Dilli TV Bharat
Dilli TV Bharat is a Page for Viral Videos, News , Entertainment, Music, Movies , Fictional, Creative & Science Videos.
PLEASE INBOX US YOUR VIDEOS TO DISPLAY HERE AND IN OUR OTHER PAGES.
सभी भारतवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की गौरवशाली शुभकामनाएं ।
🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳
dTVभारत🇮🇳 की ओर से आप सभी को :-
जब ये गाड़ियां सर्विसिंग के लिए जाती हैं तो मिस्त्री सर्विसिंग के साथ साथ टेस्ट ड्राइव भी करता है.... और जब तक संतुष्ट न हो, गाड़ी वापस नहीं करता.....
कई बार मिस्त्री के गैराज से सर्विसिंग हेतु आयी नई गाड़ियां दूसरे कस्टमर भी चलाते रहते हैं...... यहां तक कि सीखने वाले अनट्रेंड लौंडे भी कभी कभार टेस्ट ड्राइव ले लेते हैं.....
तब मालिक तक वापस पहुंचने में देरी हो जाती है..... बदले में मिस्त्री को एक्स्ट्रा कमाई हो जाती है.....
अधिकतर गाड़ी का रेडियेटर छोटी उम्र में ही लीक होकर रिपेयर हो जाता है..... इसलिए ज्यादा गर्म नहीं होतीं....
ये इतनी ज्यादा चल चुकी होती हैं कि ज्यादातर हर सर्विस के लिए नवीं चिकनाहट की जरूरत ही नहीं पड़ती.....
इनकी गाड़ियों में अक्सर फिल्टर नहीं होता है...... और ज्यादर गाड़ियां बैक गेयर में चलने की अभ्यस्त होती हैं जिससे इनका डिफ्रेंशियल सामान्यतः बहुत बड़ा होता है.....
देश में ज्यादातर ट्रेवल्स में यही गाड़ियां किराए पर मिलती हैं क्योंकि इनके मालिक इनको घर में ही रगड़ रगड़ के बेतहाशा चला चुके होते हैं......
इसीलिए ये गाड़ियां पर्सनल यूज लायक नहीं रह जाती हैं.....
🤣🤣🤣
#दिल्लीटीवीइंडिया
CIBIL खराब होगी तो भी लोन देंगे
(Caping 3 करोड़ से 5 करोड़)
Catagory :- Business Loan
Propritor , Private Ltd
सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की गौरवशाली शुभकामनाएं ।
🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳
घर की नई नवेली इकलौती बहू एक प्राइवेट बैंक में बड़े ओहदे पर थी । उसकी सास तकरीबन एक साल पहले ही गुज़र चुकी थी । घर में बुज़ुर्ग ससुर औऱ उसके पति के अलावे कोई न था । पति का अपना कारोबार था ।
पिछले कुछ दिनों से बहू के साथ एक विचित्र बात होती ।बहू जब जल्दी जल्दी घर का काम निपटा कर ऑफिस के लिए निकलती ठीक उसी वक़्त ससुर उसे आवाज़ देते औऱ कहते बहू ,मेरा चश्मा साफ कर मुझें देती जा। लगातार ऑफिस के लिए निकलते समय बहू के साथ यही होता । काम के दबाव औऱ देर होने के कारण क़भी कभी बहू मन ही मन झल्ला जाती लेकिन फ़िरभी अपने ससुर को कुछ बोल नहीं पाती ।
जब बहू अपने ससुर के इस आदत से पूरी तरह ऊब गई तो उसने पूरे माजरे को अपने पति के साथ साझा किया ।पति को भी अपने पिता के इस व्यवहार पर बड़ा ताज्जुब हुआ लेकिन उसने अपने पिता से कुछ नहीं कहा। पति ने अपनी पत्नी को सलाह दी कि तुम सुबह उठते के साथ ही पिताजी का चश्मा साफ करके उनके कमरे में रख दिया करो ,फिर ये झमेला समाप्त हो जाएगा ।
अगले दिन बहू ने ऐसा ही किया औऱ अपने ससुर के चश्मे को सुबह ही अच्छी तरह साफ करके उनके कमरे में रख आई।लेकिन फ़िरभी उस दिन वही घटना पुनः हुई औऱ ऑफिस के लिए निकलने से ठीक पहले ससुर ने अपनी बहू को बुलाकर उसे चश्मा साफ़ करने के लिए कहा। बहू गुस्से में लाल हो गई लेकिन उसके पास कोई चारा नहीं था। बहू के लाख उपायों के बावजूद ससुर ने उसे सुबह ऑफिस जाते समय आवाज़ देना नहीं छोड़ा ।
