Bhairava Consciousness
Meditation, Psychic Energy Scientist, Reinvention, Transcendence, Spiritualism, Psychiatric Consulta
I have built myself like a glass, Pour into me like wine
Save the small talk
I want to know can we
have a deep conversation❓
I want to know if I can open your mind like wine
Save the bottle
I want to unwind the twists
you’ve made into yourself
What are your, your deepest thoughts about Nature of Reality & Consciousness ❓
I want to know if you have been lost trying to find yourself
and if you have sat with process
and been changed
in fermentation
What makes you want❓Do you ache to feel alive ❓
I want to know if my words awaken a drunk desire
if you have ever
had an intimate conversation
with someone
And if it interests you
Let’s meet at the place where deep spiritual words collide
with the need to boil over
to raise steam
and to finally
be free. be liberated.
To have someone understand your mind, soul & energy is a different kind of intimacy.
Some spiritually Deep Man & Woman & in a pursuit of awakening, aren't for S*x. They came in your life to heal, repair, recalibrate, upgrade, restore, uplift and bring out the very aboriginally best in a Man or Woman.
Honor Your Religiouspiritual Soul Pack. And Walk Together.
Sarvam Shivamayam 💝🙏
Aura, Immunity & Rudraksh Beads
When your body gets a disease, it does everything it can to get rid of it. Energy works the same way.
If you come into contact with another person or microscopic pathogens and their energy isn't aligned with your higher self, your energy will try them to push away. This is why you get strong gut feeling and intuition as round certain people and physiological condition that might be trying consciously bring you down.
The best thing you can do is to amplify your aura and immunity for your own protection by wearing rudraksh beads.
Aura & immunity is your first & second line of defence against external and internal enemies.
Any negative energy triggered either by epidemic, pandemic, planetary effect, occult attack, past Life sin, energy exchange with people around you or by negative thoughts, fear, restlessness, depression, stress within has the ability to pierce the aura before it can manifest as a disease in the body. Your Aura is your ozone layer. you can't see ozone layer by naked eye but can't deny the importance of ozone for mother earth.
Energized and pran pratishthit Rudraksh as the proven ancient way of tapping into universal life force energy for healing, is a handy spiritual tool to balance and harmonise the body energy by manipulating and realigning the energy centres that are connected to the aura. It enables them to collect, assimilate and distribute energy through the meridians, nadis or energy pathways to various parts of the body. In the process, it removes blockages, freeing up the pathways for free movement of energy.
You as a jeevatma, or medically speaking as a host body has 3 subconscious strategies to protect against negative energy attacks & pathogens — resistance, tolerance & attack. Physical symptoms, Medical science and Drs & astrologers, mantra healing comes in when you lost your energy bottle.
Kill your enemies before they kill you... Wear Original Energized Rudraksh beads. A rudraksh can change your life wear it to believe it.
New Batch Of Fresh Rudraksh from 1mukhi to 14mukhi is now available, please do contact me for rudraksh consultancy and purchasing at :
Call/whatsapp - 7705050006
Sarvam Shivamayam🔱🚩
Love is eternal energy, a spiritual connection between two people. It can't be created nor it can be destroyed. It's always there. But it can be amplified between two people with the help of 13mukhi Rudraksh.
13mukhi Rudraksh helps in smooth flow of love energy between two people.
Important - 13mukhi Rudraksh only helps in Love, amplify love energy. Not lust.
If you are having trouble in your love life, in relationship, go with Shiva's 13mukhi Rudraksh.
A Rudraksh Can Change Your Life, Wear It To Believe It.
Contact - Call/Whatsapp 7705050006
Fear is a low frequency vibration, don't buy into it.
When you are fearful, you attract more negative harmful unbalanced situations that cause you anxiety, stress, depression, sleepless nights, low psychic energy and shut down your immune system, making you feel powerless and vulnerable to infectious diseases like Covid, Cancer, & physiological disease like Arrhythmia, Blood Pressure, Diabetes & Susceptible to malefic Energy attacks either by planetary movement or by negative occult attack.
Everything you have ever wanted is sitting on the other side of fear.
Now is the time you must Vibrate higher with the help of Ek Mukhi Rudraksh, or power combination of Rudraksh based on your Psychic Horoscope and you will always have a shield of protection in this world.
It's a pure science, if you wish you can consult with me, or debate with me.
We are all 3 dimensional energy field, everything around is also energy.
So problem created by energies must be taken care by higher energy dynamics.
A Rudraksh Can Change Your Life, Wear It To Believe It.
Attached Pic is The Pic Of Very Sacred Ek Mukhi Rudraksh.
To Avail Rudraksh Of Your Choice, Feel Free To Contact me at :
Call/Whatsapp - +91-7705050006
सर्वम शिवमयम☯️🔱🚩
An Awakened Evolved Woman predominantly in her Feminine energy desires to be pursued.
This is not from her ego.
This is not to play games.
This is not for validation, vanity or from insecurity. This is the natural flow of energy.
The divine masculine energy...
Leads
Directs
Is active
And assertive
The divine feminine energy...
Receives
Yields
Is passive
And flowing
S*xual attraction is created when the polar energies of two people compliment each other.
So in the case of a woman carrying predominantly feminine energy, she will be attracted to a man embodying mainly masculine energy. She will not be turned on by a male who is passive and yielding because he is in his feminine energy and therefore not in balance with her state of being.
Whereas a woman in her masculine energy will be the perfect compliment for a more gentle man.
Yes, we all know the goal is to be balanced individuals, however couples need to balance as well. Without polarity there can be no sexual attraction.
Harmony is complimentary.
Balance is attunement.
S*xual polarity is fireworks.
A woman in her feminine energy desires to be pursued for she knows...
A man who does not have the confidence to lead
A man who does not have the courage to open his heart
A man who does not have the strength to face rejection
A man who does not have the direction to trust himself
A man who cannot love without needing to be loved in return
A man who lives in fear of the unknown...
Will be too afraid to lead her
Will be too afraid to trust her
Will be too afraid to open his heart
And will be too afraid to love her...
To the depths she knows she deserves to be loved.
सर्वम शिवमयम☯️🔱🚩🙏
Bhairava is born in the Heart from the 'Roar' (rava)—or intensified awareness—arising from the dread of the cycle of suffering.
He is the one by whom awareness of the (beneficial) fear of mundane existence is manifested through the Descent of ([his) Power (Shaktipat).
