परमधर्मसभा दिल्ली
सनातन वैदिक हिन्दू परम धर्म संसद 1008 का मूल उद्देश्य है।
“लोके धर्मिष्ठं प्रजाः उपसर्पन्ति”
भारत एक धर्म प्रधान देश है इसलिए इसकी एक संज्ञा “धर्मप्राण”भी है। धर्म के मर्म को उजागर करने सब धर्मों को पुनः जागृत करने और धार्मिकों विशेषकर देश विदेश में रह रहे सवा सौ करोड़ से अधिक सनातन धर्मियों के मार्ग दर्शन के लिए एक ऐसी संसद की आवश्यकता समझी गई है। जो सच्चे धर्म को वर्तमान वैश्विक के सामने लाए और उन्मुख जनता का मार्गदर्शन करें।
उस सच्चे धर्म को जनता के सामने लाना है जो उनके ऐहिकामुष्मिक
गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने हेतु आगामी 10 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए अपने-अपने घर, कार्यालय अथवा प्रतिष्ठान के बाहर निकलकर गोमाता के प्रति अपने हृदय की भावना को व्यक्त करें💐
आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया कजरी तीज
परम पूज्य गुरूदेव पूज्यपाद अनन्त श्री विभूषित ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के १०० वें वर्धनती दिवस पर श्री चरणों में साष्टांग दण्डवत प्रणाम है।
हम सभी परम सौभाग्यशाली हैं कि आपका वात्सल्य का सुख एवम् आशीष सदा मिला।
🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏
आज खाटूश्याम दिल्ली धाम दरबार में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खाटूश्याम धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी जी के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। हमारे द्वारा भी भाई का पुष्प एवं पटका प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
खाटूश्याम दिल्ली धाम के प्रति श्री घनश्याम गुप्ता जी के सेवाभाव का प्रतिफल ही है कि आज लाखों लोग बाबा श्याम के दर्शन दिल्ली की धरा पर दर्शन लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं। आप जैसे सनातन के सेवकों को आज सनातन धर्म को सबसे ज़्यादा आवश्यकता है। धाम दर्शन के दौरान बाबा के प्रांगण में हवन में सम्मलित होने का भी शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
इस पुनीत अवसर पर हमारे भाई श्री मुकेश गोयल सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं भाई अमरेश प्रताप सिंह का भी स्नेह सान्निध्य प्राप्त हुआ। आप दोनों का भी हार्दिक अभिनंदन।
धाम दर्शन के दौरान श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी जी के साथ धार्मिक विषयों पर भी चर्चा हुई। सनातन धर्म की सेवा और प्रचार किस तरह किया जाए यह विशेष विषय रहा।
बाबा खाटू श्याम आपके इस सेवा भाव को सदैव ऐसे ही बनाएँ रखें एवं आप समाज में ऐसे ही सेवा करते रहे ये बाबा श्री श्याम से हमारी विनम्र प्रार्थना है।
हार्दिक धन्यवाद🙏
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः
धर्मराज धर्म शिरोमणि हिंदू मणि विश्व शक्ति पुंज अनन्त श्री विभूषित 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज जी के ये आशीर्वचन अपनी पीढ़ियों को सुधारने की सिद्ध सीढ़ी है।
इस सनातन धर्म की राह पर चलते हुए अपना जीवन कृतार्थ करें🙏💐
कुलं पवित्रं जननी कृतार्था
वसुन्धरा पुण्यवती च तेन |
अपार सम्वित सुखसागरेस्मिन
लीनं परं ब्रम्हणि यस्य चेतः ||
देश के सुप्रसिद्ध औद्योगिक बिड़ला घराने के प्रमुख श्री कुमारमंगलम बिड़ला द्वारा ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नन्द जी की भव्य अगवानी और स्वागत से समस्त सनातनी हर्षित अनुभव करते हैं 💐💐
शंकरं शंकराचार्यं केशवं बादरायणम् ।
सूत्रभाष्यकृतौ वन्दे भगवन्तौ पुनः पुनः ॥
💐स्नेहिल आमंत्रण 💐
स्वामिश्रीः संन्यास समज्या
आदरणीय धर्मावलम्बी जन,
कार्यक्रम विवरण
तिथिः संवत् 2080 विक्रमी चैत्र शुक्ल त्रयोदशी
दिनांक : 4 अप्रैल 2023 ई.
