मिथिला दरभंगा बिहार

मिथिला दरभंगा बिहार

मिथिला दरभंगा बिहार . Latest news updates

09/04/2024

सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ मनाएं पर्व : एसपी

दरभंगा। बहेड़ी थाना परिसर में सोमवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा की अध्यक्षता में रमजान, रामनवमी व चैत्री दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस, स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, रामनवमी अखाड़ा व दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य इन पर्वों को सामाजिक व सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखते हुए शांतिपूर्वक मिल-जुलकर संपन्न करावें। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि आदर्श आचार संहिता के कारण प्रखंड में धारा-144 लागू है। जिसके कारण जुलूस, लॉडस्पीकर, डीजे व हथियार युक्त पर पूर्णत: प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कारवाई हो सकती है। इसलिए इन पर्वों को मनाने में भी उक्त शर्तों का अनुपालन किया जाएगा।उन्होंने भरकाऊ भाषण व नारा लगाने पर भी आपत्ति व्यक्त की। उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाली समितियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा आयोजित होने वाले स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया। कलशस्थापन व विसर्जन के लिए निर्धारित जुलुस के मार्गों पर पुलिस बल तैनात रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। बहेड़ी बाजार में रामनवमी जुलुस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की भी उन्होंने बात कही। रमजान पर्व पर भी विधि-व्यवस्था कायम रखने का आग्रह उन्होंने जन प्रतिनिधियों से किया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार,अंचल पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल, अंचलाधिकारी धनश्री माला, थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी, बहेड़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लालदेव, मुखिया सुरेंद्र यादव, मुखिया सुमन कुमार सिंह, मो. दस्तगीर, मुखिया राजीव रंजन यादव, राजीव मंडल, सुरेश कुमार, शत्रुघ्न महतो, नवीन सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह,सुमित कुमार, काशीकांत महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर पिछले दिन हथियार समेत अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस प्रशासन को मदद करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार चौधरी की प्रशंसा की।

08/04/2024

आपदा कार्यालय में ही होगा जिला नियंत्रण* कक्ष-सह-शिकायत अनुश्रवण कोषांग तथा जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-वोटर हेल्पलाईन सेन्टर का संचालन

जिला निंयत्रण कक्ष 24 घंटा रहेगा कार्यरत

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों के तहत लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को शुचितापूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार खर्च, घूस की वस्तुओं का नगद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियार, शराब, असमाजिक तत्वों की आवाजाही एवं आदर्श आचार संहिता संबंधित प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों/सूचनाओं को प्राप्त करने, चुनावी व्यय पर नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं चुनाव में आर्थिक अपराध पर नियंत्रण एवं कार्रवाई के लिए *जिला नियंत्रण कक्ष-सह-शिकायत अनुश्रवण कोषांग एवं जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-वोटर हेल्पलाईन सेन्टर का स्थान परिवर्तन करते हुए अब 24 घंटे संचालन हेतु आपदा प्रबंधन शाखा, दरभंगा में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।*
उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त नियंत्रण कक्ष में पूर्व में दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में संचालन किया जाता था।
*उपर्युक्त नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-240011 एवं टॉल फ्री नम्बर - 06272-1950 है।*
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्थापित शिकायत अनुश्रवण कोषांग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय नोडल पदाधिकारी नगर आयुक्त कुमार गौरव को बनाया गया है।
वहीं मुख्य नोडल पदाधिकारी संयुक्त राज्यकर आयुक्त, दरभंगा - 1 प्रतिभा कुमारी एवं नोडल पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा को बनाया गया है। उन्होंने का उपर्युक्त नियंत्रण कक्ष में तीन पाली में पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

08/04/2024

नहीं रहे दरभंगा के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर

जिला प्रशासन द्वारा दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि दी

तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का निधन रविवार की देर रात हृदय गति रुकने से एक निजी अस्पताल में हो गई निधन ।
उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों,जिला प्रशासन समेत जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहाँ कई गणमान्य लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय देवेन्द्र कुमार ठाकुर ने अपनी पत्रकारिता 1991-1992 मे आर्यावर्त दैनिक समाचार पत्र से शुरू की। उसके बाद उन्होंने संध्या प्रहरी, प्रातः कमल, नवबिहार टाइम्स, प्रातः किरण समेत कई अखबारों में दरभंगा जिले के लिए रिपोर्टिंग की। वे फिलहाल ग्लोबल इंडिया टीवी न्यूज़ के बिहार स्टेट हेड के पद पर काम कर रहे थे।

*जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने स्व. ठाकुर के निधन पर जिला सूचना जन-सम्पर्क कार्यालय, दरभंगा में शोकसभा आयोजित करते हुए कहा कि श्री ठाकुर की मृत्यु से जिले में पत्रकार समुदाय एवं सामाजिक जगत में भारी क्षति हुई है। वे मिलनसार प्रवृत्ति हंस मुख व्यक्ति थे, वे सदैव न्याय के लिए लड़ते रहते थे*।
*उप निदेशक-सह-प्रभारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि श्री ठाकुर की निधन पत्रकारिता* *जगत के लिए अपूरणीय क्षति है*।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके परिवार के साथ है। वे हमेशा अपना अनुभव पत्रकारों के साथ साझा करते रहते थे*।
इस शोकसभा में बड़ी तादाद में पत्रकारगण के साथ-साथ जिला जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

08/04/2024

WEFL COMPANY मे पैसा सात महीने पर चार गुना कर देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रूपया की ठगी कर लेने के मामलें में 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी......

घटना का संक्षिप्त विवरणीः-
साईबर थाना कांड सं0-98/23,दिनांक-09.12.23, धारा 420/379/467/471/506/34 भा०द०वि एवं 66 (डी) आई०टी० एक्ट 2000 के अंर्तगत वादी विवेकानन्द महाराज उम्र 34 वर्ष करीब, पे0 साहेब महाराज, सा०़ + थाना-सिंघवाडा, जिला- दरभंगा के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 01. अजय कुमार राय पे० राजेन्द्र राय, सा०-पश्चिम अमरपुर, थाना-चकिया, बरौनी, जिला- बेगुसराय मो० नंo-624274154 एवं 90655366225, 02 नीतेश कुमार झा पे० स्व० मोहन झा, सा०-चोहटा थाना-बिस्फी, जिला-मधुबनी मोoनंo -9199977798 के विरूद्ध वादी एवं अन्य लोगों से WEFL COMPANY मे पैसा सात महीने पर चार गुना कर देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रूपया की ठगी कर लेने के आरोप में प्रतिवेदित हैं।
अनुसंधान के क्रम में एवं अभियुक्त के एकाउंट का विश्लेषन करने पर करोड़ों रूपया का अभियुक्त अजय कुमार राय के खाता मे आमद एवं निकासी का ब्यौरा पाया गया। अभियुक्त अजय कुमार राय के द्वारा अवैध कम्पनी खोल कर क्रिप्टो करैशी तथा डालर के रूप में पैसा जमा करने तथा पैसा सात माह के अंदर चैगुना मिलने के नाम पर जमा करवा लिया गया तथा बाद में कम्पनी को बंद कर सारा पैसा का गवन कर लिया गया हैं। अनुसंधान के क्रम मे प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार राय की संलिप्ता की पुष्टि हुई हैं। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार राय को गिरफ्तार किया गया हैं।

छापामारी टीमः-
पु०नि० नवीन कुमार (अनुसंधानकर्ता) पु०नि० चन्द्रोदय प्रकाश साईबर थाना के सशस्त्र बल।
बरामगी- 01 मोबाईल (अभियुक्त का)

