संकट मोचन गौ मानव सेवा इटावा
Nearby non profit organizations
206003
206003
206003
206003
Etawah
206003
206003
2060001
Etawah
You may also like
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from संकट मोचन गौ मानव सेवा इटावा, Nonprofit Organization, Etawah.
आप सभी भाइयों को जय श्री राम जैसा की आप सभी को पता होगा की हम लोग प्रत्येक मंगलवार को शहर के किसी एक मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया करते थे कुछ कारण व्यस्त होने के कारण कार्य को विश्राम कर दिया गया था तो अब ये कार्यक्रम पुन: प्रारंभ किया जा रहा है आप सभी भाइयों का साथ चाहिए जय जय श्री राम
वाल्मिकी रामायण में सीता माता द्वारा पिंडदान देकर राजा दशरथ की आत्मा को मोक्ष मिलने का संदर्भ आता है
वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता पितृ पक्ष के वक़्त श्राद्ध करने के लिए गया धाम पहुंचे
वहाँ ब्राह्मण द्वारा बताए श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने हेतु श्री राम और लक्ष्मण नगर की ओर चल दिए,
ब्राह्मण देव ने माता सीता को आग्रह किया कि पिंडदान का कुतप समय निकलता जा रहा है
यह सुनकर सीता जी की व्यग्रता भी बढ़ती जा रही थी क्योंकि
श्री राम और लक्ष्मण अभी नहीं लौटे थे
इसी उपरांत दशरथ जी की आत्मा ने उन्हें आभास कराया की पिंड दान का वक़्त बीता जा रहा है
यह जानकर माता सीता असमंजस में पड़ गई
तब माता सीता ने समय के महत्व को समझते हुए यह निर्णय लिया कि वह स्वयं अपने ससुर राजा दशरथ का पिंडदान करेंगी,
उन्होंने फल्गू नदी के साथ साथ वहाँ उपसथित वटवृक्ष, कौआ, तुलसी, ब्राह्मण और गाय को साक्षी मानकर स्वर्गीय राजा दशरथ का का पिंडदान पुरी विधि विधान के साथ किया
इस क्रिया के उपरांत जैसे ही उन्होंने हाथ जोड़कर प्रार्थना की तो राजा दशरथ ने माता सीता का पिंड दान स्वीकार किया
माता सीता को इस बात से प्रफुल्लित हुई कि उनकी पूजा दशरथ जी ने स्वीकार कर ली है
पर वह यह भी जानती थी कि प्रभु राम इस बात को नहीं मानेंगे क्योंकि पिंड दान पुत्र के बिना नहीं हो सकता है,
थोड़ी देर बाद भगवान राम और लक्ष्मण सामग्री लेकर आए और पिंड दान के विषय में पूछा
तब माता सीता ने कहा कि समय निकल जाने के कारण मैंने स्वयं पिंडदान कर दिया
प्रभु राम को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था कि बिना पुत्र और बिना सामग्री के पिंडदान कैसे संपन्न और स्वीकार हो सकता है
तब सीता जी ने कहा कि वहाँ
उपस्थित फल्गू नदी, तुलसी, कौआ, गाय, वटवृक्ष और ब्राह्मण उनके द्वारा किए गए श्राद्धकर्म की गवाही दे सकते हैं,
भगवान राम ने जब इन सब से पिंडदान किये जाने की बात सच है या नहीं यह पूछा,
तब फल्गू नदी, गाय, कौआ, तुलसी और ब्राह्मण पांचों ने प्रभु राम का क्रोध देखकर झूठ बोल दिया कि माता सीता ने कोई पिंडदान नहीं किया
सिर्फ वटवृक्ष ने सत्य कहा कि माता सीता ने सबको साक्षी रखकर विधि पूर्वक राजा दशरथ का पिंड दान किया
पांचों साक्षी द्वारा झूठ बोलने पर माता सीता ने क्रोधित होकर उन्हें आजीवन श्राप दिया,
फल्गू नदी को श्राप दिया कि वोह सिर्फ नाम की नदी रहेगी,
उसमें पानी नहीं रहेगा
इसी कारण फल्गू नदी आज भी गया में सूखी है
गाय को श्राप दिया कि गाय पूजनीय होकर भी सिर्फ उसके पिछले हिस्से की पूजा की जाएगी और गाय को खाने के लिए दर बदर भटकना पड़ेगा
आज भी हिन्दू धर्म में गाय के सिर्फ पिछले हिस्से की पूजा की जाती है,
माता सीता ने ब्राह्मण को कभी भी संतुष्ट न होने और कितना भी मिले उसकी दरिद्रता हमेशा बनी रहेगी का श्राप दिया
इसी कारण ब्राह्मण कभी दान दक्षिणा के बाद भी संतुष्ट नहीं होते हैं सीताजी ने तुलसी को श्राप दिया कि वह कभी भी गया कि मिट्टी में नहीं उगेगी
यह आज तक सत्य है कि गया कि मिट्टी में तुलसी नहीं फलती
और कौवे को हमेशा लड़ झगड कर खाने का श्राप दिया था
अतः कौआ आज भी खाना अकेले नहीं खाता है,
सीता माता द्वारा दिए गए इन श्रापों का प्रभाव आज भी इन पांचों में देखा जा सकता है,
