Gauravshali Darbhanga
ROCKSDARBHANGA mission is to preserve, promote and support preservation of the architectural, cultur
ROCKSDARBHANGA mission is to preserve, promote and support preservation of the architectural, cultural and historical links and landmarks that contribute
यार इतना कुछ हो रहा स्टेडियम में....टीवी वालों के लिए आज एड फ्री मैच ही करवा देते😎
मेरे को धक धक हो रेला है बाबा🙈
'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को काली पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
'गौरवशाली दरभंगा टीम ' की ओर से आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हमारी दुआ है कि आपका जीवन खुशियों की रोशनी से जगमगाता रहे...
ऐसी सैकड़ो तस्वीर बिहार आने वाली ट्रेनों में आपको अभी से लेकर छठ पर्व तक देखने को मिल जाएगा ।
इस ट्रेन के कोचेज में पैसेंजर्स बैठ नहीं रहे हैं बल्कि ठूंसे जा रहे हैं.
ये कौन सा भारत है जहां पखाने में लोग बैठकर अपना घर आते है। क्या हम इतने क्रूर होते जा रहे हैं कि सरकार, राजनीति और समाज को इन सब तस्वीरों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
आपके मन में यह ख़्याल आ रहा होगा कि इतनी आबादी हो गई है कि क्या किया जाए लेकिन आबादी के कारण बड़े वर्ग को तो ऐसी सज़ा नहीं भुगतनी पड़ती है। *कुहासे के कारण दो चार फ्लाईट देर से चलने लगती है तो सारे न्यूज चैनलों पर लाइव कवरेज़ होने लगता है। लोग अपनी सेल्फी भेजने लगते हैं कि एयरकंडिशन एयरपोर्ट पर दो घंटे से बैठे हैं*। रेल तो रोज़ दो चार घंटे लेट चलकर पहुंचती रहती है। कोई शोर नहीं होता बस बुलेट ट्रेन का ख़्वाब परोस दिया जाता है। एक बुलेट ट्रेन की लागत में कितनी धीमी रफ्तार की ट्रेनें राजधानी में बदल जाएंगी इसका हिसाब बड़े वर्ग नहीं करेगा क्योंकि इससे ग़रीबों को लाभ होगा। आख़िर क्यों इन्हे ऐसे छोर दिया जाता है ।*कई बड़े राज नेता अपने मंत्रियो को यह सलाह देते है कि लोगों के बीच जाइये। गांवों में जाइये। यह बात तो सही है और यही होना भी चाहिए लेकिन क्या उनके रेल मंत्री उस वक्त प्लेटफार्म पर रहते है जब लोग मल मूत्र के कमरे में ठूंस कर सफर करने के लिए मजबूर हो रहे थे। उनकी पार्टी या किसी भी पार्टी का कोई सांसद था जो इन लोगों की तकलीफ के वक्त साथ हो नहीं .....
ट्रैन में ठुसाएं हुए इन लोगों की तस्वीरों को देखियेगा तो आपको किसी के चहरे पर रौनक नहीं है। किसी का कपड़ा महंगा नहीं हैं। चेहरे पर थकान है। हताशा है और ठगे जाने की हैरत। बच्चों के कपड़े लाल पीले रंग के हैं जो बड़े लोग पहनाना देखना भी पसंद न करें। कोई मां किसी तरह तीन चार महीने के बच्चे को कलेजे से लगाए बैठी है । ये वो लोग हैं जिनसे दिल्ली ,लुधियाना और सूरत का काम चलता है। ये जीने भर कमा लेते हैं और साल में एक बार घर जाने भर बचा लेते हैं। अचनाक असहाय ग़रीबों की तस्वीरों से टीवी का स्क्रीन भर जाता है लेकिन उस अनुपात में नहीं जिस अनुपात में भरना चाहिए। सबको पता है इनके पास अखबारों की खबरें छांट छांट कर पढ़ने और सत्ता के खेल को समझने का वक्त नहीं है। ये वो लोग हैं जो चुनाव के वक्त प्रबंधन और नारों से हांक लिये जाते हैं। महानगरों के बड़े लोगो को इनकी सूरत ठीक से देखनी चाहिए। ये वही लोग हैं जिनके सामने वो अपने रोज़ाना के काम के लिए गिड़गिड़ाता है।
