SPORT LIFE

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SPORT LIFE, Sports, Delhi.

08/11/2023

#

07/11/2023
06/11/2023

ODI में 49वां शतक जड़कर 40वीं बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि बाहर से लोगों को लग सकता है, मैं धीमा खेला। पर ऐसा नहीं है। शुरुआती कुछ ओवरों के बाद विकेट बदल गया था। गेंद फंसकर बल्ले पर आ रही थी। मुझे ड्रेसिंग रूम से मैसेज भेजा गया था, विराट आपको हर हाल में अंतिम तक बल्लेबाजी करनी है। बीच के ओवर में ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलने हैं। मैंने ड्रेसिंग रूम के कहे अनुसार बल्लेबाजी की। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 101* रन बनाए। SPORT LIFE को मेंशन कर बताएं, क्या विराट कोहली ने टीम मैनेजमेंट के कहे अनुसार अंतिम तक बल्लेबाजी करके ठीक किया? क्या विराट कोहली की शतकीय पारी को धीमा करार देना सही है? ❤️

05/11/2023

जिस विकेट पर विराट के शतक को कुछ लोग धीमा बोल रहे थे, उसी विकेट पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बल्ले से गेंद छूने के लिए तरस गए। 27.1 ओवर में पूरी अफ्रीकी टीम 83 पर आउट हो गई, 243 रन से मैच हार गई। विराट कोहली ने इसी ईडन गार्डन की विकेट पर 121 गेंद खेल कर 10 चौकों की मदद से 101* रन की पारी खेली। अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़ा। विराट टीम मैनेजमेंट के कहने पर अंत तक टिके रहे, जिस वजह से भारतीय टीम 50 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 326 तक पहुंच सकी। SPORT LIFE को मेंशन कर जरूर बताएं, बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर विराट कोहली की शतकीय पारी को धीमा बोलना सही है या गलत? ❤️

05/11/2023

जन्म दिन मुबारक हो
चेस मास्टर कोहली
Virat Kohli

04/11/2023

नवीन उल हक ने कहा है, हमारे देश पर तालिबानी शासन होने के नाम पर ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय सीरीज कैंसिल कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं, इसलिए हम ऐसे देश के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। उस वक्त अफगानिस्तान को इंटरनेशनल सीरीज की काफी जरूरत थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ इनकार कर दिया था।

नवीन उल हक ने सवाल पूछा है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया हमारे खिलाफ मैच खेलेगी, या 2 अंक छोड़ देगी? अगर ऑस्ट्रेलिया हमसे वर्ल्ड कप में मैच खेलती है, तो इससे उसका ह्यूमन राइट्स को लेकर डबल स्टैंडर्ड सामने आ जाएगा। SPORT LIFE को मेंशन कर बताएं, क्या मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाकर अफगानिस्तान के खिलाफ बायलेटरल सीरीज कैंसिल करने वाला ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा? ❤️✍️

04/11/2023

कल दोपहर 2:00 से #विराट के #जन्मदिन पर ईडन गार्डन, कोलकाता में भारत साउथ अफ्रीका का सामना करेगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सिर्फ 2 ही टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसमें एक मेजबान भारत और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है। भारतीय टीम ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है, तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम को इतने ही मैच खेलकर सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है, वह भी नीदरलैंड के खिलाफ।✍️ SPORT LIFE

03/11/2023

पाकिस्तानी क्रिकेटर खिलाड़ी का आरोप
👇👇👇👇👇
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने इल्जाम लगाया है कि ICC भारतीय टीम को दूसरी गेंद दे रही है, जिस वजह से भारत के गेंदबाजों को ज्यादा सीम और स्विंग मिल रहा है। हसन रजा ने सीधे तौर पर ICC को बेईमान कह दिया है। उनका बयान है कि 7 मैच में 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह, 3 मैच में 14 विकेट ले चुके मोहम्मद शमी और 7 मैच में 9 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज ICC की अलग गेंद से बॉलिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं होता, तो दूसरे देश के गेंदबाजों को भी सीम और स्विंग मिलती। SPORT LIFE को मेंशन कर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़े आरोप पर अपनी राय रखें। यह भी बताएं कि भारतीय गेंदबाजों ने अपनी स्किल से सफलता हासिल की है या ICC ने उनकी मदद की है? ❤️✍️✍️