जहाँ इन पांचों को श्राप मिला वहीं सच बोलने पर माता सीता ने
वट वृक्ष को आशीर्वाद दिया कि उसे लंबी आयु प्राप्त होगी
और वह दूसरों को छाया प्रदान करेगा तथा पतिव्रता स्त्री उनका स्मरण करके अपने पति की दीर्घायु की कामना करेगी
जय सियाराम 🙏🙏
*🚩 जय श्री राम जय हनुमान जी महाराज जय गौ माता की🚩*
*संकट मोचन गौ मानव सेवा की ओर से समस्त देशवासियों को बुढ़वा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं* इटावा शहर के अंदर सप्ताहिक हनुमान चालीसा प्रत्येक मंगलवार को संकट मोचन गौ मानव सेवा की ओर से किया जाता है प्रथम बुढ़वा मंगल आयोजन अखंड रामायण पाठ एवं भंडारा वितरण आयोजन किया जाएगा।।
*🚩जय श्री राम जय बजरंगबली जय गौ माता की*🚩
#गौ_सेवक_प्रणव_गुरु_तिवारी
#संकट_मोचन_गौ_मानव_सेवा_इटावा
#जिला_अध्यक्ष_भारत_तिब्बत_सहयोग_मंच_इटावा _उत्तर_ प्रदेश #
🚩 *जय श्री राम जय सीताराम जय बागेश्वर धाम बालाजी महाराज की* 🚩
*संकट मोचन गौ मानव सेवा इटावा की ओर से*
सभी सनातन एवं हिंदू प्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि आज दिनांक 30/8/2022 को दिन मंगलवार को शाम को समय 6:00 श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा पता फरकाबाद फाटक डॉ यूके तिवारी पालीवाल पेंट्स के सामने हनुमान जी मंदिर इटावा पर श्रीहनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया जाएगा यह श्रीहनुमान चालीसा का कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को इटावा शहर के अंदर किसी एक जगह हनुमान मंदिर पर किया जाता हैं अतः आप सब हिंदू भाइयों से निवेदन है आयोजन में प्रतिभाग कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करे और आप सभी लोग समय से पहुँचे।
🚩जय श्री राम जय बजरंगबली🚩
🙏सेवक प्रणव गुरू तिवारी🙏
मोबाइल नं-6396238595,
#संकट_मोचन_गौ_मानव_सेवा_इटावा_ की ओर से सप्ताहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम 23-8-2022 शक्ति धाम वाली गली में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी सनातन प्रेमी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हनुमान चालीसा का आनंद लिया आए हुए सभी सनातन प्रेमियों का बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद ।।
#गौ_सेवक_प्रणव_गुरु_तिवारी
#संकट_मोचनं_गौ_मानव_सेवा_जिला_अध्यक्ष_भारत_तिब्बत_सहयोग_मंच_इटावा*
जय श्री राम कल शाम को 9:00 बजे शिवम शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक बंदर को कुत्ते के द्वारा काफी घायल कर दिया गया सूचना मिलने अवि त्रिपाठी के साथ मोके पर पहुँच कर बंदर का उपचार किया।।
्री_राम_जय_बजरंगबली 🚩
ो_बागेश्वर_सरकार_की 🚩🚩
#गौ_सेवक_प्रणव_गुरु_तिवारी 🙏
#जिला_अध्यक्ष_भारत_तिब्बत_सहयोग_मंच_इटावा जिला
#मोबाइल नं-6396238595
जय श्री राम कल अनुज परोहित द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कुत्ते को एक्सीडेन्ट हो गया जो काफी चोट आ गई हैं सूचना मिलने पर दीपक चतुर्वेदी जी के साथ पहुँच कर कुत्ते का इलाज किया कृपया लोगो से निवेदन हैं थोड़ी सी इंसानियत दिखाओ इन बेजुबान जानवरो पर गाड़ी को देख कर चलाओ खुद बचो ओर दुसरो को भी बचाओ धन्यवाद।।
्री_राम_जय_बजरंगबली 🚩
ो_बागेश्वर_सरकार_की 🚩🚩
#गौ_सेवक_प्रणव_गुरु_तिवारी 🙏
#जिला_अध्यक्ष_भारत_तिब्बत_सहयोग_मंच_इटावा जिला
#मोबाइल नं-6396238595
*संकट मोचन गौ मानव सेवा* की ओर से सप्ताहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम 16-8-2022 पक्का तालाब चौराहे के पास हनुमान मंदिर जी पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी सनातन प्रेमी भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हनुमान चालीसा का आनंद लिया आए हुए सभी सनातन प्रेमियों का बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद ।।
*गौ सेवक प्रणव गुरु तिवारी*
*संकट मोचनं गौ मानव सेवा जिला *अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच इटावा*
सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण!
