Vishwambhar Yadav

Vishwambhar Yadav

सिंहासन खाली करो जनता आने वाली है।

22/01/2024

हमारे भीतर प्रभु श्री राम हैं. मनुष्य की सेवा ही प्रभु की सेवा है. प्रभु श्री राम के आचरण को आत्मसात करना ही उनकी परम भक्ति है.

19/11/2023
19/11/2023

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय छठी मैया। ूजा ...

16/10/2022

इसको इस नजरिए से भी देखा जाना चाहिए:-

"डॉलर के मुकाबले रुपया ही कमजोर नहीं हुआ है बल्कि ट्रेन के मुकाबले भैंस मजबूत हुई है "

01/10/2022
Photos from Vishwambhar Yadav's post 01/04/2022

15 वीं प्रमंडलीय मीडिया कप के फाइनल मैच में राष्ट्रीय सहारा के 162 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए हमारी टीम ने आज बेहद रोमांचक मैच में आखरी गेंद पर जीत हासिल किया।


#विनर

23/03/2022

इस वीडियो में रात के व्यस्त सड़कों पर दौड़ लगा रहे लड़का #प्रदीप_मेहरा_उत्तराखंड_के_रहने_वाला_है जो
में काम करता है जब वह काम कर घर निकलता है तो घर का दूरी 10 किलोमीटर है वह । #10किलोमीटर_दौड़_कर_ही_जाता_क्योंकि
#जाना_है।
संसार का प्रत्येक व्यक्ति सुखी जीवन जीना चाहता है। जीवन को सुखी बनाने के लिए मनुष्य क्या-क्या नही करता। अनेक तरह के उपाय करता है, मेहनत करना, नई-नई योजनाएं बनाना, लेकिन वास्तव में व्यक्ति सुखी तभी हो पाता है। जब वह जीवन को सुखी बनाने के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर लेता है क्योंकि लक्ष्यहीन जीवन समुद्र में पड़ी उस नौका के समान है जो लहरों के बहाव से इधर-उधर भटकती हुई अंत में नष्ट हो जाती है।

14/03/2022

जाप सुप्रीमों माननीय पप्पू यादव जी का विद्यापति एयरपोर्ट ,दरभंगा में पहली बार आगमन हुआ ।

Photos from Vishwambhar Yadav's post 14/01/2022

मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्यामा मंदिर परिसर के बाहर गरीब लोगों के बीच खाना खिलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

27/09/2021

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों आंदोलन के समर्थन जन अधिकार पार्टी के कार्यकताओं के साथ दरभंगा बंद ।

24/09/2021

जाप सुप्रीमों आदरणीय पप्पू यादव जी लगभग 5 महीना के बाद आज निकले हॉस्पिटल से जा रहें है मधेपुरा न्यालालय आज पेशी।

Photos from Vishwambhar Yadav's post 21/09/2021

कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के जुरौना मुसहरी टोल में बिजली के तार से करेंट लगने के कारण उमेश साह के पुत्र 32 वर्षीय खुशील लाल साह का मौत हो गया घर मे एकलौता कमाने वाला था जाप सुप्रीमों पप्पू यादव जी को पता लगा तो आर्थिक मदद के साथ बच्चे को इंटर तक पढ़ने का खर्च पार्टी के द्धारा देने की बात कहा।

20/09/2021

आज दिनांक 19-9-21 जन अधिकार पार्टी (लो०) के वरिष्ठ नेता प्रो० गंगा प्रसाद यादव,दरभंगा युवा जिला अध्यक्ष विश्वम्भर यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव जी बाढ़ पीडीतो से मिलने कुशेश्वर स्थान पहुंचे जहां दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगी चौपाल,प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सकिरना गा़ंव से नाव पर सवार होकर परमानंद पुर एवं जिरौना पहुंचे जहां पार्टी द्वारा राहत कैंप चलाया जा रहा था वहीं बाढ़ पीडीतो के साथ सत्र में बैठकर सबों ने खाने का स्वाद चखा। प्रो० गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि हम बाढ़ पीडीतो से मानवीय रिश्ता जोडने आएं हैं बाढ़ पीडीतो को हमारी पार्टी गुणवत्तापूर्ण खाना खिला रही है जो जनहित में अच्छी बात है लेकिन सरकार के तरफ यदा-कदा जहां खाना खिलाया जाता है उसे मुख्यमंत्री या उनका अधिकारी चख कर बता दें तो हम उनका लोहा मान लेंगे।विश्वम्भर यादव ने कहा हमारी पार्टी पिछले 20 दिनों से इस क्षेत्र में लंगर चला रही है लेकिन सरकार और प्रशासन के तरफ से यहां के लोगों की कोई सूधी नहीं ली जा रही यहां कब बड़ी घटना घट जाएगी कहना मुश्किल है।प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि यहां से भाजपा जदयू के ही विधायक पिछले कई पंचवर्षी से चूनकर जा रहे फिर भी जनता की समस्या यथावत है।मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस क्षेत्र को विशेष बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करें एवं प्रति व्यक्ति बाढ राहत 25 हजार रुपया राशी देने की घोषणा करें। मौके पर
दिलीप कुमार मुखिया,देवेन्द्र झा,बब्लू पोद्दार,जीवछ यादव,सुभाष यादव,जीवछ हजारी,डा० हीरा सहनी सहित दर्जनो लोग थे।