धीरे धीरे समय बीतता गया औऱ ऐसे ही कुछ वर्ष निकल गए। अब बहू पहले से कुछ बदल चुकी थी। धीरे धीरे उसने अपने ससुर की बातों को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और फ़िर ऐसा भी वक़्त चला आया जब बहू अपने ससुर को बिलकुल अनसुना करने लगी । ससुर के कुछ बोलने पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देती औऱ बिलकुल ख़ामोशी से अपने काम में मस्त रहती। गुज़रते वक़्त के साथ ही एक दिन बेचारे बुज़ुर्ग ससुर भी गुज़र गए।
समय का पहिया कहाँ रुकने वाला था,वो घूमता रहा घूमता रहा। छुट्टी का एक दिन था। अचानक बहू के मन में घर की साफ़ सफाई का ख़याल आया। वो अपने घर की सफ़ाई में जुट गई। तभी सफाई के दौरान मृत ससुर की डायरी उसके हाथ लग गई।बहू ने जब अपने ससुर की डायरी को पलटना शुरू किया तो उसके एक पन्ने पर लिखा था-"दिनांक 24-08-09.... आज के इस भागदौड़ औऱ बेहद तनाव व संघर्ष भरी ज़िंदगी में, घर से निकलते समय, बच्चे अक्सर बड़ों का आशीर्वाद लेना भूल जाते हैं जबकि बुजुर्गों का यही आशीर्वाद मुश्किल समय में उनके लिए ढाल का काम करता है। बस इसीलिए, जब तुम चश्मा साफ कर मुझे देने के लिए झुकती थी तो मैं मन ही मन, अपना हाथ तुम्हारे सिर पर रख देता था क्योंकि मरने से पहले तुम्हारी सास ने मुझें कहा था कि बहू को अपनी बेटी की तरह प्यार से रखना औऱ उसे ये कभी भी मत महसूस होने देना कि वो अपने ससुराल में है औऱ हम उसके माँ बाप नहीं हैं। उसकी छोटी मोटी गलतियों को उसकी नादानी समझकर माफ़ कर देना । वैसे मेरा आशीष सदा तुम्हारे साथ है बेटा!! डायरी पढ़कर बहू फूटफूटकर रोने लगी। आज उसके ससुर को गुजरे ठीक 2 साल से ज़्यादा समय बीत चुके हैं लेकिन फ़िर भी वो रोज़ घर से बाहर निकलते समय अपने ससुर का चश्मा साफ़ कर, उनके टेबल पर रख दिया करती है, उनके अनदेखे हाथ से मिले आशीष की लालसा में।
जीवन में हम रिश्तों का महत्व महसूस नहीं करते हैं, चाहे वो किसी से भी हो, कैसे भी हो और जब तक महसूस करते हैं तब तक वह हमसे बहुत दूर जा चुके होते हैं।
रिश्तों के महत्व को समझें और उनको सहेज कर रखें ..
🙏🙏
©️®️ जय भाटिया
ॐ ॐ
इस फोटो को देखते ही कमेंट में ॐ ॐ लिखो,
लाइक व शेयर करो व इस पेज को लाइक शेयर व Follow करो।
मंगलवार तक एक शुभ समाचार प्राप्त होगा ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Delhi
110001
Opening Hours
Monday | 11am - 5pm |
Tuesday | 11am - 5pm |
Wednesday | 11am - 5pm |
Thursday | 11am - 5pm |
Friday | 11am - 5pm |
Delhi
Submit your Portfolio for get a International Attention. Selected models get Cover page print, and
43A, Okhla Industrial Estate Phase 3 Rd, Okhla Phase III, Okhla Industrial Area
Delhi, 110065
Value360 Communications a full-fledged Advertising,Media,Public Relations(PR) and Communications con
901-A, D-Mall, Netaji Subhash Place
Delhi, 110034
Indian Metal News Media Organization #Copper #Brass #Business #Politics #Zinc #Lead #Tech #Tin #Gold #Silver
Delhi, 110092
Credible History is an endeavour to preserve authentic history as gleaned through the lens of established, respected historians who have spent their lives researching it via reliab...
Delhi, 110025
FewNew is a Media/News Company , We Covers daily Gossip , Entertainment , Social/Political Updates ,
West Vinod Nagar Delhi 92
Delhi, 110092
Hey guy's welcome to our channel Just Flash.it's all about latest news, entertainment & many more..