शिवम राजपूत
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from शिवम राजपूत, Chef, Etawah.
देश के ग्रहमंत्री मा अमित शाह जी का इटावा को धरती पर स्वागत करते हुए
तजुर्बा बता रहा हूँ दोस्त हार, जीत और डर जो भी है तेरे अंदर है खुद के बनाए पिंजरे से बाहर निकल के देख तू भी एक सिकंदर है ।
जयहिन्द
पार्टी की तरफ से चल रहे "महा जनसम्पर्क अभियान" के तहत आज जिला कार्यालय पर आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी की अध्यक्षता में 'टिफिन बैठक ' का कार्यक्रम हुआ!
मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री जी रहे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इटावा जनपद संगठन प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह जी, क्षेत्रीय संगठन उपाध्यक्ष श्री शिव महेश दुबे जी, सदर विधायक श्री मती सरिता भदौरिया जी,
जिला महामंत्री Shiva Kant Chaudhary जी, Prashant Rao Chaubey जी, अन्नू गुप्ता जी, Raghuraj Singh Shakya जी, भाजपा नेता Mukesh Yadav जी, Jitendra Gaur जितेन्द्र गौड़ जी, भाजपा नेता Satendra Rajput Bablu जी, Ajay Yadav बिंदु जी !
पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक/ सांसद, जिला पदाधिकारी, सभी मण्डल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई बंधु सम्मलित हुए!
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh #विजयभाजपा2024 #महा_जनसंपर्कअभियान #टिफिन_बैठक
पत्नी इस उम्र में मोबाइल पर बिजी रहती है
🫴😨 बेटा IAS हैं 🫴
आज 'विकास भवन' इटावा में नव चयनित ए.एन.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के"नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम" में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय जिलाध्यक्ष श्री Sanjeev Rajput जी ने सहभागिता की..! मुख्य विकास अधिकारी इटावा, समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे!
साथ में रहे सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता Mukesh Yadav जी, पूर्व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवम राजपूत जी ||
#भाजपा__इटावा #स्वास्थ्य_सेवाएं
Brajesh Pathak BJP Uttar Pradesh Bhupendra Singh
"खाटू श्याम बाबा की कहानी..."
राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का सुप्रसिद्ध मंदिर है. वैसे तो खाटू श्याम बाबा के भक्तों की कोई गिनती नहीं लेकिन इनमें खासकर वैश्य, मारवाड़ी जैसे व्यवसायी वर्ग अधिक संख्या में है. श्याम बाबा कौन थे, उनके जन्म और जीवन चरित्र के बारे में जानते हैं इस लेख में.
खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है। द्वापर युग मे हुए कौरव पाण्डव महाभारत की एक कहानी के अनुसार बर्बरीक का सिर राजस्थान प्रदेश के खाटू नगर में दफना दिया था। इसीलिए बर्बरीक जी का नाम खाटू श्याम बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुआ। वर्तमान में खाटूनगर सीकर जिले के नाम से जाना जाता है। खाटू श्याम बाबा जी कलियुग में श्री कृष्ण भगवान के अवतार के रूप में माने जाते हैं।
श्याम बाबा घटोत्कच्छ और नागकन्या मौरवी के पुत्र हैं. पांचों पांडवों में दस हजार हाथियो के बराबर सर्वाधिक बलशाली भीम और उनकी पत्नी हिडिम्बा बर्बरीक के दादा दादी थे. कहा जाता है कि जन्म के समय बर्बरीक के बाल बब्बर शेर के समान थे, अतः उनका नाम बर्बरीक रखा गया. बर्बरीक का नाम श्याम बाबा कैसे पड़ा, आइये इसकी कहानी जानते हैं.
बर्बरीक बचपन में एक वीर और तेजस्वी बालक थे. बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण और अपनी माँ मौरवी से युद्धकला, कौशल सीखकर निपुणता प्राप्त कर ली थी. बर्बरीक ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी, जिसके आशीर्वादस्वरुप भगवान ने शिव ने बर्बरीक को 3 चमत्कारी बाण प्रदान किए. इसी कारणवश बर्बरीक का नाम तीन बाणधारी के रूप में भी प्रसिद्ध है. भगवान अग्निदेव ने बर्बरीक को एक दिव्य धनुष दिया था, जिससे वो तीनों लोकों पर विजय प्राप्त करने में समर्थ थे.
जब कौरवों-पांडवों का युद्ध होने की सूचना बर्बरीक को मिली तो उन्होंने भी युद्ध में भाग लेने का निर्णय लिया. बर्बरीक अपनी माँ का आशीर्वाद लिए और उन्हें हारे हुए पक्ष का साथ देने का वचन देकर निकल पड़े. इसी वचन के कारण "हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा" यह बात प्रसिद्ध हुई.
