Etawah darpan

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Etawah darpan, Broadcasting & media production company, Etawah.

03/06/2024

कल होने वाली मतगणना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए पुख्ता इंतजाम

31/05/2024

डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में आपदा से निपटने के लिए फायर एंड सेफ्टी विभाग द्वारा किए गया मार्क ड्रिल

18/05/2024

महाभारत डांस कंपटीशन 2 की तैयारी शुरू

12/05/2024

एक माँ सभी के जीवन की पहली, सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अच्छी दोस्त होती है

क्योंकि कोई भी उसके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता है। वह एक और एकमात्र व्यक्ति है जो हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहता है। वह हमेशा अपने जीवन में किसी से भी ज्यादा परवाह करती है और हमसे प्यार करती है एक माँ न केवल एक बच्चों को जन्म देती है बल्कि उसे प्यार करने, देखभाल करने और बिना किसी शर्त के खुद को आजीवन समर्पण करने को तैयार रखती है। हर व्यक्ति के जीवन में माँ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि वह सिर्फ अपने बच्चों को प्यार, दुलार करती है। बल्कि वह एक रक्षक, मित्र और साथ ही एक अनुशासन की भूमिका भी निभाती है

इसलिए मदर्स डे का खास महत्व है एक मां शिखा भदोरिया किस नजरिए से मदर्स डे को देखती हैं आई जानते हैं उनकी जुबानी

1-प्रत्येक के जीवन में प्रथम शिक्षक मां होती है। आपका रोल अपने बेटे को लेकर क्या है

Ans -मैं अपने बेटे के लिए रोल मॉडल हूं क्योंकि मैं एक टीचर हूं और अपने बच्चों को भी दोस्त जैसा ही ट्रीट करती हूं,

2-कहते हैं हर मां अपने बेटे के लिए बड़े सपने देखती है। आज आपके बेटे जिस ओहदे में हैं उससे आप संतुष्ट हैं कि कुछ और इससे भी बड़े सपने आपने देख रखा है अपने बेटे के लिए,

Ans- में ये चाहती हूं कि मेरा बेटा खूब पढ़े लिखे और जो उसका सपना है वह भगवान पूरा करें उसमें मैं उसका साथ दूंगी

3-बचपन में आपके बेटे पढ़ाई लिखाई में कैसे थे

Ans-बेटे की लिखावट ख़राब थी

4-क्या कभी पिटाई की जरूरत पड़ती थी या डांट से काम चल जाता था,

Ans- मैंने अपने बेटों की पीटाई बहुत कम की है पर मे डाट जायदा लगा देती हूं

5- आप बहुत व्यस्त है क्या आपको आपकी चाहत के मुताबिक वक्त दे पाते हैं

Ans- में इतना व्यस्त रहने के बाद भी रात को बेटो के लिए समय निकलती हूँ और उनके स्कूल में पढ़ाई के बारे में मैं पूछती रहती हूं वह भी मुझसे अपनी सारी बात शेयर करते है

6-कुछ माएं ऐसी भी हैं जो सारा वक्त और पैसा अपने बेटे को तराशने में लगा देती है। लेकिन बेटा जब काबिल होता है तो वो अपनी मां को छोड़ कर चला जाता है। ऐसे बेटों के लिए आप क्या कहोगी,

Ans- आजकल देखा गया है बच्चे बड़े हुए नहीं कि नौकरी के चक्कर में मां बाप की तरफ ध्यान ही नहीं देते शादी के बाद बच्चों में तेजी से बदलाव हो जाते हैं लेकिन मैं कहना चाह रही हूं कि उन मां बाप के बारे में भी सोचना चाहिए जो आज वह जिस मुकाम में खड़े हैं उनको सपनों को पूरा करने में उनके माता-पिता का पूरा सपोर्ट रहता है,

7-पूत कपूत सुने हैं, पर न माता सुनी कुमाता' एक लोकोक्ति है. क्या ये सच है। इसका मतलब आपके शब्दों में चाहूंगा,

