Nitin jha

Nitin jha

You may also like

DEV G Real and true
DEV G Real and true

स्वंतंत्र टिप्पणीकार , लेखक , सत्य की ख?

02/03/2022

यूँ ही जिंदगी तमाम है ,
फ़िज़ूल के सब इंतजाम है ।।

कैसे करूँ यकीं सियासत पे ,
मौत फिरता खुलेआम है ।।

इक नश्तर चुभी है दिल में ,
आँशु तो बेबजह बदनाम है ।।

मत पूछो मुझसे घर का पता ,
सुना है वो शहर अब श्मशान है ।।

By nitin jha

11/02/2022

इक याद .... जिसे अब ख़त कहना सही होगा......
My Insta page -: inner_voice.2

10/01/2022

रोना खाली होना है ... जब आँशु आँखों से निकलता है तो अंदर कुछ ख़ाली होता है ... पर ये ख़ाली होना , हल्का होना , किसे दीखता है .... अगर मैं खुद की बात करूँ तो ये मुझे भी नहीँ दीखता .... पर कितना अज़ीब है ना मेरे अंदर से कुछ हटा है पर मुझे भी ख़बर नहीँ ।

आज सुबह जब उठा तो सब कुछ वहीँ था , जो सामान्य ठण्ड दिनों में रहता है । ....धुप , कोहरा , और कमरों से आती गर्माहट की खुशबु .... पर इनसब के बीच मैं बदला हुआ था । या मुझे शक़ था कि मैं बदल गया हूँ ..... इसी बदलाव को देखने मैं आईने के पास खड़ा ये सब सोच रहा था पर मैंने पाया कि कुछ बदला नही था बस कुछ हल्का हुआ था....अर्थात मैं रात में रोया था । ....

पर क्यू उस एक रात में हुआ क्या ऐसा .....?

ये सवाल का जबाब देते हुए , मैं इस लाइन में छुपना चाहूँगा ...

" क्यू हम किसीं को खोने से ठीक पहले तक उसे ये बता नही पाते है कि हम उन्हें कभी खोना नही चाहते है । "

क्यूकि आपने मन से उस पल को लिखना मन को कुरेदने जैसा है .... और मैं कुरेदकर फिर से रोना नही चाहता .... ख़ाली होना नही चाहता....🙏 👊❤️

08/01/2022

“जो लिखता है मुक़द्दर की इबारत
वो तेरी सोच से ज़्यादा बड़ा है..
जिसे ठुकरा दिया मिट्टी समझ कर
वो लड़का आज तारों पर खड़ा है”
By:- manoj muntashir❤️....

23/08/2020
Likhunga Mai Aapna Aakhrinama (Last Letter) Poetry by Nitin jha .... . 19/06/2020

https://youtu.be/XoqhnUEQ1kg

Likhunga Mai Aapna Aakhrinama (Last Letter) Poetry by Nitin jha .... . Likhunga Mai Aapna Aakhrinama (Last Letter ) Poetry by NITIN JHA My last letter for you💔 ...

29/05/2020

गद्य शैली - व्यंगात्मक

शीर्षक - सरकार की योजना का प्रभाव जमीं पर

पुरे विश्व में अगर कही भी जनता के हक़ की बात होगी । भारत अग्रिणं पांक्ति में रहेगा । भारत दुआरा किए कार्य की मिसाल हमेशा से अन्य देश देते आ रहे है ।
परन्तु क्या भारत की योजना का उपबंध और उसका प्रभाव केवल और केवल चंद कागज़ में सिमट कर रह गया । ऐसा मैं इस लिए कहता हूँ क्योंकि सपनों के इस योजना का हक़ीक़त जमीनी स्तर पर बिल्कुल अलग है ।