दिन : मंगलवार
समयः अपराह 1 बजे से 5 बजे तक
स्थल : रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेण्टर, नगर निगम, सिगरा, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
सभी प्रकार के कर्मों एवं उनके फलों का त्याग, सहज में हो रहे कर्मों से भगवदर्पण बुद्धि और विशेषकर लोक, वित्त और सन्तानरूपी तीन एषणाओं आकांक्षाओं का त्याग ही संन्यास है।
षष्टिः कुलान्यतीतानि षष्टिरागामिकानि च । नरकादुद्धरत्येव सन्यस्तोऽहमिति बुवन् ।।
जैसे ही कोई अधिकारी व्यक्ति *'सन्यस्तोऽहम्'* का उद्घोष करता है उसकी 60 पिछली 60 आगे की और वह स्वयं इस तरह से 121 पीढ़ियों का उद्धार हो जाता है।
न सुखं देवराजस्य न सुखं चक्रपाणिनः ।
यादृशं वीतरागस्य मुनेरेकान्तवासिनः ।।
सन्यस्त व्यक्ति का सुख संसार में सबसे बड़ा है। वह सुख का उपभोक्ता नहीं, स्वरूप ही हो जाता है। इसीलिए कहा कि दण्डी संन्यासी साक्षात् नारायण है-
दण्ड ग्रहणमात्रेण नरो नारायणो भवेत्।
संन्यास की यह महत्ता संन्यासी की भी महत्ता है। आत्मज्ञ संन्यासी की पूजा-अर्चना दर्शनादि से भक्तों की अभिलापार्ट पूरी होती है-
तस्मादात्मनं ह्यर्चयेद् भूतिकामः।
महान सौभाग्य का उदय है कि हम काशीवासियों को 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य 'स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008' के संन्यास की 21वी जयन्ती को *'स्वामिश्रीः- संन्यास समज्या'*के रूप में मनाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। कृपया पधारकर लाभ लें।
आप सभी धर्मावलम्बी सादर आमंत्रित है।
निवेदक 🙏
स्वामिश्रीः संन्यास समज्या समिति, काशी श्रीविद्यामठ - वी. 6/97, केदारघाट, वाराणसी-221001 (उत्तर प्रदेश)
+91- 7417417414
+91- 9670296702
धर्मराज धर्म शिरोमणि हिंदू मणि विश्व शक्ति पुंज अनन्त श्री विभूषित 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज के श्री चरणों में साष्टांग दंडवत प्रणाम🙏🙏
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
🙏💐🙏
भगवंतस्त्वत्प्रसादेन वर्षं क्षेममिहास्तु मे ।
संवत्सरोपसर्गा मे विलयं यान्त्वशेषतः ॥
ॐ भूर्भुवः स्वः संवत्सराधिपतिमावाहयामि पूजयामि🙏
आप सभी धर्मावलम्बियों को चैत्र नवरात्रि एवम् नव संवत्सर वि॰स॰ २०८० की हार्दिक शुभकामनाएँ। जगत् जननी माँ राजराजेश्वरी हम सभी का रक्षण, पोषण और संरक्षण करें। नव संवत्सर उदय काल से संपूर्ण राष्ट्र वसियों और हम सभी को हर्षित/आनन्दित करें।
स्नेहिल परिजनों छोटों को प्यार व आशीर्वाद और बड़ों को प्रणाम एवम् आशीर्वाद की कामना निवेदित है।
धर्म की जय हो॥अधर्म का नाश हो॥ प्राणियों में सद्भावना हो॥विश्व का कल्याण हो॥ गौ माता की जय हो॥ गौ हत्या बन्द हो॥ भारत अखण्ड हो॥ नम: पार्वती पतये!! हर हर महादेव🙏🙏💐
अनन्त श्री विभूषित 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज* के श्री चरणों साष्टांग दंडवत प्रणाम 🙏
