Gautam Jha
"मिथिला में बेहतर शिक्षा,स्वास्थ ओर रोजगार को लेकर संघर्षरत हूँ"
छात्र नेता LNMU, Darbhanga
MSU
सांगठनिक बैसार माधोपुर में..✊
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को ढेरों सुभकामनाये💐
जय छठी मैया🙏🙏
अपने समस्त नवादा ग्रामवाशी के 2 दिवशीय दीपावली के हार्दिक बधाई सुभकामनाये💐
आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे ।
*सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।*
*शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥*
Mithila Student Union के दरभंगा में दरभंगा में नींव रखनिहार,वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव,ओजस्वी वक्ता कुशल नेतृत्वकर्ता, हमर सभक गार्जियन हमेशा सही राह देखेनिहार Gopal Choudhary भैया के जन्मदिवस केर हार्दिक बधाई सुभकामना🎂💐
अपनेक स्नेह,मार्गदर्शन सदिखन हमरा सबके करैत रही।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को🎂💐
देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद "डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन" जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर मनाए जाने वाली शिक्षक दिवस की ढेरों सुभकामनाये आप सभी को💐🎂
उन सभी शिक्षकों को दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ जिनसे हमे कुछ भी सीखने का अवसर प्राप्त हुआ🙏❣️
जय हिंद
🕐 *आज शाम का ताजा-ताजा अपडेट*
*वैसे छात्र-छात्राएं जिनका 11th एडमिशन 1st, 2nd, 3rd मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है और जो एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए उनके लिए*
◆ *Online Form Start Date : 10.08.2023*
◆ *Session : 2023-2025*
💁🏻♂️ *11th Spot Admission Notice अभी अभी हुआ जारी*
*🗣️ ध्यान दें जैसे ही ऑनलाइन फॉर्म भर कर या जो पहले से फार्म भरे हैं उसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने कॉलेज में जाकर डायरेक्ट एडमिशन करा सकते हैं*
*☝शेयर जरूर कर दे☝*
डिग्री कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रहित के 15 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवशीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं
यह लड़ाई सिर्फ गौतम झा का नही या सिर्फ मिथिला स्टूडेंट यूनियन का नही है यह लड़ाई तमाम छात्र छात्राओं का लड़ाई है
साथी अगर आप चाहते है महाविद्यालय से प्रिंसिपल प्रथा खत्म हो प्रोफ़ेसर प्रथा खत्म हो कर्मचारी प्रथा खत्म हो
अगर आप चाहते है कॉलेज में नियमित क्लास चले प्रोफेसर हर एक छात्र छात्राओं को अपने बच्चों की तरह समझे और उन्हें अच्छी शिक्षा दे
अगर आप चाहते है डिग्री कॉलेज बेनीपुर में व्याप्त कुव्यवस्था खत्म हो, अगर आप चाहते है महाविद्यालय में भ्रष्टाचारी खत्म हो, अगर आप चाहते हैं महाविद्यालय में दलाली प्रथा खत्म हो......
तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले आज दिन के 11 बजे सरकारी डिग्री कॉलेज बेनीपुर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने के लिए जा रहे है जिस में आप सभी छात्र छात्राओं का साथ चाहिए
इंकलाब जिंदाबाद ✊
डिग्री कॉलेज बेनीपुर में छात्राओं के साथ नामांकन में हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ इंकलाब का स्वर बुलंद करते हुए महाविद्यालय प्रशासन को चेताया बहुत जल्द महाविद्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। इंकलाब जिंदाबाद ✊
#छात्र_एकता
Jay Mata Di🙏
Jagdamba Dham Nawada
हे मातृभूमि, अंतिम प्रणाम
अहिबातक पातिल फोड़ि-फाड़ि
पहिलुक परिचय सब तोड़ि-ताड़ि
पुरजन-परिजन सब छोड़ि-छाड़ि
हम जाय रहल छी आन ठाम
माँ मिथिले, ई अंतिम प्रणाम
दुःखओदधिसँ संतरण हेतु
चिरविस्मृत वस्तुक स्मरण हेतु
सूतल सृष्टिक जागरण हेतु
हम छोड़ि रहल छी अपना गाम
माँ मिथिले ई अंतिम प्रणाम
कर्मक फल भोगथु बूढ़ बाप
हम टा संतति, से हुनक पाप
ई जानि ह्वैन्हि जनु मनस्ताप
अनको बिसरक थिक हमर नाम
माँ मिथिले, ई अंतिम प्रणाम!