जब बर्बरीक जा रहे थे तो उन्हें मार्ग में एक ब्राह्मण मिला. यह ब्राह्मण कोई और नहीं, भगवान श्री कृष्ण थे जो कि बर्बरीक की परीक्षा लेना चाहते थे. ब्राह्मण बने श्री कृष्ण ने बर्बरीक से प्रश्न किया कि वो मात्र 3 बाण लेकर लड़ने को जा रहा है ? मात्र 3 बाण से कोई युद्ध कैसे लड़ सकता है. बर्बरीक ने कहा कि उनका एक ही बाण शत्रु सेना को समाप्त करने में सक्षम है और इसके बाद भी वह तीर नष्ट न होकर वापस उनके तरकश में आ जायेगा. अतः मेरे तीनों तीर के उपयोग से तो सम्पूर्ण जगत का विनाश किया जा सकता है.
ब्राह्मण ने बर्बरीक से एक पीपल के वृक्ष की ओर इशारा करके कहा कि वो एक बाण से पेड़ के सारे पत्तों को भेदकर दिखाए. बर्बरीक ने भगवान का ध्यान कर एक बाण छोड़ दिया. उस बाण ने पीपल के सारे पत्तों को छेद दिया और उसके बाद बाण ब्राह्मण बने कृष्ण के पैर के चारों तरफ घूमने लगा. असल में कृष्ण ने एक पत्ता अपने पैर के नीचे छिपा दिया था. बर्बरीक समझ गये कि तीर उसी पत्ते को भेदने के लिए ब्राह्मण के पैर के चक्कर लगा रहा है. बर्बरीक बोले – हे ब्राह्मण अपना पैर हटा लो, नहीं तो ये आपके पैर को वेध देगा.
श्री कृष्ण बर्बरीक के पराक्रम से प्रसन्न हुए. उन्होंने पूंछा कि बर्बरीक किस पक्ष की तरफ से युद्ध करेंगे. बर्बरीक बोले कि उन्होंने लड़ने के लिए कोई पक्ष निर्धारित नही किया है, वो तो बस अपने वचन अनुसार हारे हुए पक्ष की ओर से लड़ेंगे. श्री कृष्ण ये सुनकर विचारमग्न हो गये क्योकि बर्बरीक के इस वचन के बारे में कौरव जानते थे. कौरवों ने योजना बनाई थी कि युद्ध के पहले दिन वो कम सेना के साथ युद्ध करेंगे. इससे कौरव युद्ध में हारने लगेंगे, जिसके कारण बर्बरीक कौरवों की तरफ से लड़ने आ जायेंगे. अगर बर्बरीक कौरवों की तरफ से लड़ेंगे तो उनके चमत्कारी बाण पांडवों का नाश कर देंगे.
कौरवों की योजना विफल करने के लिए ब्राह्मण बने कृष्ण ने बर्बरीक से एक दान देने का वचन माँगा. बर्बरीक ने दान देने का वचन दे दिया. अब ब्राह्मण ने बर्बरीक से कहा कि उसे दान में बर्बरीक का सिर चाहिए. इस अनोखे दान की मांग सुनकर बर्बरीक आश्चर्यचकित हुए और समझ गये कि यह ब्राह्मण कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है. बर्बरीक ने प्रार्थना कि वो दिए गये वचन अनुसार अपने शीश का दान अवश्य करेंगे, लेकिन पहले ब्राह्मणदेव अपने वास्तविक रूप में प्रकट हों.
भगवान कृष्ण अपने असली रूप में प्रकट हुए. बर्बरीक बोले कि हे देव मैं अपना शीश देने के लिए बचनबद्ध हूँ लेकिन मे ये युद्ध अपनी आँखों से देखने की इच्छा है. श्री कृष्ण ने बर्बरीक की वचनबद्धता से प्रसन्न होकर उसकी इच्छा पूरी करने का आशीर्वाद दिया. बर्बरीक ने अपना शीश काट कर कृष्ण को दे दिया।
प्रदेश को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने वाले, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
,निवर्तमान #प्रदेश अध्यक्ष हिमांचल प्रदेश आदरणीय सुरेश कश्यप जी, #कैबिनेट मंत्री आदरणीय संजय निषाद जी इटावा प्रभारी मंत्री मा लक्ष्मी नारायण चौधरी जी का इटावा कार्यक्रम में मार्गदर्शन मिला
हम सबको गौरवान्वित करने वाला क्षण!
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हम सबके नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने इटावा के लोकप्रिय सांसद Dr Ramshankar Katheria जी के
" प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना " डिजिटल लेनदेन को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम की प्रशंसा की है |
मन विचलित करने वाली घटना।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की :PM Modi ji
इटावा- रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने धनराशि मंजूर की।
इटावा:- आजादी के अमृतकाल में मा. प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व मा.मुख्यमन्त्री श्री योगी जी के नेतृत् वाली उ.प्र.सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट के विषय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी एवं जिला महामंत्रीद्वय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh BJP Madhya Pradesh Amit Shah J.P.Nadda Shivprakash Sunil Bansal MYogiAdityanath
देश के करोडों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏
शादी समारोह, इटावा
भाजपा जिलाध्यक्ष मा संजीव राजपूत जी,महामंत्री अन्नू गुप्ता जी,शिवाकांत चौधरी जी, मुकेश यादव जी,जिलामंत्री जितेंद्र गौड जी,रजत चौधरी जी,श्यामू राजपूत जी,तेजपाल राजपूत जी,
आज भाजपा कार्यालय इटावा पर आगामी "सहकारी चुनाव" के तहत महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मा. संजीव राजपूत जी एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे !!
*आज Forsage लोगो के लाइफ मे बरदान बनके आया है यह 98% लोग 6 से 7 महीने मे लखपति के लिस्ट मे सामिल होते क्यों???*
🔺 *Full Read*🔺
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🤷♂️ ना कुछ बेचना ना कुछ खरीदना
🤷♂️ ना PB, ना BB, CC का लफड़ा
🤷♂️ना Leg/Side मैनटेंस का पंगा
🤷♂️ना फील्ड Work का लफड़ा
🙋♂️सिर्फ घर बैठे Work from home
🙋♂️ सिर्फ एक बार पैसा लगाओ
🙋♂️ Life Time तक कमाओ
🤷♂️ ना Monthly Closing का पंगा
🤷♂️ना ID बंद होने का खतरा कभी
🤷♂️ ना ID Block होने का खतरा
🤷♂️ ना आपके साथ धोखाधड़ी का डर
🤷♂️ ना कभी Payout रुकने का डर
🤷♂️ ना Plan Change होने का डर
🙋♂️👉 Forsage अलग क्यो है???
🕺👉 Upline+Crossline+Dnln
🕺👉 से पैसा आता है
🕺👉 Within second Payout
🕺👉 आता है महिनो का Wait नही
🕺👉 5%, 10%, 20%, 50% नही
🕺👉 यहा 100% पैसा आता है
🕺👉 काम करो तो भी कमाओ
🕺👉 काम ना करो तो भी कमाओ
🕺👉 दूसरे के काम से पैसा आता है
🕺👉 खुद के काम से पैसा आता है
सब कुछ बताने के बाद आपको लगता है Forsage मे business करना Simple है बाकी कंपनी के मुकाबले तो आईये मिलकर नयी सुरूवात करते है अपने सारे Dream Desire पुरा करते हैं।
🤦♀️👉 *अगर अभी भी आप *Motivation मे जी रहे है तो आपको इसका Result खुद देखने को मिलेगा जैसे पिछले साल जमाना है दोस्तो टेक्नोलॉजी का साथ साथ चलिए*
👇👇👇👇
*For More Information*
🤙 *Contact Me:- 7830087972
बाबा का खौफ इतना है 😅😅 आज भारत के खिलाफ 100 रन भी नही बन पाए 😂
आजकल पेड़ पर लदे बेर, मजबूरी में खुद ही नीचे गिरने लगे हैं ...
क्योंकि बेर को भी पता है कि ...
पत्थर मारने वाले बच्चे अब मोबाइल में व्यस्त है ...
आज इटावा रेलवे स्टेशन पर मा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया जी,और भाजपा जिलाध्यक्ष मा संजीव राजपूत जी ने इटावा - फफूंद मेमो विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा जी,जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे जी,शिवाकांत चौधरी जी,अन्नू गुप्ता जी,जिला पदाधिकारी व बड़ी संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रहे।
इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व रेल मंत्री माननीय श्री अश्वनी वैष्णव जी का बहुत-बहुत आभार।
‘मुगल गार्डन’ अब बना ‘अमृत उद्यान’
यही तो है आपके एक-एक वोट की ताकत।
ये रात हमसे बहुत प्यार करती है,
सबको सुलाकर हमसे अकेले में बात करती है !!"
आज पिलुआ वाले बजरंगबली जी का आशीर्वाद लिया।
जय श्री राम, जय हनुमान
साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जी, नि युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यम राजपूत जी,शरद तिवारी जी,कैलाश राजपूत जी,
🪩🪩🪩🪩🪩🪩🪩🪩ऐसा कोई शख्स नहीं है जो दिन में 3-4 घंटे मोबाइल का इस्तेमाल ना करता हो क्या कभी सोचा है उस मोबाइल का सही प्रयोग करके हम अपना रोज का खर्चा निकाल सकते हैं
👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️👮🏻♂️
अगर नहीं सोचा तो आज से सोचो और ज्वाइन करिए मेरे साथ फोर्सेज और कमाइए अनलिमिटेड इनकम
Call now👉7830087972
Shivam rajput
इटावा महोत्सव की यादगार रातों को और भी यादगार और मनमोहक बनाने आ रहे हैं निलामी बंधु, प्लेबेक सिंगर कनिका कपूर, पद्म श्री मालिनी अवस्थी, मैथिली ठाकुर, गोपाल तिवारी इसके अलावा रामलीला, शाम ए वतन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी महोत्सव की कुछ चुनिंदा रातों को सतरंगी बनाने वाले हैं
मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव के अंतर्गत विधानसभा जसवंत नगर के शक्ति केंद्र पीहरपुरा के ग्राम अंडावली कुकावली नगला राठौर अड्डा निहाल निलोई में जनसंपर्क करते हुए इस दौरान साथ मे उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा जी, हरनारायण यादव बाबा जी ,सत्यम राजपूत नि.जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा ,लख्मी यादव जोगेश यादव, बाबू राम मिश्रा व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Etawah