03/11/2023

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 45 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने 14 वर्ल्ड कप मैच में यह कारनामा कर दिखाया है। मोहम्मद शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी से पहले 23 मैच में 44 विकेट के साथ जहीर खान वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज थे। यही नहीं, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यह कारनामा 6 बार किया है। मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ सातवीं बार यह कर दिखाया। श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में चौथी बार पंजा खोला। इससे पहले हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से ODI में सबसे ज्यादा 3 बार 5 विकेट हासिल किए थे।

मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के 3 मैच में ही 14 विकेट चटका चुके हैं। 2 बार उन्होंने पंजा खोला है, जहां उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। इस वर्ल्ड कप में कोई तेज गेंदबाज 2 दफे मैन ऑफ द मैच नहीं जीत सका है। हालांकि भारत वर्ल्ड कप के 7 मैच खेल चुका है, पर मोहम्मद शमी को शुरुआती 4 मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें बेंच पर बैठकर साथी खिलाड़ियों को ड्रिंक्स ब्रेक के समय पानी पिलाने का काम दिया गया था। दुर्भाग्य से हार्दिक पांड्या चोटिल हुए, उनके बैकअप के तौर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी का चयन हुआ। काश कि मोहम्मद शमी को हार्दिक पांड्या के बैकअप ऑप्शन के तौर पर नहीं, बल्कि शुरू से प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया होता। अगर ऐसा होता, तो मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में विकेट चटकाने के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए होते। को मेंशन करिए और वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 45 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने के लिए मोहम्मद शमी को ढेरों बधाई दीजिए। 🇮🇳

03/11/2023

My Love India

02/11/2023

मुबारकबाद शमी 🎉🎉🎊🎊🎉🎉🎉🎉🔥🔥
मोहम्मद शमी बने विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

02/11/2023

तुम वर्ल्ड कप कहते हो, मैं मोहम्मद शमी सुनता हूं। जिस खिलाड़ी को 4 मैच बेंच पर बैठकर पानी पिलाने का काम दिया गया, उसने 3 मैच में विपक्षी बल्लेबाजों को पानी पिला दिया। मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 1 मेडन के साथ 18 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए। 358 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 पर ऑल आउट हो गया, 302 रन से मैच हार गया। मोहम्मद शमी को उनके मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस वर्ल्ड कप के 3 मैच में मोहम्मद शमी 14 विकेट चटका चुके हैं। सोचकर आंखों में आंसू आ जाते हैं, क्या बीती होगी मोहम्मद शमी पर जब उन्हें डिजर्विंग होते हुए भी बेंच पर बिठाया गया था। बदले में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया गया था। कहा गया कि मोहम्मद शमी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। पर यह नहीं देखा गया कि मोहम्मद शमी विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाने भी नहीं देते हैं। इस वर्ल्ड कप में 2 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले मोहम्मद शमी पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। Lekhanbaji को मेंशन करिए और मोहम्मद शमी को लगातार थर्ड मैच में मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए झोली भरकर मुबारकबाद दीजिए। 🇮🇳

02/11/2023

भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंद दिय है भारत को जीत की बधाई दीजिए।
,✍️❤️ 🇮🇳

02/11/2023

श्रीलंका ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी, भारत कितना बनाएगा?

01/11/2023

आज पूरे देश की महिलाएं करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मना रही हैं. इस बीच यूपी के मेरठ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति के संग करवाचौथ के लिए खूब सारी शॉपिंग की. उसके बाद पत्नी सारा सामान लेकर अपने जीजा के संग फरार हो गई. पति ने बताया कि उसकी पत्नी और वो हर साल करवा चौथ का व्रत एक साथ रखते थे. पत्नी अपने साथ 16 महीने की बच्ची को भी ले गई है. अब पति और बहन पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