18/09/2021

कुशेश्वरस्थान पूर्वी मे साकिरना से कासिमपुर उर्फ परमानंदपुर नाव के सहारे

17/09/2021

शिल्पकार कौशल में सर्वश्रेष्ठ सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Photos from Vishwambhar Yadav's post 16/09/2021

पहले बालू और अब शराब, 'रूडी वाली एम्बुलेंस' पर और क्या-क्या ढोना बाकी? छपरा में सांसद निधि से प्राप्त एम्बुलेंस से शराब की तस्करी करते है छपरा से बीजेपी राजीव प्रताप रूडी।

15/09/2021

मैं एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हूं, उधर सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी।BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 ली देशी शराब बरामद हुई।

मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या,नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है।

14/09/2021

देश व बिहार के सबसे पिछड़ा विधानसभा कुशेश्वरस्थान एक सप्ताह पूर्व सुशासन बाबू के घंटी लिए नीतीश कुमार सहित उनके तोता मंत्री, पालतू विधायक और दरभंगा जिला के तमाम अलाधिकारी पहुंचे बाढ़ के विभीषका को देखने चकाचौंध व्यवस्था लगा कुशेश्वरस्थान और यहाँ के जनता जो वर्षों से अपने बदहाली पर आंसू बहा रहें है आज उसका कायाकल्प हो जायेगा लेकिन उनके मनसूबे पर पानी फिर गया जैसे नीतीश बाबू गये फिर वही ढांक बात वाली कहावत चिरतार्थ हुआ फिर निराशा हाथ लगा। जब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पता चला कि बहेड़ा गॉव में दो हजार के आवादी वाले दलित बस्ती में खाना नही मिल रहा लोगों को दाने के लाले पर गये है तो पप्पू यादव ने 15 दिनों से लोगों को खाना खिला रहें उसी का निरक्षण करने आज कुशेश्वरस्थान पहुंचे ।

13/09/2021

बिहार और देश में दलित की राजनीतिक दुकान चलाने वाले पार्टी व नेताओं की भरमार है जो अपने आपको दलित हितैषी कहते है लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी बिहार के दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के बहेड़ा गॉव में नारकीय जिंदगी व्यतीत कर रहे दो हजार मुसहर जाती के आवादी वाले गॉव में बच्चे नही पढ़ते है आज तक स्कूल नही गये क्योंकि इस गांव आज़ादी के बाद भी स्कूल नही है। जिस बच्चे को हम देश का भविष्य कहते उसे बच्चे को अपने देश के बारे में कुछ पता नही आखिर इस बच्चे को क्या दोष है की इसे शिक्षा और अपने अधिकार से वंचित रखा गया । दलित के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकने वाले नेता दलित के नायाम पर सत्ता के कुर्सी पर वर्षों से आसीन है लेकिन दलित समाज में गरीबी, अशिक्षा की बात चुनाव के समय तो करते है लेकिन जीत के जाने के बाद सब कुछ भूल अपने और परिवार के विकास में लगे रहते है ।
क्या उस दलित का क्या कसूर है क्या वह दलित घर मे जन्म लिया है या गरीब है इस लिए नरक जिंदगी जी रहें है। इसका जवाब बिहार और देश के दलित राजनीतिक पार्टी और दलित के नाम पर वोट बैंक की राजनीतिक करने वाले नेताओं को देना चाहिए।