मैं आपको सरकार की " स्वच्छ भारत " योजना का हक़ीक़त दर्शन करात हूँ । और इन दर्शन के साक्षि बनने के लिए आपको पहले गाँव का दर्शन करना पड़ेगा ।
आमतौर पर गाँव का प्रारंभ जंगल , झाड़ , खेत , खलिहान , से होता है ।
जैसे प्रकृति आपके स्वागत में खुद खड़े ।
हवा स्वगात गान गा रही हो । मिट्टी से आ रही खुशबु आपको मोहित कर रही हो । आप ऐसा सोच रहे होंगे । अपितु जब आप इन गाँव में प्रवेश करेंगे मिट्टी की जगह टट्टी की खुशबु ,
स्वागत गान में मख्खी की झंकृत आवाज आप जोड़ लीजिए जो इन मिट्टी नही टट्टी की शोभा गीत गा रही हो । ...
खैर पाठक जब हम आगे बढ़ते है । तो एक दलित टोला से हमारी मुलाकात होती है ।
इन टोला में मोदी जी के सपनों के महल *शौचालय * ईंट - कांक्रीट से घास - फूस से बनी झोपड़ी के सामने बना है । जैसे हड़प्पा सभ्यता और पुरापाषाण सभ्यता एक साथ प्रगति कर रहा हो ।।
तभी एक महल पर हमारी नजर जाती है । जिसका दरवाजा आपने स्थान से कही भ्र्मन करने गयी हो । भाई महल (शौचालय )का ये डिजाइन कौन सा वैज्ञानिक ने किया । खैर ये ठीक भी है । जिसे चारों तरफ से खुले में करने की आदत थी । उसे चहारदीवारी में करवाना करना आसान नही नहीं है । लेकिन यहाँ तीन तरफ से ढका तो है ही अगर चारो तरफ से ढक तो साँस लेने में कठनाई नहीँ होगी ।
शौचालयकुआँ का हाल मत पूछिये । जिसमे ना गलने वाली वो प्रदार्थ मिलेगें जो आपको कुछ पल के लिए सोच में डाल सकता है । ये कुछ और नहीं ईंट , पत्थर का अवशेष है ।

कभी कभी आप जब पशु को इनमें बढे पिएंगे तो विश्वास नही करेंगे ये स्वस्थ विभाग ने बनाया है । या पशुपालन विभाग । 😁

- नितिन झा (निष् )

अधूरा इश्क़ 21/03/2020

https://nitinnish.blogspot.com/2020/01/blog-post_21.html

अधूरा इश्क़ अधूरा इश्क़ खुदा भी नवाजेगा इश्क़ में तुझे , बस अपनी बेबफाई का ऐतराफ़ तो कर मत देखना मुड़कर कभी मेरी तरफ़ बस एक दफ़ा ख्वाब म...

20/03/2020

नमस्कार दोस्तों आज हम प्यार किसे कहते है । जैसे जटिल , और प्रसिद्ध विषय पे चर्चे करने जा रहे है ।
प्यार क्या है । एक एहसास , जज़्बात या फिर कुछ और ।
प्यार जज़्बात का ही नाम है ...आपकी फिल्लिंग लेकिन फिल्लिंग और प्यार से सम्बन्धित फिल्लिंग में बहुत ही गहरा अंतर है । जैसे बगीचा और जंगल में

अगर फिल्लिंग एक पेड़ है । तो attractions , गुस्सा, प्यार , उसकी शाखा । आज हम सब से मजबूत शाखा प्यार की चर्च करेंगे ।

1 . प्यार क्या है ।

मित्रों प्यार ठीक उसी तरह से जैसे व्योम( sky ) में बदल , जैसे आँखों में काजल , जैसे मैली पानी में मिट्टी , जैसे आग में धूएँ , अब शायद आपको प्यार की विशेषता पता चल गया होगा । इन सभी उद्धरण में ..बादल, काजल , मिट्टी , धूएँ , ही तो प्यार है । जिसके बिना इनमें से कुछ अधूरा लगता है । तो किसी का अस्तिव मिटता नजर आता है ।
प्यार एक ऐसा एहसास है । जिसके बिना आप खुद को अधूरा , बेसहारा , और लक्ष्यविहीन समझते है ।

2 . प्यार वाली एहसास को कैसे समझे

दोस्तों हम प्यार को गहरे से समझने के लिए आगे बढ़ते है ।

हम फिल्लिंग को 3 हिस्सो में बाट कर इसको समझ सकते है ।
a ) GENERAL FELLING
b ) attractions
c ) FELLING of Love

