Language Zone By- S.k.Roy
It's a page regards education. My aim is to spread education in whole Bharat. If you help me I can e
Niyojit kahi ka na rahe.
BPSC TRE 2023 नियोजित शिक्षकों के लिए घातक है फॉर्म fill up करना। क्यों? #bpsc #bpscupdates #useful
Time is money.
High school में English और हिंदी के वही शिक्षक बन सकते हैं जो Honours किए हैं।
Subsidiary वाले out
God is the best creature and painter.
Primary teachers requirement.
High school me teachers requirement.
+2 school me teachers requirements.
Sarkar ke akarsak vetan
जाने BPSC से नियुक्त शिक्षको PRT, TGT(6-8), TGT (9-10) और PGT का कितना होगा वेतन।
*26 अप्रैल (बुधवार) को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन*
दरभंगा, 24 अप्रैल 2023 :- सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि रामनगर आई.टी.आई. के निकट अवस्थित संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से *वेलस्पून इण्डिया लिमिटेड कम्पनी* द्वारा 26 अप्रैल 2023 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे अपराह्न से 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा कुल - 50 रिक्तियाँ पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि *वेलस्पून इण्डिया लिमिटेड कम्पनी* द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में *टेक्सटाइल मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी फिटर/इलेक्ट्रीशियन*पद के लिए प्रशिक्षण के दौरान प्रथम 03 महीने 9,283/-रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्ता दिया जाएगा, जिसमें आठवीं, दसवीं, बारहवीं एवं आई.टी.आई. (Any Trade) अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को *गुजरात* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी उक्त जॉब कैम्प अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।
National Career Service | Ministry of Labour & Employment National Career Service (NCS) is an initiative by the Ministry of Labour & Employment, Govt. of India. NCS is a one-stop solution that provides a wide array of employment and career-related services to the citizens of India.
*निबंधित महिला मजदूर को मिलता है मातृत्व लाभ*
*निबंधित मजदूर के बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलती है राशि*
*औजार क्रय हेतु मिलेगा 15 हजार*
दरभंगा, 24 अप्रैल 2023 :- बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित है।
न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की दर से 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि प्रदान की जाती है।
निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को आई.आई.टी,ल/ आई.आई.एम तथा एम्स जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थाओं में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाता है।
बी.टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त 20 हजार रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है।
सरकारी पॉलिटेक्निक/नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त 10 हजार तथा सरकारी आई.टी.आई. या समकक्ष के लिए 05 हजार रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है।
निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम दो संतानों को प्रतिवर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड अथवा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार रुपये,70 प्रतिशत से 77.99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 15 हजार रुपये तथा 60 प्रतिशत से 69.99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रुपये का लाभ प्रदान किया जाएगा।
निबंधित निर्माण मजदूर को कौशल उन्नयन के तहत औजार क्रय हेतु 15 हजार रुपये, भवन मरम्मति हेतु 20 हजार रुपये, असाध्य रोग के चिकित्सा हेतु उस रोग में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि तथा वार्षिक चिकित्सा सहायता के रूप में प्रति वर्ष 03 हजार रुपये, दाह संस्कार हेतु 05 हजार रुपये, लकवा, कुष्ठ रोग, टी.वी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थाई विकलांगता की स्थिति में 1000 रूपये प्रतिमाह तथा स्थाई पूर्ण निःशक्तता की स्थिति में एक मुश्त 75 हजार रुपये एवं आंशिक निःशक्तता की स्थिति में 50 हजार रुपये प्रदान किया जाता है।
निबंधित पुरुष कामगार जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो
Click here to claim your Sponsored Listing.