Ram Pratap Singh
तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
आप सभी को श्रावण मास #शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान #भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आएं 🙏🙏
🙏🙏 🚩हर हर महादेव 🚩 🙏🙏
किसी भी वाहन के पास से गुजरते समय आपके मन में यह विचार हमेशा आना चाहिए
इस वीडियो को जीवन भर याद रखें
और दूसरों को इसे याद रखने के लिए कहें।
काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ,
कि सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और
मौत मिले बरसाने में
🙏🙏 राधे राधे 🙏🙏
वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
मातृभूमि की रक्षा हेतु उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय महाराणा प्रताप🚩
#महाराणा
“अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है, हौसलों का नहीं!”
🙏🙏🔱हर हर महादेव 🔱🙏🙏
प्राचीन समय की बात है
मई महीने में भयंकर गर्मी हुआ करती थी
😂😂😂😂😂😂😂
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘The Kerala Story’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई गई है।
अमृतलाल शाह कहते हैं कि उनकी फिल्म दुनिया को एक भयानक सच दिखाने जा रही है कि कैसे 32,000 हिंदू और ईसाई महिलाओं को इस्लाम में कन्वर्ट कर आतंकियों को सौंप दिया गया।
UP Police के रिटायर्ड IPS से Exclusive बातचीत, 'सपा की सरकार में बेखौफ रहता था अतीक' | Aaj Tak यूपी पुलिस के रिटायर्ड IPS से Exclusive बातचीत.'सपा की सरकार में बेखौफ रहता था अतीक अहमद.'मनमाने ढंग से धमकी देने पहुंचता था ....
जो पूछ रहे हैं, पुलिस सुरक्षा में अतीक अशरफ की कैसे हत्या हो गई?....
अरे जैसे पुलिस सुरक्षा में उमेश पाल और दोनों गनर की हत्या हुई थी, वैसे ही इन दोनों की हो गयी।
आखिर जिन्होंने मारा वह गिरफ्तार भी कर लिये गये
#श्रीरामनवमी #नवरात्रोत्सव #नवरात्र #नववर्ष #हिन्दूनववर्ष #श्रीरामजन्मोत्सव #रामनवमी #चैत्रनवरात्र #चैत्रशुक्लनवमी #विक्रमसंवत्2080
कितनी लंबी रही होगी वो रात जब लगा होगा कि सुबह तो अपने वतन के लिये सूली पे चढ जाना है !!
जय हिन्द 🇮🇳
#भगतसिंह #राष्ट्रपुत्र #इंक़लाबज़िंदाबाद #जयहिंद #बलिदानदिवस
#नवसंवत्सर #नववर्ष #विक्रमसंवत्२०८० #चैत्रशुक्ल #प्रतिपदा #भारतीयनववर्ष #हिंदूनववर्ष #२२मार्च२०२३
#भारतीयनववर्ष #हिन्दूनववर्ष #स्वागतमनववर्ष #चैत्रशुक्लप्रतिपदा #२२मार्च२०२३ #नवरात्रि
समस्त भारतीयों के लिए गर्व का क्षण 🇮🇳
श्रीमती सुरेखा यादव जी बनीं वन्दे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट।
आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। आप ऐसे ही राष्ट्र को गौरवान्वित करती रहें।
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव गोविंदपुरम गाजियाबाद
#होली #होलीहै #होली2023 #रंगोत्सव #भारतीयपर्व #पर्व #रंग #दुल्हैंडी #हिन्दूसंस्कृति #नवसंवत्सर #नववर्ष #फाल्गुन #चैत्रमास #चैत्रकृष्णप्रतिपदा
#छत्रपतिशिवाजीमहाराज #छत्रपति #शिवाजी #शिवाजीमहाराज
wishes all its Hindu friends a Very Happy Mahashivratri.
In this Tweet, a wishes his Hindu friends a Very Happy Mahashivratri.
