Ezaj Rahmany
Nearby public figures
Baheri
Baheri
Baheri
Baheri 847105
Baheri
Baheri 847103
847105
Baheri 847105
Baheri
Delhi 847105
You may also like
मुझे बेबाकी से लिखना और दिलेरी से बोलना पसंद है। मेरा शब्द ही है मेरा शस्त्र।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो!
निदा फाजली साहब
ये दो तस्वीरें हैं पहले मे ग्लोबल हंगर इंडेक्स रैंकिंग को भारत का उसके पड़ोसी मुल्कों से तुलना किया गया है। हमारे देश मे पाकिस्तान,नेपाल,म्यांमार और बंग्लादेश से ज्यादा भुखमरी है। जिस देश मे लोग भूख से मर रहे हो उस देश की प्राथमिकता क्या होनी चाहिए? सरकार की अभी जो प्राथमिकता और मंशा है वो तो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
दूसरे तस्वीर मे स्पेन के अखबार मे भारत की अर्थव्यवस्था को सांप और सपेरा दिखाया गया है। स्पेन के इस हरकत का मैं विरोध करता हूं। हमारा देश विश्व की 5वी सबसे बड़े अर्थव्यवस्था के रूप मे उभर रही है। स्पेन द्वारा भारत को सांप सपेरा का देश दर्शाना उसकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।
हालांकि इस फोटो का दूसरा एंगेल देखने पर तस्वीर कुछ हद तक साफ़ हो जाती है। देश की पूरी अर्थव्यवस्था एक व्यक्ति के बिन पर नाच रही है। मोदी जी द्वारा सरकारी सम्पति को बेचना, चुनिंदा लोगों के पास देश का अधिकतर पैसा होना। गुजरात के लोगों द्वारा बैंक फ्रॉड कर के देश का पैसा लेकर भाग जाना, नोटबंदी, GST जैसे तानाशाही फ़ैसला करना आदि के बाद भी लोगों का उसके भक्ति विशेष के धुन मे नाचना। सपेरा के धुन पर सांप के नाचने जैसा ही है।
किसी भी समाज की हालात और उसके नस्ल की बेहतरी बेशक आला तर्बियत (Good Upbringing) और उंची तालीम(Education) के दम पर ही किया जा सकता है। आज मुसलमानो को तालीम और फ़िक्र की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस नए यूनिवर्सिटी के तामीर मे जरूर हिस्सा लें!
एक प्रतियोगिता मे कुत्तों के बीच एक चीता को लाया गया, लोग तुलना करना चाहते थे कि कौन तेज है?
जब रेस के लिए पिंजरा खोला गया तो सभी हैरान थे कि चीता अपनी जगह से बाहर ही नही आया, जबकि सभी कुत्ते भौ भौ कर के आगे दौरने लगे। ( जैसा के निचे के तस्वीर मे दर्शाया गया है)
लोगों ने रेस संयोजक से पूछा कि आखिर ये माजरा क्या है?
रेस संयोजक ने प्रतिक्रया दी!
वो चीता है उसे अपने काबलियत पर भरोसा है, कुत्तो से रेस लगाना ही उसके लिए अपमान की बात है।
एक चीता को अच्छे से पता है के कब और किस से कैसे रेस लगाना है।
मोरल ऑफ़ दी स्टोरी- नफरती नारंगी चीन्टू से रेस ना लगाए, उनके नफरती बोली या हरकत का फ़ौरन प्रतिक्रिया ना दे। क्युंकि कुत्तों से चीता को रेस लगाना ज़ेब नही देता। आप अपनी एनर्जी का सही जगह इस्तेमाल करे ताकी वक़्त आने पर इसका अच्छे से उपयोग किया जा सके।
75वी स्वंतंत्रता दिवस को हार्दिक शुभकामनाए।
अजादी नफ़रतों से, अजादी बेरोजगारी,अजादी भ्रष्टाचार से,अजादी गुलाम मानसिकता से।
क्या पलायान ही हमारा मुकद्दर है? आखिर क्यूँ हमे अपनी ज़मीन से दूर और ज़मीर से समझौता करना पड़ता है? क्यूँ नही सरकार हमे हमारे वतन(बिहार) मे शिक्षा, रोज़गार और इलाज़ दे पाती है? अब और नही, सरकार शिक्षा,रोज़गार दो वरना युवा क्रांति के लिए तैयार रहो।
A letter for Humanity.
देशद्रोही सुब्र्णयम स्वामी 😂
अच्छे दिन!
मोदी सरकार द्वारा देशहित किया गया एक और मास्टरस्ट्रोक !
ये बजट कम पूँजीपति के लिए बाय वन गेट वन ऑफ़र है!
Helping is always pleasant😊
News link in comment sections. Read full article.
Follow my page; Ezaj Rahmany
पुलिस द्वारा लगाई गई धाराए!
153A- Wantonly giving provocation with intent to cause riot.
323 - For voluntarily causing hurt.
504 - Intentional insult with intent to provoke breach of the peace of the IPC were filed against the man and he was taken in police custody.
सोर्स लिंक
https://youtu.be/zmheoqAh8Bc
Follow Ezaj Rahmany
Ezaj Rahmany
एक वक़्त ऐसा आएगा,बुज़दिल ही वीर कहलाएगा!
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन लॉन्च कर दिया गया है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने इसे जारी किया. इसके मुताबिक मस्जिद में गुम्बद नहीं होगा और यह आधुनिक रंग में नजर आएगी. साथ ही म्यूजियम, अस्पताल, लाइब्रेरी और किचन भी बनाया जाएगा. तस्वीर में गोल वाली इमारत मस्जिद है.
मोदी है तो मुमकिन है!
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
Darbhanga
847201