कल सूचना प्राप्त हुई श्री शिव प्रकाश शुक्ला जी द्वारा की एक जगह से गाय का ट्रक लोड होकर आ रहा है जो कि हम लोगों को चारों तरफ हाईवे से घेराबंदी करना था हम लोगों ने अपनी सभी हिन्दू संगठन की टीम के माध्यम से जगह-जगह सूचना कर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे व फिरोजाबाद शिकोहाबाद कठफोरी चौपला करहल मैनपुरी जसवंतनगर NH2 इटावा बकेवर महेवा औरैया के सभी जगह लड़कों को फोन करके सूचना उपलब्ध कराई और मौके पर हर जगह हर लड़का लगा दिया गया जिससे काफी मशक्कत के बाद वह पुलिस अधिकारियों की मदद से रात को 2:00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गौमाता का भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा गया जोकि कुर्रा थाना जिला मैनपुरी के अंडर में है और सभी गौ माता सुरक्षित है और सभी गायों को गांव के आसपास के लोगों को सुपुर्द कर दी गई है।
जिसमें रजनीश जी विमल जी किशन जी अशोक जी सुनील जी आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा सभी भाइयों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हूं।।
जय श्री राम
जय गौ माता की
गौ सेवक प्रणव गुरु तिवारी संकट मोचन गौ मानव सेवा जिला अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच इटावा।।
#रक्तदाता_समूह_इटावा
लखन सिंह कुशवाहा उम्र 60 वर्ष पता कालेश्वर की गढ़िया विठौली इटावा
मोबाइल नंबर 9554885824
लखन सिंह कुशवाहा को 6-7 दिनों से बुखार आने के कारण उनके भाई द्वारा जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया गया था
जिला अस्पताल इटावा के डाक्टरों ने लखन सिंह कुशवाहा जी की हालत को देखते हुए उनके भाई को 3 यूनिट A Positive ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा
लखन सिंह कुशवाहा जी के परिवार मे उनको ब्लड डोनेट करने वाला कोई नहीं था लखन सिंह जी के भाई 4 दिनों से ब्लड के लिए अपने रिश्तेदारों को फोन कर रहे थे लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की
आज रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य गोपाल शुक्ला जी अपने किसी काम से जिला अस्पताल गए थे तो जिला अस्पताल के किसी मरीज के द्वारा लखन सिंह जी के भाई ने गोपाल शुक्ला जी मदद मांगी
गोपाल शुक्ला जी ने तुरंत हम से संपर्क किया,,,
हमने परिवार की स्थिति को देखते हुए 20/07/2022 को 1 यूनिट ब्लड पंकज तिवारी जी के डोनेशन कार्ड पर उपलब्ध करवा दिया था
22/07/2022 को जब फिर से लखन सिंह जी को ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो हमने प्रवण गुरु तिवारी जी से संपर्क किया
प्रणव गुरु तिवारी जी के माध्यम से हमारा संपर्क हरिओम शर्मा जी से हुआ
प्रणव गुरु तिवारी जी के साथ हरिओम शर्मा जी ने तुरंत जिला अस्पताल इटावा ब्लड बैंक में पहुंचकर अपना AB+ ब्लड लखन सिंह जी को निशुल्क डोनेट किया
धन्यवाद 🙏🙏
हरिओम शर्मा जी 🙏🙏
दीपक भैया जी 🙏🙏
पंकज तिवारी जी 🙏🙏
प्रणव गुरु तिवारी जी🙏🙏
श्रवण शुक्ला जी🙏🙏
शशांक दीक्षित जी🙏🙏
देवराज चौधरी जी🙏🙏
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं**
नया जोश, नया संकल्प
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩जय श्री राम 🚩कल तकिया किराए पर नई बस्ती के कोने के पास पर श्री हनुमान जी मंदिर पर श्रीहनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया एवं पूजा अर्चना आरती की गई जिस में शामिल वे सभी हिंदू भाई अंशुल दुबे जी,नवीन अवस्थी जी,अर्पित तिवारी जी,अर्पित मिश्र जी, आकाश मिश्रा जी,अवि त्रिपाठी जी, पंकज जी सत्यम जी,देवराज जी छोटू जी राहुल मिश्रा जी राम जी विशाल जी विजेंद्र कुमार की सभी सनातन प्रेमी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं||
*वक़्त चाहिए ना मुझको आराम के लिए*
*मेरी ज़िन्दगी है सिर्फ मेरे श्रीराम के लिए ||*
🚩🚩🙏 *जय श्री राम जय हनुमानजी* 🙏🚩🚩
🙏 *सेवक प्रणवगुरु तिवारी* 🙏
#रक्तदाता_समूह_इटावा
लखन सिंह कुशवाहा उम्र 60 वर्ष पता कालेश्वर की गढ़िया विठौली इटावा
मोबाइल नंबर 9554885824
लखन सिंह कुशवाहा को 6-7 दिनों से बुखार आने के कारण उनके भाई द्वारा जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया गया था
जिला अस्पताल इटावा के डाक्टरों ने लखन सिंह कुशवाहा जी की हालत को देखते हुए उनके भाई को 3 यूनिट A Positive ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा
लखन सिंह कुशवाहा जी के परिवार मे उनको ब्लड डोनेट करने वाला कोई नहीं था लखन सिंह जी के भाई 4 दिनों से ब्लड के लिए अपने रिश्तेदारों को फोन कर रहे थे लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की
आज रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य गोपाल शुक्ला जी अपने किसी काम से जिला अस्पताल गए थे तो जिला अस्पताल के किसी मरीज के द्वारा लखन सिंह जी के भाई ने गोपाल शुक्ला जी मदद मांगी
गोपाल शुक्ला जी ने तुरंत हम से संपर्क किया,,,
हमने परिवार की स्थिति को देखते हुए शरद भदौरिया और दीपक तोमर जी से संपर्क किया,,,
शरद भदौरिया और दीपक तोमर जी तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचे,,,,
और लखन सिंह को एक यूनिट A positive ब्लड निशुल्क उपलब्ध करवाया.....
