Akshay Raj

Full HD फ़ोटो एडिटिंग , Jharkhand ��

14/11/2022

🚩

01/11/2022

#मोरबी का जो केबल #ब्रिज टूटा है यह मोरबी के महाराजा ने 140 साल #पहले बनवाया था ! इस पुल को दशक #पहले बंद करा दिया गया था फिर #ओरेवा ग्रुप के लोगो ने कहा कि में इसकी #मरमती कर लूंगा ओर इसके चलाने की मेरी #जिमेवारी होगी ओरेवा ग्रुप ने आठ #करोड़ की लागत से इसकी मरमती कराई ओर यह ब्रिज आज टूट गया इस ब्रिज का #इंस्पेक्शन करने वाली #एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि सिर्फ 100 लोग एक साथ इस ब्रिज पर खड़े हो #सकते हैं लेकिन आज रविवार ओर #दीपावली के अंतिम छुट्टी तथा #छठ होने की वजह से 700 लोग ब्रिज पर #जबरजस्ती आ गए थे ! फिर यह #दुर्घटना होनी ही थी 😥

21/10/2022

जय छठी मईया😍🚩

07/09/2022

ये मत #भूलना की भारत का #राष्ट्रीय खेल
#हॉकी है🏑
:- ओर आज क्रिकेट की वजह से सारा game खत्म होते जा रहा है 🏏

29/08/2022

आज #हांकी के जादूगर मेजर #ध्यानचंद कि जयंती
पर मंच #कोटी - कोटी नमन करता हैं उनकी बेटी ,अब दिवंगत, #राजकुमारी_कुशवाहा की लाख गुज़ारिश के बावजूद उन्हें #भारत रत्न नहीं दिया गया। जिन्होंने भारत को सबसे ज्यादा तीन #ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाए (1928, 32, 36) उन्हें भारत #रत्न नहीं मिला है. पद्म #विभूषण तक नहीं मिला जो रजत शर्मा को मिल चुका है खेल के क्षेत्र में भारत #रत्न मिला तो #सचिनतेंदुलकर को मिला , उन #नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो मेजर
ध्यानचन्द जी का जयंती के दिन घड़ियाल आंसू बहाते हैं l 🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐

07/08/2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 10वें दिन भारत की शुरुआत अच्छी रही. महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. महिला हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया. इस मुकाबले के फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भारत की बेटियों ने बाजी मार ली और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया

25/07/2022

16/07/2022
24/06/2022

*आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे ?*
______________________________________
भारत में कुल 4120 और 462 हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक।
______________________________________
प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात
______________________________________
91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये।
______________________________________
भारत में लोकसभा और #राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं।
इन #सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है।
______________________________________
ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है।
______________________________________
अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर।
______________________________________
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात #सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर।
______________________________________
एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 #पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है।
______________________________________
7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है।
______________________________________
इस हिसाब से 4582 #विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।
______________________________________
इसी प्रकार #सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं।
______________________________________
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, #मंत्रियों, #मुख्यमंत्रियों, #प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं।
______________________________________
जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है।
______________________________________
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?
*क्या यही है लोकतंत्र ?*
*(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)*
_एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_
◆ #भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए
→पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
नेता केवल #टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें
→दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध
| तब दिखाओ देशभक्ति |
प्रत्येक #भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ?
*इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।*
सादर निवेदन
माननीय and जी,
कृपया सारी *योजना बंद कर दीजिये।*
सिर्फ
*सांसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।*
सारे झगड़े ख़त्म।
*29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा..*
80% लोगों को घर चलाने का झगड़ा ख़त्म।
*ना सिलेंडर लाना, ना राशन*
और
घर वाली भी खुश ।
*चारों तरफ खुशियाँ ही रहेगी।*
फिर हम कहेंगे सबका साथ सबका विकास ।
*सबसे बड़ा फायदा 1र् किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा*
और
*PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।*
इस पे गौर करें
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा...।
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये *सब चीज़ें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।*
और उन *गरीबों की पगार है 80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के ।*
आपके Mobile में जितने भी नम्बर save है सबको forward करें ताकि सबको पता चले …
कि यही कारण है कि इन्हें लगता है कि जो *आदमी 30 या 32 रूपये रोज़ कमाता है वो ग़रीब नहीं है।*

#भारतीयजनतापार्टी
#भारतीय_जनता_पार्टी
नेताओ का पेंसन बंद
कर दीजिए
But हम support
करते हैं

17/06/2022

सैनिक माँ भारती 🇮🇳की रक्षा के लिए अपना शीश कटाता है,🇮🇳 माँ भारती पर हमला नहीं करता, क्योंकि यह काम दुशमन का है।😈