सर्वम शिवमयम☯️✡️☠️🔱🚩
Vatasavitri Vrat
Remember how the term ‘Sati-Savitri’ is used in a derogatory way by woke feminists to feminize Hindu women❓ Well, the real Savitri was a strong icon of womanhood, which is why she is remembered even today.
Today is Vatasavitri Vrat, a very special festival celebrated by married women in many parts of India to commemorate the legend of Savitri, the lady who argued with Yamaraj, the God of death to wrest the life of her husband Satyawan back from him.
I find Savitri a truly empowered woman, she was a princess, but she chose to marry Satyawan who was a poor man who lived in a jungle with his exiled parents. She married Satyawan against her parents wishes, even though it was foretold that he would have a short life, because he was a learned man, a good man.
The story as narrated in the VanParva of the Mahabharat goes that Savitri was the daughter of the sonless king of Madra, Ashwapati. He and his wife prayed to the sun god for a child, and when they got a baby girl, they named her Savitri, in his honour.
Savitri is educated in all arts and knowledge systems and so accomplished is she in everything, her father cannot find a suitable groom for her. So she takes matters in her own hands and sets out on a pilgrimage to find a groom for herself. She meets Satyavan, the son of a blind king named Dyumatsena of Shalwa Kingdom, who is in exile, and lives in penury in a forest. Savitri is impressed by Satyavan’s learning in spirituality and nature and returns to tell her father that she has Satyavan.
At this point, Sage Narada reveals that though Satyavan is a good groom and perfect in every way, he is destined to die in exactly one year. Savitri chooses to marry him even after knowing this, despite her father Ashwapati’s objection.
Savitri and Satyavan are married, and she goes to live in the forest, to share her husband’s exile, leaving behind her life as the princess of Madra.
Three days before the predicted death of Satyavan, Savitri takes a vow of fasting and vigil. Her father-in-law tries to dissuade her but Savitri replies that she has taken an oath to perform these austerities to increase her spiritual power to save Satyavan.
when Yama comes to claim Satyawan’s soul, Savitri follows him. The journey is arduous, but she does not give up. When Yama tried to convince her to turn back, she didn’t turn away crying, she argues with Yama on the tenets of Dharma.
Impressed with her intellect and tenacity, Yama offers her a boon, telling Savitri to ask for anything except the life of Satyavan. She asks for her blind father-in-law to get his eyesight and his kingdom back. Yama grants that and asks her to turn back. She keeps following.
Yama offers her another boon, again asking her to choose anything except Satyawan’s life. This time she asks for her parents to have more children. Yama asks her to turn back again, she kept following, singing Yama’s praises as a dispenser of justice. Yama again grants her a boon. This time she asks for herself to be a mother of Satyawan’s children. Yama grants this wish, thereby indirectly agreeing to give Satyawan’s life back.
Savitri is no doormat. She is intelligent enough to argue with Yama and persistent enough to not give up. She outwits the one who knows Dharma.
She takes charge of her own life. She makes her own decisions.
सर्वम शिवमयम⭕☯️☠️🔱🚩
We cannot change the inevitable, no matter how much we try to avoid it.
The only thing we can do is play on the one string we have, and that is our attitude.
I am convinced that life is 10% what happens to me and 90% of how I react to it. And so it is with you... we are in charge of our Attitudes.
We Both are responsible, Both will pay the price of useless 90% reactions driven by ego and false pride.
[We Both - I & I aka ego vs ego]
सर्वम शिवमयम☯️⭕🔱🚩
It takes a lot to trust what’s emerging in any given moment.
I’m not a huge fan of unwanted surprises in emotional matters.
In those moments, I don’t always know when to push to make something happen or when to be still, to give it time, to trust that the universe is unfolding as it should. Something happens on that bridge between analytical and introspective.
I feel into what’s happening for me in that moment: What’s my fear ❓What’s the root of my anxiety❓ What does this situation really need❓ Is my first reaction a gut feeling to act upon or am I coming from a place of wanting to take care of or control something so as to ease my not knowing, my anxiety, my unsettled feelings ❓
Most of us are not very good at not knowing about what's going to happen in future.
We like sure things and guarantees so much that we don’t pay attention to the outcomes of our brain’s matching process.
You know those times when you ignore a strong internal instinct, and instead become fearful and look for assurance from others, asking “What do you think❓ “Should I do it❓ “What would you do❓ That’s exactly what our intuition talking about.
This happens when we say to ourselves things like:
I’m just going to do it. I don’t care anymore.
I’m tired of thinking about it. It’s too stressful.
I’d rather just do it than wait another second.
I can’t stand not knowing.
In a way, it’s like i am a unfinished poems, feeling into the next line, even if it’s a long pause, welcoming the surprise of our own unfolding.
Such situation turned me intensely on spiritually, detached from world, go back and inside within me and merge into nothingness, oneness with Baba Shiva.
This happened back in march 2018 when I lost my mother, was a intense awakening period for me, and the same happened again with me now.
Now the world is nothing more than a illusion for me, I would love to live like a holy Ganga river flows deep within from root chakra to crown chakra, carried by the surprise of its own unfolding.
ॐ नमः शिवाय🙏♥️
मेरे नर्मदेश्वर महादेव और पारदेश्वर महादेव ।
हर हर महादेव
इधर माँ सती ने अग्निहोम किया
उधर कैलाश में शिव की समाधि भंग हुई
शिव के क्रोध से निकलकर अग्नि ने अपनी प्रचंडता से सब कुछ जला दिया
शिवकेश से उत्पन्न वीरभद्र का सामना करने का साहस किसी देव दानव में ना रहा जो समुख आया महाकाल का ग्रास बना
यग्यधिपति होने के कारण नारायण को आगे आना पड़ा लेकिन महाकाल का क्रोध मानो आज सम्पूर्ण सृष्टि को ही निगलने को आतुर था
शिव ने सती के भष्म शरीर को देखा, निःशब्द, अचल, व्याकुल, शक्तिहीन, संवेदनाहीन होकर उन्होंने अपनी प्रियतमा सती के शरीर को अपने कंधे में उठा लिया
अचानक सब ओर एक निर्जीव सी शांति हो गयी हर कोई सब मौन था शिव के विकराल रूप से अधिक भयङ्कर, प्रलयकारी शिव का यह वियोगी रूप लग रहा था
यह प्रथम प्रेम था सृष्टि का
यह प्रथम वियोग था सृष्टि का
यह पहली बार था जब एक स्त्री ने अपने पति के अपमान के लिए स्वम् को होम कर दिया था
यह पहली बार था जब एक पुरुष ने अपनी स्त्री के लिए सम्पूर्ण सृष्टि को ही खत्म करना चाहा था
यह बेहद ही दुःखद था लेकिन अद्भुत, अकल्पनीय, अद्वितीय, अविस्मरणीय था
इसकी प्रचंडता इतनी थी कि ब्रह्मा ने इसकी पूर्णवर्ती ना की...