🙏आदरणीय सनातन धर्मावलम्बी जन!!🙏
आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है की परमाराध्य गुरुदेव भगवान जी धर्म नगरी काशी क्षेत्र प्रवास पर है। परम सौभाग्य का विषय है की श्री चरणों के सानिध्य में नव- संवत्सर का स्वागत, नवरात्रि महापूजन , परमधर्मसंसद १००८ और महाराज श्री का सन्यास दीक्षा दिवस कार्यक्रमों को मनाने का सुअवसर हम सभी प्राप्त होने वाला है।
परमधर्मसंसद १००८ में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। यदि किसी अपरिहार्य कारणों से उपस्थिति सम्भव ना हो सके तो अपने प्रतिनिधि को अनुपस्थिति कारण पत्र के साथ अवश्य भेजें।अनुपस्थिति की पूर्व में सूचित करें।
कृपया आप सभी अवश्य पधारें।
उक्त संकेतित कार्यक्रमों की तिथियाँ, समयसारणी एवं स्थान निम्नवत् हैं।
१) नव-संवत्सर :॰ वि॰सं॰ २०८० चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार, प्रातः ०६:५६ से ०७:३० बजे तक , स्थान:- शंकराचार्य घाट, वाराणसी ( तदनुसार 22 मार्च 2023, 06:46 AM to 07:30 AM)
२) नवरात्रि : वि॰सं॰ २०८० चैत्र शुक्ल प्रतिपदा बुधवार से नवमी गुरुवार ( तदनुसार 22 मार्च 2023, से 30-मार्च-2023 ई.तक)
श्रीविद्या साधना क्रम चर्चा: प्रातः 08 से 10 बजे तक
श्रीमद् देवीभाग्वत प्रवचन: दोपहर 01 से 03 बजे तक
विशेष पूजन: सायं 4 बजे से स्थान: श्रीविद्या मठ, वाराणसी
३)परमधर्मसंसद (प्रथम सत्र) वि॰सं॰ २०८० चैत्र शुक्ल त्रयोदशी मंगलवार, प्रातः १०:०० से ०१:०० बजे तक,( तदनुसार 4 अप्रैल 2023, 10:00 AM to 01:00 PM)
स्थान:-रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी
४) सन्यास-दिवस (द्वितीय सत्र) वि॰सं॰ २०८० चैत्र शुक्ल त्रयोदशी मंगलवार, प्रातः ०२:०० से ०५:०० बजे तक,( तदनुसार 4 अप्रैल 2023, 02:00 PM to 04:00 PM)
स्थान:-रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, वाराणसी
धन्यवाद🙏
परमधर्मसभा दिल्ली धर्म प्रमुख
पंकज पाण्डेय
ब्रह्मलीन पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीचरणों में साष्टांग दण्डवत प्रणाम 🙏🙏
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज के श्री चरणो में 🙏🙏
श्रुति पांडे द्वारा हाथों से बनाई गई अद्भुत कलाकृति
सोर्स- फेसबुक
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ
अनंतानंत श्रीविभूषित यतीचक्रचूड़ामणि अभिनवशंकर सर्वभूत ह्रदय धर्मसम्राट स्वामीश्री हरिहरानंद सरस्वती करपात्री जी महाराज का आज ४१वा समाराधना दिवस है पूज्यपाद परमगुरुदेव भगवान के श्रीचरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।💐💐💐
Live : सनातन को किससे ख़तरा ?, Shankaracharya Avimukteshwaranand के बेबाक बोल | Latest News Live : सनातन को किससे ख़तरा ?, Shankaracharya Avimukteshwaranand के बेबाक बोल | Latest NewsMP News | Madhya Pradesh News | Chhattisgarh News | MP CG News | ...