Ans-इसका मतलब ये है की बच्चे अपने माँ बाप को बेशक भूल जाए बेटा अपनी बहु के कहने पर घर पर नही रखते है कुछ लोगो की बात कर रही हू लेकिन माँ बाप अपने बच्चों को कभी परेशान नहीं देख सकते है माँ तो अपने बच्चे को बंद आँखों से भी अपने बच्चे को पहचान लेती है

8- आपके कितने बेटे बेटी है। और उनका क्या प्रोफाइल है। उन बच्चों को आगे क्या बनाने का सपना देखा है

Ans-मेरे दो बेटे है एक बेटा 9 में है और एक 6 में और मां होने के नाते एक को इंजीनियर और एक को डॉक्टर बनना चाहती हूं

9-आज मातृ दिवस है। इस मौके पर अपने बच्चों को क्या आशीर्वाद देना चाहेंगी।

Ans-बच्चे खूब पढाई करें और जो भी उनकी इच्छाएं हैं उनको भगवान पूरा करें

10- आज की धमा चौकड़ी में बच्चों की परवरिश मां को कैसे करनी चाहिए

Ans- आज के माहौल को देखते हुए बच्चों पर नजर रखनी चाहिए
और बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए,

06/05/2024

जहां पहले कट्टा फैक्ट्रियां चलती थी अब वहां डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है मुलायम सिंह जी ने 2019 में ही कह दिया था नरेंद्र मोदी 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे ?

30/04/2024

चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पे ली चुटकी चूरन वाले बयान पर क्या कहा?

29/04/2024

इटावा यातायात पुलिस ने खोया हुआ बैग वापस करवाया

25/04/2024

मंगलसूत्र सूत्र वाले बयान पर अखिलेश यादव ने युवाओं के लिए क्या कहा आप भी सुनिए

23/04/2024

वन नेशन वन इलेक्शन

23/04/2024
21/04/2024

इटावा जसवंत शुघर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट में लहराया परचम

19/04/2024

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला आरक्षी के अच्छे टर्नआउट एवं शस्त्र कवायद को देखकर किया गया सम्मानित*

*आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं नामांकन के दृष्टिगत जनपदीय कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृंढ बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 17.04.2024 को शहरी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी ड्यूटी चैक की जा रही थी*

*इसी दौरान एसएसपी चौराहे पर ड्यूटीरत महिला आरक्षी से शस्त्र के साथ सैल्यूट की कवायद को कराया गया जिस पर महिला आरक्षी के द्वारा सशस्त्र होने पर एके-47 के साथ शस्त्र के साथ सैल्यूट किया गया जिसमें महिला आरक्षी द्वारा अच्छा टर्नआउट, शस्त्र कायदा, एव प्रोपर रिदम में थम बनाया गया तथा शस्त्र के साथ सैल्यूट की कवायद को पूरा किया गया*

*जिसकी सराहना करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त महिला आरक्षी को शाबासी दी गयी एवं 500/- रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया*

*पुरस्कृत महिला आरक्षी का विवरण महिला आरक्षी 1426 प्रतीक्षा देवी पीएनओ 212240850थाना सिविल लाइन*

18/04/2024

इटावा

*मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल (एंटी रोमियो स्कवायड) द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत पैदलगस्त कर मनचलों/ अराजक तत्वों के विरुद्ध चलाए गया चेकिंग अभियान।*

जनपदीय महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा शहर क्षेत्र अंतर्गत पैदलगस्त कर गर्ल्स स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान, मंदिर, पूजा घर, महिलाओं एवं बालिकाओं के आवागमन से संंबंधित महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट, सार्वजनिक स्थलों, चौरोहो, बाजार, मॉल, पार्क, स्कूल बस/टैक्सी स्टैण्ड आदि स्थानों पर सुरक्षा हेतु अभियान चलाकर चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले छात्र-छात्राओं, युवक- युवतियों, मनचलों, अराजक तत्वों से रोककर पूछताछ की गई एवं सभी को बेवजह न घूमने की सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया साथ ही छात्राओं को विषम परिस्थिति में पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे महिला हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन1090, यूपी 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181, 1076, इत्यादि की जानकारी दी गई तथा नजदीकी थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया।