शिव शक्ति की यह कथा प्रेम के लिए एक आदर्श है इससे बढ़कर प्रेम ना कभी था ना कभी होगा
जब प्रेम खत्म हो जाता है तो वो कितना विनाशक हो जाता है यह इस कथा का सार है ...
अपने भीतर के प्रेम को जीवित रखें...
सर्वम शिवमयम☠️🔱🙏
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव♥️
Let’s talk about a very difficult subject; shall we ❓
Victim blaming v/s Looking at ourselves
Victim blaming : It’s your fault they did that to you, If you didn’t do xyz none of this would’ve happened between us.
Looking at self : Why does my inner judge say I don’t deserve better ❓ What is my inner child trying to receive ❓
If you keep blaming something or someone else for your problem, you will never learn why the same problem comes in your way again & again.
A Mind in Pain,
Is like a Sea at Storm,
It crashes and bashes,
Until the edges are worn.
A Heart that is Broke,
Needs a Love that is Real,
A Love so Strong,
That just Its Presence will Heal.
To Heal One,
Is to Heal the Other,
For Mind and Heart,
Are Reflections of One Another
सर्वम शिवमयम☯️⭕🔻🙏🔱
कामाख्या वरदे देवी, नील पर्वत वासिनी
त्वं देवी जगन्नमाता योनि मुद्रा नमोस्तुते
of of &
पञ्च धातु से बने हुये मेरे डमरू महादेव🙏🔱
Once you connect with an awakened man, understand that he will not entertain your ego, nor play on lower vibrational frequencies with you.
This means you must either rise up and meet him where he is, or be prepared to vibrate out of him experience altogether.
None of it is personal, all of it is vibrational.
Level Up or Vibrate Out.
He doesn't mind either way...☯️⭕
सर्वम शिवमयम🔻☠️🔱🚩
या देवी सर्वभूतेषु
सर्वभूत - पञ्च महाभूत और त्रिगुणात्मिका
यही पञ्च महाभूत और त्रिगुणात्मिका का संयोग चौदहों भुवन में व्याप्त है ।
वो शक्ति जिसने समस्त भूतों (पञ्च महाभूत और त्रिगुणात्मिका) को धारण किया हुआ है, जो सम्राज्ञी है वो कोई और नहीं शिवप्रिया माँ आदिशक्ति है ।
सर्वम शिवमयम🔱🙏🌺
I tried to be good but then i got bored because no body cares about your goodness and softness of your heart.
So F**k The World 🔱
सर्वम शिवमयम☠️🔱🚩
प्रेम और ज्ञान
-------------------
उनमें प्यार था, वो खुश थी !
फिर गांव में एक साधु आया - उसने कहा 'जीवन मिथ्या है, देह, रोग का घर है, प्यार धोखा है, सत्य जीवन है !
यह सुनकर वह सोच में पड़ गई , उसका नृत्य रुक गया -वह अब उदास रहने लगी !
फिर एक रोज उसने अपने प्रेमी से कहा "मैं जीवन का सत्य जानना चाहती हूं, क्या तुम जानते हो❓"
"नहीं, मैं तो सिर्फ प्यार जानता हूं!" - प्रेमी ने कहा !
वह बोली "प्यार धोखा है, मोह है, बंधन है!"
यह सुनकर प्रेमी चुप हो गया!
वह बोली - "सुनो, मुझे गलत मत समझना, मगर मैं उस साधु के पास जाना चाहती हूं, मुझे जीवन का सत्य जानना है!"
प्रेमी ने कहा - " अगर इसमें तुम्हारी खुशी है..तो तुम जरूर जाओ, तुम्हें खुश देखकर ही मैं खुश होता हूं ! "
प्रेमी उसे आश्रम छोड़ आया, जाते में बहुत खुश दिखा मगर वापसी में बहुत रोया प्रेमी !!!
अब वह रोज उसके आने की राह तका करता, मगर वह जब कभी गांव आती तो बस ज्ञान की बातें ही करती, उसे जीव, जगत, कर्म, बंधन, आत्मा, परमात्मा सभी बातों का बहुत ज्ञान हो गया था !
प्रेमी हैरत से उसकी बातों को सुना करता !
वह बोलते बोलते थक जाती तो उसे अपनी गोद में सुला देता,
वह धूप में होती तो उसे छांव देता,
वह बहुत बेचैन हो जाती तो उसे नदी के तट पर ले जाता,
और जब वह उदास होती.. तो उसे फूलों के बगीचे दिखाने ले जाता !!
मगर अब वह कहीं भी खुश नहीं होती थी, वह सदा विचार में ही रहने लगी थी । प्रेमी उसे देख कर दुखी हो जाता क्योंकि उसका चेहरा सूख गया था और उसकी चाल बोझिल हो चली थी !!
वह अब प्रेमी की ओर भी, कम कम ही देखती थी, उसे एकांत चाहिये था ।
मगर एक शाम जब सूरज ढलने को था तब उसने प्रेमी की ओर देखा, देखा,..तो देखती ही रह गई, इस तरह देखने लगी कि जैसे पहली बार देख रही हो ।
भोली, निश्छल, निर्दोष आंखें !
आकाश आकाश शरीर !
ग़ैर मौज़ूदगी सी मौजूदगी !
होकर भी पास पास न हो !
न होकर भी सदा पास पास हो !
वह बोली - " तुम इतने अदृश्य कैसे हो लेते हो❓मुझे तुम्हारी मौजूदगी का कुछ एहसास ही नहीं होता । तुम चलते, उठते, बैठते हो तो कुछ आवाज भी नहीं होती । तुम सांस कब लेते हो इसका भी पता नहीं चलता !"
वह बोला - "मैं तुम्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहता, शायद इसीलिए इतना आहिस्ता और हल्का हो जाता हूं!"
वह बोली - " पता है, गुरु जी कहते हैं कि जो मुक्त हो जाता है वह बहुत हल्का और विस्तीर्ण हो जाता है !"
