्मा (तत्कालीन लोकसभा सदस्य), केशव जी शर्मा, राजा महेन्द्रप्रताप जी वृन्दावन जैसी विशिष्ठ प्रतिभाओं का मार्ग दर्शन भी प्राप्त हुआ। (संघ शक्ति अक्टूबर 80 में श्री भानु के लेख से साभार) इनके अतिरिक्त पृथ्वीराजसिंह जी दिल्ली, ओंकारलाल जी सर्राफ, सत्यनारायण जी सिन्हा, जुगलकिशोर जी बिड़ला, डॉ. बलदेव जी आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

भूस्वामी आन्दोलन को सफल बनाने में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अलावा राजस्थान के बाहर के राजपूतों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । मालवा के बासेन्द्रा ठिकाने के कुँवर तेजसिंह जी सत्याग्रहियों का जत्था लेकर पहुंचे । राव कृष्णपालसिंह जी, रामदयालसिंह जी ग्वालियर, जनेतसिंह जी इटावा, महावीरसिंह जी भदौरिया, ठाकुर कोकसिंह जी, डॉ. ए.पी. सिंह जी लखनऊ, प्रेमचन्द जी वर्मा, सौराष्ट्र (गुजरात) से एडवोकेट नटवरसिंह जी जाड़ेजा, मास्टर अमरसिंह जी बड़गुजर भौड़सी (हरियाणा) आदि साहसी व्यक्ति भी इस आन्दोलन में कुद पड़े।

यों तो राजस्थान के तीन लाख से अधिक सेनानी इस भूस्वामी आन्दोलन में सम्मिलित हुए पर सबका यहां नाम अंकित करना सम्भव नहीं , फिर भी इस आन्दोलन में जिनका अधिक सक्रिय योगदान रहा उनमें कुँवर आयुवान सिंह जी हुडील , ठाकुर तन सिंह जी रामदेरिया , कर्नल मोहन सिंह जी भाटी ओसियां , ठाकुर मदन सिंह जी दांता , ठाकुर रघुवीर सिंह जी जावली , ठाकुर मोहर सिंह जी लाखाऊ , ठाकुर कल्याण सिंह जी कालवी, कुँवर विजय सिंह जी नन्देरा , ठाकुर केसरी सिंह जी पाटोदी , ठाकुर सज्जन सिंह जी देवली , ठाकुर दलपत सिंह जी पदमपुरा , ठाकुर हरी सिंह जी सोलंकियातला , ठाकुर सवाई सिंह जी धमोरा , ठाकुर हेम सिंह जी चोहटन , ठाकुर हीर सिंह जी सिंदरथ (सिरोही) , ठाकुर शुर सिंह जी नाथावत रेटा , ठाकुर लख सिंह जी भाटी पूनमनगर , ठाकुर देवी सिंह जी खुड़ी , ठाकुर हेम सिंह जी मगरासर , कर्नल माधो सिंह जी अनवाड़ा , ठाकुर रामदयाल सिंह जी ग्वालियर , महाराज प्रहलाद सिंह जी जोधपुर , ठाकुर छोटू सिंह जी डाँवरा (जोधपुर), ठाकुर जैनेश सिंह जी चन्द्रपुरा (UP) , गोहिल ठाकुर हरी सिंह जी गढुला (सौराष्ट्र) , ठाकुर रिसालसिंह जी जोधपुर, खण्डेला राजा लक्ष्मणसिंह जी, छोटा पाना धौंकलसिंह जी चरला, रघुनाथ सहाय जी वकील जयपुर, स्वरूपसिंह जी खुड़ी, उम्मेदसिंह जी कनई, नरपतसिंह जी खवर, कानसिंह जी बोघेरा, मास्टर अमरसिंह जी अलवर, राजा अर्जुनसिंह जी किशनगढ़, बलवन्तसिंह जी नेतावल (मेवाड़), उदयभान सिंह जी चनाना, सूरजसिंह जी झाझड़, बाघसिंह जी नेवरी, गणपतसिंह जी चंवरा (जयपुर जेल से छूटने के बाद वहीं देवलोक हुए), चैनसिंह जी भाकरोद, उदयसिंह जी भाटी, रणमलसिंह जी सापणदा, उदयसिंह जी आवला, हरिसिंह जी राठौड़ (गढ़ियावाला रावजी), कुमसिंह जी सोलंकीयातला , भूरसिंह जी सिंदरथ , नरपतसिंह जी सराणा, मालमसिंह जी बड़गांव , जयसिंह जी नन्देरा, गिरधारीसिंह जी खोखर, प्रतापसिंह जी सापून्दा, ठाकुर रिड़मलसिंह जी सापून्दा, उम्मेदसिंह जी भदूण, महाराजा अर्जुनसिंह जी, ले. जनरल नाथूसिंह जी, राजा संग्रामसिंह जी खण्डेला, हनुवन्तसिंह जी खण्डेला , भोमसिंह जी कुन्दनपुर कोटा, प्रो. मदनसिंह जी अजमेर, राव कल्याणसिंह जी, राजा सुदर्शनसिंह जी शाहपुरा, तख़्तसिंह जी मलसीसर, नारायणसिंह जी सरगोठ, राव वीरेन्द्रसिंह जी खवा (जयपुर), अमरसिंह जी व आनन्दसिंह जी बोरावड़, तेजसिंह जी विचावा, ठा. मानसिंह जी कैराफ, तख्तसिंह जी, भीमसिंह जी साण्डेराव, ठा. सवाई सिंह जी फालना आदि प्रमुख लोग थे ।