08/04/2024

सीएम साइंस कॉलेज में बीसीए में नामांकन के लिए आवेदन 18 से
------
सीएम साइंस कॉलेज में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत तीन वर्षीय बीसीए पाठ्यक्रम के सत्र 2024-27 में नामांकन के लिए 18 अप्रैल से आवेदन जमा लिए जाएंगे। सोमवार को पाठ्यक्रम संचालन के लिए गठित सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य सह पाठयक्रम निदेशक प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पाठ्यक्रम संयोजक डा अभिषेक शेखर, बर्सर डा यूके दास, डा नेहा वर्मा, डा योगेश्वर साह, डा सुजीत कुमार चौधरी, डा अजय कुमार ठाकुर, डा बीडी त्रिपाठी एवं पाठ्यक्रम सहायक अभिषेक कुमार शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित इस तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गई। बैठक में मई महीने में ही लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन प्रक्रिया पूरा कर लेने एवं जून माह के प्रथम सप्ताह से इसका वर्ग संचालन शुरू कर दिए जाने का निर्णय लिया गया। आवेदन ऑनलाइन मोड में महाविद्यालय के स्नातक काउंटर पर जमा लिए जाएंगे।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में महाविद्यालय में बीसीए पाठ्यक्रम शुरू होने को छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहतर विकल्प उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि गणित विषय के साथ न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इस पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इसके साथ ही महाविद्यालय में स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत पूर्व से संचालित छमाही सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम क्रमशः मशरूम कल्टीवेशन, पीसी हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर्स, हेल्थ केयर एवं हर्बल मेडिसीन पाठ्यक्रम में दाखिला की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

08/04/2024

डायनेमिक बायोलॉजी क्लासेस में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, 70 से अधिक छात्र - छात्रा हुए सम्मानित

डायनेमिक बायोलॉजी क्लासेस के छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में रहा बेहतरीन परिणाम और आज सभी सफल छात्र-छात्राओं को डायनेमिक बायोलॉजी क्लासेस के डायरेक्टर सुमित सर के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें संस्था मे बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा मे कुमारी आयुषी, सोनाली कुमारी, अनामिका अन्नू , आकाश कुमार, राज नंदिनी, प्रभात कमल, मो. सरफराज आलम, प्रांजल राज , हिमांशु कुमार,अमृता कुमारी, रुचि कुमारी ,प्रीति कुमारी ,पुष्कर कुमार , मनीष कुमार सहित 70 से अधिक अव्वल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक के पिता सुनील कुमार साह, माय एडमिशन लीड के डायरेक्टर इंजीनियर सजल यादव, भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार , ठाकुर क्लासेस के निदेशक एस के ठाकुर मौजूद थे। वही संस्था के निदेशक सुमित कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

07/04/2024

प्रस्तावित डिस्पैस सेन्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कियें निरीक्षण

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में प्रस्तावित डिस्पैस सेन्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया
उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर 02 विधानसभा क्षेत्रों यथा - 83- दरभंगा सदर एवं 85-बहादुरपुर के लिए उपर्युक्त स्थल पर डिस्पैस सेन्टर बनाया जाना है।
उक्त परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ उपर्युक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती काम्या मिश्रा, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विकास कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

07/04/2024

सदर प्रखंड के भेलूचक मोहल्ला में 2 ऑटो में लगी भीषण आग।

भेलुचक मोहल्ला में 2 ऑटो में रविवार के सुबह भीषण आग लगने से ग्रामीणों मैं मचा हरकंप । बताते चले की इस तरह की घटना आए दिन भेलूचक में होती रहती है लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई में ढीले रहने के कारण इस तरह की आए दिन घटना को अंजाम दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की सुबह 2 ऑटो में आग लगने से सैकड़ो की संख्या में भीड़ ऊमर पड़ी। वहीं एक ऑटो का नंबर BR 07P8903 हैं तो दूसरे ऑटो का नंबर BR 31PB0788 हैं।गौरतलब हो कि इस तरह की घटना आए दिन हमेशा होती आ रही है इस पर प्रशासनिक द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण असामाजिकतत्व के द्वारा बार बार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा हैं।

05/04/2024

सदर प्रखंड के धोई घाट स्थित दोनार से बेनीपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में ऑटो पलटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त

05/04/2024

मनीगाछी प्रखंड स्थित हुई बहुत बड़ी दुर्घटना जिसमें एक लोग की हुई मौत तो कुछ लोग हुए घायल

