Nehru yuva kendra Etawah
Nearby government services
206001
206242
Malti Nagar
Sarangpura
kanpur road
Auraiya Road Bakewar
Veerpur Salempur Aheripur
etawah
206120
206242
Ashok Nagar Etawah
Ministry of Youth Affairs & Sports, Government of India. Nehru yuva kendra Etawah official account
समस्त जनपद वासियो से अपील है कि 13 मई को मतदान अवश्य करें
Nyketawah official instagram account
भारत मौसम समाचार केन्द्र मौसम पूर्वानुमान संबंधी जानकारी के लिए भारत मौसम समाचार केन्द्र पेज के like बटन पर क्लिक करेँ।
Nehru Yuva Kendra Sangathan - NYKS India
दिनांक1-10-22
Nehru yuva kendra Etawah
इटावा -
आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र इटावा द्वारा आगामी दिनांक 8 अक्तूबर 22 को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी प्रतिभाग करने वाले युवाओं की फार्म जमा करने एवम पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर हे। उक्त जानकारी हेतु नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं ।
वहीं आज इस कार्यक्रम को लेकर नेहरू युवा केंद्र संगठन इटावा कार्यालय पर एक प्रमुख बैठक आहूत की गई, जिसमे जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी,लेखाकार श्रावण बाथम , कार्यक्रम संयोजक आदित्य मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया, की एनवाईके और युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की ओर से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिले में होने के बाद आगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जावेगा। वहीं इटावा जिले में होने वाली प्रतियोगिताओं में युवा कलाकार पेंटिंग शिविर, युवा लेखक कविता शिविर, फोटोग्राफी कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक उत्सव, युवा संवाद सम्मेलन कार्यक्रम प्रमुख हे, ।
आगे, जानकारी देते हुए इस जिला युवा उत्सव कार्यक्रम संयोजक आदित्य मोहन शर्मा ने बताया की मंत्रालय की विभागीय नियमावली के निर्देश अनुसार उपरोक्त सभी प्रतियोगिताएं, जिले स्तर पर ही एक ही दिन में समयबद्ध तरीके से संपन्न हाेगीं, जिसका स्थान एसआरएलटी फार्मेसी कॉलेज इकदिल में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कराई जाएंगी । प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय, विजेता चयनित स्तर के सभी प्रतिभागियों को धनराशि पुरुस्कार का प्रावधान है । इसमें शामिल होने वाला कोई भी प्रतिभागी केवल एक विधा में अपना पंजीकरण करा के भाग ले सकेगा, । हर विधा के प्रतिभागी अलग अलग होंगे, निर्णायक टीम के आधार पर उनको चयनित किया जाएगा।
वहीं बताया की इसमें विभिन्न विधाओं में जीते चयनित प्रतिभागियो को आगे राज्य स्तर पर भी भेजा जाएगा। वहीं इस प्रतियोगिता में जिले के सभी आठ ब्लाकों से संदर्भित कोई भी 15 वर्ष से लेकर 29 वर्ष की आयु तक के युवा- युवती भाग ले सकते हैं।
इस बैठक में प्रमुख रूप से - जिला युवा अधिकारी, अनवर वारसी, लेखाकार श्रावण बाथम, युवा मंडल प्रमुख डा सुशील सम्राट, संजय सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक आदित्य मोहन शर्मा, टीओटी जय शिव मिश्रा, संजीव कुमार शर्मा, विनीत चौहान, दीपनारायण शुक्ला, प्राचार्य डा शैलेंद्र शर्मा, टीओटी निहारिका शुक्ला, एनवाईवी प्रियंक राजपूत, नंदिता तिवारी इत्यादि लोग शामिल रहे।
सैकड़ों युवाओं के उत्साह से पूरे जनपद में सम्पन्न हुआ योग कार्यक्रम - Sunshine samay "सैकड़ों युवाओं के उत्साह से पूरे जनपद में सम्पन्न हुआ योग कार्यक्रम।" नेहरू युवा केन्द्र जिला पश्चिम दिल्ली, युवा .....
DD NEWS पर
नेहरू युवा केंद्र इटावा ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया ramkishor.live
https://www.news.sunshinesamay.in/rain-the-catches/
जल शक्ति अभियान: कैच द रेन 2022 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न - Sunshine samay News भविष्य के जल संरक्षण की नीति हमे आज से ही बनानी होगी- डॉ रिपुदमन सिंह समर्सिबिल प्रथा भविष्य के बड़े जल संकट का संकेत...
https://www.sunshinesamay.in/international-women-day/
महिला दिवस के अवसर पर लैंगिक समानता का संदेश मानव श्रृंखला बनाकर दिया - Sunshine samay जसवन्तनगर:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व्यापी थीम के आधार पर नगर में स्थित चौ.सुघर सिंह इंटर कॉलेज की ...