आन्दोलन तेज गति से चलने लगा, जयपुर की सड़कों और चौराहों पर केशरिया साफा बांधे हुए भूस्वामियों के जत्थे नजर आते थे । दिन प्रतिदिन भूस्वामियों से जेल भरी जाने लगी थी । ऐसे समय राजा सवाई मानसिंह जी जयपुर का सहयोग लेने के लिए आयुवानसिंह जी ने उनको एक पत्र लिखा जिसका भाव यह था कि हमारे पूर्वजों ने जयपुर रियासत की रक्षार्थ व प्रजा की रक्षार्थ सिर कटाये हैं । अब आपको जरा भी ध्यान है तो हमारी सहायता करें । यह पत्र खण्डेला राजा संग्रामसिंह जी के माध्यम से महाराजा के पास पहुँचाया गया । पत्र पढ़कर महाराजा सवाई मानसिंह जी प्रभावित हुए और उन्होंने भूस्वामियों को सहायता करने का मानस बना लिया तथा शीघ्र ही तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू से सम्पर्क साधा । दूसरी ओर इसी समय मोहरसिह जी लाखाऊ व देवीसिंह जी महार दिल्ली पहुंचे और जुगल किशोर जी बिड़ला के माध्यम से सत्यनारायण सिन्हा भी भूस्वामियों की मांगों से सहमत हुए और उन्होंने शीघ्र ही नेहरूजी से सम्पर्क किया । नेहरू जी ने भूस्वामियों की मांगों पर विचार करना स्वीकार किया । नेहरूजी के हस्तक्षेप से भूस्वामी कार्यकारिणी के सदस्यों को पन्द्रह दिन के लिए पेरोल पर रिहा किया । भूस्वामी सदस्यों के विषय अध्ययन और उनके समाधान के लिए एक समिति निर्मित की गई। भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अनुभवी प्रशासक त्रिलोकसिंह व नवाबसिंह इनके सदस्य थे ।
रघुवीरसिंह जी जावली, तनसिंह जी बाड़मेर व आयुवानसिंह जी ने भूस्वामियों की ओर से एक प्रतिवेदन तैयार किया और इस समिति के सामने रखा , नेताओं से बातचीत की । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मंत्री डॉ. ए.पी. सिंह जी, ठाकुर रघुवीरसिंह जी व आयुवानसिंह जी सहित छ: सदस्यों के शिष्टमण्डल ने नेहरूजी को स्मरण पत्र दिया । कुछ लोगों ने आन्दोलनकारियों में फूट डालकर इसे विफल करने का प्रयास भी किया पर भूस्वामी टस से मस नहीं हुए। नेहरूजी की भूस्वामियों के साथ सहानुभूति पर भी राज्य सरकार भूस्वामी वर्ग की सहृदयता को कमजोरी मान रही थी । अत: वार्ता असफल हो गई तो 29 मई 1956 को यह आन्दोलन पुन: जोर पकड़ने लगा । भैंरूसिंह जी बड़ावर, ठाकुर देवीसिंह जी खुड़ी और सवाईसिंह जी धमोरा वापिस जेल गए । पं. नेहरू को जब यह हालात मालुम हुए तो वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक रामनारायण जी चौधरी को जयपुर भेजा ।
भूस्वामी नेताओं से उन्होंने शीघ्र ही सम्पर्क किया । श्री तनसिंह जी ने 1 जून 1956 को आमरण अनशन शुरू कर दिया था । राजस्थान सरकार का रवैया अच्छा न होने के कारण आयुवानसिंह जी ने पुनः 23 जून, 1956 को व्यक्तिगत सत्याग्रह का नोटिस दिया । इसी समय रघुवीरसिह जी जावली, रामनारायण जी चौधरी, उदयभान सिंह जी चनाना व विजयसिंह जी नन्देरा भी आयुवानसिंह जी से जेल मिलने आये। आयुवानसिंह जी, सवाईसिंह जी धमोरा व तनसिंह जी से लम्बी बातचीत की । अच्छा वातावरण बना प्रस्ताव तैयार किया गया । इस प्रस्ताव को दिखाने शिवचरणदास जी, ठा. रणमलसिंह जी सापणदा, उदयभान सिंह जी चनाना, सुरसिंह जी रेटा जेल में मिलने गये। 