18/04/2024

Live जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव पहले मतदान फिर जलपान

17/04/2024

इटावा

*जय श्री राधे-राधे, जय श्री राधे-राधे, जय श्री राधे-राधे*

*चैत्र नवरात्रि रामनवमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण मन्दिर बगिया अड्‌डा पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया*

*माता रानी की असीम अनुकंपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया भंडारे का आयोजन*

*हजारों की संख्या मे भक्तों ने पूड़ी सब्जी और हलवा का प्रसाद ग्रहण किया*

*भंडारे का आयोजन श्रीमती बतासी देवी और राजाराम कुशवाहा (भू.पू. सैनिक) कोटा द्वारा किया गया*

*माता रानी के विशाल भंडारे में मोहल्ले वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा*

16/04/2024

समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव नामांकन के लिए पहुंची

16/04/2024

इटावा

समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए

14/04/2024

इटावा

*उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में महिलाओं के आभूषणों की चोरी करने वाली 14 महिलाएं गिरफ्तार*

*महिलाओं के पास से 8 लाख रू का माल किया गया बरामद*

*पकड़ी गई महिलाओं के पास से 11 चैन और मंगलसूत्र चोरी किए गए हुऐ बरामद*

*आपस में सभी महिलाएं एक दूसरे की रिश्तेदार हैं कोई बहन बुआ चाची सास समेत सभी गिरफ्तार*

*6 महिलाएं आगरा की दो अलीगढ़ की चार प्रयागराज की और दो महिलाएं उन्नाव की रहने वाली हैं*

*रंगे हाथों शातिर महिलाओं को बकेवर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह महिलाएं अयोध्या प्रयागराज विंध्यवासिनी ब्राह्मणी नीलकंठ सरसई नाबर कालका देवी मंदिर मैं जाकर जैसे ही महिलाएं प्रणाम करती थी वैसे ही यह महिलाएं हाथ साफ कर देती थी*

*कालका देवी मंदिर लखना में शनिवार के दिन भारी भीड़ रहती है और इसी का फायदा उठाकर महिला भक्तों को बनाती थी निशाना*

*और जो महिलाएं साथ में रहती थी वह चैन और मंगलसूत्र के टुकड़े-टुकड़े कर देती थी जिससे अगर कोई इन्हे पकड़ता भी तो उनके पास से कोई सामान भी बरामद न हो सके*

*पकड़ी गई महिलाओं के पास से काटने वाले इंस्ट्रूमेंट भी बरामद किए गए हैं*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हर पहलू की पुलिस जांच कर रही है और पूरे गैंग का जल्द भंडाफोड़ किया जाएगा*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बकेवर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए 20 हजार का इनाम दिया है*

*विशाल रावत टीवी 27 न्यूज़ इटावा*

12/04/2024

इटावा जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम चौराहा, एस एस पी चौराहा एवं नौरंगाबाद पुलिस चौकी से पक्का तालाब चौराहा होते हुए विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार तक निकाली गयी। स्वीप के अन्तर्गत इस शानदार व सफल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगो ने सहभागिता किया।
इस अवसर पर डीजे रथ व बाईक सवारों ने मतदान आधारित गीत व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। आओ मिलकर अलख जगाए, शत प्रतिशत मतदान कराए। कालीन है जिसकी पहचान, उसे है लोकतंत्र पर अभिमान। कालीन पर चलना है, तो मतदान अवश्य करना है। सशक्त लोकतंत्र के लिए, हर एक वोट जरूरी होता है। वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है। जनजन का ये नारा है, मतदान अधिकार हमारा है। लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाए, मतदान करने अवश्य जाए। हे मतदाता, वोट देकर तुम बनो भाग्य विधाता। मतदान कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाये। आदि नारों की गूज से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
रैली संपन्न होने के पश्चात विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मतदाता जागरूकता बाईक रैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए सम्मलित सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कृषि व पुलिस विभाग/मीडिया बन्धु/जनपदवासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के फस्ट टाईम युवा वोटर, महिला, दिव्यांगजन, सीनियर सिटिजन, सहित आम मतदाता लोकसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़कर वोट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी अपने वोट रूपी आहूति देना सुनिश्चित करें, तभी यह लोकतंत्र का उत्सव सफल बनेगा। उन्होंने बताया कि अग्रिम दिनों में भी मतदाता रैली ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए । उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के माध्यम से घर-घर तक जागरूकता पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली के माध्यम से सभी को जागरुक किया गया।उन्होंने कहा कि जिस भी पोलिंग बूथ पर विगत वर्षों से बढ़ोतरी होगी उसको अवश्य सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपदवासियों ने आज इस ऐतिहासिक व सफल मतदाता जागरूकता रैली को निकालकर स्वीप के उद्देश्यों को साकार किया। सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत संचालित किया जाता है। अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट से सबकी भागीदारी सुनिश्चित होती है। को वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार , उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण , मीडिया बंधु आदि उपस्थित रहे।