✍️✍️✍️

01/11/2023

कल लंका के खिलाफ भारत का हीरो कौन होगा? मेंशन कर बताएं। 🇮🇳

31/10/2023

मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि अगर ऊपर वाला चाहेगा, तो विराट 49वां और 50वां वनडे शतक जरूर लगाएंगे। स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मेरे मन में विराट कोहली के लिए सिर्फ प्यार और सम्मान है। 5 नवंबर को उनके जन्मदिन पर मेरी ख्वाहिश है कि विराट इसी वर्ल्ड कप में 50 ODI शतक लगा लें। Lekhanbaji को मेंशन कर विराट कोहली को एडवांस में जन्मदिन की शुभकामनाएं दें। क्या आपको लगता है कि विराट इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान की ख्वाहिश पूरी करेंगे? जय हिंद। 🇮🇳

30/10/2023

श्रेयस अय्यर नम्बर चार पर जबरदस्ती फिट किये जा रहे हैं। जब विश्वकप में शामिल सभी टीमें वीडियो रिप्ले देख-देख तैयारियां कर रही हैं तो श्रेयस अय्यर की शार्ट पिच गेंद के खिलाफ कमजोरी कैसे छिप सकती है? सवाल यह भी है कि इन्फार्म ईशन किशन क्या श्रेयस अय्यर से बढिया विकल्प नही हैं ? भारतीय टीम के कप्तान और कोच को समय रहते जिस तरह से शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया वैसे ही ईशन किशन को श्रेयस अय्यर की जगह मौका दे देना चाहिए। ईशन किशन के आने से भारतीय टीम के मध्यक्रम में एक बांऐ हाथ का बल्लेबाज भी मिल जाएगा।

दरअसल पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर वनडे मैचों में शार्ट पिच गेंद नही खेल पा रहे हैं और वह लगातार शार्ट पिच गेंद पर आउट होते आए हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर का वनडे में औसत कुछ भी हो लेकिन नाजुक मौकों पर वह लगातार फेल हो रहे हैं वहीं ईशन किशन ने एशियाकप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी नाजुक मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विश्वकप के हर एक मुकाबले का बहुत महत्व है और हर एक खिलाङी महत्वपूर्ण होता है तो भारतीय टीम के कप्तान और कोच को श्रेयस अय्यर पर कङा फैसला लेना ही होगा।

क्या आपको लगता है कि श्रेयस अय्यर की जगह ईशन किशन को मौका दिया जाना चाहिए या श्रेयस अय्यर को अभी और भी मौके दिए जाने चाहिए?

30/10/2023

एक बार फिर हिटमैन ने जीता करोड़ों भारतियों का दिल, अपने मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड को दे दिया शमी को, शमी भी हो गए भावुक 😍🥰🥰

30/10/2023

बस प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का ही तो इंतज़ार था 😊
मोहम्मद शमी को पहले चार मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 विकेट झटके
लखनऊ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4 विकेट
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज़ 40 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़

29/10/2023

जब तंग कर दी जाय आपके लिए ये जमी
तो याद कर लेना एक नाम मोहम्मद शमी...🇮🇳❤️

29/10/2023

लो स्कोरिंग मैच में भारत ने सूद समेत लिया बदला 100 रन से हराकर टॉप पर पहुंची इंडिया, बधाइयाँ रुकनी नहीं चाहिए 🥰🥰❤️💖

29/10/2023

एक खूबसूरत एयरहोस्टेस के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान ❣️

29/10/2023

मोहम्मद शमी vs शार्दुल ठाकुर आज मैच में किस को जगह मिलनी चाहिए और क्यों? कॉमेंट में जरूर बताएं

29/10/2023

116 रनो की पारी खेली लेकिन वो भी काफी नहीं रहा आज का मैच जीतने के लिए लेकिन जिस तरह से हार के बावजूद भारत के लोगो का प्यार मिल रहा है मैं बहुत खुश हूँ, आप लोग ऐसे ही मुझे प्यार देते रहिये- रचिन रविंद्र 😍😍