वह रुकी नहीं, और लगातार बोलती रही - वो बस, सुनता रहा !!!
-----*-------*----------*----
आगे की कथा कुछ इस तरह है -
वह बोली - गुरु जी कहते हैं.. 'जो मुक्त हो जाता है वह बहुत हल्का और विस्तीर्ण हो जाता है!'
यह सुनकर प्रेमी ने रोमांच से भर उठा और उसने पूछा - "क्या तुम्हारे गुरुजी भी आकाश से विस्तीर्ण हैं!"
वह बोली - "नहीं, उनकी उपस्थिति बहुत भारी है, उनके आते ही कोई पत्थर सा टकराता है और हम सभी शिष्य भी सघन और सख्त हो जाते हैं, वे आते हैं, तो सब चौकन्ना हो जाते हैं, और जब जाते हैं तो रिलैक्स हो जाते हैं "
"तुम दिन भर वहां क्या करती हो?" प्रेमी ने पूछा!
"हम लोग प्रातः प्रार्थना करते हैं, दिन में तीन बार गुरु जी के प्रवचन सुनते हैं, बाकी वक्त ध्यान, भजन और कीर्तन करते हैं!"
"तो अब तुम दोपहर,घास पर देर तक नहीं लेटतीं.. और आकाश को नहीं देखतीं क्या❓
"नही ! - वह बोली
"और क्या,आधी रात को चुपके से छत पर आकर, ठंडी हवा से सिहरती.. अंधेरे में लहराते खेतों की सौंधी गंध में, मेरी सुगंध भी अनुभव नही करतीं ❓❓
"नहीं, मैं रात जल्दी सो जाती हूं ताकि सुबह ब्रह्म मुहूर्त की प्रार्थना अटेंड कर सकूं !" उसने तनिक झुंझला कर कहा !
"अच्छा मेरी छोड़ो, यह बताओ तुम क्या करते हो सारा दिन ❓" - उसने प्रेमी से पलट प्रश्न किया !
"मैं तो सारा दिन सारी रात हर पल सिर्फ तुमसे प्यार ही करता हूं, सब ओर तुम्हें ही देखता हूं, सब काम, तुम्हारा ही निखार जानकर करता हूं । रात दिन का पता ही नहीं, क्योंकि मुझे समय का भान नहीं रहता !" प्रेमी ने कहा
वह बोली - "गुरु जी कहते हैं, जब काल का बोध मिट जाए, तब द्वैत भी मिट जाता है!"
ऎसे वह बहुत देर तक बोलती रही, फिर एकाएक चौंककर उठ गई !
"लगता है 8:00 बज गए, अब मुझे जाना चाहिए, मेरे शयन का वक्त हो गया है !"
यूँ कहकर वह, तेज कदमों से, आत्मानुशासन बिगड़ जाने से, स्वयं से कुछ ख़फ़ा और झुंझलाई सी अपने घर की ओर बढ़ने लगी !
और वह आल्हदित, नृत्यमुदित, चपल चाल चलता हुआ खेत से लगे.. पुराने पीपल की ओर बढ़ चला और उसी वटवृक्ष के नीचे अपनी प्रेमिका के ध्यान में डूब गया ।
सर्वम शिवमयम☠️🔻⭕🔱🚩
अद्भुत शिवभक्त देवी अहिल्याबाई होल्कर
तीर्थोद्धारक, धर्मपरायण, उदारता व प्रजावत्सलता की प्रतिमूर्ति, महान वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जी को 296 वीं जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन
भारत में जिन महिलाओं का जीवन आदर्श, वीरता, त्याग तथा देशभक्ति के लिए सदा याद किया जाता है, उनमें रानी अहिल्याबाई होल्कर का नाम प्रमुख है। उनका जन्म 31 मई, 1725 को ग्राम छौंदी (अहमदनगर, महाराष्ट्र) में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था। इनके पिता श्री मनकोजी राव शिन्दे परम शिवभक्त थे। अतः यही संस्कार बालिका अहिल्या पर भी पड़े।
एक बार इन्दौर के राजा मल्हारराव होल्कर ने वहाँ से जाते हुए मन्दिर में हो रही आरती का मधुर स्वर सुना। वहाँ पुजारी के साथ एक बालिका भी पूर्ण मनोयोग से आरती कर रही थी। उन्होंने उसके पिता को बुलवाकर उस बालिका को अपनी पुत्रवधू बनाने का प्रस्ताव रखा। मनकोजी राव भला क्या कहते।उन्होंने सिर झुका दिया। इस प्रकार वह आठ वर्षीय बालिका इन्दौर के राजकुँवर खांडेराव की पत्नी बनकर राजमहलों में आ गयी।
इन्दौर में आकर भी अहिल्या पूजा एवं आराधना में रत रहती। कालान्तर में उन्हें दो पुत्री तथा एक पुत्र की प्राप्ति हुई। 1754 में उनके पति खांडेराव एक युद्ध में मारे गये। 1766 में उनके ससुर मल्हार राव का भी देहांत हो गया। इस संकटकाल में रानी ने तपस्वी की भाँति श्वेत वस्त्र धारण कर राजकाज चलाया।कुछ समय बाद उनके पुत्र, पुत्री तथा पुत्रवधू भी चल बसे। इस वज्राघात के बाद भी रानी अविचलित रहते हुए अपने कर्तव्यमार्ग पर डटी रहीं।
ऐसे में पड़ोसी राजा पेशवा राघोबा ने इन्दौर के दीवान गंगाधर यशवन्त चन्द्रचूड़ से मिलकर अचानक हमला बोल दिया। रानी ने धैर्य न खोते हुए पेशवा को एक मार्मिक पत्र लिखा।
रानी ने लिखा कि यदि युद्ध में आप जीतते हैं, तो एक विधवा को जीतकर आपकी कीर्ति नहीं बढ़ेगी और यदि हार गये, तो आपके मुख पर सदा को कालिख पुत जाएगी, मैं मृत्यु या युद्ध से नहीं डरती मुझे राज्य का लोभ नहीं है, फिर भी मैं अन्तिम क्षण तक युद्ध करूँगी।
इस पत्र को पाकर पेशवा राघोबा चकित रह गया। इसमें जहाँ एक ओर रानी अहल्याबाई ने उस पर कूटनीतिक चोट की थी, वहीं दूसरी ओर अपनी कठोर संकल्पशक्ति का परिचय भी दिया था। रानी ने देशभक्ति का परिचय देते हुए उन्हें अंग्रेजों के षड्यन्त्र से भी सावधान किया था। अतः उसका मस्तक रानी के प्रति श्रद्धा से झुक गया और वह बिना युद्ध किये ही पीछे हट गया।