धन्यवाद 🙏🙏
शरद भदौरिया जी 🙏🙏
दीपक तोमर जी 🙏🙏
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं**
नया जोश, नया संकल्प
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🛑सुमन उम्र 32 शेखूपुर अजीतमल औरैया
Mob no. 70377 77321
*🛑सुमन को पीलिया और वायरल फीवर हो जाने के कारण परिवार वालों ने सुमन को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सुमन की हालत को देखकर उनके पति को 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा* ,,,
🛑एक यूनिट ब्लड सुमन के पति ने डोनेट कर दिया
🛑 *दूसरी यूनिट ब्लड हमारी रक्तदाता समूह इटावा की टीम के सक्रिय सदस्य विकास परिहार जी ने 2 जुलाई को जिला अस्पताल में डोनेट किया*
🛑 लेकिन सुमन जी को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनको कोई आराम नहीं मिल रहा था इसलिए उन्होंने सुमन जी को मां भगवती Hospital Etawah में भर्ती करवाया गया है जहां पर डाक्टर विवेक चौधरी जी ने उनके पति को ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा,,,,
🛑सुमन के पति पास मेरा नम्बर पहले से ही उपलब्ध था इसलिए उन्होंने मुझे फोन करके बताया की कल मुझे एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता है
🛑तो हम ने तीसरी यूनिट ब्लड रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य रोहित तिवारी जी ने डोनेट करके सुमन जी की मदद की,,,
🛑 चौथी यूनिट ब्लड के लिए रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य A. माथुर जी ने 16 जुलाई को अपना AB Positive ब्लड सुमन जी को निशुल्क डोनेट किया.....
धन्यवाद 🙏🙏
A. Mathur 🙏🙏
Deepak Singh Tomar 🙏🙏
Aniruddha Bhadoriya 🙏🙏
Pranav Guru Tiwari 🙏🙏
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं**
नया जोश, नया संकल्प
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🛑उत्तम सिंह उम्र 37 वर्ष पता महेवा इटावा मोबाइल नंबर
74540 71366
🛑 *उत्तम भाई का पैर फैक्चर हो गया था उत्तम भाई के परिवार वालों ने पहले उत्तम भाई को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया था* ,,,
🛑जिला अस्पताल में डाक्टर दीपक गुप्ता जी उत्तम भाई का केस देख रहे थे,,,,
🛑3-4 *जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उत्तम के परिवार वालों ने अपनी मर्जी से उत्तम को दिव्यांशी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया*
🛑दिव्यांशी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उत्तम की हालत को देखते हुए परिवार वालों को 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा दो यूनिट ब्लड परिवार वालों ने मैं बाजार से खरीदा एक यूनिट ब्लड उनके किसी रिश्तेदार ने उत्तम भाई को ब्लड डोनेट कर दिया जब उत्तम भाई के परिवार वालों के पास पैसों की तंगी आयी तो उन्होंने हम से संपर्क किया,,,,
🛑 *अपने रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य और हमारे बड़े भैया अमित भदौरिया जी से संपर्क किया* ,,,
🛑अमित भैय्या जी ने तुरंत जितेन्द्र मिश्रा जी और अनुराग तिवारी जी से हमारा संपर्क करवाया
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सदस्य अमित भदौरिया के साथ अनुराग तिवारी जी और जितेन्द्र मिश्रा जी तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचे*
🛑अनुराग तिवारी जी के द्वारा उत्तम भाई को एक यूनिट A Positive ब्लड डोनेट किया गया,,,
🛑 *धन्यवाद* 🙏🙏
*अनुराग तिवारी जी* 🙏
_अमित भैय्या जी_ 🙏
*जितेन्द्र मिश्रा जी* 🙏
_प्रणव गुरु तिवारी जी_ 🙏
*देवराज चौधरी जी* 🙏
_राजीव पंडित जी_ 🙏