05/04/2024
05/04/2024

सेंट्रल पब्लिक स्कूल से लाइव प्रसारण

22/03/2024

होली मिलन समारोह 2024

Send a message to learn more

22/03/2024

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

06/02/2024

बिहार लघु उद्यमी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

15/01/2024

दरभंगा का नाम कैसे पड़ा #दरभंगा जाने विकाश दिव्यकीर्ति सर से

09/01/2024

दरभंगा जिले के थानों में दर्ज मामले में पीड़ितों को त्वरित इंसाफ नहीं मिलने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत इंसाफ नहीं मिलने को लेकर कारण जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जब पर्याप्त मात्रा में थानों में पुलिस पदाधिकारी हैं, मामले को पर्दाफाश करने में इतना विलम्ब क्यों हो रहा है? उक्त बातें मंगलवार को कार्यालय कक्ष में वरीय पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि लंबित कांडों को निष्पादन करने के बजाय चुपचाप बैठने वाले पदाधिकारी पर उनकी नजर बनी हुई है। वहीं बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिनका स्थानांतरण के बाद कांडो को लेकर प्रभार नहीं दिया गया है। स्थानांतरित पदाधिकारी अविलंब कांडों से जुड़े सभी संचिका संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। संचिका उपलब्ध नहीं करने वाले पदाधिकारी पर कारवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि थानों में सारे कार्यों को आॅनलाइन के माध्यम से किया जाए। आॅनलाइन में कई थानों का कार्य तो सही पाया गया है, लेकिन कुछ थाने में पूरी तरह नहीं की जा रही है। यथाशीघ्र आॅनलाइन कार्य करने का निर्देश दिया। इधर लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। वहीं थाना स्तर पर शातिर बदमाश एवं शराब कारोबारी पर सीसीए के तहत कारवाई के लिए अभी से प्रस्ताव भेजने को कहा। वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले आरोपियों की भी सूची बनाई जाय। वहीं फरार चल रहे आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने और जमानत पर बाहर रहने वाले अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। सरस्वती पूजा को देखते हुए अभी से शांति समिति की बैठक करने और सामाजिक तत्वों को चिन्हित करने सहित निरोधात्मक कारवाई करने को कहा। आचार संहिता में एक भी मामला लंबित न रहे इसका भी ध्यान रखने को कहा। डकैती-चोरी मामले का निष्पादन एवं आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं वारंट, कुर्की लंबित नहीं रहे इसके लिए युद्ध स्तर पर कारवाई करने का निर्देश दिया। वहीं शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है उसे देखते हुए पैदल सहित गाड़ी से दिवा और रात्रि गस्ती करने का निर्देश दिया। वहीं चौकीदार और दफादार को सूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जप्त की गई शराब को वृष्टि कारण और जप्त वाहनों की नीलामी के लिए थोड़ी गति से डीएम कार्यालय को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिले के सभी एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष शाहिद आॅनलाइन सभी थानाध्यक्ष शामिल थे।

07/01/2024

गंगाजल लेकर अयोध्या के लिए निकले सतीश साह

दरभंगा। दरभंगा से अयोध्या तक की पैदल यात्रा पर सतीश साह निकल गए हैं। उन्होंने शिव मंदिर के.एम. टैंक, लहेरियासराय से अयोध्या तक गंगाजल लेकर यात्रा करने का निर्णय लिया है। यात्रा के प्रारंभ करने के अवसर पर लोगों ने सतीश साह का स्वागत किया। विश्व हिन्दू परिषद् के महादेव जायसवाल द्वारा स्वागत करने के बाद रहम गंज, नाका-5, मिर्जापुर चौक, हसनचक, आजम नगर होते हुए कंशी में स्वागत के बाद मुजफ्फरपुर मार्ग से अयोध्या को प्रस्थान किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जीवछ सहनी, महामंत्री अंकुर गुप्ता, पूर्व पार्षद राम मनोहर प्रसाद, रीता सिंह, बाबू साहेब झा, आशुतोष यादव, पार्षद राजू पासवान, पार्षद बिट्टू झा, पार्षद विकास चौधरी, सुजीत मल्लिक, अमलेश झा, पप्पू सिंह,मनीष जयसवाल, संतोष सिंह, कनक राज, संतोष पोद्दार, लालू, मोनू महतो, संजीव कुमार, ज्योति कृष्ण झा लवली, राजू तिवारी,जीतू ठाकुर, लक्ष्मण झुनझुन बाला, पार्षद पूनम देवी, भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने भी स्वागत किया।

