IRCS Faridabad

मानवता-निष्पक्षता-तटस्थता-स्वतंत्रता-स्वैछिक सेवा-एकता-सार्विकता
मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है

31/07/2024

Meeting....

Photos from IRCS Faridabad's post 31/07/2024
31/07/2024

First Aid

Photos from IRCS Faridabad's post 09/12/2023

K2K Walk for Healthy India मुहिम के तहत दो स्वयंसेवक श्रीनगर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता पदयात्रा के दौरान आज फरीदाबाद पहुँचे जिनका ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा कार्यालय में स्वागत किया गया ।।

10/06/2023

आज श्री कृष्ण पाल गुज्जर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री विद्युत एवं भारी उद्योग भारत सरकार एवं श्री मूल चंद शर्मा माननीय केबिनेट मंत्री परिवहन व उच्च शिक्षा हरियाणा सरकार ने अपने कर कमलों से एलिम्को की तरफ दिव्यांगजन को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व पहिया कुर्सी वितरित की

17/05/2023

CPR training....

10/05/2023

टीम ।।।।।

Photos from IRCS Faridabad's post 10/05/2023

महामहिम राज्यपाल हरियाणा और माननीय विधानसभा अध्यक्ष ।।।

08/05/2023

महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय जी और श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी माननीय विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा विश्व रैड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य मे पंचकूला मे आयोजित ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुए

06/05/2023
Photos from IRCS Faridabad's post 03/05/2023

मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेला मे रैड क्रॉस स्वयंसेवक ।।।

Photos from IRCS Faridabad's post 03/05/2023

Visit of CSR team in Disability welfare centre Faridabad ....

29/04/2023

Diet distribution to aTB patients...

29/04/2023

NGOs----our strength.....

29/04/2023

उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा रैड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण ।।

29/04/2023

Counselling of S*x workers.....By TI staff

29/04/2023

Blood donation camp Nehru College Faridabad....

Photos from IRCS Faridabad's post 29/04/2023

St.John Ambulance (India)

29/04/2023

रक्तदान शिविर 29 अप्रैल 2023

Photos from IRCS Faridabad's post 21/10/2022

A voluntary blood donation camp was organised in Police Line Faridabad.for the occasion of ""Police Flag Day"".Sh. Vikas Arora CP Faridabad was Chief Guest in this camp and encouraged blood donors.and organisers...

Photos from IRCS Faridabad's post 04/10/2022

Coverage...........thx

Photos from IRCS Faridabad's post 03/10/2022

ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहीम के तहत श्री विक्रम सिंह ,उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन फरीदाबाद मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा डी एस केअर फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे श्री परमजीत चहल, एच सी एस ,उपमण्डल मजिस्ट्रेट फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे ।सर्वप्रथम उन्होंने रैड क्रॉस परिसर मे जसवंत पंवार , युवा आगाज़ के तत्वावधान मे पौधरोपण किया ।मुख्य अतिथि द्वारा ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहीम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए ।दवाई हेतु विशेष पोषाहार की जरूरत होती जिसे रैड क्रॉस सोसाइटी विभिन्न दानी सज्जन,सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से पूरा करवाती है । इसके लिए उन्होंने इस कार्य मे भागीदारी करने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर डी एस केअर के प्रधान श्री दिव्यांश अत्तरी का इस पुनीत कार्य मे भागीदारी हेतु बहुत धन्यवाद किया ।।
सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि 3 साल पहले हमारे द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी कि अपने जन्म दिवस,विवाह की वर्षगांठ पर एवम् अन्य किसी विशेष अवसर के ऊपर सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाए। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाता है अवसर पर डी एस केअर फाउंडेशन फरीदाबाद के सहयोग से 65 तपेदिक रोगियों को प्रोटीन डाइट वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का एक ही उद्देश्य है।ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर मानव हित कार्यो बढ़ावा देना है,
विशिष्ट अतिथि जगदीश सहदेव असिस्टेंट गवर्नर ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानव हित के कार्यों निरंतर करती रहती है, सभी सामाजिक संगठनों को सहयोग के साथ में समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है। मैं उनकी पूरी टीम को आज इस विशेष अवसर के ऊपर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। वितरण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिव्यांश अत्री ने बताया कि भविष्य मे भी डी आर केयर फाउंडेशन ज़िला रैड क्रोसड सोसाइटी फरीदाबाद के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करता रहेगा ।मंच का कुशल संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया ।डॉ एम् पी सिंह ने तपेदिक रोगियों से अपील भी की वे दवाइयों का सेवन निरंतर करते रहे ! कार्यक्रम के अंत मे पुरषोत्तम सैनी कार्यालय उपाधीक्षक , रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद किया
आज के कार्यक्रम में टी.बी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, सुशील कुमार, संजीव कुमार,जितेंद्र कुमार, केशव कुमार, अशोक कुमार, रामबरण, रामकिशोर,राजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Photos from IRCS Faridabad's post 25/09/2022