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से धन्यवाद अदा करता हूं 🙏*
बहुत जल्द रक्तदाता समूह इटावा की सोशल मीडिया के भिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🛑चंद्रवती उम्र 70 वर्ष पता झीझक कानपुर देहात
🛑 *चंद्रवती जी को ब्लड को इंफेक्शन हो जाने के कारण उनकी बेटियों ने चंद्रवती जी को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया*
🛑जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चंद्रवती जी की हालत को देखते हुए
🛑 *तुरंत उनकी बेटियों को 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा*
🛑लेकिन उनकी बेटियां ब्लड उपलब्ध करवाने में असमर्थ हो रही थी
🛑 **चंद्रवती के किसी दूर के रिश्तेदार ने इंटरनेट पर सर्च किया*
🛑 *तो उनका हमारा नंबर उपलब्ध हुआ हुआ**
🛑हमसे संपर्क करते ही हमारी टीम के सक्रिय सदस्य दीपक तोमर जी चंद्रवती जी की मदद के लिए आगे आए
*🛑उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल इटावा के सीएमएस सर से बात करके चंद्रवती जी जिला अस्पताल इटावा के ब्लड बैंक से 1 यूनिट ब्लड निशुल्क उपलब्ध उपलब्ध करवाया*
🛑धन्यवाद 🙏
*🛑CMS sir District hospital Etawah* 🙏
&
🛑Deepak Singh Tomar ji
बहुत जल्द रक्तदाता समूह इटावा की सोशल मीडिया के भिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी
नया जोश, नया संकल्प
#रक्तदाता_समूह_इटावा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
* #रक्तदाता_समूह_इटावा*
*दिनांक 15/07/2022*
*राजकुमार निवासी भोगांव, जनपद-मैनपुरी ब्लड ग्रुप A+ मो. नं.- 9457379812*
👉पिछले सप्ताह राजकुमार जी का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।
👉राजकुमार जी के परिवारीजनों ने उन्हें पीजीआई सैफई में एडमिट कराया। लेकिन डॉक्टरों ने 4 यूनिट A+ ब्लड अरेंज करने को कहा।
👉परिजनों और रिश्तेदारों ने *3 यूनिट ब्लड पीजीआई सैफई में* चढ़वा दिया, राजकुमार जी का *एक आपरेशन होना था* लेकिन सैफई पीजीआई की चिकित्सा से परिवारीजन संतुष्ट नहीं थे इसलिए वो राजकुमार जी को ग्वालियर ले गये और *बिरला हास्पिटल में एडमिट करा दिया।*
👉बिरला हास्पिटल के डॉक्टरों ने परिजनों से आपरेशन से पहले एक यूनिट A+ ब्लड अरेंज करने को कहा।
👉चूंकि परिजनों में से पहले ही डोनेशन हो चुका था इसलिए उन्होंने *अपने रिश्तेदार और मेरे मित्र सीटू यादव जी से आग्रह किया, सीटू भाई के जरिए* Devesh chauhan जी को जानकारी मिली और Devesh जी के जरिए मुझे (अभिषेक मिश्रा)जानकारी मिली रिक्वायरमेंट को अपने दूसरे ग्रुप * #रक्तदाता_समूह_इटावा*पर शेयर किया और *भैया शरद तिवारी जी से इस केस पर विशेष ध्यानाकर्षण के लिए आग्रह किया।*
👉 *भैया शरद तिवारी जी ने तुरंत ग्वालियर में भैया राहुल राजावत जी से सम्पर्क किया।*
👉 *भैया राहुल राजावत जी ने म.प्र. पुलिस एसटीएफ में तैनात भैया रोहित वर्मा जी से डोनेशन हेतु आग्रह किया और भैया रोहित वर्मा जी अपनी ड्यूटी की परवाह ना करते हुए तुरंत बिरला हास्पिटल पहुंचे और अपना 1 यूनिट A+ ब्लड नि:शुल्क राजकुमार जी को डोनेट किया।*
धन्यवाद,
भैया रोहित वर्मा जी एसटीएफ म.प्र.पु.🙏
भैया राहुल राजावत जी ग्वालियर🙏
धन्यवाद भाई देवेश चौहान जी 🙏
भाई अभिषेक मिश्रा जी 🙏
प्रणव गुरु तिवारी गौ सेवक इटावा
मो न-6396238595
#संकट_मोचन_गौ_मानव_सेवा_रक्तदाता_समूह_इटावा
🛑सुमन उम्र 32 शेखूपुर अजीतमल औरैया
Mob no. 70377 77321
*🛑सुमन को पीलिया और वायरल फीवर हो जाने के कारण परिवार वालों ने सुमन को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सुमन की हालत को देखकर उनके पति को 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा* ,,,