05/01/2024

डीआईजी बाबूराम ने ग्रहण किया पदभार

दरभंगा। मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने शुक्रवार को दरभंगा पहुंचकर योगदान दिया। सबसे पहले वह श्यामा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की, उसके बाद उन्होंने मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी के रूप में कार्यभार संभाला। हलांकि दरभंगा जिला के हर क्षेत्र से वह वाकिव हैं। इनके प्रक्षेत्र के समस्तीपुर जिला में वह एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। वहीं दरभंगा एसएसपी के कार्यकाल में मधुबनी जिला से वह वाकिव हो चुके हैं। उनके आने से दरभंगा के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Photos from मिथिला दरभंगा बिहार's post 04/01/2024

प्रमुख के विरुद्ध 14 सदस्यों का अविश्वास प्रस्ताव

मनीगाछी। प्रखंड के 14 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पवन कुमार यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है। बुधवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अनुपम कुमार को इससे संबंधित आवेदन दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र के कुल 31 सदस्य पंचायत समिति सदस्य हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्यों में नवीन कुमार झा, रानी झा, शैलेश झा, अल्पना देवी, फरीदा जलाल सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। हस्ताक्षर करने वालों में अधिकांश सदस्य वर्तमान प्रखंड प्रमुख के समर्थक ही बताए जा रहे हैं।

30/12/2023

दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार के बीच चलने वाली 'अमृत भारत' ट्रेन का क्या है रूट व टाइम-टेबल?

दरभंगा (बिहार) से अयोध्या (यूपी) होते हुए आनंद विहार (दिल्ली) तक जाने वाली 'अमृत भारत एक्सप्रेस' सप्ताह में दो दिन (सोमवार व गुरुवार) चलेगी।

1 जनवरी-2024 से चलने वाली यह ट्रेन दोपहर 3 बजे दरभंगा से खुलेगी जो कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज व बगहा होते हुए रात 2:30 बजे अयोध्या और दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

आनंद विहार से दरभंगा के लिए यह ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।

30/12/2023

दरभंगा जंक्शन से लाइव प्रसारण

30/12/2023

मैथिली नचारी गीत मिथिला के एकटा सरकारी स्कूल प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल, रोसड़ा (समस्तीपुर) की है

28/12/2023

जन सुराज के द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Want your business to be the top-listed Media Company in Darbhanga?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

जिला प्रशासन के द्वारा बहेड़ी  प्रखंड अंतर्गत निकाला गया फ्लैग मार्च
WEFL COMPANY मे पैसा सात महीने पर चार गुना कर देने का झांसा देकर करीब दो करोड़ रूपया की ठगी कर लेने के मामलें में 01 अभिय...
डायनेमिक बायोलॉजी क्लासेस में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, 70 से अधिक छात्र - छात्रा हुए सम्मानितडायनेमिक बायोलॉजी क...
प्रस्तावित डिस्पैस सेन्टर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कियें निरीक्षणलोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के ...
सदर प्रखंड के भेलूचक मोहल्ला में 2 ऑटो में लगी भीषण आग।भेलुचक मोहल्ला में 2 ऑटो में रविवार के सुबह भीषण आग लगने से ग्राम...
#bigbreking सदर प्रखंड के धोई घाट स्थित दोनार से बेनीपुर जाने वाली मुख्य मार्ग में ऑटो पलटने से हुई दुर्घटनाग्रस्त
#bigbrekingnews मनीगाछी प्रखंड स्थित हुई बहुत बड़ी दुर्घटना जिसमें एक लोग की हुई मौत तो कुछ लोग हुए घायल
@followers #maithilisong
सेंट्रल पब्लिक स्कूल से लाइव प्रसारण
होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
दरभंगा में एक साथ 5 रेलवे ओवर ब्रिज का किया गया शिलान्यास।

Category

Telephone

Website

Address


Darbhanga
846009