12/04/2024

इटावा

*भाग्यांश राठौर डेरी एंड बेकरी का हुआ शुभारंभ*

*पूजा अर्चना तथा मंत्र उच्चारण के साथ किया गया हवन पूजन*

*हवन पूजन में प्रोपराइटर अवधेश राठौर विवेक सिकरवार और परिवार के लोग मौजूद रहे*

*भाग्यांश राठौर डेयरी एंड बेकरी पर ग्राहकों के लिए जन्मदिन केक, पेटिज,कोल्ड ड्रिंक, दूध,दही मठा,पनीर,खोया, घी आदि उचित रेट पर उपलब्ध है*

*उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिलाप्रभारी मनोज अग्रवाल, जिलामहामंत्री धर्मेंद्र जैन, कोषाअध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद,युवा जिलामहामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, बृज किशोर रावत ,विनोद कुशवाहा बालाजी बिल्डिंग मटेरियल स्टोर मौजूद रहे*

*विशाल रावत टीवी 27 न्यूज़ इटावा*

11/04/2024

इटावा फ़्लैश -

*शहर के बीचो-बीच स्थित पोश इलाके में लोगों के लिए मुसीबत बना राम कुंज वाटिका मैरिज होम*

*उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां*

*बगैर सीसीटीवी और बगैर फायर सिस्टम के संचालित किया जा रहा मैरिज होम*

*मैरिज होम में कई बार मारपीट हुई लेकिन सीसीटीवी ना होने के कारण मैरिज होम संचालक ने झाड़ा अपना पल्ला*

*आखिर शहर के बीचो-बीच स्थित कॉलोनी में कैसे चलाया जा सकता है मैरिज होम*

*पचावली रोड स्थित यशोदा नगर में श्री राम कुंज वाटिका में उत्तर प्रदेश सरकार की किसी भी गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन*

*आऐ दिन गली में मोटरसाइकिल खड़ी हो जाने के कारण मोहल्ले वासियों को आने-जाने में होती है परेशानि*

*रात रात भर डीजे बजा कर लोगों को किया जाता है परेशान मोहल्ले के लोगों द्वारा कई बार की गई पुलिस से शिकायत*

*सांस व स्कूली छात्र-छात्राओं के नासूर बना मैरिज होम*

*स्कूली बच्चे को पढ़ाई करने में होती है परेशानी जिस मोहल्ले वासी द्वारा पुलिस से शिकायत की गई उसको दबंगई दिखाकर दबाऐ जाने का किया गया प्रयास*

*आखिर ऐसे मैरिज होम संचालकों पर जिला प्रशासन द्वारा कब की जाएगी कार्रवाई*

*जिले में न जाने कितने ऐसे मैरिज होम संचालित किया जा रहे हैं जो टैक्स चोरी कर सरकार को लगा रहे चूना*

*शहर के व्यस्ततम पोस इलाके में आखिर कैसे किया जा रहा संचालित मैरिज होम*

03/04/2024

इटावा और मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने क्या कहा ?