17/06/2022

आप आर्मी के 4 साल के भर्ती प्रक्रिया को सही मानते है , या गलत
Comment कीजिए

31/05/2022

लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे
लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया )
ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई फिर लड़के ने कहा - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी ! कैसे? लड़की ने पूछा
लड़के ने बोलना शुरू किया - "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप चारों तरफ कैमरे का फ्लैश और लोगों की भीड़ जहां तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती!
"और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ उटपटांग पी कर किसी कोने में पड़ा रहूंगा और फिर जब मुझे होश आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! "
"फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सर रख के रो लूंगा ! "
शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी. फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी!
"और मैं आवारा की तरह इधर उधर घूमता रहूंगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि "कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में
कुछ वक्त बाद तुम पति के साथ हनीमून पर जाओगी नया घर होगा शॉपिंग होगी नयी जिम्मेदारियां
अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी. "पता नहीं किस हाल में होगा और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी!
मैं अब तक मम्मी पापा भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन सुन कर लगभग सुधर गया हूं सोच लिया अब कोई काम करना है एक अच्छी सी लड़की से शादी करके तुम्हें भी दिखा देना है और सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा
2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही अब तुम #मां बन चुकी हो पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी
मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं
इधर मुझे भी एक अच्छा काम मिल गया है शादी की बात चल रही है और लड़की भी पसंद हो गई है अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती...
यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आंख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है
दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आंखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद
लड़की -"तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा?
लड़का -"नहीं.! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे
पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा. पूरी दुनिया सो रही होगी सिर्फ हम दोनों के अलावा फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे. एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा ।

24/12/2021

लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ
#लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं

22/12/2021

एक शानदार #खेल समाप्त हो गया, जिसमें ने #पाकिस्तान को हराकर हीरो मेन्स #एशियन #चैंपियंस ट्रॉफी ढाका 2021 में #तीसरा स्थान हासिल किया।

05/12/2021

🧐🧐

28/10/2021

25/10/2021

कुते की लव स्टोरी

13/10/2021

Akshay Raj

02/10/2021

बापू 😀😭😀

02/10/2021

Happy Birthday 🎂
🍺🥞🍺🥃
आये होए सरमा गयी का

23/09/2021

🏑हॉकी खेलते हुए 🏑
🏑थोड़ा 🏑
🇮🇳

Want your business to be the top-listed Photography Service in Daltonganj?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#मोरबी का जो केबल #ब्रिज टूटा है यह मोरबी के महाराजा ने 140 साल #पहले बनवाया था ! इस पुल को  दशक #पहले बंद करा दिया गया ...
जय छठी मईया😍🚩
😍  #bhojpuri #vairalvideo
#जाति अलग, #धर्म अलग पर #सबका #एक ही #नारा है, #भारत माता की #रक्षा करना #लक्ष्य यही #हमारा है।
#hockey
लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ#लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं
🧐🧐
#hockey #hockeyplayer #hockeylife#HockeyIndia
कुते की लव स्टोरी

Telephone

Website

Address

Daltonganj

Other Photography Videography in Daltonganj (show all)
Nandan Studio & Online Centre Nandan Studio & Online Centre
Untari Road
Daltonganj, 822120

नंदन वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी 01) Videography 02) Photography 03) Drone 04) Pre Weddings

Devkant Vishwakarma Devkant Vishwakarma
Daltonganj, 822101

this is official page of Devkant Vishwakarma

Khopdi phod saleka Khopdi phod saleka
Jharkhand, Plamau
Daltonganj, 822124

इस__दुनिया__में__सफल__ होने__का__सबसे__अच्छा__तरीका__है उस_सलाहपर_काम_करना_जो_आप_दूसरों को_देते_हैं।

Mr Raif Raj Mr Raif Raj
Daltonganj

My offer channel link https://youtu.be/_vWDOWePouY

Ranjit Mehta Ranjit Mehta
Daltonganj, 822101

Vinay editing Vinay editing
Daltonganj

paid editing �

khatri_2photography khatri_2photography
Suraj Complex Belwatika Chowk
Daltonganj

A SOLUTION OF WEDDING PHOTOGRAPHY WE DON'T CAPTURING PIC , WE CAPTURES MEMORY

Ashish Kumar Jadav Ashish Kumar Jadav
Daltonganj, DALTONGANJ

🚬😈 लंकापति रावण 😈🚬 🗡️गोली🗡️ 💔मारब भेजा में बेटा💔

Rajvanshi wedding Filmer Rajvanshi wedding Filmer
Railway Colony
Daltonganj, 822111

M Ijhar M Ijhar
Daltonganj, 822101

only video no bad video support me

Mr Dhananjay Kr Mr Dhananjay Kr
Daltonganj, 822101

_s_m_ph0tography_ _s_m_ph0tography_
Daltonganj

_Nature_capture _mobile_photography _click_&_edit _Nature_lover