सौरभ पाण्डेय
शीलं परं भूषणम्।
अच्छा आचरण सबसे बड़ा आभूषण है।
Good conduct is the greatest ornament of all.
"वसंत पंचमी के पावन अवसर पर, माँ सरस्वती के आशीर्वाद से जीवन में नई उमंग और सफलता की बौछार हो। बसंत के इस महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। 🌸📚 #वसंतपंचमी #सरस्वतीपूजा"
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राम
तू कौन है,
क्यूँ मौन है,
मत लड़खड़ा,
तू लड़ खड़ा,
माना कि लहरें तेज़ है,
नौका में जो ये छेद है,
पर बात एक ये याद रख,
चेहरे पे अभी भी तेज है,
हो उठ खड़ा,
तू लड़ ज़रा,
तू शौर्य है और वीर है,
आगे तूफाँ है बड़ा,
तू त्याग सारे मोह द्वंद,
आज लिख दे जीत का ये छंद,
है सामने सेना खड़ी,
प्यादे हैं, और हाथी भी हैं, कुछ घोड़े भी और कुछ हैं हिरण,
पर बात एक तू याद रख,
तू ही रणधीर भी और तू ही रण,
तू कौन है,
क्यूँ मौन है,
मत लड़खड़ा,
तू लड़ खड़ा। #मुकुल_पांडेय
THE CHILD WORLD SCHOOL
(A Unique E-learning English School)
शिक्षक दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
Sewadham Bhaisauli Suithakalan Jaunpur Uttar Pradesh.
Head office: A-35, Part-3, St.No. 10, Main Circular Road Sonia Vihar Delhi
योगी जी का संक्षिप्त परिचय:
प्रेरणा स्रोत व सान्निध्य:
योगी जी की शिक्षा-दीक्षा और योग-साधना 82 वर्षीय जैन-संत आचार्यश्री रूपचन्द्र जी
महाराज के छत्र-छाया में 26 वर्षों से चल रही है।
पूज्यश्री अरुण योगी जी का जन्म 1979 में जौनपुर (वाराणसी और इलाहाबाद के मध्य), उ.प्र. भारत में हुआ। पूज्य श्री योगी जी ने अपने मानसिक चेतना और ध्यान साधना की पराकाष्ठा के आधार पर योग को सरल, सूक्ष्म ,वैज्ञानिक, शोधात्मक व चिकित्सकीय बनाया है।योग के कठिन से कठिन रहस्यों को योगी जी बड़ी ही सरलता से समझा देते हैं।“योगी जी का सिद्धांत है “ज़्यादा नहीं सही से करें योग”। 2007 से लगातार दुनिया के अनेकों देशों अमेरिका, कनाडा, स्वीडन, नार्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, पुर्तगाल, स्विट्ज़रलैण्ड, लुथवेनिया, आदि लगभग 35 देशों में योग-ध्यान और सामाजिक-सेवा के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन का आप द्वारा रूपांतरण हो चुका है। आप 6 अगस्त 2013 को संयुक्त राष्ट्र संध (U.N.O.) के मुख्यालय, न्यू यॉर्क में योग प्रस्तुत कर एक इतिहास बना चुके हैं। भारतीय सेना में भी योग-ध्यान के माध्यम से अपनी विशेष सेवाएँ प्रदान करते आये हैं।
आप द्वारा विकसित योग विधायें:
पार्श्व कुंडलनी योग:
पार्श्व कुंडलनी योग विद्या पर 17 वर्ष के शोध व साधना द्वारा इस प्राचीन विधा को फिर से विकसित करके इसके गुप्त रहस्यों का संरक्षण किया और इसके विशेष शिविरों के माध्यम से साधकों को कुंडलनी योग विद्या की साधना का ज्ञान दे रहे हैं।
ॐ अर्हम साधना:
पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री रूपचन्द्र जी महाराज के सानिध्य में ॐ नाद पर 26 साल की कठिन साधना से योगी जी द्वारा यह विधा विकसित हुई है जिसका नाम है “ॐ अर्हम साधना”। इस विधा द्वारा व्यक्ति अपनी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को अपने चक्रों में सरलता से प्रवाह कर सकता है, इस विधा की सिद्धि से चक्र जागृति हो जाते हैं।
ब्रह्म क्रिया:
योगी जी विश्व की सबसे लघु यौगिक क्रिया का अविष्कार करके इतिहास बना चुके हैं। जिसका नाम है “ब्रह्म-क्रिया” यह क्रिया अनेक रोगों को ठीक करने में सहायक है और इस क्रिया को करने में “सवा तीन मिनट” का समय लगता है। इस क्रिया के सिद्ध होने पर 1/2 घंटे के योग-अभ्यास के बराबर का लाभ सवा तीन मिनट में मिल जाता है।
रूपांतरण ध्यान:
जिसको ध्यान लगाने में बहुत कठिनाई होती हो या अनेकों वर्षों के अभ्यास के बाद भी ध्यान न लगता हो उसका रूपांतरण विधि के अभ्यास से पहली बार में ही ध्यान लग जाता है।
अन्य भारतीय विद्यायें:
योगी जी आयुर्वेद, नाड़ी-परीक्षण विज्ञान, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वर विज्ञान, आहार-चिकित्सा विज्ञान, मुद्रा विज्ञान (ऐक्यूप्रेशर ) आदि पारम्परिक चिकित्सा पद्धतियों का विशेष रूप से ज्ञान रखते हैं और इन विद्याओं का प्रसार पूरे विश्व में कर रहे हैं।
सामाजिक सेवा कार्य:
आप अंतरराष्ट्रीय मानव मंदिर मिशन अमेरिका के संचालक हैं, मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट नई दिल्ली, भारत के निदेशक-ट्रस्टी भी है साथ ही आपके द्वारा रूपांतरण योग की संथापना भी हुई है। मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट द्वारा भारत में अनेकों सामाजिक सेवा-कार्यों के प्रकल्प चलाये जा रहे हैं जिससे लाखों ज़रूरतमंदों का जीवन संवर रहा है।
साथ ही साथ पूज्य योगी जी ‘द चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल’ के संरक्षक भी है । श्री जी के सानिध्य एवं संरक्षण में विद्यालय नित नवीन उचाइयों को चुंबित कर रहा है ।
या कुंदेंदु तुषार हार धवला या शुभ्र वृस्तावता।
या वीणा वर दण्ड मंडित करा या श्वेत पद्मसना।।
या ब्रह्माच्युत्त शंकर: प्रभृतिर्भि देवै सदा वन्दिता।
सा माम पातु सरस्वती भगवती नि:शेष जाड्या पहा।।
"कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि"॥
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्मआष्टमी❗
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
A-387, Part-2, Main Circular Road, Beside THE CHILD WORLD SCHOOL, Sonia Vihar Delhi
Delhi
110094
Delhi
FRCS. PhD DOCTOR OF EXPERIMENTAL MEDICINE. INDIA INTERNATIONAL ACHIEVERS & RAJIV GANDHI AWARD
Delhi, 110018
Hi..this is my page in FB..keep liking & sharing ..love you all.. Regards Monisha Gogoi
Delhi
Dj sumit pradhan has been a professional DJ for many years working throughout the delhi's Nightclub
Delhi
Jr diamond, an offspring of diamond group of publicarion specialises in children edutainment product
Kailas Colony
Delhi, 110003
S. Tarlochan Singh is a Member of the Parliament of India. He served as Chairman National Commissio
Head Office , K-63, B Kalkaji
Delhi
We work/teach all forms of dance like contemporary dance, live art to more classical forms, jazz,wa