02/04/2024

इटावा

*सीएमएस के दावे हवा हवाई नगर पालिका ने दी तीमारदारों को राहत*

*जिला अस्पताल के गेट के अंदर नगर पालिका ने लगाया वाटर कूलर तीमारदारों को मिली बड़ी राहत*

*बदहाली की सूरत बयां करता डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय*

*करीब एक हफ्ते से भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहा डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय मैं अभी भी पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है*

*सीएमएस के कानों पर जू तक नहीं रेग रही है पुरुष हॉस्पिटल के कैंपस में कई महीनो से जल का संकट बना हुआ है और लगातार शिकायतें की जा रही है लेकिन तब से लेकर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया*

*सीएमएस ने 3 दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि विभाग द्वारा ठेकेदार से 8 इंच की बोरिंग कराई जा रही है और दो दिनों बाद पानी की समस्या खत्म हो जाएगी लेकिन दो दिन क्या एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी जिला अस्पताल के अंदर पानी की समस्या बरकरार बनी हुई है*

*आखिर कब तक बूंद बूंद के सहारे चलता रहेगा डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय तीमारदारों की मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है या नहीं बड़ा सवाल उठता है*

*आखिर कब तक जिला चिकित्सालय जुगाड़ के सहारे चलता रहेगा कई सालों से पानी की किल्लत लगातार चली आ रही है लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया आखिर कब स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कदम उठाएगा*

*उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिया गया बजट भी ना खर्च नही कर पा रहे हैं जिला अस्पताल के अधिकारी करोड रुपए शासन को भेजा गया वापस*

*विशाल रावत टीवी 27 न्यूज़ इटावा*

30/03/2024

इटावा

श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक जिसमें शहर के सभी लोग सादर आमंत्रित हैं

23/03/2024

भाजपा सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया की धर्मपत्नी मृदुला कठेरिया ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ खेली रंगों की होली सभी को दी होली की शुभकामनाएं

19/03/2024

इटावा लोकसभा चुनाव को लेकर यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान कई गाड़ियां की गई चेक ?

17/03/2024

क्या इस बार अखिलेश यादव ने अपने घर में भाजपा को पीडीएफ फार्मूले में फंसा दिया ?

15/03/2024

इटावा लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की क्या है रणनीति

14/03/2024

*इटावा दर्पण की संस्थापक स्वर्गीय पुष्पांजलि रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि सत् सत् नमन*

*14 मार्च 2018 से लेकर 14 मार्च 2024 आ गया और 6 साल गुजर गऐ*

*आज के ही दिन मेरी मां काल के गाल में समा गई थी*

*तब से लेकर अब तक हर दिन मां आपकी याद बहुत आती है*

*मुझे आपने चलना सिखाया पढ़ना सिखाए और बढ़ाना सिखाया*

*मां आपने मुझे पत्रकारिता की सीढ़ी चढ़ना सिखाए अखबार की संपादकीय लिखना सिखाया*

*मां आपके साथ रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा है*

*मां आप मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना आपका बेटा एक दिन आपका सपना जरूर साकार करेगा*

*इटावा दर्पण विशाल रावत*

Want your business to be the top-listed Media Company in Etawah?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बाद अखिलेश यादव का नया गाना हुआ रिलीज
इटावा पुलिस और बदमाशों के बीच उसराहार  में हुई मुठभेड़
बेरोजगारी को लेकर सपा सांसद ने दिया बेतुका बयान.
मोदी सरकार ने लगाई हैट्रिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली शपथ
इटावा बट वृक्ष की पूजा करने पहुंची महिलाओं ने क्या कहा आप भी सुनिए
वटवृक्ष की पूजा करने पहुंची महिलाओं ने क्या कहा.
कल होने वाली मतगणना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए पुख्ता इंतजाम
डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में आपदा से निपटने के लिए फायर एंड सेफ्टी विभाग द्वारा किए गया मार्क ड्रिल
बीजेपी के लोग बुलडोजर से डराते हैं
महाभारत डांस कंपटीशन 2 की तैयारी शुरू
भरथना दबंगों ने देवर और भाभी को जमकर पीटा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Website

Address


Etawah
206003

Other Broadcasting & media production in Etawah (show all)
R.खबर R.खबर
Etawah, 206001

News Services 24*7

ATN News UP ATN News UP
Etawah, 206001

ATN NEWS UP