Er. Hari Kishore Tiwari
State President, Rajya Karamchaari Sanyukta Parishad, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में स्थानांतरण नीति लागू हुई और 30 जून तथा 31 दिसंबर को सेवा निवृत होने वाले कार्मिकों को एक वेतन व अधिकार मिला लाभ एकhttps://youtu.be/U68MRja6MEg
स्थानांतरण नीति 2024-25 को लेकर कैबिनेट में हुई मंजूरी 30 जून एवं 31 दिसंबर को कर्मचारी सेवानिवृत्ति होने को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा उक्त प्....
*ज्योतिर्लिंग दर्शन*
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में एक *घ्रष्मेश्वर महादेव जी* के स्पर्श दर्शन और रुद्राभिषेक करने का दोबारा सौभाग्य प्राप्त हुआ मेरे साथ मेरा परिवार इंo अंकित तिवारी, डॉक्टर श्रेता,,मेजर निकुंज,, मेजर सोनम भी मौजूद रहे । ईश्वर से सभी के लिए प्रार्थना अर्चना की।
*हरि किशोर तिवारी*
मिनी ताज महल
*************
अपने ही देश में एक और मिनी ताजमहल महाराष्ट्र में भी स्थित है
हालांकि वह इतना मेंटेन भी नहीं है परंतु फिर भी आसपास के लोग भारी संख्या में वहां पहुंचते हैं
हरि किशोर तिवारी
एलोरा की गुफाएं
****************
प्राचीन कालीन ऐतिहासिक धरोहर के रूप में महाराष्ट्र में विद्यमान बहुत बड़े क्षेत्र में फैली हुई एलोरा पर्वत की गुफाओं के अंदर अद्भुत नक्काशी और किसी जमाने में इतनी सुंदर आकृतियां दर्शन योग्य हैं।
हरि किशोर तिवारी
शांति विपासना केंद्र
******************
महाराष्ट्र में ही *म्यांमार के नाम* से सिद्ध लगभग 65 एकड़ में बहुत ही शांति एवं वन संपदा से भरपूर विपश्यना केंद्र स्थित है जिसमें हजारों की संख्या में लोग लोग नियमित अथवा समय-समय पर रहकर ध्यान मग्न होकर ईश्वर से लोक कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।
हरि किशोर तिवारी
***वाराणसी में कर्मचारी शिक्षक सम्मेलन*
** *अधिक से अधिक वोट डालने की अपील*
वाराणसी में वाराणसी मंडल के शिक्षक और कर्मचारियों के पदाधिकारी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी*
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष *हर किशोर तिवारी* ने सभी कर्मचारी संगठनों को अधिक से अधिक वोट और पारिवारिक वोट डलवाने हेतु संकल्पित कराया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष सुशील पांडे सहित पदाधिकारी ने भागीदारी की अपनी समस्याएं भी रखी गई
द्विवेदी जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर देश को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी को सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की ।
***वाराणसी में कर्मचारी शिक्षक सम्मेलन*
** *अधिक से अधिक वोट डालने की अपील*
वाराणसी में वाराणसी मंडल के शिक्षक और कर्मचारियों के पदाधिकारी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में *संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी*
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष *हर किशोर तिवारी* ने सभी कर्मचारी संगठनों को अधिक से अधिक वोट और पारिवारिक वोट डलवाने हेतु संकल्पित कराया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष सुशील पांडे सहित पदाधिकारी ने भागीदारी की अपनी समस्याएं भी रखी गई
द्विवेदी जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर देश को मजबूत बनाने के लिए मोदी जी को सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान की अपील की ।
*बाबा काशीनाथ दर्शन*
आज सुबह 5:00 बजे बनारस में बाबा काशीनाथ
शंकर भगवान के स्पर्श दर्शन करने का अवसर मिला
और पूजा अर्चना की गई
*हरि किशोर तिवारी*
*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों की और शिक्षक संगठन की जिसमें इनकम टैक्स और रेलवे* भी सम्मिलित रहा बैठक बुलाई गई जिसमें राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह भी सम्मिलित रहे
कर्मचारी समाज की समस्याओं के साथ-साथ अधिकतम वोट डालने के ऊपर प्रकाश डाला गया।
*सिद्धार्थ नगर*
*प्रदेश अध्यक्ष ने किया अधिकतम मतदान करने* का आवाहन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले चरणों में घट रही मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पूर्वांचल में भी जिलों में अपने संगठनों से आवाहन किया है इसी कार्यक्रम के तहत हुए *सिद्धार्थनगर* में उनके साथ प्राथमिकिय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे भी रहे उन्होंने अपने कर्मचारियों एवं शिक्षकोंके साथ मिलकर जिले में कई बैठक की आवाहन किया *इसी बीच यहां से सांसद जगदंबिका पाल जी से भी मुलाकात हुई उनके बारे में पूछे जाने पर श्री तिवारी ने बताया कि चाहे पुरानी पेंशन के मुद्दे पर लखनऊ से दिल्ली तक 2013 में चलाई गई साइकिल यात्रा के दौरान एवं दिल्ली में हजारों कर्मचारियों द्वारा सांसद घेरों कार्यक्रम के समय अथवा पुरानी पेंशन के मुद्दे पर अवश्य हमारे साथ खड़े देखे गए*
कर्मचारी समस्याओं पर पूछे जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि हमारा समाज अपनी ताकत का एहसास करा कर सरकारों से अपनी मांगे मानवता रहा है और आगे भी मनबाता रहेगा
*उनके साथ जनपद एवं मंडल के सभी पदाधिकारी भी मौजूद दिखे।*
पहली रोटी गाय के नाम
अनोठी पहल
रोटी बैंक की शुरुआतhttps://youtu.be/OV3ll283IGc
पहली रोटी गाय को नारायन कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स etawahकी अनोखी पहल बच्चों में संस्कार के उद्देश्य से *पहली रोटी गाय को* नारायन कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स etawahकी अनोखी पहल रोटी बैंक योज....
Click here to claim your Sponsored Listing.
इंजी. हरि किशोर तिवारी
अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश
प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
40, New Chaugurjee
Etawah
206001
129 B, Katra Tekchand
Etawah, 206001
State President Chief Life Insurance Advisory Association (Uttar Pradesh and Uttrakhand)
Etawah
मौर्य शक्ति संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सम्राट महिला सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश up75 sherni 🐅