26 जून 1956 को उच्च न्यायालय के आदेश से रिहा किये गए पर आयुवानसिंह जी व सवाईसिंह जी धमोरा जेल में ही रहे। बाद में मोहरसिंह जी एडवोकेट ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से 13 अगस्त 1956 की रिहा करवाया। इस आन्दोलन का सरकार पर अधिक दबाव आयुवानसिंह जी के व्यक्तिगत सत्याग्रह, उनकी भूख हड़ताल व उनके अनशन के कारण पड़ा। ठाकुर बाघसिंह जी शेखावत बरड़वा आयुवानसिंह जी के समर्थन में अनशन किया । इन सबका मुख्यमंत्री सुखाड़िया पर नैतिक दबाव पड़ा। साथ ही भैरूसिंह जी की सहानुभूति भी भूस्वामियों के साथ थी।
इस कारण सरकार ने समझौता वार्ता शुरू की व समझौता हुआ। इस समझौते के अनुसार भूस्वामियों को खुदकाश्त के लिए मुरब्बे (जमीन), राजकीय सर्विस में जागीरदारों की नियुक्ति, जागीर कर्मचारियों के पेंशन की सुविधा, जागीर मुवावजे में वृद्धि आदि लाभ दिये गये। ये सुविधाएं नेहरू अवार्ड के नाम से जानी गई। राजस्थान के भूस्वामी संघ के भूस्वामी आन्दोलन की समाप्ति के बाद गुजरात के भूस्वामियों को लाभ दिलाने के लिए आयुवानसिंह जी अपने पचास साथियों सहित कच्छ भूज गए और सौराष्ट्र तथा कच्छ का दौरा किया। अहमदाबाद में स्वयं ने अनशन की घोषणा की। इनके साथ वहां सवाईसिंह जी धमोरा, रघुवीरसिंह जी जावली आदि भी थे। अन्त में गुजरात सरकार को भी वहां के भूस्वामियों को सुविधाएं देनी पड़ी। इस प्रकार भूस्वामी संघ के इन राजपूती चरित्र के युवकों ने जागीरदारी उन्मूलन के मामलों पर राजस्थान सरकार को झुकाया और गुजरात सरकार को भी प्रभावित किया ।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Churu?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address


Kandhal Marg
Churu
331001

Other Political Organizations in Churu (show all)
MOHD BILAL NSUI MOHD BILAL NSUI
Churu

� B A 2nd Year लोहिया महाविद्यालय चुरू एनएसय?

Bhim Army —Churu Bhim Army —Churu
Churu
Churu, 10

भीम आर्मी चुरू राजस्थान

Suresh bissu Suresh bissu
Lachharsar
Churu, 331802

Bhartiya Janta Party Yuva Morcha Bhartiya Janta Party Yuva Morcha
Jaitsisar
Churu, 331411

Bhartiya Janta Party Yuva Morcha Ratoosar Mandal ( Taranagar)

abvp churu abvp churu
Churu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरू, जयपुर प्रान्त

kishan_siddh36 kishan_siddh36
Churu, 331802

Nsui छात्रसंघ प्रतिनिधि सेठ बुधमल दूगड़ ( S.B.D) महाविद्यालय सरदारशहर ✊🙏🏻 किशन सिद्ध ❤️🙏

only modi only modi
Churu
Churu

modi fan

ABVP Churu Official ABVP Churu Official
Churu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चूरू, जयपुर प्रान्त

AIMIM CHURU AIMIM CHURU
CHURU
Churu