।।श्रीहरि:।।
#अग्रतश्चतुरो_वेदाःपृष्ठतःसशरं_धनुः।
#इदं_ब्राह्मं_इदं_क्षात्रं_शापादपि_शरादपि।।
पुरीके श्रीशंकराचार्यका यंत्र तंत्र मंत्र के द्वारा हिंदू धर्मके प्रचार/ प्रसार/ विस्तार / उद्धार होने संबंधी वक्तव्य न केवल शंकराचार्य पदकी गरिमाके विपरीत है अपितु यन्त्र तन्त्र मन्त्र आदि के नाम पर होने वाले पाखंडका समर्थन/ विस्तारण भी है।
* #ज्ञानिनामग्रगण्य_भक्तशिरोमणि_सनातनधर्मोद्धारक_श्रीआद्य_शंकराचार्य_भगवत्पादने_स्वयं महान् तान्त्रिक और परमसिद्ध होते हुए भी वेद निंदक बौद्धौं तथा अवैदिक कापालिकादि मतोंके निराकरण तथा वैदिक सनातन धर्मकी प्रतिष्ठाकेलिए कभी यन्त्र तन्त्र मन्त्र या सिद्धिका आश्रयण नहीं किया। शंकराचार्य परंपराके परवर्ती आचार्योंमें भी किसी भी आचार्यके द्वारा धर्म प्रचारके लिए ऐसा नहीं किया गया, यदि पुरीके श्रीशंकराचार्य यन्त्र मन्त्र तन्त्रको हिंदू धर्मके प्रचार प्रतिष्ठा उद्धारका सक्षम साधन मानते हैं तो उन्हें स्वयं भी प्रवचन और उपदेश करनेकी अपेक्षा इन्हीं साधनोंका उपयोग करना चाहिए, क्योंकि धर्मरक्षणका मुख्य उत्तरदायित्व शंकराचार्योंपर ही है।*
* #अभिनवशंकर_धर्मसम्राट्_स्वामी_श्रीकरपात्रीजी_महाराजने भी धर्मरक्षार्थ यन्त्र तन्त्र मन्त्रका न तो कभी समर्थन किया न प्रयोग ही।*
,यन्त्र तन्त्र मन्त्र और सिद्धिके आडम्बरसे धर्मरक्षा न कभी हुई है, न हो रही है न होगी और ना हो ही सकती है। अवश्य ही इनके नाम पर पाखंडके बाजारका विस्तार और सनातन विरोधी छद्म हिंदुत्ववादियोंके कुटिल मंसूबे अवश्य पूरे हो सकते हैं ।
वर्तमान उल्वण वातावरणमें—
*" #अधीतिबोधाचरणप्रचारणै:"*
तथा
*" #विनाशेन_च_दुष्कृताम्"*
के द्वारा ही सनातन धर्मकी पुनः प्रतिष्ठा हो सकती है। इसके द्वारा धीरेन्द्र तथा पाखंड रूपी फर्जी सिद्धियोंके समर्थक एवं एषणात्रययुक्त तथा मात्सर्यग्रस्त अन्य सभी लोगोंका निराकरण किया गया।
*हरित भूमि तृन संकुल समुझि परहिं नहिं पंथ।*
*जिमि पाखंड बाद तें गुप्त होहिं सदग्रंथ॥*
* #दुर्जन: #सज्जनो_भूयात् सज्जन: शांतिमाप्नुयात्।*
*शान्तो मुच्येत बन्धेभ्यो मुक्तश्चान्यान् विमोचयेत्।।*
*स्वस्त्यस्तु विश्वस्य #खलः #प्रसीदतां ध्यायन्तु भूतानि शिवं मिथो धिया।*
*मनश्च भद्रं भजतादधोक्षजे आवेश्यतां नो मतिरप्यहैतुकी।।*
नमः पार्वतीपतये हर हर महादेव!!!
आदरणीय गुरु जी श्री नर्मदेश्वर द्विवेदी जी धर्मसंघ वृन्दावन का शास्त्रसम्मत विचार
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the place of worship
Telephone
Website
Address
Delhi
110058
Delhi
A regd. religious and social service sangathan (regd. on 17 February 2005)
Jesus Youth Office, Yusuf Sadan, Archbishop’s House, 1, Ashok Place
Delhi, 110001
A missionary movement at the service of the Church
Delhi
Delhi, 110030
Ap Ko Is Page Per Deeni o Ilmi Chaezen Faraham Kijayengy, Ap Is Page Ko Ziada Se Ziada Logon Ko Share Karen
WZ/89, Budhela Market, Vikaspuri
Delhi, 110018
established on 19 september 1994 in New Delhi,India.
G-2/36 BUDH VIHAR DELHI
Delhi, 110086
Official page of Khaatu Shyam Mandir Ph-1 Budh Vihar Delhi under SSDCS (Regd) Delhi. Jai Shri Shyam
Laxmi Nagar
Delhi
Our Bank Details :- SHRI GANESH SEWA MANDAL DELHI (REG.) IDBI BANK 11, New Rajdhani Enclave , Vikas Marg , Preet Vihar , Delhi -110092 A/C No. : 011104000147163 IFSC CODE : I...
Greater Kailash
Delhi
A Krishna consciousness group Sri Sri Radha parthsarthi temple is situated in greater kailash new De