Reiki Ambassador Deepti
Welcome to Reiki Healing Foundation Centre
I am Reiki Ambassador Deipti Shharmhaa. So that you must get complete solution, training, healing and guidance.
I am here for your special attention and care on the behalf of Reiki Healing Foundation.
For more details WhatsApp on this number
9810720492
आत्मज्ञान का मतलब है अपने सीमित व्यक्तित्व को विसर्जित कर देना। व्यक्तित्व के न होने से आपकी उपस्थिति असीमित हो जाती है।
🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌸🌺
यह पौधा पेट की लटकती चर्बी, सड़े हुए दाँत, गठिया, आस्थमा, बवासीर, मोटापा, गंजापन, किडनी आदि 20 रोगों के लिए किसी वरदान से कम नही
आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताएँगे जिसका तना, पत्ती, बीज, फूल, और जड़ पौधे का हर हिस्सा औषधि है, इस पौधे को अपामार्ग या चिरचिटा (Chaff Tree) कहते है। अपामार्ग या चिरचिटा (Chaff Tree) का पौधा भारत के सभी सूखे क्षेत्रों में उत्पन्न होता है यह गांवों में अधिक मिलता है खेतों के आसपास घास के साथ आमतौर पाया जाता है इसे बोलचाल की भाषा में आंधीझाड़ा या चिरचिटा (Chaff Tree) भी कहते हैं-अपामार्ग की ऊंचाई लगभग 60 से 120 सेमी होती है आमतौर पर लाल और सफेद दो प्रकार के अपामार्ग देखने को मिलते हैं-सफेद अपामार्ग के डंठल व पत्ते हरे रंग के, भूरे और सफेद रंग के दाग युक्त होते हैं इसके अलावा फल चपटे होते हैं जबकि लाल अपामार्ग (RedChaff Tree) का डंठल लाल रंग का और पत्तों पर लाल-लाल रंग के दाग होते हैं।
इस पर बीज नुकीले कांटे के समान लगते है इसके फल चपटे और कुछ गोल होते हैं दोनों प्रकार के अपामार्ग के गुणों में समानता होती है फिर भी सफेद अपामार्ग(White chaff tree) श्रेष्ठ माना जाता है इनके पत्ते गोलाई लिए हुए 1 से 5 इंच लंबे होते हैं चौड़ाई आधे इंच से ढाई इंच तक होती है- पुष्प मंजरी की लंबाई लगभग एक फुट होती है, जिस पर फूल लगते हैं, फल शीतकाल में लगते हैं और गर्मी में पककर सूख जाते हैं इनमें से चावल के दानों के समान बीज निकलते हैं इसका पौधा वर्षा ऋतु में पैदा होकर गर्मी में सूख जाता है।
अपामार्ग तीखा, कडुवा तथा प्रकृति में गर्म होता है। यह पाचनशक्तिवर्द्धक, दस्तावर (दस्त लाने वाला), रुचिकारक, दर्द-निवारक, विष, कृमि व पथरी नाशक, रक्तशोधक (खून को साफ करने वाला), बुखारनाशक, श्वास रोग नाशक, भूख को नियंत्रित करने वाला होता है तथा सुखपूर्वक प्रसव हेतु एवं गर्भधारण में उपयोगी है।
चिरचिटा या अपामार्ग (Chaff Tree) के 20 अद्भुत फ़ायदे :
1. गठिया रोग :
अपामार्ग (चिचड़ा) के पत्ते को पीसकर, गर्म करके गठिया में बांधने से दर्द व सूजन दूर होती है।
2. पित्त की पथरी :
पित्त की पथरी में चिरचिटा की जड़ आधा से 10 ग्राम कालीमिर्च के साथ या जड़ का काढ़ा कालीमिर्च के साथ 15 ग्राम से 50 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम खाने से पूरा लाभ होता है। काढ़ा अगर गर्म-गर्म ही खायें तो लाभ होगा।
3. यकृत का बढ़ना :
अपामार्ग का क्षार मठ्ठे के साथ एक चुटकी की मात्रा से बच्चे को देने से बच्चे की यकृत रोग के मिट जाते हैं।
4. लकवा :
एक ग्राम कालीमिर्च के साथ चिरचिटा की जड़ को दूध में पीसकर नाक में टपकाने से लकवा या पक्षाघात ठीक हो जाता है।
5. पेट का बढ़ा होना या लटकना :
चिरचिटा (अपामार्ग) की जड़ 5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम या जड़ का काढ़ा 15 ग्राम से 50 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम कालीमिर्च के साथ खाना खाने से पहले पीने से आमाशय का ढीलापन में कमी आकर पेट का आकार कम हो जाता है।