Source:-https://mobile.twitter.com/Sh_q_y/status/1626789438985580546/photo/1
#गणतंत्रदिवस #लोकतंत्र #पर्व #राष्ट्रीयपर्व #भारतवर्ष
#हरेकृष्ण #राधेराधे
ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
कैलेंडर बदलें संस्कृति नहीं🙏
है अपना ये त्यौहार नहीं,
है अपनी ये तो रीत नहीं,
है अपना ये व्यवहार नहीं,
धरा ठिठुरती है सर्दी से,
आकाश में कोहरा गहरा है,
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर,
सर्द हवा का पहरा है,
सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं,
हर कोई है घर में दुबका हुआ,
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं
चंद मास अभी इंतज़ार करो,
निज मन में तनिक विचार करो,
नये साल नया कुछ हो तो सही
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही
उल्लास मंद है जन -मन का
आयी है अभी बहार नहीं,
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं है
अपना ये त्यौहार नहीं
ये धुंध कुहासा छंटने दो,
रातों का राज्य सिमटने दो
प्रकृति का रूप निखरने दो,
फागुन का रंग बिखरने दो
प्रकृति दुल्हन का रूप धार
जब स्नेह सुधा बरसायेगी
शस्य श्यामला धरती माता
घर -घर खुशहाली लायेगी,
तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि
नव वर्ष मनाया जायेगा
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
जय गान सुनाया जायेगा
युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध,
नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध
आर्यों की कीर्ति सदा -सदा,
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
अनमोल विरासत के धनिकों को
चाहिये कोई उधार नहीं,
ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं,
है अपना ये त्यौहार नहीं,
है अपनी ये तो रीत नहीं,
है अपना ये त्यौहार नहीं।
मेरी संस्कृति.... मेरा देश....मेरा अभिमान🚩
Mata Gujri Ji, one of the most amazing and strongest mothers. Hope all of you can take some time out to show love or remember and think about your mothers and grandmothers.🦾🙏🏽❤️
गाथा फैली घर-घर है,
आजादी की राह चले तुम,
सुख से मुख को मोड़ चले तुम,
‘नहीं रहूं परतंत्र किसी का,
तेरा घोष अति प्रखर है,
राणा तेरा नाम अमर है।
महाभारत में एक प्रसंग आता है जब धर्मराज युधिष्ठिर ने विराट के दरबार में पहुँचकर कहा-
“हे राजन! मैं व्याघ्रपाद गोत्र में उत्पन्न हुआ हूँ तथा मेरा नाम 'कंक' है।मैं द्यूत विद्या में निपुण हूँ। आपके पास आपकी सेवा करने की कामना लेकर उपस्थित हुआ हूँ।”
द्यूत (जुआ) यानि वह खेल जिसमें धर्मराज अपना सर्वस्व हार बैठे थे।कंक बन कर वही खेल वह राजा विराट को सिखाने लगे।
जिस बाहुबली के लिये रसोइये दिन रात भोजन परोसते रहते थे वह भीम बल्लभ का भेष धारण कर स्वयं रसोइया बन गया।
नकुल और सहदेव पशुओं की देखरेख करने लगे।
दासियों सी घिरी रहने वाली महारानी द्रौपदी स्वयं एक दासी सैरंध्री बन गयी।
.....और वह धनुर्धर, उस युग का सबसे आकर्षक युवक, वह महाबली योद्धा, वह द्रोण का सबसे प्रिय शिष्य, वह पुरूष जिसके धनुष की प्रत्यंचा पर बाण चढ़ते ही युद्ध का निर्णय हो जाता था। वह अर्जुन पौरुष का प्रतीक अर्जुन, नायकों का महानायक अर्जुन, एक नपुंसक बन गया।
एक नपुंसक ?
उस युग में पौरुष को परिभाषित करने वाला अपना पौरुष त्याग कर होठों पर लाली लगा कर, आंखों में काजल लगा कर एक नपुंसक "बृह्नला" बन गया।
युधिष्ठिर राजा विराट का अपमान सहते रहे।पौरुष के प्रतीक अर्जुन एक नपुंसक सा व्यवहार करते रहे।नकुल और सहदेव पशुओं की देख रेख करते रहे, भीम रसोई में पकवान पकाते रहे और द्रौपदी एक दासी की तरह महारानी की सेवा करती रही।
परिवार पर एक विपदा आयी तो धर्मराज अपने परिवार को बचाने हेतु कंक बन गया। पौरुष का प्रतीक एक नपुंसक बन गया।एक महाबली साधारण रसोईया बन गया।
पांडवों के लिये वह अज्ञातवास नहीं था। अज्ञातवास का वह काल उनके लिये अपने परिवार के प्रति अपने समर्पण की पराकाष्ठा थी।
वह जिस रूप में रहे। जो अपमान सहते रहे, जिस कठिन दौर से गुज़रे, उसके पीछे उनका कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं था।
अज्ञातवास का वह काल परिस्थितियों को देखते हुये परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाने का काल था !!