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अन्नदान- महादान मुहीम के तहत श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवम अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे रैड क्रॉस भवन फरीदाबाद मे
जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद तथा लायंस क्लब फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे श्री वीरेन्द्र सिंह तँवर सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार उपस्थित रहे,
सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि 3 साल पहले हमारे द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी कि अपने जन्म दिवस,विवाह की वर्षगांठ पर एवम् अन्य किसी विशेष अवसर के ऊपर सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाए। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाता है अवसर पर लायंस क्लब फरीदाबाद के सहयोग से 30 तपेदिक रोगियों को प्रोटीन डाइट वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का एक ही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर मानव हित कार्यो बढ़ावा देना है,
मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानव हित के कार्यों निरंतर करती रहती है, सभी सामाजिक संगठनों को सहयोग के साथ में समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है। मैं उनकी पूरी टीम को आज इस विशेष अवसर के ऊपर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। वितरण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री अर्णव भनोट और लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन अनिल खुराना ने भरोसा दिलाया कि भविष्य मे भी लायंस क्लब ज़िला रैड क्रोसड सोसाइटी फरीदाबाद के साथ मिलकर विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करता रहेगा तथा जल्दी ही आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत मन्द लोगो के लिए विशेष राशन वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।मंच का कुशल संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया ।।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विरेन्द्र गौड़ उपसंरक्षक , उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी अनिल प्रताप, दीपक कुमार, डॉक्टर एमपी सिंह, टी.बी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, सुशील कुमार, संजीव कुमार,जितेंद्र कुमार के अलावा रैड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Photos from IRCS Faridabad's post 24/09/2022

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवम प्रधान ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन मे भारत सरकार की एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) दिल्ली केंद्र द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से जिले के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 21 सितम्बर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक आठ दिवसीय जांच व माप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह ने सभी जिला वासियों से पुनः आह्वान किया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक दिव्यांग एवम वरिष्ठ नागरिकों को भेजने का कष्ट करें ताकि जिले अंतिम छोर के जरूरतमंद दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक
को लाभान्वित कराया जा सके।

शिविरों की इस कड़ी में आज बुधवार दिनाँक 24.09 .2022 को महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन ब्लॉक ए एस जी एम नगर फरीदाबाद में जांच - माप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में का अवलोकन श्रीमती सीमा त्रिखा माननीया विधायक बड़खल द्वारा किया गया इन्होंने दिव्यांगज़न और वरिष्ठ नागरिकों के अलावा जनसाधारण से भी अपील की ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी भारत सरकार की इन योजनाओं के बारे में जानकारी दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके । इस अवसर पर श्री ए एस पटवा, उमेश अरोड़ा, जयपालसिंह, नीरू पवन, शिखा अरोरा, राकेश अरोड़ा, श्वेता तिवारी, साहिल, सुरेंदर गेरा, भारती गेरा विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया की इन शिविरों का लाभ लेने के वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति अवश्य लेकर आए। इन शिविर में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण तथा दिव्यांगजन को उनकी जरूरत अनुसार हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैशाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि समान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को महेश्वरी सेवा सदन सेक्टर 7 फरीदाबाद ,26 सितम्बर को पंजाबी धर्मशाला मोहना रोड बल्लबगढ़ ,27 सितम्बर को राजस्थान भवन सेक्टर 11 फरीदाबाद व 28 सितम्बर को श्री परमार्थ राधा कृष्ण ट्रस्ट, राजा गार्डन सेक्टर 19 फरीदाबाद में लगाया जाएगा।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Faridabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Address


Faridabad
Faridabad

Other Government Officials in Faridabad (show all)
District Administration Faridabad District Administration Faridabad
Mini Secretariat, Sector/12
Faridabad, 121007

Official page of District Administration / Deputy Commissioner Office, Faridabad.

DLSA Faridabad DLSA Faridabad
Court Comlex, Sector 12 Faridabad
Faridabad, 121001

Access to Justice for All.

Common Service Centre Common Service Centre
Kailgaon By Pass Mode Near Govt School Ballabgarh
Faridabad, 121004

GOVT SERVICE AND NON GOVT SERVICE PROVIDER

Shero ka gaon jharsaintly Shero ka gaon jharsaintly
Faridabad Ballabgarh Jharsaintly Sarkari School
Faridabad, 121004

FUTUR of INDIA FUTUR of INDIA
FARIDABAD
Faridabad, 121001

Nagendra pal pagal Nagendra pal pagal
Faridabad

Class time evening and afternoon whatsapp number- 8860788249

A member of NHPC Limited A member of NHPC Limited
NHPC Office Complex Sector/33
Faridabad, 121003

An Engineer of NHPC (India's premier hydro power utility)

C CID Faridabad Haryana India C CID Faridabad Haryana India
C CID , Bureau, Crime Control Investigation Department Officials , C CID Central Crime Branch Of India , C CID Central Headquarters Faridabad Haryana India , And All Social Works Organization Of India
Faridabad, 121003

C CID Bureau Crime Control Investigation Department Officials C CID Central Crime Branch Of India C CID Central Headquarters Faridabad Haryana India And All Social Works Organi...

RAkesh Rao RAkesh Rao
FARIDABAD
Faridabad, 121004

Ward No. - 35 ' Ballabgarh

ABVP ABVP
RSS
Faridabad, 121003

SUtEnT pOwEr NaTiOn"& PoWEr !!

Dr Pawan Pilania Dr Pawan Pilania
T 4 S/6 NIFM Campus Sectr 48 Pali Road
Faridabad, 121001

S. Lieutenant Dr. Krishan Verma S. Lieutenant Dr. Krishan Verma
Deptt Of Mechanical Engineering, J C Bose University Of Sc & Tech YMCA Faridabad
Faridabad, 121006

S. Lieutenant (Dr.) Krishan Verma is working as Assistant Professor in the Deptt of Mechanical Engine