Shahbad Dairy

Shahbad Dairy

Shahbad Dairy is a community of over a lakh people. It falls under the Rohini sub division of North-West district of Delhi.

Production of dairy products was once the leading occupation here but it has declined over a period of time and a large population.

04/12/2022

दिल्ली में सेवा करने वालो को वोट करें, दिल्ली में काम के नाम पर ड्रामा करने वालों को वोट न करें।

सेवा करने वालो को जिताने के लिए और ड्रामा करने वालों को सबक सिखाने के लिए अधिक से अधिक वोट करें।

04/12/2022

आज चुनाव का दिन है। आज दिल्ली की जानता MCD के लिए भाजपा को पुनः चुन कर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगी।

04/12/2022
13/11/2022

शाहाबाद डेरी से किस - किस को टिकट मिला है, यहाँ पर अपना नाम प्रेषित करें।

06/04/2022

150 महिलाओं को परेशान करने वाला अरेस्ट, फोटो से 'छेड़छाड़' कर ब्‍लैकमेलिंग की धमकी देता था, 30 साल का आरोपी सचिन दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके का रहने वाला है

दिल्ली पुलिस ने 150 से ज्यादा महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साइबर स्टॉकर है जो महिलाओं की फ़ोटो से छेड़खानी करके अश्लील बना देता था. फिर इन फ़ोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता और महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. दिल्ली पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सोशल नेटवर्किंग साइट से महिलाओं के नंबर चुराकर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज करता और उन्हें दोस्ती करने की रिकवेस्ट भेजता और जब महिला उसकी दोस्ती की रिक्वेस्ट को मना करती तब ये उनकी फोटो से छेड़खानी कर उसे अश्लील बना देता और फिर उन्हे ब्लैकमेल करता था.

दिल्ली पुलिस को एक पीड़ित महिला ने शिकायत दी कि एक अनजान शख्स ने उसकी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और ये उसने इसलिए किया है क्योंकि महिला ने उसकी दोस्ती की रिक्वेस्ट को दो बार दरकिनार कर दिया था.इस महिला ने 23 मार्च को द्वारका डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने में शिकायत दी थी और बताया कि मेरे फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया और मुझसे दोस्ती करने की बात कही जब मैंने वो नंबर ब्लॉक कर दिया तब उसने दूसरे नंबर से मुझे मैसेज भेजा और मेरी फ़ोटो से छेड़खानी कर उसे अश्लील बनाकर मुझे भेजा और मुझे धमकाया कि अगर मैंने उसकी दोस्ती की रिक्वेस्ट नहीं मानी तो वो मेरी अश्लील फोटो सोशल साइट्स पर डाल देगा और ऐसा उसने कर भी दिया. इंस्टाग्राम पर मेरी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस के जरिये शाहबाद डेरी इलाके से सचिन कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस को पता चला कि इस साइबर स्टॉकर ने करीब 150 महिलाओं को इसी तरह से परेशान किया हुआ है. ये अपनी इन्हीं हरकतों से महिलाओ को डराता था और जब कोई महिला इसके ट्रैप में आ जाती तब ये उसको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था.

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से लड़कियों को स्टॉक और ब्लैकमेल करने का तरीका सीखा था. जिससे वह कभी न पकड़ा जा सके. शुरुआत में उसको इस काम में मजा आने लगा और बाद में उसने लगातार ये हरकतें करना शुरू किया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि 150 लड़कियों की फ़ोटो में छेड़खानी कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. 30 साल का आरोपी सचिन दिल्ली के शाहाबाद डेरी इलाके का रहने वाला है. वो पांचवीं क्लास तक पढ़ा है और मजदूरी करता है.

15/09/2021

कल रोहिणी सेक्टर 28 दिल्ली में पीर बाबा के मजार पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, आप सभी सादर आमंत्रित है.

10/09/2021

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ।।
आप सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ.

08/08/2021

मानसून मेहरबान: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कई इलाकों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी.

05/08/2021

दिल्ली में 15 अगस्त को सुबह 10 बजे तक पतंग उड़ाने की इजाजत नहीं होगी- दिल्ली पुलिस

02/08/2021

#दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में पानी भरा; पूर्वानुमान पर अधिक बारिश.

01/08/2021

Arvind Kejriwal

Photos from Shahbad Dairy's post 28/07/2021

शाहबाद डेरी न्यू A ब्लॉक के मुख्य मार्ग की हालत, 3 वर्षों से रोड तोड़ने के बाद आज तक नहीं बनाया गया है।

25/07/2021

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला - सोमवार से खुलेंगे थियेटर और मल्टीप्लेक्स - मेट्रो-बसें भी फुल सीटिंग के साथ चलेंगी.

24/07/2021

आज शाम के मौसम का नजारा, शाहबाद डेरी, दिल्ली।

09/07/2021

केजरीवाल छोड़ो मनमानी, दिल्ली मांगे साफ़ पानी।

Photos from BJP Delhi's post 09/07/2021
Photos from Shahbad Dairy's post 08/07/2021

दिल्ली में बढती पानी की समस्या को लेकर जनआन्दोलन शाहाबाद डेरी में.

दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है, ऊपर से केजरीवाल सरकार की नाकामी के कारण पानी की कमी ने लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसा दिया है।

हर मुद्दे पर झूठ का सहारा लेकर बच निकलने वाली केजरीवाल सरकार ने पानी को लेकर जनता से वादे किए, पर वो पूरे नहीं हुए।

03/07/2021

दिल्ली में बन रहा देश का सबसे बड़ा इको पार्क - 885 एकड़ जमीन पर होगा तैयार

02/07/2021

आज शाम में मौसम का नजारा।

26/06/2021

साथियों पेज को अधिक से अधिक शेयर करें ।

Photos from Shahbad Dairy's post 26/06/2021

आज शाम के दिल्ली शाहबाद डेरी में मौसम का नजारा।

20/06/2021

दिल्ली के इन 24 इलाक़ों में नही रहेगा पानी. कर ले स्टोर. नया मुहल्लों का लिस्ट जारी.

यमुना में अमोनिया व शैवाल बढ़ने से प्रदूषण बढ़ गया है। इस वजह से दिल्ली जल बोर्ड के तीन जल शोधन संयंत्रों (वजीराबाद, चंद्रावल व ओखला) से 25 फीसद पानी आपूर्ति कम हो गई है। इस वजह से नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के अलावा दिल्ली कैंट व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होगी। जल बोर्ड का कहना है कि पक्की मुनक नहर से पानी लेकर वजीराबाद जलाशय में मिलाया जा रहा है ताकि यमुना के पानी में प्रदूषण को कम किया जा सके। लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह से वजीराबाद में यमुना के पानी में शैवाल अधिक होने की समस्या बनी हुई है। अमोनिया की मात्रा भी कुछ बढ़ी लेकिन अभी उसका शोधन संभव है लेकिन अभी असल समस्या यमुना में शैवाल बढ़ने से है। इसके शोधन में समस्या आ रही है।

वजीराबाद जल शोधन संयंत्र से सामान्य तौर पर 124 एमजीडी, चंद्रावल संयंत्र से करीब 95 एमजीडी व ओखला संयंत्र से करीब 20 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है। इस तरह इन तीनों संयंत्रों से 239 एमजीडी पानी की आपूर्ति होती है। जबकि अभी इन संयंत्रों से करीब 59 एमजीडी पानी की आपूर्ति कम हो गई है।

दिल्ली के इन इलाकों में बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति

जल बोर्ड का कहना है कि इन संयंत्रों से पानी आपूर्ति कम होने से


1. सिविल लाइन,
2. हिंदूराव अस्पताल,
3. कमला नगर,
4. शक्ति नगर,
5. करोल बाग,
6. पहाड़गंज,
7. ओल्ड राजेंद्र नगर,
8. न्यू राजेंद्र नगर,
9. पटेल नगर,
10. बलजीत नगर,
11. प्रेम नगर,
12. इंद्रपुरी,
13. कालकाजी,
14. गोविंदपुरी,
15. तुगलकाबाद,
16. संगम विहार,
17. अंबेडकर नगर,
18. गुलाबी बाग,
19. पंजाबी बाग,
20. जहांगीरपुरी,
21. मूलचंद,
22. साउथ एक्सटेंशन,
23. ग्रेटर कैलाश,
24. बुराड़ी सहित कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Photos from Shahbad Dairy's post 17/06/2021

आज सुबह के मौसम का नजारा।

12/06/2021

आज शाम के मौसम का नजारा।

15/05/2021

आप नेताओं का जनसेवा...

20/04/2021

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!🌹

Want your organization to be the top-listed Government Service in Delhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

श्री बालाजी मंदिर, शाहबाद डेरी।

Category

Address


Shahbad Dairy
Delhi
110042

Other Landmarks in Delhi (show all)
Taste Temptations Taste Temptations
Delhi
Delhi

Fearless Media Fearless Media
Delhi
Delhi

Shaheed bhagat singh chowk gali no 8 bhagat singh park sirspur Delhi Shaheed bhagat singh chowk gali no 8 bhagat singh park sirspur Delhi
Gali No 08 Bhagat Singh Park
Delhi, 110042

Shaheed Bhagat singh chowk Sirspur

Funky Bunch Funky Bunch
Delhi
Delhi

Funky Bunch Funky Bunch
Delhi
Delhi

Guru Harkishan Nagar, Paschim Vihar, Delhi Guru Harkishan Nagar, Paschim Vihar, Delhi
Guru Harkishan Nagar, Paschim Vihar
Delhi, 110087

Posh, upmarket residential colony at the cusp of North & West Delhi.

Mayo Studios Mayo Studios
Delhi
Delhi

Chup Chupke Chup Chupke
Delhi
Delhi

Tarak Tarak
Delhi
Delhi, 110022

Caption Close Caption Close
Delhi
Delhi