🛑एक यूनिट ब्लड सुमन के पति ने डोनेट कर दिया
🛑 *दूसरी यूनिट ब्लड हमारी रक्तदाता समूह इटावा की टीम के सक्रिय सदस्य विकास परिहार जी ने 2 जुलाई को जिला अस्पताल में डोनेट किया*
🛑तीसरी यूनिट ब्लड हमारी रक्तदाता समूह इटावा की तरफ से आज रोहित तिवारी जी डोनेट किया,,,
🛑 *रोहित भैया जी ने कल शाम 8 बजे स्वयं से मैसेज करके बताया कि हमारे 3 महीने पूरे हो गए हैं हम अपना ब्लड डोनेट करना चाहते हैं* ,,,
🛑हम ने तुरंत सुमन जी के बारे में रोहित भैया को बताया,,,
🛑 *रोहित भैया जी ने मुझे 11 बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचने का समय दिया* ,,,,
🛑हम ने तुरंत सुमन के पति से संपर्क करके 11 बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में मिलने के लिए बोला ,,,
🛑 *रोहित भैया के साथ दीपक भैया, जितेन्द्र मिश्रा जी, अनुराग तिवारी जी प्रणव गुरु तिवारी जी, देवराज चौधरी जी, और छोटू पंडित जी निश्चित समय पर ब्लड बैंक में पहुंचे* ,,,
🛑जहां पर रोहित भैया जी ने अपना हमारे आग्रह पर अपना दूसरी बार ब्लड डोनेट किया,,,
🛑धन्यवाद 🙏🙏
*रोहित भैया जी* 🙏
*दीपक भैया जी* 🙏
जितेन्द्र मिश्रा जी 🙏
अनुराग तिवारी जी🙏
*शरद तिवारी जी* 🙏
*देवराज चौधरी जी* 🙏
*छोटू पंडित जी 🙏*
🛑 *संकट मोचन गो सेवा एवं रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं**
#प्रणव_गुरु_तिवारी #🙏
#गौ_सेवक_इटावा #
🛑सुमन उम्र 32 शेखूपुर अजीतमल औरैया
Mob no. 70377 77321
*🛑सुमन को पीलिया और वायरल फीवर हो जाने के कारण परिवार वालों ने सुमन को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया था जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सुमन की हालत को देखकर उनके पति को 4 यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा* ,,,
🛑एक यूनिट ब्लड सुमन के पति ने डोनेट कर दिया
🛑 *दूसरी यूनिट ब्लड हमारी रक्तदाता समूह इटावा की टीम के सक्रिय सदस्य विकास परिहार जी ने 2 जुलाई को जिला अस्पताल में डोनेट किया*
🛑तीसरी यूनिट ब्लड हमारी रक्तदाता समूह इटावा की तरफ से आज रोहित तिवारी जी डोनेट किया,,,
🛑 *रोहित भैया जी ने कल शाम 8 बजे स्वयं से मैसेज करके बताया कि हमारे 3 महीने पूरे हो गए हैं हम अपना ब्लड डोनेट करना चाहते हैं* ,,,
🛑 शरद तिवारी भाई ने तुरंत सुमन जी के बारे में रोहित भैया को बताया,,,
🛑 *रोहित भैया जी ने शरद भाई को 11 बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचने का समय दिया* ,,,,
🛑 शरद भाई ने तुरंत सुमन के पति से संपर्क करके 11 बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में मिलने के लिए बोला ,,,
🛑 *रोहित भैया के साथ दीपक भैया, जितेन्द्र मिश्रा जी, अनुराग तिवारी जी Pranav Guru Tiwari जी, देवराज चौधरी जी, और छोटू पंडित जी निश्चित समय पर ब्लड बैंक में पहुंचे* ,,,
🛑जहां पर रोहित भैया जी ने अपना हमारे आग्रह पर अपना दूसरी बार ब्लड डोनेट किया,,,
🛑धन्यवाद 🙏🙏
*रोहित भैया जी* 🙏
शरद तिवारी भाई 🙏
*दीपक भैया जी* 🙏
जितेन्द्र मिश्रा जी 🙏
अनुराग तिवारी जी🙏
*प्रणव गुरु तिवारी जी* 🙏
*देवराज चौधरी जी* 🙏
छोटू पंडित जी 🙏 *
Abhishek mishra ji 🙏
🛑 *रक्तदाता समूह इटावा के सभी सम्मानित भाईयों का मैं तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं**
#रक्तदाता_समूह_इटावा
#संकट_मोचन_गौ_मानव_सेवा_इटावा
🛑अर्चना चौहान उम्र 23 वर्ष पता अछल्दा औरैया
mobile number
9412**1262
🛑 *अर्चना चौहान की डिलीवरी JK Hospital Etawah में कल दिनांक 13/07/2022 को होनी थी* ,,,,