6. बवासीर :
अपामार्ग की 6 पत्तियां, कालीमिर्च 5 पीस को जल के साथ पीस छानकर सुबह-शाम सेवन करने से बवासीर में लाभ हो जाता है और उसमें बहने वाला रक्त रुक जाता है।
खूनी बवासीर पर अपामार्ग की 10 से 20 ग्राम जड़ को चावल के पानी के साथ पीस-छानकर 2 चम्मच शहद मिलाकर पिलाना गुणकारी हैं।
7. मोटापा :
अधिक भोजन करने के कारण जिनका वजन बढ़ रहा हो, उन्हें भूख कम करने के लिए अपामार्ग के बीजों को चावलों के समान भात या खीर बनाकर नियमित सेवन करना चाहिए। इसके प्रयोग से शरीर की चर्बी धीरे-धीरे घटने भी लगेगी।
8. कमजोरी :
अपामार्ग के बीजों को भूनकर इसमें बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर पीस लें। 1 कप दूध के साथ 2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित सेवन करने से शरीर में पुष्टता आती है।
9. सिर में दर्द :
अपामार्ग की जड़ को पानी में घिसकर बनाए लेप को मस्तक पर लगाने से सिर दर्द दूर होता है।
10. संतान प्राप्ति :
अपामार्ग की जड़ के चूर्ण को एक चम्मच की मात्रा में दूध के साथ मासिक-स्राव के बाद नियमित रूप से 21 दिन तक सेवन करने से गर्मधारण होता है। दूसरे प्रयोग के रूप में ताजे पत्तों के 2 चम्मच रस को 1 कप दूध के साथ मासिक-स्राव के बाद नियमित सेवन से भी गर्भ स्थिति की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
11. मलेरिया :
अपामार्ग के पत्ते और कालीमिर्च बराबर की मात्रा में लेकर पीस लें, फिर इसमें थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर मटर के दानों के बराबर की गोलियां तैयार कर लें। जब मलेरिया फैल रहा हो, उन दिनों एक-एक गोली सुबह-शाम भोजन के बाद नियमित रूप से सेवन करने से इस ज्वर का शरीर पर आक्रमण नहीं होगा। इन गोलियों का दो-चार दिन सेवन पर्याप्त होता है।
12. गंजापन :
सरसों के तेल में अपामार्ग के पत्तों को जलाकर मसल लें और मलहम बना लें। इसे गंजे स्थानों पर नियमित रूप से लेप करते रहने से पुन: बाल उगने की संभावना होगी।
13. दांतों का दर्द और गुहा या खाँच (cavity) :
इसके 2-3 पत्तों के रस में रूई का फोया बनाकर दांतों में लगाने से दांतों के दर्द में लाभ पहुंचता है तथा पुरानी से पुरानी गुहा या खाँच को भरने में मदद करता है।
14. खुजली :
अपामार्ग के पंचांग (जड़, तना, पत्ती, फूल और फल) को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार करें और इससे स्नान करें। नियमित रूप से स्नान करते रहने से कुछ ही दिनों cavity में खुजली दूर जाएगी।
15. आधाशीशी या आधे सिर में दर्द :
इसके बीजों के चूर्ण को सूंघने मात्र से ही आधाशीशी, मस्तक की जड़ता में आराम मिलता है। इस चूर्ण को सुंघाने से मस्तक के अंदर जमा हुआ कफ पतला होकर नाक के द्वारा निकल जाता है और वहां पर पैदा हुए कीड़े भी झड़ जाते हैं।
16. ब्रोंकाइटिस :
जीर्ण कफ विकारों और वायु प्रणाली दोषों में अपामार्ग (चिरचिटा) की क्षार, पिप्पली, अतीस, कुपील, घी और शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करने से वायु प्रणाली शोथ (ब्रोंकाइटिस) में पूर्ण लाभ मिलता है।
17. खांसी :
खांसी बार-बार परेशान करती हो, कफ निकलने में कष्ट हो, कफ गाढ़ा व लेसदार हो गया हो, इस अवस्था में या न्यूमोनिया की अवस्था में आधा ग्राम अपामार्ग क्षार व आधा ग्राम शर्करा दोनों को 30 मिलीलीटर गर्म पानी में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से 7 दिन में बहुत ही लाभ होता है।
18. गुर्दे का दर्द :