धन्यवाद पत्रकार महोदय🙏
आज के हिंदुस्तान अखबार में.
social media
जय जानकी🙏
छात्र सुविधा बहाल करने को लेकर एमएसयू ने किया जे.एन कॉलेज में आंदोलन --
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के गौतम झा के नेतृत्व में जेएन कॉलेज में छात्र हित की विभिन्न मांगो को लेकर कॉलेज परिसर में आंदोलन किया गया आंदोलन दिन के 12 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चला जिसके बाद कॉलेज प्रशासन के द्वारा वार्ता पैनल तैयार कर आंदोलनकारियों से वार्ता किया गया वार्ता पैनल में कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रभारी प्रधानाचार्य अमरनाथ प्रसाद जबकि एमएसयू सदस्यो में बेनीपुर नगर अध्यक्ष संतोष साहु,जिला कॉलेज प्रभारी अनिश चौधरी,गोपाल झा,छात्र संघ अध्यक्ष अमन चौधरी, गौतम झा ये मौजूद रहे बारी बारी से सभी मांगो पर वार्ता किया गया जिसमे पता चला की कॉलेज का अभी तक अपना जमीन नहीं हैं जिस कारण से कई काम सही ढंग से नहीं कर पाया जाता हैं जिसमे बॉउंड्री लाइन सीसीटीवी कैमरा इन मांगो को पूरा करने में समस्या हो रहा हैं लेकिन कॉलेज की ओर से बताया गया हैं की कॉलेज प्रशासन इसके लिए सजग हैं औऱ इस मामले को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जेएन कॉलेज में पीजी की पढ़ाई छात्र संघ चुनाव जैसे मामलो को कॉलेज के द्वारा विश्वविद्यालय को मांग सौपने के लिए भेजा गया...... इस आंदोलन में शामिल एमएसयू के छात्र नेता गौतम झा,मनिगाछी प्रखण्ड अध्यक्ष रंधीर झा, अनीश चौधरी, दीपक कुमार,राजेश आजाद समेत अन्य वक्ताओ ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा की जेएन कॉलेज में छात्र सुविधा के नाम पर कुछ भी दिखाई नहीं देता हैं कॉलेज में छात्र नदारद दिखते हैं एक समय था जब पढ़ाई यहां होता था लेकिन पिछले 3-4 सालो में कॉलेज से पढ़ाई लिखाई का नामो निसान ख़त्म हो चूका हैं इसकी गरिमा को बचाये रखने के लिए अब आंदोलन की जरुरत हैं आज सांकेतिक धरना के माध्यम से हम कॉलेज प्रशासन को बता देना चाहते हैं एमएसयू छात्र हित के इस लड़ाई को आगे ले जाने का काम करेगा इस आंदोलन को कॉलेज से ले जाकर विश्वविद्यालय औऱ राज भवन तक ले जाने का काम करेगा हम इन्ही मुद्दों को लेकर भविष्य में लड़ाई लड़ेंगे अगर जरुरत पड़ा तो इस आंदोलन को छात्र के साथ साथ जन आंदोलन का रूप देने का काम करेंगे।वहीं इस दौरान धरना स्थल पर धरना स्थल पर गोपाल झा,राजेश आजाद,मनिगाछी प्रखण्ड अध्यक्ष रंधीर झा,अमन चौधरी,राजा बाबू,दीपक डायना, पवन झा एवं सैकड़ों छात्र-छात्र उपस्थित थे।।
#24अप्रैलhttps://t.co/F6i5lCQbMXचलो
जे०एन० कॉलेज नेहरा में में वयाप्त कुव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अगले 24अप्रैल को Mithila Student Union के द्वारा जोरदार प्रतिकार किया जाएगा।।
विकास अभी कोसो दूर है, हमारा संघर्ष जारी है, जारी रहेगा ।।।
#फुतलाहा_कल्याणपुर_पुल
मर्यादा पुरुषोत्तम,संसार के पालनहार प्रभु श्री राम जी के अवतरण दिवस "रामनवमी" की आप सभी मिथिलावासी सहित देशवासी को अनन्त-अनन्त बधाई,सुभकामनाये💐
भगवान श्री राम जी के आशीर्वाद से आप सभी के घर मे सुख,शांति एवं समृद्धि आये।।
जय सियाराम🙏
कल के #पंचायत_चलो_अभियान की खबर आज के अखबारों में....
धन्यवाद पत्रकार महोदय🙏
आज अभियान के क्रम में 2बजे हाविभोआर ओर 3बजे हरिपुर पंचायत में सदस्य्ता अभियान चलेगा।।
छात्र का आवाज बनकर सदा आवाज उठाने वाले एक मात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन जो आपके हक और अधिकार के लिए हमेशा आवाज बनकर लड़ते आ रहा हैं यदि आप भी इस मुहिम इस परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो 11 जनवरी को मारवाड़ी कॉलेज में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले सदस्यता अभियान चलेगा जो भी छात्र इस व्यवस्था के बदलाऊ में हिस्सा बनना चाहते हैं वह 11 तारिख को अपना मिथिला स्टूडेंट यूनियन का सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं इंकलाब जिंदाबाद✊✊
BPSC से मैथिली हटाये जाने के कल के विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन की खबर को आज के अखबार में प्रमुखता से देने के लिए आभार पत्रकार बन्धुओं को।
इंकलाब जिंदाबाद
अहि बेर दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर हमर गाम जरूर आबि अपने सब ।
माँ हैहट के दरबार मे अपने सब के इंतजार रहत्।।
Jagdamba Dham Nawada
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Nawada
Darbhanga