😥😥
भारत की शानदार जीत
मैराथन, एकता का संदेश के लिए एक बार फिर दौरा दरभंगा।
आयोजनकर्ता : मारवाड़ी युवा मंच, दरभंगा शाखा।।
CARATLANE
(A Tanishq Partnership)
अब आपके शहर दरभंगा में,
का भव्य शुभारंभ दिनांक- 29 अक्टूबर (रविवार)
समय - दोपहर 1 बजे को होने जा रहा है।
पता - आस्था मार्केट, V2 के पास, स्टेशन रोड, मिर्ज़ापुर, Dbg
फ़ोन: 9576761970 (स्टोर)
धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ,
अजय चौधरी
अभिषेक चौधरी
-शुभम चौधरी
*_एकता का संदेश के लिए दौड़ेगा दरभंगा ...._*😊
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दरभंगा में *मारवाड़ी युवा मंच* के द्वारा एकता का संदेश देने के लिए *मैराथन - "रन फॉर यूनिटी "* कार्यक्रम दिनांक *29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार* को आयोजन किया गया है।
*मैराथन २०२३ नियम एवम शर्ते :*
1. दौड़ करीब 5 किलोमीटर की होगी ।
2. पूर्व पंजीकृत प्रतिभागी ही भाग ले सकते हैं
3. न्यूनतम आयु 18 वर्ष ( पुरुष/ महिला)
4. *प्रतिभागियों को प्रवेश के लिए प्राप्त पंजीकरण SMS एवम आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है*
5. प्रवेश द्वार सुबह 5 बजे खुल जायेगा । अधिकतम 5.45 सुबह तक सभी को रिपोर्ट करना है। उसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा ।
6. सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल जोखिमों को समझते है एवम संस्था किसी चोट या दूसरे शारीरिक क्षती की जिम्मेदारी नहीं लेती है ।
7. प्रतियोगिता के समय T shirt का साइज उपलब्धता के अनुसार बदली जा सकती है।
8. *किसी भी विवाद में _मारवाड़ी युवा मंच_ संस्था का निर्णय अंतिम होगा ।*
समय से पहले ही जल उठा रावण,
जी हां दरभंगा शहर के जीतूगाछी में हो रहे रावण वध, को देखने लोग जुट ही रहे थे, मैदान खाली खाली सा ही था, मुख्य अतिथि रास्ते में ही थे, हनुमान जी तैयारी ही कर रहे थे की तभी कार्यक्रम के दौरान जोरदार आतिस्वाजी हो गई, और एक चिंगारी रावण को जा लगा, पलक झपकते ही रावण धू धू कर जल उठा....
और इस तरह अपने आप ही हुआ बुराई का अंत।
दरभंगा शहर के पूजा पंडालों का करे दर्शन, जय माता दी🙏🙏🙏
तस्वीर: संजय जी द्वारा साझा किया गया।
दोनार दुर्गा पूजा समिति, दरभंगा
दर्शन मां शेरावाली की, दरभंगा के अलग अलग पंडालों से🙏🙏🙏
Darbhanga: The Heart of Mithila page has been hacked. Efforts are being made to recover it. Kindly ignore any posts uploaded during this time. Thank you.
Darbhanga : The Heart of Mithila पेज को किसी ने हैक कर लिया हैं, हमारी टीम कोशिश कर रही हैं की पेज की रिकवर कर लिया जाए ।
दरभंगा में कुछ ही सोशल मीडिया पेज है जिनसे आप को दरभंगा की जानकारी मिलती थी उसमें एक दरभंगा: द हार्ट ऑफ मिथिला पेज भी था।
सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते🙏🙏🙏
डांडिया के है शौकीन तो हो जाए तैयार, आगामी 24 अक्टूबर को आपके शहर दरभंगा में, मारवाड़ी युवा मंच एवम मारवाड़ी महिला समिति,दरभंगा द्वारा आयोजित।
कुछ ऐसा दिखेगा, पूजा पंडाल..