अपामार्ग (चिरचिटा) की 5-10 ग्राम ताजी जड़ को पानी में घोलकर पिलाने से बड़ा लाभ होता है। यह औषधि मूत्राशय की पथरी को टुकड़े-टुकड़े करके निकाल देती है। गुर्दे के दर्द के लिए यह प्रधान औषधि है।
19. गुर्दे के रोग :
5 ग्राम से 10 ग्राम चिरचिटा की जड़ का काढ़ा 1 से 50 ग्राम सुबह-शाम मुलेठी, गोखरू और पाठा के साथ खाने से गुर्दे की पथरी खत्म हो जाती है । या 2 ग्राम अपामार्ग (चिरचिटा) की जड़ को पानी के साथ पीस लें। इसे प्रतिदिन पानी के साथ सुबह-शाम पीने से पथरी रोग ठीक होता है।
20. दमा या अस्थमा :
चिरचिटा की जड़ को किसी लकड़ी की सहायता से खोद लेना चाहिए। ध्यान रहे कि जड़ में लोहा नहीं छूना चाहिए। इसे सुखाकर पीस लेते हैं। यह चूर्ण लगभग एक ग्राम की मात्रा में लेकर शहद के साथ खाएं इससे श्वास रोग दूर हो जाता है।
अपामार्ग (चिरचिटा) का क्षार 0.24 ग्राम की मात्रा में पान में रखकर खाने अथवा 1 ग्राम शहद में मिलाकर चाटने से छाती पर जमा कफ छूटकर श्वास रोग नष्ट हो जाता है।
बिना दवाई के प्राकृतिक रूप से बिमारियों के इलाज के लिए संपर्क करें ।
Whatsapp on this number 9810720492
दुनिया आपके साथ क्या करती है, इसको लेकर आपके पास कोई विकल्प नहीं है। लेकिन आप उससे क्या बनाते हैं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर है - यही कर्म है।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
*ब्राह्मी दिमाग है*
*अर्जुन हृदय है*
*अश्वगंधा है शक्ति*
*शतावरी सहनशक्ति है*
*गुडुची (गिलोय) प्रतिरक्षा है*
*मुलेठी गला है*
*अदरक पाचन है*
*नारियल का तेल चयापचय है*
*शकरकंद अग्न्याशय हैं*
*कद्दू आंत है*
*गाजर रेटिना हैं*
*तुलसी ऑक्सीजन है*
*टमाटर प्रोस्टेट हैं*
*अनार लाल रक्त कणिकाएँ हैं*
*पानी खून है*
*अंगूर फेफड़े हैं*
*पपीता लीवर है*
*सेब सांस ले रहे हैं*
*मोरिंगा मांसपेशियां और जोड़ हैं*
*जिस दिन से हम पैदा हुए हैं, उसी दिन से हमें 15 लाख वेंटिलेटर लागत के बराबर प्रतिदिन 660 लीटर ऑक्सीजन उपहार में दी जाती है*
*और फिर भी हम औषधीय पौधों की विश्वसनीयता और उनके दावों की पुष्टि के बारे में खोज रहे हैं।*
*विश्वास प्रकृति पर करें*
सभी रोगों के उपचार हेतु सम्पर्क करें
9810720492
For more details WhatsApp on this number
9810730492
इससे पहले कि आप दूसरों से वैसा बनने की उम्मीद करें, जैसा आप चाहते हैं, आप खुद को वैसा बनाएं जैसा आप खुद को बनाना चाहते हैं।
🌺🌸🌺🌸🌺
आप चाहे इसे दबाव, तनाव या चिंता कहें- मुख्य रूप से बात बस इतनी है कि आपकी बुद्धि आपके खिलाफ हो गई है।
Focus your mind
Relax and release
🧘♀️🧘♂️
हिन्दुस्तानी होने पर गर्व करें ।
अपनी मातृभाषा को अधिक से अधिक प्रयोग करें ।
Upcoming workshops
For more details WhatsApp on this number
9810720492
Learn reiki healing and transform your life and others
अगर हम चाहते हैं कि वह चेतना जिसे हम कृष्ण कहते हैं, हमें छुए, तो हमें लीला के मार्ग यानि क्रीड़ा के मार्ग की जरूरत होगी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 🌺🌺
Creating and maintaining a regular, daily practice of controlled breathing is the key to vitality and longevity. 🙏🏾
The basis for breathwork originates in the science of yoga, specifically the fourth limb of yoga, known as pranayama, pronounced prah-nah-yam-ah or prah-nah-yam. Although there are various definitions of the term, one interpretation is: prana (life force) and ayama (expansion), or expanding the life force using the breath.