रानी के जीवन का लक्ष्य राज्यभोग नहीं था। वे प्रजा को अपनी सन्तान समझती थीं। वे घोड़े पर सवार होकर स्वयं जनता से मिलती थीं। उन्होंने जीवन का प्रत्येक क्षण राज्य और धर्म के उत्थान में लगाया। एक बार गलती करने पर उन्होंने अपने एकमात्र पुत्र को भी हाथी के पैरों से कुचलने का आदेश दे दिया था, पर फिर जनता के अनुरोध पर उसे कोड़े मार कर ही छोड़ दिया।
धर्मप्रेमी होने के कारण रानी ने अपने राज्य के साथ-साथ देश के अन्य तीर्थों में भी मंदिर, कुएँ , बावड़ी, धर्मशालाएँ आदि बनवाईं। काशी का वर्तमान काशी विश्वनाथ मंदिर 1781में उन्होंने ही बनवाया था। उनके राज्य में कला, संस्कृति, शिक्षा, व्यापार, कृषि आदि सभी क्षेत्रों का विकास हुआ।
13 अगस्त, 1795 को 70 वर्ष की आयु में उनका देहान्त हुआ। उनका जीवन धैर्य, साहस, सेवा, त्याग और कर्तव्यपालन का प्रेरक उदाहरण है।
सर्वम शिवमयम☯️🔻🔱🚩
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव
हरे कृष्ण हरे कृष्ण राधे राधे कृष्ण कृष्ण♥️♥️♥️
सर्वम शिवमयम🔱🚩
O Shambhavi♥️
Would it be ok if I took some of your time❓
Would it be ok if I wrote you a rhyme❓
Would it be ok if I opened my heart❓
Would it be ok if I took on the part Of being your man and showed you a view,
One that only a real man could do.
Would it be ok if I could make you smile❓
Would it be ok if I hold you in my arms for a awhile❓
Would it be ok if I kissed your forehead❓
Would it be ok if I were to replace All the men in your past that just wouldn't do And vow to love you and always be true.
Would it be alright to look in your deep oceanic eyes❓
Would it be alright to never tell lies❓
Would it be alright to find a way?
Would it be alright to long for the day
Would it be ok to pull you so close to my heart and whisper in your ear And tell you our feelings are nothing to fear.
Would it be ok if I took some of your time❓
Would it be ok if I wrote you a rhyme To tell you there's nothing I'd rather do
Than spend my whole life loving only you...
I❤️U☠️
सर्वम शिवमयम☯️⭕🔻🔱🚩
यो ध्रुवाणि परित्यज्य अध्रुवं परिषेवते ।
ध्रुवाणि तस्य नश्यन्ति चाध्रुवं नष्टमेव हि ॥
जो ध्रुव (निश्चित) को छोड़कर अनिश्चित का सहारा लेता है, उसका निश्चित भी नष्ट हो जाता है। अध्रुव (अनिश्चित) तो स्वयं नष्ट होता ही है।
He who gives up what is Dhruva (imperishable) for that which is Adhruva (perishable) loses that which is imperishable and doubtlessly loses that which is perishable also.
The only imperishable truth is love.
सर्वम शिवमयम☯️⭕🚩
Goddess Baglamukhi
Her Essence in Deep Meditation :
Profound meditation on the meaning to the question “Who am I ?” is very essential for any human being who genuinely wishes to progress spiritually, taking into account the way of manifestation and the specifics of the Great Cosmic Wisdoms we can easily understand how by following our Death Of Mind Meditation technique becomes the subtle force of the question “Who am I?” itself, a force that can bestow upon us, a deep immobility of the mind, the very absolute silence of mind manifested by Goddess Bagalamukhi.
In simple word, Goddess Bagalamukhi reveals the answer to the question : “WHO AM I ?” .
Remember that you are immortal, and only she can reveals the truth of immortality.
Wish You All A Very Happy Baglamukhi Jayanti.
**ra
बस यही एक प्रार्थना करता हूँ तुझसे बारंबार
मेरी चिता की राख से हो तेरा भस्म श्रृंगार🙏🙏🔱🚩
आज महाशिवरात्रि पे महाकाल बाबा की भस्मारती ।
जय श्री महाकालभैरव सद्गुरुवे नमः🙏🙏♥️
धर्म क्या है ❓
प्रत्येक व्यक्ति धर्म की अलग-अलग परिभाषा करता है। विद्वान लोग ग्रंथों से परिभाषा निकालकर लोगों को बताते हैं और सभी की परिभाषा में विरोधाभाषा की भरमार है। हम नहीं कहेंगे की यह सब मनमानी परिभाषाएं या व्याख्याएं हैं।
हम यह भी नहीं बताना चाहते हैं कि धर्म क्या है। जे. कृष्णमूर्ति कहते थे कि ज्ञान के लिए संवादपूर्ण बातचीत करो, बहस नहीं, प्रवचन नहीं। बातचीत सवालों के समाधान को खोजती है, बहस नए सवाल खड़े करती जाती है और प्रवचन एकतरफा विचार है।
क्या संप्रदाय है धर्म ❓
हिंदू, जैन, बौद्ध, यहूदि, ईसाई, इस्लाम और सिख को बहुत से लोग धर्म मानते हैं। इन सबके अपने अलग-अलग धार्मिक ग्रंथ भी हैं। धर्म ग्रंथों में सचमुच ही धर्म की बाते हैं?
