Dr. Afroz Alam
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Afroz Alam, Doctor, Darbhanga.
जिला परिषद क्षेत्र का होगा संपूर्ण विकास
जब आप जिताएंगे डॉ० आफरीन नाज को !
सिंहवाड़ा प्रखंड के 2/1 जिला परिषद प्रत्याशी पति डॉ अफ़रोज़ आलम से ख़ास बात चीत सिंहवाड़ा प्रखंड के 2/1 जिला परिषद प्रत्याशी पति डॉ अफ़रोज़ आलम से ख़ास बात चीत
मिलिये एक ऐसे जिलापरिषद उम्मीदवार से जो, पति पत्नी दोनों है डॉक्टर । जानिए कहा से लड़ रहे है ये चु दरभंगा का सबसे लोकप्रिय एवं विश्वसनीय न्यूज़ चैनल जहां हम दिखाते हैं शहर से गांव तक खेत से खलियान तक, इतिहास से वर्....
اپیل
السلام علیکم ورحمتہ اللّٰہ وبرکاتہ
مَیں ڈاکٹر آفرین ناز ، (اہلیہ) وائف ، ڈاکٹر افروز عالم
مَیں خیریت سے ہوں۔ اُمید ہے کہ آپ سبھی اہلِ خانہ بخیر وعافیت ہوں گے۔ آمین ۔
سنگھوارہ حلقہ 2/1 ضلع پریشد کا اُمید وار ہوں ۔آپ سبھی رائے دہندہ ( ووٹروں ) سے مؤدبانہ التماس ہے کہ زیادہ سے زیادہ آپ اپنا قیمتی ووٹ ہمیں عنایت فرمائیں اور خویش واقارب ، واحباب سے بھی دلوا کر مجھے کامیا ب بنانے کی ہرممکن کوشش کریں ۔
انتخابی نشان چکّی ( جانتا )JATAA ہے ۔ جو کہ شمارہ ( سیریئل ) نمبر 1 پر ہے۔ EVM ای وی ایم مشین انتخابی نشان چکی پر بٹن دباکر اپنا قیمتی ووٹ ہمیں دیکر فتح یابی سے نوازیں ۔ مَیں آپ کی امید پر ثابت قدم رہوں گی ۔۔۔۔
والسلام ۔ آفرین ناز
सिंहवाड़ा, जिला परिषद क्षेत्र संख्या-2/1 के प्रत्याशी डॉक्टर आफरीन नाज़ पति डॉक्टर अफरोज आलम ने जारी किया अपना संकल्प पत्र ।
हमारा दृष्टि पत्र
नव संकल्प नया विकल्प।
सिंहवाड़ा 2/1जिला परिषद क्षेत्र हेतु उम्मीदवारी संग मेरा संकल्प।
(1)क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायत मे निःशुल्क स्वास्थ्य केन्द्र खोल सभी तरह की बीमारी का इलाज करने का काम करेंगे ।
(2)क्षेत्र के सभी पंचायत के लोगों का काम मा० मुखिया जी से सामंजस्य स्थापित कर पंचायत भवन पर ही करवाऊंगी, उन्हें प्रखंड या अनुमंडल कार्यालय अपने कार्य के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
(3) क्षेत्र के पंचायतों के सभी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की निगरानी कर दुरुस्त और जिन गाँवों में स्कूल नहीं है वहाँ स्कूल की व्यवस्था के लिए सभी प्रकार के प्रजातांत्रिक संघर्ष कर स्कूल की व्यवस्था करवाऊंगी।
(4) सभी स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करवाऊंगी।
(5) सभी पंचायतों में छात्र-युवाओं के लिए ज्ञानोपयोगी पुस्तकों के संग लाईब्रेरी की व्यवस्था शैक्षणिक माहौल स्थापित करुंगागी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ,शिक्षा ऋण योजना पर बैंको से समन्वय बना कर दिलाने का हर सम्भव प्रयास करूँगी।
(6) सभी पंचायत के युवाओं के लिए खेल मैदान के संग खेल सामग्री उपलब्ध करवाऊंगी।
(7) पंचायतों में बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक संग चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करवाउंगी, साथ ही प्रखंड के मुख्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघवाड़ा में आमजनों के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ करवाऊंगी।
(8) पंचायतों मे एम्बुलेंस की निःशुल्क व्यवस्था करवाऊंगी जिससे आकस्मिक गहन चिकित्सा बाधित न हो।
(9) सार्वजनिक संपत्ति पोखर, कुआँ, नाला, सड़क सबकी व्यवस्था सभी पंचायत के टोला-मुहल्ला में दुरुस्त करवाऊंगी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित योजनाएं पर कार्य करवाऊंगी
10 प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन कृषि ऋण, आदि योजना जरूरतमंदों के बीच ससमय पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाऊॅगी।
(10) किसान फसल बीमा ससमय भुगतान करवाने के साथ समय पर खाद बीज की उपलब्धता भी पंचायत में ही सुनिश्चित करूँगी। तथा आधुनिक कृषि से किसानो को जोड़ कर उनकी आय दुगनी करूँगी।
(12) पशुपालकों के लिए उचित शेड, पशु चिकित्सा ,बाढ के समय पशुचारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करूँगी ।
(13) पंचायत के युवाओं के लिए पंचायत में ही निःशुल्क ब्यायामशाला (जिम) की व्यवस्था करवाऊंगी।
(14) सरकारी मानक के अनुरूप हर वार्ड मुहल्लों में आंगनवाड़ी केंद्र खुलवाऊंगी।
(15) कौशल विकास की हर पंचायत में व्यवस्था कर युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित साथ ही देश-विदेश में रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने का हर सम्भव प्रयास करूँगी |
* भ्रष्टाचार मुक्त सभी पंचायतों का निर्माण ही मेरा मूल मंत्र होगा ! भले यह मेरे अधिकार क्षेत्र में हो या न हो लेकिन आपके स्नेहाशीष से कर्तव्य क्षेत्र का दायित्व निश्चित बनेगा। मेरा वादा है कि आपके स्नेहाशीष से निश्चित ही आपके समक्ष कर्तव्य क्षेत्र के दायित्व में सफलता सिद्ध करूँगी।