दरभंगा के उर्दु बाजार नीम चौक स्थित दूर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष करे मां भवानी की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन वो भी तिरूपति बालाजी के मंदिर मे ।
विशेष आकर्षण : तिरूपति बालाजी के मंदिर रूपी पंडाल की विधुत सज्जा।
आप सभी भक्तो से अनुरोध की अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर इस भव्य आयोजन को सफल बनावे।।
।। जय माता दी ।।
निवेदक : श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति
शिव मंदिर, ऊर्दू बाजार, दरभंगा।
दोनार दुर्गा पूजा समिति कि ओर से वर्ष 2023 में पूजा पंडाल और मां दुर्गा इस बार सभी पृथ्वी वासी को जल संकट और संरक्षण का संदेश देते हुए समुंद्र लोक में नज़र आएगी,
पृथ्वी पर हो रहे जल संकट और सुखार जैसी, प्रलय से बचाने के लिए और पृथ्वी कि रक्षा एवम जन कल्याण के लिए सभी देवता और दानवो को मिल कर एक बार फिर से समुंद्र देव से प्राथना कर समुंद्र मंथन कर अमृत कलश कि उत्पति करते, और जल कि हो रही कमी के कारण हो रहे त्राहि को दर्शाया जाएगा, जल संकट से पृथ्वी वासी की रक्षा एवम जल के महत्व को बताने और जल कि संरक्षण करने के उद्देश्य से दोनार दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा के विराट रूप का दर्शन करने का सौभाग्य इस बार श्रद्धालुओं को मिलेगा, इस बार समिति का थीम है जल संरक्षण ,
श्रद्धालुओं एवम भगतगण को अमृत कलश में प्रवेश कर समुद्र लोक का लुप्त उठाते हुए, माता के विराट रूप के साथ साथ समुंद्र लोक में शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु के भी दर्शन करने का सौभाग्य इस बार श्रद्धालू कर सकेंगे।
🚩🚩जय माता दी 🚩🚩
एशिया का सबसे बड़ा एयरफोर्स मेला 2023 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुआ इसे देखने लगभग दस लाख लोग पहुंचे।।
श्री श्री गणपति पूजा नवयुवक समिति मसरफ बाजार शिवाजी चौक दरभंगा वर्ष 2023, जहां इसरो द्वारा श्री हरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया एवीएम3 m4 रॉकेट जो की चंद्रयान 3 मिशन में इस्तेमाल हुआ का दृश्य श्रद्धालुओ को देखने को मिलेगा।
मिथिलाक पर्व चौठचंद्र🙏
जिस तरह से दरभंगा के धरोहरों को अनदेखा किया जा रहा है, वो दिन दूर नही, जब हमारा धरोहर खंडहर में तब्दील हो जाएगा।
गौरवशाली दरभंगा की ओर से 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।
न्यू दरभंगा स्टेशन.😊
राज चौरंगी, दरभंगा
#दरभंगा
कभी आइये तालाबों के शहर दरभंगा में |
#दरभंगा
#तालाब
#वर्षा
दरभंगा के नेताजी लोग दरभंगा में मल्टीपर्पस के लिए पार्क बनाते हैं... वाटरपार्क का मजा लेना हो तो आइये ना हमरा मनोकामना मंदिर के सामने वाला पार्क में।
#सांसद_कोष
#दरभंगा
दरभंगा हुआ जलमग्न... दरभंगा के मुख्य सड़क भी पानी से डूबे।
मोहल्लों में अत्यधिक पानी लगने से जन जीवन अस्त व्यस्त।
मनीष राज बने दरभंगा फुटबॉल संघ के संयोजक
● ज्ञात हो कि मनीष राज बिहार फुटबॉल संघ के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।
● उन्होंने सन् 2015 में संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया था।
दरभंगा:- बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मो. इम्तियाज हुसैन ने मनीष राज को दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक के रूप में नियुक्त किया है एवं निर्देशित किया है कि दरभंगा फुटबॉल संघ को आपसी सहयोग एवं समन्वय की भावना के साथ दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के क्रियान्वयन को बढ़ावा देना है जिससे पुनः इस क्षेत्र में फुटबॉल खेल को बढ़ावा मिल सके और एक नई पहचान मिल सके। ज्ञात हो कि मनीष राज बिहार फुटबॉल संघ के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं । उन्होंने सन् 2015 में संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता हेतु बिहार टीम का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया था। मनीष राज वर्तमान में बिहार फुटबॉल संघ के रेफरी के पद पर आसीन है। इसके साथ ही दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के हेड ऑफ रेफरी के पद पर भी है। फुटबॉल के क्षेत्र में इनके अनुभव और सकारात्मक अभिरुचि को देखते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव मो. इम्तियाज हुसैन ने कहा कि वर्तमान समय में मिथिला क्षेत्र के फुटबॉल खेल की दशा और दिशा में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे दरभंगा भी अछूता नहीं रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए कुछ सकारात्मक परिवर्तनों की आवश्यकता कई दिनों से महसूस की जा रही थी । बहुत सारे पूर्व खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि मनीष राज को दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक का कमान सौंपा जाए ताकि दरभंगा जिला में फुटबॉल खेल पुनः विकास के पथ पर अग्रसर हो और दरभंगा जिला फुटबॉल संघ सक्रिय हो कर सकारात्मक दिशा में कार्यरत हो सके। इस सकारात्मक परिवर्तन से फुटबॉल प्रेमियों को अब वह मंच मिल पाएगा जिस पर खिलाड़ी न केवल जिला और राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पाएगा। मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि मनीष राज इस दायित्व को भली-भांति निभाएंगे क्योंकि वे एक ऊर्जावान युवा होने के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में रेफरी भी है। इस मौके पर बिहार के हेड ऑफ रेफरी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जब से मनीष राज बिहार फुटबॉल संघ के रेफरी के पद पर आसीन है तब से फुटबॉल के क्षेत्र में उनका सक्रिय योगदान स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जो कि अत्यंत ही सराहनीय है। दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के संयोजक बनने पर मैं उनको अग्रिम बधाईयाँ और शुभकामनाएं देता हूं । इस मौके पर दरभंगा के पूर्व खिलाड़ी अशोक कुमार झा, दिनेश पंडित, सोम कुमार, बैजनाथ कुमार राम, राजू पासवान, महेश पासवान, राहुल कुमार, दानिश अहमद, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, मो. फैजल इब्राहिम आदि खिलाड़ियों तथा चंदन कुमार ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीष राज को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। मनीष राज के दरभंगा जिला फुटबॉल संघ का संयोजक बनने पर फुटबॉल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। संयोजक बनने पर मनीष राज ने बिहार फुटबाल संघ के सदस्यों, खिलाड़ियों और शुभचिन्तकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
तपिश वाली गर्मी से मिली राहत...दरभंगा में झमाझम बारिश
#दरभंगा_बारिश
#गौरवशाली_दरभंगा
तेज आंधी ने जन जीवन को किया अस्त व्यस्त... दरभंगा टॉवर के दृश्य से आंधी की स्थिति को समझा जा सकता हैं
बेमिसाल 122 सालों के सफ़र में अब हम कुछ और सदस्यों को जोड़ना चाहते हैं।
हमारी टीम के विभिन्न पदों का हिस्सा बनने के लिए यदि आप पोस्टर पर दिए गए मापदंडों को पूरा करते है तो हमें अपना सीवी (Curriculum Vitae) भेजें।
We are inviting you to Join Our Team . A Authorised Royal Enfield Dealership (JHANJRPUR, SAKRI, KHUTAUNA)
दरभंगा शहर के चतरिया स्थित नदी किनारे जंगल में लगी भीषण आग..
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं,जय श्री राम 🙏
Pic credit Kalpraj Photography
वर्षो बाद दिखा ऐसा नजारा, चांद संग तारा..
रमजान मुबारक💞
दरभंगा जंक्शन, घने कोहरे की वजह से ट्रेनों में लगा ब्रेक, अधिकांश ट्रेनें लेट।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Darbhanga
846004
Darbhanga, 846004
official Page Jawaid Vlog News Saudi Gulf Daily News information Thanks
Darbhanga
Darbhanga
मिथला वासी आप सभी जुङ जाईए। मिथला के हक में आवाज उठाईए और साथ दिजिए। ❤❤🙏🙏
Name. Lalchandra. Das. Village. Brahmpur. TolA/Paunad. Jila. Darbhanga
Darbhanga, 847307
es.video.me.mai.pure.india.ke.news.