पढ़ने पर पता चलता है कि इतिहास है, नैतिकता है, राजनीति है, युद्ध है और ईश्वर तथा व्यक्ति विशेष का गुणगान। क्यों नहीं हम इसे किताबी धर्म कहें? जैसे कहते भी हैं कि यह सब किताबी बातें हैं।
हमने सुना था कि बिल्ली की धर्म की किताब में लिखा था कि जिस दिन आसमान से चूहों की बरसात होगी उस दिन धरती पर स्वर्ग का साम्राज्य स्थापित हो जाएगा। बिल्ली के सपने में चूहे दिखने का मतलब है कि आज का दिन शुभ है। हो सकता है कि शेर के धर्म की किताब को सबसे महान माना जाता हो। जंगल बुक के बारे में सभी जानते होंगे।
धार्मिक व्यवस्थाएं धर्म है ❓
धर्म और व्यवस्था में फर्क होता है ये बात किसी को शायद कभी समझ में आए। कहते हैं कि व्यवस्था राजनीतिक और समाज का हिस्सा है न कि धर्म का। सोचे कानून का धर्म से क्या संबंध? यम और नियम धार्मिक लोगों के लिए इसलिए होते हैं कि वे स्वयं को साधकर मोक्ष या ईश्वर के मार्ग से भटके नहीं। यम-नियम राजनीति व सामाजिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं हो सकते।
क्या मत ही धर्म है ❓
मत का अर्थ होता है विशिष्ट विचार। कुछ लोग इसे संप्रदाय या पंथ मानने लगे हैं, जबकि मत का अर्थ होता है आपका किसी विषय पर विचार। तो धर्म एक मत है?
जबकि कहा तो यह जाता है कि धर्म मत-मतांतरों से परे है। धर्म यदि विशिष्ट विचार है तो लाखों विचारों को विशिष्ठ ही माना जाता है। हर कोई अपने विचारों के प्रति आसक्त होकर उसे ही सत्य मानता है।
गिलास आधा खाली है या भरा यह सिर्फ एक नकारात्मक और सकारात्मक विचार से ज्यादा कुछ नहीं। पांच अंधे हाथी के बारे में अलग-अलग व्याख्याएं करते हैं। तो सिद्ध हुआ की विचार धर्म नहीं है।
क्या नीति, नियम, नैतिकता ही धर्म है ❓
कुछ लोग कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति का धर्म अलग है, जैसे राजा का धर्म है प्रजा का ध्यान रखना। सैनिक का धर्म है युद्ध लड़ना, व्यापारी का धर्म है व्यापार करना। जब हम धर्म की परिभाषा इस तरह से करते हैं तो सवाल उठता है कि क्या चोर का धर्म है चोरी करना?
फिर तर्क दिया जा सकता है कि नहीं, जो नीति-नियम सम्मत् आचरण है वही धर्म है। अर्थात नैतिकता का ध्यान रखा जाना जरूरी है, तो सिद्ध हुआ की नीति ही धर्म है?
श्रेष्ठ आचरण ही धर्म है ❓
यदि ऐसा है तो दांत साफ करना नैतिकता है, लेकिन दांत साफ करना हिंसा भी है, क्योंकि इससे हजारों किटाणुओं की मृत्यु हो जाती है।
जो आपके लिए नैतिकता है वह हमारे लिए अनैतिकता हो सकती है।
धर्म के लिए हजारों लोगों की हत्या भी कर दी जाए तो वह नीति है उसे आप धर्मयुद्ध कहते हैं। तब हम कैसे मान लें की नीति या नैतिकता ही धर्म है? या फिर आप नैतिकता के नाम पर जो-जो गलत है उसे अलग हटाइए।
क्या स्वभाव और गुण धर्म है ❓
ज्ञानी कहते हैं कि धर्म की परिभाषा इस तरह नहीं की जा सकती। वे कहते हैं कि आग का धर्म है जलना, धरती का धर्म है धारण करना और जन्म देना, हवा का धर्म है जीवन देना उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति का धर्म गुणवाचक है। अर्थात गुण ही है धर्म। इसका मतलब की बिच्छू का धर्म है काटना, शेर का धर्म है मारना।
तब प्रत्येक व्यक्ति के गुण और स्वभाव को ही धर्म माना जाएगा। यदि कोई हिंसक है तो उसका धर्म है हिंसा करना। और फिर तब यह क्यों नहीं मान लिया जाता है कि चोर का स्वभाव है चोरी करना?
यदि बिच्छू का धर्म काटना नहीं है तो फिर बिच्छू को धर्म की शिक्षा दी जानी चाहिए और उसे भी नैतिक बनाया जाना चाहिए?
कुछ लोग कहते हैं धर्म का अर्थ है कि जो सबको धारण किए हुए है अर्थात धारयति- इति धर्म:!।
अर्थात जो सबको संभाले हुए है।
सवाल उठता है कि कौन क्या धारण किए हुए हैं? धारण करना सही भी हो सकता है और गलत भी।
संस्कार ही धर्म है ❓
कुछ लोग कहते हैं कि धार्मिक संस्कारों से ही धर्म की पहचान है अर्थात संस्कार ही धर्म है। संस्कार से ही संस्कृति और धर्म का जन्म होता है। संस्कार ही सभ्यता ही निशानी है। संस्कारहीन व्यक्ति पशुवत और असभ्य है।
तब जनाब हम कह सकते हैं कि किसी देश या सम्प्रदाय में पशु की बलि देना संस्कार है, शराब पीना संस्कार है और अधिक स्त्रियों से शादी करना संस्कार है तो क्या यह धर्म का हिस्सा है। हमने ऐसे भी संस्कार देखे हैं जिन्हें दूसरे धर्म के लोग रुढ़ी मानकर कहते हैं कि यह असभ्यता की निशानी है। दरअसल संस्कारों का होना ही रूढ़ होना है!
ज्ञानीजन कहते हैं कि धर्म तो सभी तरह के संस्कारों से मुक्ति दिलाने का मार्ग है तो फिर संस्कारों को धर्म कैसे माना जा सकता है।
कल के संस्कार आज रूढ़ी है और आज के संस्कार कल रूढ़ी बन जाएंगे।
हिंन्दुस्तान में कितने ब्राह्मण हैं जो जनेऊ धारण करते हैं, चंदन का तिलक लगाकर चोटी रखते हैं? पूरा पश्चिम अपने संस्कार और परिधान छोड़ चुका है तो फिर हिन्दुस्तान को भी छोड़ना जरूरी है?
संस्कार पर या संस्कार की परिभाषा पर सवाल उठाए जा सकते हैं।
तब धर्म आखिर है क्या ❓
यदि मार्क्सवादियों से पूछो की धर्म क्या है तो वे कहेंगे कि 'अफीम का नशा' लेकिन यहां कहना होगा कि मानवता को शोषित करने का एक मार्क्सवादी सभ्य तरीका।
वे कहते हैं कि धर्म कभी प्रगतिशील हो ही नहीं सकता, जबकि उन्होंने हर तरह की प्रगति में रोढ़े अटकाएं हैं।
धर्मनिर्पेक्षवादियों से पूछो की धर्म क्या है तो वे कहेंगे दरिद्र नारायणों की सेवा करना धर्म है और यह भी कि हमें साम्प्रदायिक शक्तियों को देश पर काबिज नहीं होने देना हैं।
पिछले 64 साल से वे दरिद्र नारायणों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन द्ररिद्र अभी भी क्यों दरिद्र बने हुए हैं? दरिद्रों को नारायण कहना क्या शोषण करने की सुविधा जुटाना नहीं हैं?