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को ग्राम विक्रमपुर ब्लॉक बढ़पुरा में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत तालाब सफाई का अभियान नेहरू युवा केंद्र इटावा द्वारा चलाया गया 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अनुसार आज जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाले कार्यक्रम में सदर विधायिका इटावा सुश्री सरिता भदौरिया जी के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चलाया गया ।
प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिये प्रत्येक वन्यजीव को सम्मान देना ही होगा डॉ आशीष त्रिपाठी » Sunshine प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिये प्रत्येक वन्यजीव को सम्मान देना ही होगा (कम्पोजिट विद्यालय, विचारपुर के 125 व राजकी...
स्वच्छ रहें ये नदियाँ सारी,
स्वच्छ रहें ये शैल सदैव,
स्वच्छ रहे घर आँगन अपना,
स्वच्छ रहे परिवेश सदैव !!!
मेरा भारत स्वच्छ भारत।
सब नदियों का नीर स्वच्छ हो,
सारे पावन तीर्थ स्वच्छ हों,
सब जग लागे न्यारा न्यारा,
भारत का हर कोण स्वच्छ हो !!!
मेरा भारत स्वच्छ भारत ।
हम सबका बस एक ही नारा,
"स्वच्छ" रहे ये देश हमारा !!!
मेरा भारत स्वच्छ भारत।
रहे स्वच्छ हम, जिये स्वस्थ हम,
मन हो निर्मल, तन हो निर्मल।
नव-विचार हर ओर प्रस्फुटित, जग को कर दे गुंजायमान।
हर ओर यही इक कलरव हो,
मेरा भारत "स्वच्छ भारत" !!!
स्वच्छता के पुण्य-यज्ञ में एक आहुति नेहरू युवा केन्द्र इटावा की भी !!!
Shailendra Pathak on Twitter “रहे स्वच्छ हम, जिये स्वस्थ हम, मन हो निर्मल, तन हो निर्मल। नव-विचार हर ओर प्रस्फुटित, जग को कर दे गुंजायमान। हर ओर यह.....
स्वच्छ रहे घर आँगन अपना, स्वच्छ रहे सारा संसार...
कोयल कूके, चहके गौरैया, चहुँओर हो यही पुकार...
"मेरा भारत स्वच्छ भारत"।
Nehru yuva kendra Etawah on Twitter “स्वच्छ रहे घर आँगन अपना, स्वच्छ रहे सारा संसार... कोयल कूके, चहके गौरैया, चहुँओर हो यही पुकार... "मेरा भारत स्वच्छ भारत...
नेहरू युवा केन्द्र इटावा ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायिका सुश्री सरिता भदौरिया जी व विशिष्ट अतिथि भरथना क्षेत्र की विधायिका सुश्री सावित्री कठेरिया जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी महोदय, उपजिलाधिकारी महोदय, उपायुक्त मनरेगा महोदय तथा इटावा की प्रसिद्ध कलाकार सुश्री मीरा पुरवार तथा अंतरराष्ट्रीय बैंडमिंटन खिलाड़ी सुश्री रेनु गुप्ता जी की उपस्थिति में कार्यक्रम में 250 की संख्या में युवाओं ने दौड़ लगाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Nehru yuva kendra Etawah on Twitter “ नेहरू युवा केन्द्र इटावा ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया। कार्यक....
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में फिटनेस की शपथ लेती भरथना, इटावा उ. प्र. की विधायक सुश्री सावित्री कठेरिया जी। आपकी गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न इस फ्रीडम रन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं ने सोत्साह भाग लिया।
Shailendra Pathak on Twitter “आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में फिटनेस की शपथ लेती भरथना, इटावा उ. प्र. की विधायक सुश्री सावित्री कठेरिया जी। ....
18 सितंबर 2021 को जनपद इटावा, उत्तर प्रदेश साक्षी बनेगा युवाओं के जोश और उत्साह से संपन्न होने वाली फ्रीडम रन 2.0 का....आप भी आ रहे हैं ना !!!
देर रात्रि सोते समय सिपाही को करैत सर्प ने काटा सैफई पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में किया गया भर्त Sunshine Samay-Hindi News , Hindi News Online, Hindi Samachar, Hindi E-paper
YASMinistry presents to you a special series " " on the auspicious occasion of .
Let's celebrate our together and know more about its glory ! 🇮🇳
Anurag Thakur Nisith Pramanik PMO India Press Information Bureau - PIB, Government of India MyGov NSS India Nehru Yuva Kendra Sangathan - NYKS India
स्वयंसेवकों ने टीका उत्सव के प्रति किया जागरूक।
रामकिशोर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा
नेहरू युवा केंद्र इटावा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक टीका उत्सव का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र इटावा के सभी नव चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवियों द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में कोविड से संबंधित जानकारियों का व्यापक प्रचार व प्रसार किया गया तथा लोगों को कोविड के टीके के बारे में पूर्ण जानकारी देकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया ।
जिला युवा अधिकारी शैलेंन्द पाठक के निर्देशन में सम्पन्न इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों देवांशु, आरती, रमिता, निखिल, मोहिनी, राहुल, वैशाली, आशीष मोहन, ऋषि, प्रशांत, आयुषी, धारवी, अमित, विजय, अजीत, प्रियंका व शिवम आदि ने अपना पूर्ण योगदान व सक्रिय सहभागिता की इस दौरान स्वयं सेवियों द्वारा मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया।
जल ही जीवन है
जल से हुआ सृष्टि का उद्भव जल ही प्रलय घन है
जल पीकर जीते सब प्राणी
जल ही जीवन है।।
शीत स्पर्शी शुचि सुख सर्वस
गन्ध रहित युत शब्द रूप रस
निराकार जल ठोस गैस द्रव
त्रिगुणात्मक है सत्व रज तमस
सुखद स्पर्श सुस्वाद मधुर ध्वनि दिव्य सुदर्शन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी
जल ही जीवन है ।।
भूतल में जल सागर गहरा
पर्वत पर हिम बनकर ठहरा
बन कर मेघ वायु मण्डल में
घूम घूम कर देता पहरा
पानी बिन सब सून जगत में ,यह अनुपम धन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी
जल ही जीवन है ।।
नदी नहर नल झील सरोवर
वापी कूप कुण्ड नद निर्झर
सर्वोत्तम सौन्दर्य प्रकृति का
कल-कल ध्वनि संगीत मनोहर
जल से अन्न पत्र फल पुष्पित सुन्दर उपवन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी
जल ही जीवन है ।।
बादल अमृत-सा जल लाता
अपने घर आँगन बरसाता
करते नहीं संग्रहण उसका
तब बह-बहकर प्रलय मचाता
त्राहि-त्राहि करता फिरता, कितना मूरख मन है ।
जल पीकर जीते सब प्राणी
जल ही जीवन है ।।
🇧🇴✍️ विश्व जल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद! 🙏🙏
Dailyhunt नेहरु युवा केंद्र इटावा द्वारा आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया ।नेहरु युवा केंद्र इटावा, युवा कार्य.....
News
आज दिनांक 2/03/2021 दिन मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधन में व ज़िला युवा अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक बसरेहर ग्राम कर्री के मदर कृष्ण पब्लिक स्कूल में जलशक्ति मंत्रालय के वर्षा जल संरक्षण पर कार्यक्रम catch the rain अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडल सदस्य एवं सभी अध्यापक एवं प्रधानाचार्य श्री नीलेंद्र शर्मा, निखिल कुमार ,अनिल कुमार शिव कुमार तथा मुख्य अतिथि भूत पूर्व सैनिक श्री चेतराम शर्मा जी उपस्थित रहे व
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
पड़ोस युवा संसद का आयोजन 23/02/2021 इटावा
Dailyhunt नेहरू युवा केन्द्र इटावा द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन। रामकिशोर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा: 23 फर.....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
District Youth CoordinatorNehru Yuva Kendra58 Civil LinesMainpuri RoadEtawah
Etawah
206001
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Etawah, 206001
#Police~Official Facebook account of Etawah Police. Not monitored 24/7. Dial 112 in case of emergency
Etawah, 206126
We are an Institution of Local Governance called “Urban Local Body” (ULB).There are various categories of ULBs in Uttar Pradesh and we are classified as a “Nagar Panchayat Ekdil ” ...
DAVGRAN Road MAQSOODPURA ETAWAH
Etawah, 206001
Sponsored By Ministry of Skill Development and Entrepreneurship GOI
Etawah
Sabka saath Sabka vikas................. Aao milkar jaagrukata failaye, Shramiko ko aage badaye
Government Inter College
Etawah, 206001
we made desciplined patriotic students. who serves their nation in many fields. Jai Hind.
Malti Nagar
Etawah, 206130
Malti Nagar, Uttar Pradesh , India — 71st District of Uttar Pradesh.
C Cid Bureau Crime Control Investigation Department Officials C CID Intelligence
Etawah, 206001
C CID Bureau Crime Control Investigation Department Officials C CID Intelligence Authorities Of India C CID Intelligence Headquarters C CID India Network Etawah Uttar Pradesh India...