Er. Hari Kishore Tiwari, Etawah Videos

Videos by Er. Hari Kishore Tiwari in Etawah. State President, Rajya Karamchaari Sanyukta Parishad, Uttar Pradesh

***वाराणसी में कर्मचारी शिक्षक सम्मेलन*
** *अधिक से अधिक वोट डालने की अपील*
वाराणसी में वाराणसी मंडल के शिक्षक और कर्मचारियों के पदाधिकारी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी*
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष *हर किशोर तिवारी* ने सभी कर्मचारी संगठनों को अधिक से अधिक वोट और पारिवारिक वोट डलवाने हेतु संकल्पित कराया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष सुशील पांडे सहित पदाधिकारी ने भागीदारी की अपनी समस्याएं भी रखी गई
द्विवेदी जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर देश को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी को सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की ।

Other Er. Hari Kishore Tiwari videos

***वाराणसी में कर्मचारी शिक्षक सम्मेलन* ** *अधिक से अधिक वोट डालने की अपील* वाराणसी में वाराणसी मंडल के शिक्षक और कर्मचारियों के पदाधिकारी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी* राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष *हर किशोर तिवारी* ने सभी कर्मचारी संगठनों को अधिक से अधिक वोट और पारिवारिक वोट डलवाने हेतु संकल्पित कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष सुशील पांडे सहित पदाधिकारी ने भागीदारी की अपनी समस्याएं भी रखी गई द्विवेदी जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर देश को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी को सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की ।

*सभी सम्मानित विप्र बंधुवर* ************************* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है आप सभी ने सभी पार्टियो के द्वारा विप्र समाज की जवाबदेही को बखूबी देखा है सांसद और विधायक के चुनाव प्रति दो से ढाई वर्ष के मध्य होते रहते हैं इन्हें अपनी ताकत का एहसास जरूर कराना चाहिए *ताकि हमें बंधुआ मजदूर न समझें* विशेषकर इटावा की बात करें तब *अखिलेश यादव जी द्वारा हमारे माध्यम से अपने समाज का सम्मान देने की घोषणा सार्वजनिक रूप से भी की है* हम आपसे अनुरोध करेंगे कि इटावा के प्रत्याशी *शिवपाल यादव जी*,, *सर्वेश शाक्य जी*एवं राघवेंद्र गौतम जी को अपना वोट देकर सहयोग करें ताकि इटावा की अपनी सरकार बन सके और *हम विप्र समाज की ताकत का एहसास भी करा सकें* आपका ही *इंजी o हरि किशोर तिवारी*

बधाई =वोट और चोट कर्मचारी शिक्षक साथियों, ************************** उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव अंतिम दौर मे है वहां कल कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपना पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला है हम बधाई देंगे कि इस बार अपनी ताकत को पहचाना है जिस ताकत से सभी राजनीतिक पार्टियां डरती है *कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा 90% वोट डालकर राजनैतिक संदेश एक ज्वाला के रूप में संकेत दिया है* और पूरे देश में राजनैतिक पार्टियां चर्चा करेंगी उन्हें मजबूर होकर *पुरानी पेंशन को* बहाल करने के लिए अग्रसर होना पड़ेगा *पुनःसभी कर्मचारी शिक्षक बंधुओं और उनके शीर्ष पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई* कृपया अगले चरणों में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन जारी रक्खे l

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से जब भी मुलाक़ात होती, तो चर्चा का विषय सिर्फ पुरानी पेंशन होती। अध्यक्ष जी ने मेरे लगन और कर्मठता को देखते हुए 4 माह की विशेषज्ञों के साथ कड़ी मेहनत कर इसका हल निकाल कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन को लागू करने की घोषणा कर दी। हम वादा करते हैं तो निभाते भी हैं

बीजेपी सरकार जब से आई है, विकास कार्य सिर्फ मंच पर सुनायी देता है...
बीजेपी सरकार जब से आई है, विकास कार्य सिर्फ मंच पर सुनायी देता है, धोखेबाजी गलत इरादे, बीजेपी के झूठे वादे| महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर को तोड़ कर रख दिया, इस बार बीजेपी की सरकार को हटाकर जनता अपनी ताकत दिख लायेगी