🛑अर्चना चौहान की हालत ठीक न होने के कारण अर्चना को अछल्दा से सैफई पीजीआई के लिए रिफर किया गया था,,,
🛑 *JK Hospital में अर्चना की डिलीवरी के लिए 5 यूनिट O positive blood के लाइव डोनेशन की जरूरत थी* ,,,
🛑तभी अर्चना का ओप्रेशन संभव हो पा रहा था ,,,
🛑 *परिवार वालों ने अपने और रिश्तेदारों के मिलकर 3 यूनिट ब्लड दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करवा लिया था*
🛑लेकिन 2 यूनिट ब्लड के परिवार वाले काफी परेशान हो रहे थे,,,,
🛑 *JK Hospital Etawah से अपना ब्लड के इंचार्ज आदेश यादव जी का हमारे पास फोन आया और उन्होंने अर्चना की स्थिति के बारे में अवगत कराया* ,,,
🛑हमने तुरंत देवेश चौहान जी और प्रणव गुरु तिवारी जी से मदद मांगी,,,
🛑 **देवेश भाई की मदद से हमारा संपर्क अनिरुद्ध भदौरिया जी से हुआ और* ,,,
🛑अनिरुद्ध भदौरिया जी , मानू चौहान जी और राजू बघेल जी तुरंत लखना से हमारे साथ इटावा चलने के लिए तैयार हुए,,,,
🛑 और प्रवण गुरु तिवारी जी ने *अभिषेक मिश्रा जी* से मदद मांगी अभिषेक मिश्रा जी ,,,
अभिषेक मिश्रा जी के माध्यम से हमारा संपर्क अनुराग यादव जी से हुआ
,🛑 *अनुराग यादव जी के साथ प्रणव गुरु तिवारी , देवराज चौधरी और छोटू पंडित इटावा से JK Hospital पहुंचने के लिए तैयार हुए* ,* ,,
🛑हम लोगों ने *_अपना ब्लड बैंक_* में ये सूचना दे दी थी हम लोग ब्लड डोनेट करने के लिए घर से निकल आए हैं आप आपरेशन की तैयारी शुरू कर दो हमारे साथ 2 भाई अपना लाइव ब्लड डोनेट करने के लिए साथ आ रहे हैं ,,,
🛑 *लेकिन jk Hospital के डाक्टर अपनी तरफ से कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे* ,,,
🛑उन्होंने हम लोगों को 30 मिनट का समय दिया और बोला की आप लोग जल्दी से जल्दी अपना ब्लड बैंक में आ जाओ नहीं तो हम अर्चना जी को आगरा के लिए रिफर कर रहे हैं,,,,
🛑 *हम लोगों 30 मिनट से पहले ही JK Hospital में पहुंच गए* ,,,
🛑जहां पर अनिरुद्ध भदौरिया जी और अनुराग यादव जी ने अपना O positive blood अर्चना चौहान जी को निशुल्क डोनेट किया,,,,,
🛑 *शाम 5 बजे jk Hospital से हमारे पास फोन आया* ,,,
🛑उन्होंने बताया की अर्चना चौहान जी का ओप्रेशन सफल हुआ और अर्चना के परिवार में एक नये सदस्य के तौर पर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है ,,,,
🛑 *अर्चना के परिवार वालों ने हमारी टीम रक्तदाता समूह इटावा के प्रति सदस्य को तह दिल से शुक्रिया अदा किया और ज़रूरत पड़ने पर हमारी टीम की साथ देने का वादा किया* ,,,,
*_धन्यवाद _* 🙏🙏
अनिरुद्ध भदौरिया जी🙏
*अनुराग यादव जी* 🙏
_देवेश चौहान जी_ 🙏
*अभिषेक मिश्रा जी* 🙏
*प्रणव गुरु तिवारी जी* 🙏
_राजू बघेल जी_ 🙏
*मानू चौहान जी* 🙏
_देवराज चौधरी जी_ 🙏
*छोटू पंडित जी* 🙏
🛑 **रेखा उम्र 27 वर्ष पता निवाड़ी कलां अछल्दा महेवा इटावा*
मोबाइल नंबर 7900891846
🛑 *रेखा की तबीयत बिगड़ जाने के कारण रेखा के पति छुन्ना बाबू ने रेखा जी को जिला अस्पताल इटावा में भर्ती करवाया* ,,,
🛑जिला अस्पताल इटावा में रेखा जी की हालत को देखते हुए
जिला अस्पताल के डाक्टर अजय शर्मा जी ने रेखा के पति को 3 यूनिट B Positive ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए कहा,,,
🛑 *एक यूनिट ब्लड रेखा के पति छुन्ना बाबू जी ने डोनेट किया और एक यूनिट ब्लड छुन्ना बाबू के किसी रिश्तेदार ने रेखा जी को ब्लड डोनेट कर दिया* ,,,,
🛑तीसरी यूनिट ब्लड के लिए छुन्ना बाबू ने जिला अस्पताल के डाक्टर मंयक जी से संपर्क किया ,,,
🛑 *मंयक जी ने हमारे नये What's app ग्रुप पर रेखा जी की डिटेल शेयर की* ,,,,
