द लोकतंत्र - The Loktantra
Nearby media companies
New Delhi, New Delhi
[email protected]; News services Division; AIR, New Delhi
New Delhi
Gh6/6 Meera Bagh Pachim Vihar
0
110001
New Delhi
110001
newstrendlive@facebook. com
110019
110001
New Delhi
द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन
द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है। द लोकतंत्र से जुड़े हुए सभी लोग एक कर्मयोगी की तरह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं।
सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का हटना तय है। मेरठ के सपा विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव जीतेगी, और चाहे बीजेपी जीते या हारे, योगी का जाना निश्चित है। अंसारी ने कहा कि प्रदेश का सियासी माहौल इस ओर संकेत दे रहा है, और चुनाव परिणाम आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उनके इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है।
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां के ही एक्स अकाउंस पर पोस्ट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी है। शारदा सिन्हा की एक तस्वीर शेयर करते हुए अंशुमन ने लिखा - आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे। मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं। #शारदासिन्हा
श्रीनगर के खानयार इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। इस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि ऑपरेशन पूरा हो चुका है और मारे गए आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो लश्कर का कमांडर था और विदेशी नागरिक था। उसकी भूमिका इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भी सामने आई है। मामले में आगे की जांच जारी है।
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिल रही जान से मारने की धमकी के मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, बीजेपी पूर्वांचलियों से नफरत करती है। इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि ये ग्रेटर कैलाश में DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ पर ऐसी ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और बीजेपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही भाजपा और सपा गठबंधन की बेचैनी बढ़ गई है। बसपा इन सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। पहले काफी समय से बसपा ने अधिकांश उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। अब चुनाव के दौरान जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा 'बटेंगे तो कटेंगे' और सपा 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे नारे चला रही है। जबकि असल में यह होना चाहिए कि, बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥
दीपों का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सफलता लेकर आए। माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश के आशीर्वाद से आपका घर सुख-समृद्धि से भर जाए। आपको और आपके परिवार को द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन की ओर से दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ। शुभ दिवाली।
हैदराबाद के बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक सड़क किनारे बेच रहे दुकानदार का मोमोज खाने के बाद 33 साल की एक महिला की मौत हो गई। साथ ही 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पाया गया कि दुकानदार बिना फूड सिक्योरिटी लाइसेंस के काम कर रहा था और खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया आटा बिना पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था। खाद्य विक्रेता से नमूने प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
सपा ने मानखुर्द शिवाजीनगर में अबू आजमी, भायखला से सईद खान, भिवंडी ईस्ट से रईस शेख, मालेगांव सेंट्रल से निहाल अहमद, धुले सिटी से इरशाद जागीरदार, भिवंडी वेस्ट से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव रोचकरी, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले और औरंगाबाद पूर्व से डा. अब्दुल गफार कादरी सय्यद को प्रत्याशी बनाया है।
उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि चुनाव चुनौतीपूर्ण ही होता है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद परिस्थितियां बदल गई हैं और महाराष्ट्र का वातावरण भी बदला है। हमने विपक्ष के गढ़े झूठे नैरेटिव्स को ध्वस्त कर दिया है और महाराष्ट्र में बीजेपी यकीनन 100 का आंकड़ा पार कर लेगी।
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज होती जा रही है। MVA के बाद अब महायुति में भी आपसी तल्ख़ी बढ़ गई है। नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच तल्खी बढ़ गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को नवाब मलिक को आतंकी करार दिया।
Dior बैग विवाद पर कथावाचक जया किशोरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं। सनातनी को टारगेट किया जाता है। यह बैग कई सालों से हमारे पास है। हम अपनी गांरटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं। मैं नॉर्मल लड़की हूं। मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं। आप कहीं जाते हैं तो कोई चीज आपको पंसद आती है तो आप खरीदते हैं। भगवान कर्म करने की बात करते हैं।
मंगलवार सुबह जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस के फोन पर सलमान खान को लेकर धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में गुरफान को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरे मामले में आरोप है कि मोहम्मद तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज किया था कि हम सलमान खान को नही छोड़ेंगे, बहुत बुरा होगा, लास्ट वार्निंग दे रहे है।
ततो धन्वन्तरिर्देवः श्वेताम्बरधरस्स्वयम्।
बिभ्रत्कमण्डलुं पूर्णममृतस्य समुत्थितः॥
धन-धान्य, आरोग्य, समृद्धि एवं सम्पन्नता के प्रतीक पर्व धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी के अनुकम्पा और आशीर्वाद से सभी का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण हो. शुभ धनत्रयोदशी।
नए नियम के अनुसार फोन पर आने वाली कॉल्स और मैसेज की पहले ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जांच की जाएगी। इन नंबर्स के कुछ कीवर्ड्स की पहचान करके उन मैसेज और कॉल्स को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके अलावा सिम कार्ड यूजर्स अगर शिकायत कर देंगे, तब भी उन मैसेज और कॉल नंबर्स को ब्लॉक कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही ये मॉडल तैयार हो जाएगा जिससे ठगी को रोकने में मदद मिल सकेगी।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक मीडिया हाउस के सम्मेलन में कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। इसे कांग्रेस बदलेगी। पूरे प्रदेश में इनके लोग दंगे करा रहें हैं। मोहित पांडेय से पहले अमन गौतम अभी मरा पुलिस कस्टडी में। हम गए उनके घर। योगी जी ने परंपरा शुरू की है की पीड़ित परिवार को ऑफिस बुला कर दुःख व्यक्त करना, यह बहुत गलत है। हम कांग्रेस पार्टी और समाजवाद पार्टी के लोग पीड़ित परिवार के घर जाते हैं।
दीवाली के पर्व के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पोस्टर को लेकर सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, यह पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया है, जिसके जरिए यह अपील की गई है कि दीवाली की खरीदारी केवल और केवल हिन्दू दुकानदारों से ही की जाए। वहीं, पोस्टर में अन्य धर्म के लोगों से सामान न ख़रीदने का अनुरोध किया गया है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शाह ने मृतक के माता-पिता से मिलने का समय नहीं दिया। घोष ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और कहा कि अमित शाह को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है। दरअसल, अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
New Delhi
Delhi
110001
Delhi
Submit your Portfolio for get a International Attention. Selected models get Cover page print, and
43A, Okhla Industrial Estate Phase 3 Rd, Okhla Phase III, Okhla Industrial Area
Delhi, 110065
Value360 Communications a full-fledged Advertising,Media,Public Relations(PR) and Communications con
Delhi
Startup & business news company. where you get most latest updates on startups and business. Aim to
901-A, D-Mall, Netaji Subhash Place
Delhi, 110034
Indian Metal News Media Organization #Copper #Brass #Business #Politics #Zinc #Lead #Tech #Tin #Gold #Silver
Delhi, 110092
Credible History is an endeavour to preserve authentic history as gleaned through the lens of established, respected historians who have spent their lives researching it via reliab...