There are many benefits of regular breathwork, including reduced anxiety and depression, lower blood pressure, increased energy levels, improved immunity, and many others.
🧘♂️🧘♀️
सहभागिता, प्रतियोगिता से कहीं ज्यादा शक्तिशाली है। आपका शरीर और दिमाग बेहतरीन तब काम करते हैं जब आप प्रसन्न और शांत होते हैं, न कि जब आप बहुत दबाव में होते हैं।
☘🌸☘🌸☘
"The unfoldment of the centers is related to our karma. Our karma is the result of how we used our thoughts, words, emotions, and bodies in the past. Unless the karma of our wrong actions, words, and thoughts is cleared, the development of the chakras may still go on but with many problems, pain, and suffering. All progress in Nature must have the assistance of the Law of Karma." ~ Torkom Saraydarian, Education as Transformation I
समस्या जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ परिस्थितियां होती हैं। आप उन्हें देखते कैसे हैं, पूरा इसी से तय होता है।
🙏🙏🐛🐛🦋🦋
For more details WhatsApp on this number 9810720492
🪁 ```SCIENCE OF FINGERPRINTS```
_bring clarity to confusion_
Become 🧩 LIFE COACH- MENTOR
_for Kids - Students - Adults_
_Explore the Best Ways to Grow & Push your Potential For Successful & Stress Free Life_
*Know your*
👁🗨💪🏻👎🏻 STRENGTHS AND WEAKNESSES..
👁🗨👤 *Explore* / PERSONALITY / BEHAVIOUR
👁🗨📊 *Know your*
Brain Ability Graph
👁️🗨️🔆Identify Learning difficulties & Learning Style
👁🗨💡 *Develop* SKILLS as per Dominant abilities..
👁🗨🌟 *Exclusive* SUBJETS - STREAM & CAREER OPTIONS. For more details WhatsApp on this number
9810720492
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the business
Telephone
Address
Nitikhand1 Indirapuram Ghaziabad
Delhi
Opening Hours
Monday | 10am - 5pm |
Tuesday | 10am - 5pm |
Wednesday | 10am - 5pm |
Thursday | 10am - 5pm |
Friday | 10am - 5pm |
Saturday | 10am - 5pm |
36/3A & 36/3B, Dilshad Garden, Ind. Area, G. T Road
Delhi, 110001
Lass Naturals products are alternatives to mass produced, synthetic chemical cosmetics. Shop with us
144 Patparganj Industrial Area
Delhi, 110092
Adel Homeopathy: Your path to holistic wellness! 🌿✨ Offering free shipping, free consultancy, Easy Payment methods, and Online Support. Embrace health naturally! #AdelWellnes...
Major Rajiv Bhavan Marg
Delhi, 110015
M/s Pharmaskil is a professionally managed organisation engaged in sales and marketing of Pharmaceutical / Surgical products and Medical Equipments.
PHD House, Second Floor, 4/2, Sirifort Institutional Area, August Kranti Marg
Delhi, 110016
Healthy India (www.healthyindia.org.in) is a health promotion website, launched on World Health Day
G. D. Foods MFG. (India) Pvt. Ltd. C1/119, Janakpuri
Delhi, 110058
TOPS is a leading food processing brand from India, which is well known for offering the widest range of delectable food products under a single roof. TOPS products are loved not j...
37, Regal Building, Ist Floor, Parliament Street, Connaught Place
Delhi, 110001
India is a destination that offers a wide range of choice that includes culture, heritage, spirituality, relaxation, health, adventure and the Great Indian Bazaar with its bargain ...
J-1 2nd Floor Lajpat Nagar 2
Delhi, 110024
Acem Meditation is a simple mindful technique for relaxation, health and personal growth. Based on m
11-shakti Vihar Pitampura, Near Saral Diagnostics Center
Delhi, 110034
The Nucleus Health Hub is a World Class Gym located in New Delhi that is fully equipped with modern equipment and professional trainers.
C 10/27 Sector 15 Rohini, New Delhi
Delhi, 110089
Aastha means belief, the belief that is the main factor in healing and achieving what one desires.
B 40, Kailash Colony
Delhi, 110065
Vesna Jacob is a holistic fitness guru who offers a 360 degree approach to wellness.
180/B , Savitri Nagar , Malviya Nagar New
Delhi, 110017
At STUDIO SABI, we are focused on providing best photography and editing services for fashion, advert