2023

27/10/2023

इस समय विश्वकप की अंकतालिका मे दो टीमें टाप टू पर हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका। विश्वकप 2023 भारत जीतेगा या दक्षिण अफ्रीका इस बात का अगर विश्लेषण किया जाए तो अभी तक खेले गये मैचों के अनुसार यह विश्वकप न तो भारत ही जीतता प्रतीत हो रहा और न ही दक्षिण अफ्रीका। दरअसल भारत अभी प्वाइंट टेबल पर टाप पर है लेकिन भारतीय टीम ने अभी तक जितने भी मैच जीते हैं उसमे कभी भी पहले बैटिंग नही की है। लगातार एक ही तरीके से मैचों को जीतने वाली टीम विश्वकप जैसा बङा टूर्नामेंट जीत जाए इस बात पर संदेह होता है। भारतीय टीम कि तो सबसे बङी खासियत रही है कि वह लक्ष्य का पीछा करते हुए ही मैच जीती है जिसमें ज्यादातर मौकों पर विराट कोहली ही मैच विनिंग पारियां खेल पाए हैं। सवाल यह भी हैं कि क्या आने वाले समय में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी या फिर चेज की ही रणनीति पर अमल करती रहेगी। सवाल यह भी है कि क्या भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 350 प्लस का स्कोर कर पाएगी या फिर चेज करते हुए 350 प्लस का स्कोर चेज कर पाएगी?

दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो वह भी अभी तक ज्यादातर मैचों में पहले बैटिंग करते हुए हाईस्कोर करते हुए ही मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के खिलाफ मात्र 43 ओवर में 245 रन का स्कोर भी नही चेज कर पाया था। दक्षिण अफ्रीका के विश्वकप जीतने पर भी संदेह इसलिए होता है क्योंकि वह टीम भले ही प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर हो लेकिन अभी तक खेले गये किसी भी मुकाबले में चेज करते हुए 245 रन भी बनाकर मैच नही जीते हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बङी चुनौती यह है कि क्या उनकी टीम रनचेज करते हुए 270/280 का स्कोर सफलतापूर्वक हासिल कर पाएगी?

अंकतालिका मे टाप दो की पोजिशन पर बरकरार इन टीमों के जीत का विश्लेषण करने के बाद यह स्पष्ट है कि एक नम्बर पर काबिज भारतीय टीम को चेज करने मे महारथ हासिल है वहीं दूसरे नम्बर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका स्कोर का बचाव करने में जयादा सफल टीम है। अगर विश्वकप जीतना ही है तो दोनो टीमों को सेमीफाइनल और फाइनल से पहले ही अपनी इन कमजोरियों को दूर कर लेना ही होगा।

01/05/2023

सो जाता है फुटपात पे अख़बार बिछाकर,

मजदूर कभी नींद की गोलियां नही खाता साहब..

आप सभी को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं🌹🌹🌹

27/04/2023

जिसको तीन का पहाड़ा नहीं आता वो प्रोफ़ेसर की बेटी की मौत का मजाक बना रहा है
🤐

Want your business to be the top-listed Gym/sports Facility in Delhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.Whenev...
यह आविष्कार देश से बाहर नहीं जाना चाहिए 💯
NEWS CLICK
10 तारीख के बादभक्तों को होश में लाते हुए😂👇
कानपुर में सकी बस सेवा शुरू हुई हैयह देखिए कहां जा रही हो दीदी 😃
रोजगार मांगने पर लाठीचार्ज! शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार लखनऊ में विरोध प्रदर्शन कर रहे नौजवानों की दुर्दशा देख...
यूपी के चंदौली में दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग योगीराज में आजमगढ़ के बाद चंदौली में दलित उत्पीड़न

Category

Address


Delhi

Other Sports in Delhi (show all)
CricToday CricToday
Delhi

Are you looking for sports related news at one place?? Get all of them at single place!

Safar Sport Safar Sport
Delhi
Delhi

Sports analytics and earnings on it!

Traffic generet Traffic generet
Delhi

Hi Iam a cricket lover. and You watch cricket match ..

Wasay Habib Wasay Habib
Delhi

Support Team India 👉🏻

Funrep Funrep
SP7G, Groond Floor, Shadipur Metro Station Parking Side
Delhi, 110008

Game King (P) Limited based in India and has the reputation in an area of amusement machines. It’s a place where all players are invited in a field of amusement machines and treate...

Talha choudhury Talha choudhury
A_132 Gali No 02 Bagrtivihar
Delhi, 110094

Suraj Kajal Suraj Kajal
Delhi, -- -

Chk de india  1 Chk de india 1
Bakkarwala
Delhi, 110041

Dhoni Sports Dhoni Sports
Delhi
Delhi, 110019

Sports Atlanta Sports Atlanta
Karolbagh
Delhi, 110005

sports lover of india.