कथित शक्तियों से पूछो की धर्म क्या हैं तो शायद वे कहेंगे कि हम साम्प्रदायिक नहीं राष्ट्रवादी है और सर्वधर्म समभाव की भावना रखना ही धर्म है।
अब हम बात करते हैं साम्प्रदायिकों और कट्टरपंथियों की। पहला दूसरे के खिलाफ क्यों हैं?
क्योंकि दूसरा पहले के खिलाफ है। हमारे धर्म में जो लिखा है वह तुम्हारे धर्म से कहीं ज्यादा महान, सच्चा और पवित्र है। जबकि उन्होंसडने दूसरे के धर्म को पढ़ा ही नहीं हो फिर भी वे दावे के साथ अपने धर्मग्रंथों को दूसरे के धर्मग्रंथों से महान बताते हैं।
वास्तविकता में धर्म है क्या ❓
धर्म एक रहस्य है, संवेदना है, संवाद है और आत्मा की खोज है। धर्म स्वयं की खोज का नाम है। जब भी हम धर्म कहते हैं तो यह ध्वनीत होता है कि कुछ है जिसे जानना जरूरी है। कोई शक्ति है या कोई रहस्य है। धर्म है अनंत और अज्ञात में छलांग लगाना। धर्म है जन्म, मृत्यु और जीवन को जानना।
धर्म का मर्म --
'रहस्य' यह है कि सभी आध्यात्मिक पुरुषों ने अपने-अपने तरीके से आत्मज्ञान प्राप्त करने और नैतिक रूप से जीने के मार्ग बताए थे।
असल में धर्म का अर्थ सत्य, अहिंसा, न्याय, प्रेम, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और मुक्ति का मार्ग माना जाता है। लेकिन गुरु घंटालों और मुल्ला-मौलवियों की भरमार ने धर्म के अर्थ को अधर्म का अर्थ बनाकर रख दिया है।
आप लाख कितना ही किसी को भी समझाओं की दुनिया के सारे संप्रदाय एक ही तरह की शिक्षा देते हैं। उनका का इतिहास भी सम्मलित है, लेकिन फिर भी वे दूसरे के संप्रदाय से नफरत ही रखेंगे। इसका सीधा सा कारण है प्रत्येक अधार्मिक व्यवस्थाओं को धर्म मान लिया गया है।
हिन्दू धर्म में धर्म को एक जीवन को धारण करने, समझने और परिष्कृत करने की विधि बताया गया है।
धर्म को परिभाषित करना उतना ही कठिन है जितना ईश्वर को।
दुनिया के तमाम विचारकों ने -जिन्होंने धर्म पर विचार किया है, अलग-अलग परिभाषाएं दी हैं। इस नजरिए से वैदिक ऋषियों का विचार सबसे ज्यादा उपयुक्त लगता है कि सृष्टि और स्वयं के हित और विकास में किए जाने वाले सभी कर्म धर्म हैं।
वैदिक मान्यताओं के अनुसार ज्यादा तार्किक और बेहतर तरीके से धर्म की व्याख्या अथवा अर्थ को समझा जा सकता है -- धर्म को जानने के लिए हमें धर्म का अर्थ जानना पड़ेगा |
मनु कहते है मनु स्मृति में
आहार-निद्रा-भय-मैथुनं च समानमेतत्पशुभिर्नराणाम् ।
धर्मो हि तेषामधिको विशेषो धर्मेण हीनाः पशुभिः समानाः ॥
अर्थात् –
अगर किसी मनुष्य में धार्मिक लक्षण नहीं है और उसकी गतिविधी केवल आहार ग्रहण करने, निंद्रा में,भविष्य के भय में अथवा संतान उत्पत्ति में लिप्त है, वह पशु के समान है क्योकि धर्म ही मनुष्य और पशु में भेद करता हैं|
दस लक्षण जो कि धार्मिक मनुष्यों में मिलते हैं, मनु स्मृति में मनु आगे कहते है कि निम्नलिखित गुण धार्मिक मनुष्यों में मिलते हैं|
धृति क्षमा दमोस्तेयं, शौचं इन्द्रियनिग्रहः ।
धीर्विद्या सत्यं अक्रोधो, दसकं धर्म लक्षणम ॥
धृति = प्रतिकूल परिस्थितियों में भी धैर्य न छोड़ना , अपने धर्म के निर्वाह के लिए
क्षमा = बिना बदले की भावना लिए किसी को भी क्षमा करने की
दमो = मन को नियंत्रित करके मन का स्वामी बनना
अस्तेयं = किसी और के द्वारा स्वामित्व वाली वस्तुओं और सेवाओं का उपयोग नहीं करना,
यह चोरी का बहुत व्यापक अर्थ है ,
यहाँ अगर कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति की वस्तुओ या सेवाओ का उपभोग करने की सोचता भी है तो वह धर्म विरूद्ध आचरण कर रहा हैं
शौचं = विचार, शब्द और कार्य में पवित्रता
इन्द्रियनिग्रहः= इंद्रियों को नियंत्रित कर के स्वतंत्र हो
नाधी = विवेक जो कि मनुष्य को सही और गलत में अंतर बताता हैं
र्विद्या = भौतिक और अध्यात्मिक ज्ञान
सत्यं = जीवन के हर क्षेत्र में सत्य का पालन करना, यहाँ मनु यह भी कहते है कि सत्य को प्रमाणित करके ही उसे सत्य माना जाये
अक्रोधो = क्रोध का अभाव क्योंकि क्रोध ही आगे हिंसा का कारण होता हैं
यह दस गुण सभी मनुष्यों में मिलते है अन्यथा वह पशु समान है|
वैदिक धर्म एवं दुसरे मतों में अंतर
धर्म को अंग्रेजी में अनुवाद करके religion बोला जाता है जो कि पूर्णतया गलत हैं, अगर हम थोडा जानने की कोशिश करे तो हमें पता चलेगा कि ‘धर्म’ शब्द का अनुवाद संभव नहीं हैं क्योंकि उनके पास कोई शब्द ही नहीं हैं |
संछेप में कहे तो ‘religion’ शब्द का अर्थ है कि ‘किसी पारलौकिक शक्ति में विश्वास करना और उसकी पूजा करना’ जबकि धर्म का अर्थ है कि ‘विचार, शब्द और कार्य में धार्मिक गुण होना’ (जिनका हम विवेचन कर चुके हैं )|