Photos from Vishwambhar Yadav's post 11/09/2021

प्रेसविज्ञप्ति

आज दिनांक 11-9-2021 को जन अधिकार पार्टी(लो०)दरभंगा के युवा जिला अध्यक्ष विश्वभर यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव जी के संयुक्त नेतृत्व में हनुमानगर प्रखंड के न्याम छतौना पंचायत में उखडा से छतौना तीन किलो मीटर आवागमन हेतू फीता काटकर नि:शुल्क नाव सेवा का शुभारंभ किया।बता दें कि पिछले दिनों छतौना गांव से करीब 200 सौ के संख्या में लोग जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी से मिलने बाढ़ विभिषिका के मद्देनजर डी०एम०सी०एच० पहुंचे थे लेकिन उनलोगो को पप्पू यादव जी से मुलाकात तो नहीं हो सका परंतु कार्यकर्ता के माध्यम से मिली जानकारी बाद पप्पू यादव जी के निर्देश पर तुरंत नाव की राशी मुहैया कराया गया था।
उद्धघाटन करते हुए विश्वभर यादव ने कहा कि बाढ़ यहां के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है और जन प्रतिनिधि आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं अभी पंचायत चुनाव का समय है,चुनाव के बाद उखड़ा से छतौना तक बाढ़ के स्थाई निदान व सड़क निर्माण हेतू जिलाधिकारी को आवेदन देंगे एवं विभागीय मंत्री से भी मिलकर अति शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि हमारे नेता,मसीहा पप्पू यादव यहां के लोगों मदद किएं है, ये कोई नई बात नहीं है पहले भी यहां के लोगों को बाढ़ में आर्थिक व सभी तरह से मदद कर चुके हैं।गरीबों के नेता पिछले 4 महीने से फर्जी मुकदमे में जेल में है बावजूद उनका सेवा कार्य जारी है अगर पप्पू यादव जेल से बाहर होते तो निश्चित ही बिहार के गरीबों के सेवा के लिए उनके बीच उपस्थित होते। मौके पर संतोष यादव,शम्भू यादव,संजय राय,दीप नारायण यादव,भुपेंद्र यादव,श्याम यादव,रौशन यादव,राम चन्द्र पासवान,दीलीप यादव,रमेश यादव,सत्तों यादव,राम ईश्वर यादव भी मौजूद थे।

11/09/2021

गणेश चतुर्थी पर अपने घर में विघ्नहर्ता गजानन श्री गणेश जी का पूजा कर बिहार व देश वासियों लिए शान्ति और समृद्धि की कामना किये ।

Photos from Vishwambhar Yadav's post 06/09/2021

जन अधिकार पार्टी (लो0) के द्वारा मौद्रिकरण और राष्ट्रीय सम्पतियों के नीजी करण के खिलाफ राजव्यापी एक दिवसीय महाविशाल धरना व प्रदर्शन जिला मुख्यालय धरना केंद लहेरियासराय ,दरभंगा।
Stop using public property for personal reasons

05/09/2021

मेरे जीवन में आने वाले सभी शिक्षकों को चरण स्पर्श शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Darbhanga?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

हमारे भीतर प्रभु श्री राम हैं. मनुष्य की सेवा ही प्रभु की सेवा है. प्रभु श्री राम के आचरण को आत्मसात करना ही उनकी परम भक...
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय छठी मैया।#छठ_पूजा #ChhathhPuja #Bihar ...
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय छठी मैया।#छठ_पूजा #ChhathhPuja #Bihar ...
कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी में  पप्पू यादव जी के निर्देश पर बाढ़  20 दिनों से खाना खिला रहें है
अपने बदहाली पर वर्षो से दस दस आंसू बहा रहें कुशेश्वरस्थान ।
दरभंगा जिला के बहेड़ा गांव अपने आप मे अजूबा है जहाँ के बच्चे आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी नही पढ़ते है।

Website

Address


Supaul Bazar Biraul
Darbhanga
847203

Other Political Candidates in Darbhanga (show all)
Gayasuddin mukhyaji Gayasuddin mukhyaji
Devram Amaithi, Block Benipur
Darbhanga

बिहार प्रदेश सचिव (प्र.शिक्षक) राष्टीय जनता दल RJD

Shrimati Anju Devi Shrimati Anju Devi
Kuseshwar Asthan
Darbhanga, 848213

LOK JANSHAKTI PARTY(R) PURV PRATYASHI, PRADESH UPADHYAKSH MAHILA PRAKOSHTH , Bihar Pradesh

Md Irfan Md Irfan
Babu Salim Pur
Darbhanga, 847337

Social Worker

Dr. Dharmshila Gupta Dr. Dharmshila Gupta
Darbhanga, 846003

Pradesh Adhyaksha, BJP-Mahila Mukti Morcha, Bihar

Faiyazur For Keoti Faiyazur For Keoti
Vill/Ashraf Pur Dani Post Shaikhpur Dani Ps Keoti Dist Darbhanga
Darbhanga, 847306

Faiyazur Rehman has stood for the first time from the Keoti Assembly, all of you should get a majori

मैथिल पं० विकास मैथिल पं० विकास
VIP Laheria Sarai Road
Darbhanga, 846003

We Support Bullu Yadav We Support Bullu Yadav
Allalpatti
Darbhanga

Pradeep kumar Paswan लोजपा युवा नेता प्रदीप कुमार पासवान दरभंगा Pradeep kumar Paswan लोजपा युवा नेता प्रदीप कुमार पासवान दरभंगा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान दरभंगा बिहार
Darbhanga

.... हम उस घर में दिया जलाने जा रहा हूँ जह?

दिनमो पंचायत दिनमो पंचायत
Darbhanga

*�समाज को विकसित और शीक्षित करना है और वह तभी संभव होगा जब हम लोग एक साथ ना हो जाए ||*

Shivam kr Sharma Shivam kr Sharma
Darbhanga
Darbhanga

3 steps to move on CTRL+ALT+DEL. Control yourself,look for on alternate. solution & delete the s.