आज भी इस धरती में अज्ञातवास जी रहे ना जाने कितने महायोद्धा दिखाई देते हैं।कोई धन्ना सेठ की नौकरी करते हुये उससे बेवजह गाली खा रहा है क्योंकि उसे अपनी बिटिया की स्कूल की फीस भरनी है।
बेटी के ब्याह के लिये पैसे इक्कठे करता बाप एक सेल्समैन बन कर दर दर धक्के खा कर सामान बेचता दिखाई देता है।
ऐसे असँख्य पुरुष निरंतर संघर्ष से हर दिन अपना सुख दुःख छोड़ कर अपने परिवार के अस्तिव की लड़ाई लड़ रहे हैं।
रोज़मर्रा के जीवन में किसी संघर्षशील व्यक्ति से रूबरू हों तो उसका आदर कीजिये, उसका सम्मान कीजिये।
फैक्ट्री के बाहर खड़ा गार्ड......
होटल में रोटी परोसता वेटर.....
सेठ की गालियां खाता मुनीम.......
वास्तव में कंक, बल्लभ और बृह्नला हैं।
क्योंकि कोई भी अपनी मर्ज़ी से संघर्ष या पीड़ा नही चुनता। वे सब यहाँ कर्म करते हैं। वे अज्ञातवास जी रहे हैं......!
परंतु वह अपमान के भागी नहीं हैं। वह प्रशंसा के पात्र हैं।यह उनकी हिम्मत है, उनकी ताकत है, उनका समर्पण है के विपरीत परिस्थितियों में भी वह डटे हुये हैं।
वह कमजोर नहीं हैं उनके हालात कमज़ोर हैं, उनका वक्त कमज़ोर है।
याद रहे......
अज्ञातवास के बाद बृह्नला जब पुनः अर्जुन के रूप में आये तो कौरवों के नाश कर दिया।पुनः अपना यश, अपनी कीर्ति सारे विश्व में फैला दी।
वक्त बदलते वक्त नहीं लगता इसलिये जिसका वक्त खराब चल रहा हो, उसका उपहास और अनादर ना करें।
उसका सम्मान करें, उसका साथ दें।
क्योंकि एक दिन संघर्षशील कर्मठ ईमानदारी से प्रयास करने वालो का अज्ञातवास अवश्य समाप्त होगा।
समय का चक्र घूमेगा और बृह्नला का छद्म रूप त्याग कर धनुर्धर अर्जुन इतिहास में ऐसे अमर हो जायेंगे.. कि पीढ़ियों तक बच्चों के नाम उनके नाम पर रखे जायेंगे। इतिहास बृह्नला को भूल जायेगा। इतिहास अर्जुन को याद रखेगा।
हर सँघर्षशील लग्नशील कर्मठ व्यक्ति में बृह्नला को मत देखिये। कंक को मत देखिये। बल्लभ को मत देखिये। हर सँघर्षशील व्यक्ति में धनुर्धर अर्जुन को देखिये।धर्मराज युधिष्ठिर और महाबली भीम को देखिये।
उसका भरपूर सहयोग करिए उसके ईमानदार प्रयासों को सराहे ! क्योंकि याद रखना एक दिन हर संघर्षशील व्यक्ति का अज्ञातवास खत्म होगा।
यही नियति है।
यही समय का चक्र है।
यही महाभारत की भी सीख है।
#हरेकृष्ण 🙏🙏
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥
ऊँ श्री गणेशाय नमः 🙏🙏
मैंने गिनती सिखायी थी जिनको
वो पहाड़ा पढ़ा रहे हैं मुझको 😂
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Website
Address
Ghaziabad
Chokha Foods
Ghaziabad, 201014
INVESTMENT CONSULTANT I BLOCKCHAIN EDUCATOR I HELP INVESTORS TO ENSURE THEIR INVESTMENT GROWS 3 FOLD
1st Floor, 306, Ram Nagar
Ghaziabad, 201001
Beauty Services for Women and Children
Ghaziabad
Jewellery manufacturer, Handmade Jewellery, customise jewellery Flower jewellery available only on o
Ghaziabad, 201009
My Mission is to Create 1,00,000 Digital Entrepreneurs who can live the lifestyle that they want ! (
Ghaziabad
Ghaziabad, 201001
Mr. Mohit Kumar Saxena is a Business Consultant, Trainer, Influential Motivational speaker and Digit
Office No-423, 4th Floor , Angel Mega Mall, Kaushambi
Ghaziabad, 201010
With Sonu Sharma Sir