धर्म सर्वव्यापी ईश्वर से हैं जो कि मनुष्यमात्र के लिए है और religion या पंथ किसी मनुष्य से हैं जो कि सम्प्रदाय विशेष के लिए होता है |
धर्म की एक और विशेषता हैं कि जो भी ईश्वरकृत हैं वह हमें पहले मिल जाता हैं , उसके बाद हम उसका उपभोग करते है परन्तु जो मानवकृत हैं पहले हमें उस वस्तु विशेष की आवश्यकता होती हैं उसके बाद हम समाधान ढूढ़ते हैं |
उदाहरण के लिए जब मानव धरती में आया वह यहाँ रह पाया क्योंकि ईश्वर ने पहले ही धरती की रचना कर दी थी |
मनुष्य सूर्य के प्रकाश से देख पा रहा था क्योंकि ईश्वर ने पहले ही सूर्य का सृजन कर दिया था लेकिन रात्रि में अंधकारमय सब कुछ हो जाता था, इसीलिए मनुष्य ने ऊर्जा से बल्ब का निर्माण किया| हम यहाँ यही समझाने का प्रयत्न कर रहे है कि हर religion या पंथ का कोई न कोई संस्थापक हैं जो कि एक मनुष्य है जबकि वैदिक धर्म का कोई संस्थापक नहीं हैं |
संक्षेप में धर्म ईश्वर द्वारा पृथ्वी के हर मनुष्यों को दिया गया हैं जबकि religion या पंथ मनुष्य द्वारा किसी वर्ग विशेष के प्रबन्धन के लिए बनाया गया हैं|
उदाहरण से समझते हैं |
अगर हम ‘महावीर जैन’ को हटा दे जो कि अंतिम तीर्थकर एवम् जैन मत के संस्थापक थे जिनका जन्म 540 या 599 ईसा पूर्व में हुआ था, तो कोई जैन मत नहीं था ,
असल में इससे पहले के सारे तीर्थकर जिसमे पहले तीर्थकर ‘रिषभ देव‘ भी हैं सभी आर्य ही थे |
अगर हम ‘गौतम बुद्ध‘ को हटा दे , बौद्ध मत के संस्थापक जिनका जन्म 483 या 400 ईसा पूर्व में हुआ था, तो कोई बौद्ध मत नहीं था |
यह बात अलग है कि हिन्दू गौतम बुद्ध को पूजते है पर गौतम बुद्ध और बुद्ध देव दोनो अलग हैं |
अगर हम ‘ईसा मसीह ‘ को हटा दे , जिनका जन्म 7-2 ईसा पूर्व में हुआ था तो कोई इसाई मत नहीं था |
अगर हम ‘मुहम्मद‘ को हटा दे , जिनका जन्म 570 इसाई युग में हुआ था तो कोई इस्लाम मत नहीं था |
गुरु गोबिन्द सिंह जी ने वैदिक धर्म की रक्षा के लिए 30 मार्च , 1699 में खाल्सा का निर्माण किया|
‘खाल्सा’ का अर्थ है ‘शुद्ध’ एवम ‘सिख’ का अर्थ हैं ‘शिष्य’ प्रथम ‘पंज प्यारे’ में कोई भी पंजाब से नहीं था, सब विशुद्ध हिन्दू थे ।
अगर हम ‘श्री राम’ एवं ‘श्री कृष्ण’ को हटा भी दे जिनका जन्म 10 जनवरी 5114 ईसा पूर्व और 18 जुलाई, 3228 ईसा पूर्व में हुआ था, उसके हजारो साल पहले भी वैदिक धर्म समृद्ध था |
(रामायण और महाभारत काल की गणना के अनुसार राम और कृष्ण के जन्म की ये तिथियाँ बताई जाती हैं)
क्योंकि वे वैदिक धर्म के संस्थापक नहीं है न ही वे नियम निर्धारित करते हैं, उन्होंने केवल धर्म की, प्राकृतिक नियम जो पहले से थे उनकी पुनर्स्थापना की, इसीलिए वह हमारे महापुरुष हैं और हम उनका सम्मान करते हैं क्योंकि हमारा ये मानना है कि एक मुक्त आत्मा हमारे आत्म-साक्षात्कर में सहायता कर सकती हैं |
यह वैदिक धर्म को अधिक आकर्षित बना देता है क्योंकि इसका कोई संस्थापक नहीं है और इसके नियम कानून, समाज या दुनिया के किसी भी सदस्य के लिए लागू होते है कारण इसका सिद्धांत हैं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ जिसका अर्थ हैं कि ‘पूरी दुनिया मेरा परिवार है’ |
जय श्री कालभैरव☠️🔱🚩
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the practice
Telephone
Website
Address
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Sunday | 9am - 5pm |
E-865 2nd Floor, Citranjan Park
Delhi, 110019
Learn Tarot, Candle Magick, Spiritual Healings, Angelic Healings, Reiki, Crystal Therapy, Runes, Med
Delhi
World Famous Astrologer Nitin Shastri.+91-9815745925 Specialist In:Love Problem,Get lost love ,
Delhi
One Platform for Experts, Learners, and Solution Seekers. ( Numerology, Tarot, Astrology, Vastu)
Rohini Sector 3 Delhi
Delhi, 160085
Get your love back lost love back astrologer
Delhi
I am working in the field of Astrology since 2009. My certification also includes numerology, tarot
Delhi
At Balaji Astroshala, we follow a unique 3-step solution model for all the problems of life one faces. Phase 1- Natal Chart Analysis and consultation Phase 2- Remedies for all the...
Khatu Shyam Mandir Adhyapak Nagar Nangloi Delhi
Delhi, 110041
We cover major rituals that include the Hawan, Shubh Vivah – Wedding ceremony, Satyanarayan Katha, Griha pravesh ,Namkaran Sanskar or naming ceremony, Nava Graha Shant, Laxmi Puja,...