* आपका समर्थन ही हमारे संकल्प को सिद्ध करेगा*
डॉक्टर आफरीन नाज़
पति डॉक्टर अफरोज आलम
2/1 सिंहवाड़ा जिला परिषद क्षेत्र।
السلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکاتہ
میں ڈاکٹر آفرین ناز wife ڈاکٹر افروز عالم میں خیریت سے ہوں
امید ہے کہ آپ بھی بخیر عافیت ہونگےسنگھواڑہ حَلقَہ 2/1ضلع پریشد امیدوار میں آپ کی حمایت چاہتی ہوں
آپ اپنی دعاؤں میں شامل رکھیں
भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक, कुशल वैज्ञानिक एवं आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा पद्मभूषित डॉ. होमी जहांगीर भाभा जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
शिक्षा से ही देश और समाज अपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है जिसमें शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। छात्रों के द्वारा समाज को और बेहतर बनाने का कार्य केवल शिक्षक ही कर सकता है।
विश्व शिक्षक दिवस पर देश के सभी गुरुजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
Managed By : Don of Digital Marketing
सभी क्षेत्रवासियों को विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । आइये इस दिन 'वसुधैव कुटुम्बकम' वाली भारतीय संस्कृति को ग्रहण करते हुए विश्व में शांति, सद्भाव और भाईचारे की प्रार्थना करें।
Managed By : Don of Digital Marketing
हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हिंदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषाओं में से एक है।
हिंदी एक भाषा के रूप में भारतवासियों के बीच सेतु का भी काम करती है। इसका प्रचार-प्रसार करना और अधिकाधिक उपयोग करना सभी हिंदीसेवियों का दायित्व बनता है।
Managed By : Don of Digital Marketing
प्राथमिक उपचार मिलने से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर आइए प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प लें।
Managed By : Don of Digital Marketing
विश्व साक्षरता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ !
राष्ट्र और मानव विकास के लिए समाज के हर वर्ग को शिक्षित होना ज़रूरी है । आइये हम सभी मिलकर लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक कर सम्पूर्ण राष्ट्र को साक्षर बनाने में अपना अहम योगदान दें ।
Managed By : Don of Digital Marketing
सुप्रसिद्ध तबला वादक और 'पद्म विभूषण' पंडित किशन महाराज जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।
Managed By : Don of Digital Marketing
समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
Managed By : Don of Digital Marketing
्री_कृष्ण
अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं, अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, भौतिक या आध्यात्मिक, शारिरिक या मानसिक, सभी स्तर पर महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें सशक्त बनाना है।
Managed By : Don of Digital Marketing
भारत के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रभक्त, महान क्रांतिकारी, अमर बलिदानी शिवराम हरी राजगुरु जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
आपका राष्ट्र-प्रेम युगो-युगो तक हम सभी को राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।
Managed By : Don of Digital Marketing
'भारत रत्न' से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि।
आपकी शहनाई से निकले सुमधुर स्वर, संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे ।
Managed By : Don of Digital Marketing
भारत की आजादी में महान योगदान देकर करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बने, भारत के वीर सपूत नेता जी जिन्होंने "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा" जय हिन्द, जैसे नारों के माध्यम से देश के नौजवानों के मन में देशप्रेम एवं आजादी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।
Managed By : Don of Digital Marketing
आप सभी क्षेत्र वासियों को 75 वां स्वतंत्रता दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं।।
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!
Managed By : Don of Digital Marketing
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Telephone
Website
Address
Darbhanga
847104
NH 105, Delhi More
Darbhanga, 846005
An expert general physician, diabetologist, chest and internal medicine specialist
Baheri, Benipur
Darbhanga, 847201
Right way for social work like education, hospitality, and etc
Near Durga Mandir, Laxmisagar
Darbhanga, 846009
Multispeciality Homeopathy Clinic, OPD services, Chronic Disease Treatment, ISO Certified Clinic, Best Homeopathy Clinic in Darbhanga