दोस्तों फिल्लिंग के सबसे सर्वोच्च शिखर पर प्यार को रखते है । और मिडिल में attractions है। दोस्तों मामला यही फसता है । कि कौन सा फिल्लिंग , love है और कौन सा फिल्लिंग attractions । और हम कभी कभी attractions को ही प्यार बोल देते है । जब की इसमें आसमान और जमि का अंतर है ।

attractions -: का सीधा सा मतलब है । आकर्षण आप किसी की ओर उसकी फिटनेस , उसका चेहरा , उसके पैसे , उसका रौब , उसके पोस्ट को देखकर ATTRACT हो जाते है । और नाम प्यार का देते है । ब्रेकअप के बाद दुहाई प्यार की देते है । और आज कल जितने भी रिलेशनशिप है । उसकी साख या जड़ इसी पे खड़ा होता है । ...........और आज कल जितने भी एसिड अटैक , या फिर प्यार में मर्डर होते है । 90 % इसी से प्रेरित होते है ।
अगर हम इसको और आसानी से समझे तो ये ठीक उसी तरह का जैसे आप को कभी राश्ते में किसी से प्यार हो जाते है । किसी को देखकर लेकिन वो प्यार नहीं है ना इतना जल्दी और आसानी से प्यार होने लगे तो फिर हम प्यार को समझने के लिए इतना मेहनत क्यूं करते है ।

अगर आपको इस तरह से राश्ते पे प्यार होता है । और आप उसे सच्चा कहते है । तभी तक जब तक आप को उससे से भी सुंदर आगे न मिले । जैसे आगे मिला आप पीछे भूल जाते है ।.......आपको विश्वास नहीं है । तो किसी दिन आपने दिल की इस हरकत पे गौर करो । फिर पता करना आपको दिन में कितने बार प्यार होता है । .........लेकिन दोस्तों ये प्यार तो नहीं है । ना । बाकि आप खुद फैसल करे । ये प्यार हो सकता है नहीं

क्यूंकि कुछ दिन पहले ऐसा न्यूज़ आया था कि chaina में एक लड़का स्टेशनरी शॉप पे किसी लड़की को देखा और उससे प्यार कर बैठा । और रोज उस जगह पे उसके आने का wait करता था । उसका कहना था । कि वही उसकी ड्रीम गर्ल है । ......कई महीनों तक वो वहाँ बैठा उसका wait करता है ।

एक example ऐसा है । कि अरब देश में एक पत्नी ने आपने पति को इसी लिए तलाक दे दिया किउ की वो उसके बेइन्तहा मोहबत से तंग आ चुका था ।

Felling of love -: दोस्तों प्यार तो attractions से बढ़ कर है । जिसका सीधा और सरल है । आप किसी की केअर करने लागो आप कभी ऐसा सोचो की उसको क्या अच्छा लगेगा क्या नहीं । आप उसकी खुसी की परवाह करने लागो ।

धन्यबाद पढ़ने के लिए अगर आप इसमें से कसीस टॉपिक को और आचे से समझना चाहते है । तो कमेंट में जरूर लिखे । .........

By -: NITIN JHA

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Darbhanga?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Address

Darbhanga

Opening Hours

9am - 5pm

Other Darbhanga public figures (show all)
ᵛᵏ ᵛⁱⁿᵒᵈ ᵇᵘˢⁱⁿᵉˢˢ ᶜˡᵘᵇ ᵛᵏ ᵛⁱⁿᵒᵈ ᵇᵘˢⁱⁿᵉˢˢ ᶜˡᵘᵇ
ⁿᵃᵈⁱʸᵃᵐⁱ ᵈᵃʳᵇʰᵃⁿᵍᵃ ᵇⁱʰᵃʳ
Darbhanga

quotes_with_nicky quotes_with_nicky
Darbhanga

HI EVERYONE

Gumsum Gumsum
Darbhanga

प्रेम, द्वेष, क्लेश, ईर्ष्या, काम, मोह � ?

Me & my feelings Me & my feelings
Darbhanga

Dharm Dehati Dharm Dehati
Darbhanga, 847203

Dharm Dehati

its_rupesh_roy its_rupesh_roy
Darbhanga

feelings ko share karo

Dilshad Qasmi Dilshad Qasmi
Darbhanga

Islamic story

Guddu. Hazari Guddu. Hazari
Kusheshwar Asthan
Darbhanga, 848213

saty bhgati sandesh कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है ! आलस्य से पराजय !! अहंकार से कठिनाईयां !!! 🌼

Md Waliullah Md Waliullah
Nabtolia, Nehra
Darbhanga, 847233

aihsasen.sukoon aihsasen.sukoon
Darbhanga

hye everyone support now if you agree connect word with people

dasi.gru_1 dasi.gru_1
Darbhanga

जय मिथिला💝