🛑हम ने रेखा जी के पति छुन्ना बाबू से फोन पर बात की और उनको मदद का भरोसा दिया ,,,,
🛑 *कल शाम को हमारी ग्रुप की एक महिला सदस्य ने अपना ब्लड डोनेट करने की इच्छा जाहिर की* ,,,
🛑लेकिन किसी कारणवश वो अपना ब्लड डोनेट नहीं कर पायी तो छुन्ना बाबू का सुबह हमारे पास फिर से फोन आया ,,
🛑 *तो हम ने तुरंत अपने बड़े भाई अमित भदौरिया जी से मदद मांगी* ,,,,
🛑बड़े भैया अमित भदौरिया जी के माध्यम से हमारा संपर्क भाई जितेन्द्र मिश्रा जी से हुआ
🛑 *जितेन्द्र मिश्रा जी के साथ हमारे बड़े भैया अमित भदौरिया जी और कृष्णा शुक्ला जी तुरंत जिला अस्पताल इटावा में ब्लड बैंक में अपना डोनेट करने के लिए पहुंचे* ,,,,
🛑जिला अस्पताल ब्लड बैंक में जितेन्द्र मिश्रा जी ने अपना B Positive blood रेखा जी को निशुल्क डोनेट किया,,,,
🛑 *धन्यवाद* 🙏🙏🙏
बड़े भाई जितेन्द्र मिश्रा जी* 🙏
बड़े भाई अमित भदौरिया जी🙏
*भाई कृष्णा शुक्ला जी* 🙏
*भाई राजू बघेल जी* 🙏
*भाई मानू चौहान जी* 🙏
भाई अनिरुद्ध भदौरिया जी🙏
भाई प्रणव गुरु तिवारी जी 🙏
*भाई देवराज चौधरी जी* 🙏
*भाई छोटू पंडित जी* 🙏
🚩जय श्री राम 🚩आज आईटीआई सैफई रोड पीएसी गेट नंबर 2 के पास प्राचीन श्रीहनुमान जी मंदिर पर श्रीहनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया एवं पूजा अर्चना आरती की गई शामिल हुए,सुरेश प्रकाश पाठक,अरुण दुबे हरिओम तिवारी,नीरज मिश्रा,अनिल शर्मा, शिवम दुबे विवेक दुबे,आकाश मिश्रा, राघव शर्मा, सूरज शर्मा, देवराज चौधरी छोटू पंडित विशाल तिवारी प्रभांशु तिवारी योगेश तिवारी अतुल तिवारी सत्यम पांडे शरद तिवारी,सभी सनातन प्रेमी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं||
*वक़्त चाहिए ना मुझको आराम के लिए*
*मेरी ज़िन्दगी है सिर्फ मेरे श्रीराम के लिए ||*
🚩🚩🙏 *जय श्री राम जय हनुमानजी* 🙏🚩🚩
🙏 *सेवक प्रणवगुरु तिवारी* 🙏
🛑वंश यादव उम्र 1.5 वर्ष पता सुतियानी भरथना इटावा
मोबाइल नंबर
76682 88057
🛑वंश को तीन चार दिन से बुखार आने के कारण वंश की मां मधु यादव जी ने उसको संजीव यादव के अस्पताल में भर्ती करवाया था,,,,
🛑संजीव यादव ने वंश की हालत को देखते हुए वंश की मां मधु यादव जी को तुरंत B Positive ब्लड की 2 यूनिट उपलब्ध करवाने के लिए कहा,,,
🛑मधु यादव जी जिला अस्पताल ब्लड बैंक इटावा में अपना ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंची
🛑लेकिन मधु यादव जी का हिमोग्लोबिन 9.5 आ रहा था इसलिए वो अपना ब्लड डोनेट नहीं कर सकती थी ,,,
🛑इसलिए ब्लड बैंक से संजीव जी ने वंश की मां को मेरा नम्बर उपलब्ध करवाया,,,
🛑हम ने तुरंत प्रणव गुरु तिवारी जी से मदद मांगी,,,
🛑प्रणव गुरु तिवारी जी अपने मित्र छोटू पंडित और देवराज के साथ तुरंत जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचे,,,
🛑जहां प्रणव गुरु तिवारी जी ने अपना B Positive ब्लड वंश को निशुल्क डोनेट किया ,,,,
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Etawah
206001
Rajput Colony Ram Lila Road
Etawah, 206001
District president,akhil bhartiy lodhi mahasabha etawah
Chandai Tahsil+Post Chakar Nagar
Etawah, 206125
education health environment and women empowerment.
Etawah
Etawah, 206001
Chambal Craft works for handicraft and art. Collects all the products for you so that it reaches you
Etawah
a movement for the change!started by TEJ A.PRATAP and friends.To serve the society and humanity.
Etawah
We are a force made by young INDIANS with a simple but great objective, to make our country free from any kind of curse by following Bapu's ideologies.