Aryabhatt College of Nursing

Aryabhatt College of Nursing

Aryabhatt College of Nursing offers students innovative nursing programs through a faculty-directed

26/01/2024

Happy 75th Republic Day

24/10/2022
30/08/2022

आर्यभट्ट नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रदेशभर में लहराया परचम
कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन, अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
फतेहाबाद।
हरियाणा नर्सिस व नर्स मिडवाईफ काउंसिल द्वारा घोषित परिणाम में भट्टू रोड पर गांव मानावाली में स्थित आर्यभट्ट नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी का माहौल है। इसी खुशी में आज कॉलेज परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर युवा समाजसेवी आनंदवीर सिंह गिल्लाखेड़ा, रिटायर्ड आईपीएस दलबीर भारती, प्रधान रवि कड़वासरा, कॉलेज के डायरेक्टर जगदीश बैनीवाल व संरक्षक जयवीर लाठर ने भाग लिया और इन छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज की छात्रा ज्योति पुत्री प्रेम चंद ने जीएनएम फाइनल में पूरे प्रदेश में जहां पहला स्थान हासिल कर इतिहास रचा वहीं सुचिता पुत्री रामनिवास ने जीएनएम प्रथम वर्ष में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा जीएनएम द्वितीय वर्ष से कमल पुत्री गुलशन, एएनएम प्रथम वर्ष में सुनिता पुत्री रामप्रताप, एएनएम द्वितीय वर्ष में शैलजा पुत्री सतबीर, एमपीएचडब्ल्यू प्रथम वर्ष में अभिषेक पुत्र सुनील व एमपीएचडब्ल्यू द्वितीय वर्ष में बुधराम पुत्र रिछपाल क्लास टॉपर रहे।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आनंदवीर गिल्लाखेड़ा ने विद्यार्थियों को इसी तरह मेहनत करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की। उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन को सर्वाच्च् बताया और कहा कि नर्सिंग क्षेत्र भी देशसेवा का एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ ने कड़ी मेहनत की। इन्हीं की कड़ी मेहनत की बदौलत हम इस महामारी पर काबू पाने में कामयाब रहे। मुख्यअतिथि दलबीर भारती ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज अधिकांश देशों में प्रशिक्षित नर्सोंं की कमी देखने को मिल रही है। अपने देश भारत की भी यही स्थिति है। यहां आबादी के हिसाब से जितनी नर्सें होनी चाहिए, वास्तविक संख्या उससे बहुत कम हैं। ऐसे में इस प्रोफेशन में आकर छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकती है। कॉलेज के डायरेक्टर जगदीश बैनीवाल ने इस शानदार परिणाम को गौरवान्वित पल बताते हुए छात्राओं, उनके माता-पिता व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्या शीतल पांचाल ने प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं का अभिनंदन करते हुए भविष्य में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सिमरनजीत, अंजली, शिमला, रेणू, अनिल, सुरेश सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहे।

फोटो - फतेहाबाद। आर्यभट्ट नर्सिंग कॉलेज में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करते अतिथिगण व कॉलेज प्रबंधक।

15/10/2021

विजयदशमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Want your university to be the top-listed University in Fatehabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Happy 75th Republic Day

Telephone

Address


SH-21
Fatehabad
125050

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm