Yusuf Ansari
Yusuf Ansari is well known TV journalist, Writer, Political Analyst & Social activist. Currently he is working as freelance journalist.
हे राम के वजूद पर हिंदोस्तां को नाज़
अहले नज़र समझते हैं उनको इमाम-ए-हिंद।।
-अल्लामा इक़बाल
सभी मित्रों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कांग्रेस किन राज्यों मेंं अकेले और किन राज्यों में 'इंडिया' गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव? क्या होगा सीट बंटवारे का फॉर्मूला? जानने के लिए पढ़िए मेरा ये लेख
कांग्रेस ने खोजा सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला क्या कांग्रेस ने राज्यों में सीट बंटवारे का कोई फॉर्मूला तलाश लिया है। वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ अंसारी अपनी इस रिपोर...
Today is the Birthday of my lovely daughter Shaizah Ansari. May Almighty Allah bless her with a long & big successful life. May her all dreams come true.
चंद्रयान-3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करके तिरंगा फहरा दिया है। चांद के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। ये अंतरिक्ष-विज्ञान की बड़ी घटना है। इसरो के साढ़े 16 हजार वैज्ञानिकों की चार साल की मेहनत और 140 करोड़ लोगों की दुआएं रंग लाई है। देश का गौरव बढ़ाने वाली इस कामयाबी के लिए इसरो और मिशन से जुड़े मौजूदा और पूर्व वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। हम सभी को ये 'चंद्रविजय' मुबारक हो।
चंद्रयान-3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करके तिरंगा फहरा दिया है। चांद के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया है। 140 करोड़ लोगों की दुआएं और इसरो के साढ़े 16 हजार वैज्ञानिकों की चार साल की मेहनत रंग ले लाई है। देश का गौरव बढ़ाने वाली इस कामयाबी के लिए इसरो और मिशन से जुड़े तमाम वैज्ञानिकों को बधाई।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसा क्यों हैं, पढ़िए मेरा ये लेख
लोकसभा चुनाव 2024: क्या दिल्ली में हो पाएगा ‘आप’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन?
https://hindi.news18.com/blogs/yusuf-ansari/loksabha-election-2024-congress-aam-aadmi-party-rahul-gandhi-arvind-kejriwal-alka-lamba-7266773.html
My son Muhammad Shaghil Ansari passed the entrance exam of BA LLB of Jamia Millia Islamia (JMI) with 12th rank. It's a great achievement of his life and a proud moment for us as parents. Heartiest congratulations to my son for this & best wishes for his bright career.
ये हैं नवाब साहब। नाम के भी और दिल के भी। अभी देहरादून से दिल्ली लौटते हुए इनके फड़ पर रुके। दो दर्जन से ज्यादा आम की वैरायटी हैं। नवाब भाई ने दिल से यह आम उठाए। रत्नागिरी के अल्फासों से लेकर यूपी के अल्फांसो और तेलंगाना की दशहरी से लेकर मलीहाबाद की दशहरी तक। इन्होंने एक नया खाया आइटम 'एप्पल मैंगो।' इसका स्वाद खट्टा-मीठा टाइप का है। दोस्तों कभी आपका इधर से गुजर हो तो यहां रुकिए और नवाब भाई की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाइए। पहले चखिए, फिर खरीदिए।
दिल्ली में मुसलमानों की स्थिति पर हुए अध्ययन में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इस पर आज एक चर्चा है। वरिष्ठ पत्रकारों उर्मिलेश जी,
क़मर आग़ा जी, आशुतोश जी और मुजफ्फर हुसैन ग़ज़ाली के साथ मैं भी शामिल रहूंगा। इस अध्ययन पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट पेश है।
दिल्ली के मुसलमान शिक्षा-रोजगार में
सबसे पीछे, एक रिसर्च में हुआ खुलासा
------------------------------------
* 15% पुरुष और 30% महिलाएं अनपढ़
* 15% बच्चों ने कभी नहीं देखा स्कूल का मुंह
* 45% का स्कूल छूटा तो दोबारा नहीं गए
* 50% से ज्यादा वक्फ संपत्तियों पर गैरकानूनी कब्जा
* अल्पसंख्यकों के विकास का बजट रह गया आधा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुसलमान शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में सबसे फिसड्डी हैं। उनका राजनीतिक प्रतिनिधित्व आबादी के अनुपात में बहुत कम है। कई इलाकों में मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है। यह चौंकाने वाला खुलासा दिल्ली में मुसलमानों की स्थिति पर किए गए एक अध्ययन में हुआ है। इसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चार प्रोफेसरों ने मिलकर किया है। 10 पेज की यह पूरी ये रिपोर्ट रविवार को जारी की जाएगी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सभी धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों में मुसलमान शैक्षिक रूप से सबसे ज्यादा पिछड़े हैं। मुस्लिम समाज में 14.79% लोग पूरी तरह निरक्षर हैं। जबकि 40.82% मुसलमानों ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। जबकि 13.97% ने स्नातक या उससे ऊपर की पढ़ाई की है। मुसलमानों पर अध्यन करने वाले प्रोफेसरों ने ये डाटा राष्ट्रीय सैंपल सर्वे संगठन के 75 में राउंड के आंकड़ों से लिया है। इस सर्वे में दिल्ली में मुस्लिम महिलाओं की शैक्षिक स्थिति और भी बदतर आई गई है। 30% मुस्लिम महिलाएं पूरी तरह अनपढ़ है। यह आंकड़ा मुस्लिम में निरक्षरता के आंकड़े का दो गुना है
इस रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों में ईसाई और जैन समुदाय के 100% बच्चे मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला लेते हैं। जबकि मुस्लिम समाज के सिर्फ 82% बच्चे ही मान्यता प्राप्त स्कूलों में जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सभी समुदायों के 86% बच्चे मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ते हैं सिर्फ 14% बच्चे ही अरे तो प्राप्त स्कूलों में नहीं पढ़ पाते। जबकि मुस्लिम समाज में यह आंकड़ा 18% है। इसके कारणों की पड़ताल करते हुए रिपोर्ट कहती है कि मुस्लिम इलाकों से अच्छे स्कूल दूर होने और मुसलमानों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में दाखिला लेने से महरूम रह जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम समाज में 15% बच्चे कैसे हैं जिन्होंने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा इनके अलावा 45% ऐसे लोग हैं जो स्कूल तो गए लेकिन किसी वजह से पढ़ाई जारी नहीं रख सके एक बार स्कूल छोटा तो हमेशा के लिए छूट गया सिर्फ 39.66% मुस्लिम बच्चे ही इस समय दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा हासिल करते हुए पाए गए हैं। स्कूल छोड़ चुके बच्चों से बात करने पर पता चला है कि 25% से ज्यादा की पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं है 30% अपने घरेलू कामकाज में व्यस्त हैं। जबकि 10.85% बच्चे ऐसा है जिन्होंने पैसों की कमी की वजह से स्कूल छोड़ा क्योंकि उनके माता-पिता उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।
घर की बात करें तो दिल्ली के मुसलमान इस मामले में सबसे फिसड्डी है हैरत की बात यह है कि शहरी इलाकों में रहने वाले मुसलमान ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मुसलमान मुसलमानों के मुकाबले ज्यादा गरीब है उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है रोजगार में उनकी हिस्सेदारी 43.8% है ज्यादातर मुसलमान कम आमदनी वाले उद्योग धंधों से जुड़े हैं। दिल्ली के दूसरे धार्मिक समूह जैन ईसाई बौद्ध के मुकाबले सरकारी नौकरियों या प्राइवेट कंपनियों में मुसलमानों की हिस्सेदारी सिर्फ 43% है। जबकि ऐसे रोजगार में हिंदू समाज किससे दारी 67% है।
अल्पसंख्यको को मिलने वाली स्कॉलरशिप में भी मुसलमानों की हिस्सेदारी, सिख, जैन और ईसाई समाज के मुकाबले काफी कम है। 2020-21 में सिर्फ 17.70% मुस्लिम बच्चे ही दसवीं तक की स्कॉलरशिप हासिल कर पाए। जबकि दसवीं के बाद पढ़ाई करने वाले सिर्फ 23. 27% मुस्लिम बच्चे ही स्कॉलरशिप हासिल कर पाए। स्कॉलरशिप के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वालों में से सिर्फ एक चौथाई यानी 25.06% बच्चों को ही स्कॉलरशिप मिल पाती है।
इस रिसर्च का निष्कर्ष यह है कि केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार मुसलमानों के विकास को लेकर गंभीर नहीं है। शायद यही वजह है कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों को अमल में लाने के लिए बनाए गए कार्यक्रमों एमएसडीपी का बजट दिल्ली में आधा कर दिया गया है। जहां 2007-12 तक 11वीं योजना में इसके लिए 26 करोड़ का बजट रखा गया था। वहीं 12वीं योजना में इसे घटाकर सिर्फ 13.63 करोड़ कर दिया गया।
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फ़ैज़ल की लोकसभा सदस्यता उन्हें सजा होने के 2 दिन बाद ही खत्म कर दी गई। लेकिन हाईकोर्ट से सजा पर रोक के बाद सदस्यता बहाली में 2 महीने से भी ज्यादा का समय लगा। क्या इसमें कानूनों की अनदेखी हुई है? पढ़िए मेरा यह लेख 'शाह टाइम्स' में आज
मित्रों, किसी शरारती तत्व ने मेरे नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है। मेरा ही फोटो भी लगा दिया है। मेरे कांटेक्ट लिस्ट में लोगों से संपर्क करके पैसे मांग रहा है। कृपया इसे बिल्कुल भी पैसे ना दें बल्कि इसकी रिपोर्ट करें मैंने भी रिपोर्ट करके इसलिए ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट की है।
'अल्लाह' और 'ॐ' को एक बताने वाले मौलाना असद मदनी की निगरानी वाली एक मस्जिद और उसी के बगल में बने प्राचीन शिव मंदिर पर एक साथ बुल्डोजर चल गया है। दिल्ली में आईटीओ चौक पर स्थित 'झील का प्याऊ' नाम से मशहूर मंदिर-मस्जिद की इस जोड़ी के फुटपाथ पर बने हिस्से को PWD ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गिरा दिया।
'अल्लाह' और 'ॐ' को एक बताने वाले मौलाना असद मदनी की निगरानी वाली एक मस्जिद और उसी के बगल में बने प्राचीन शिव मंदिर पर एक साथ बुल्डोजर चल गया है। दिल्ली में आईटीओ चौक पर स्थित 'झील का प्याऊ' नाम से मशहूर इस मंदिर-मस्जिद की इस जोड़ी के फुटपाथ पर बने हिस्से को PWD ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गिरा दिया।
बेटे शाग़िल के साथ ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की। सभी दोस्तों को क़ुर्बानी का यह त्यौहार बहुत-बहुत मुबारक हो। अल्लाह हमारे अंदर अपने समाज और देश की बेहतरी के लिए सब कुछ क़ुर्बान करने का जज़्बा पैदा करे और इसे हमेशा क़ायम रखे।
आज बेटे शाग़िल अंसारी का स्कूल की ड्रेस में आखिरी दिन रहा। अभी 12वीं का आख़िरी पर्चा देकर लौटा है। सोचा इस मौक़े को कैमरे में क़ैद कर लिया जाए।
देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह याद दिलाना की ज़रूरी हो गया है कि इन्होंने संविधान को अक्षुण्ण रखने और बगैर धार्मिक भेदभाव के सबके साथ न्याय करने की शपथ ली है। कम से कम इस शपथ की तो लाज रख लो।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Address
118, Imperial Block, Supetech Estate, Sec-9, Vaishali
Ghaziabad
201010
PLOT G804 ADITYA CITY APARTMENT
Ghaziabad, 201002
I Am Sohail khan Founder of Indiblogs and manage all content on this website. We have started this we
Ghaziabad
अक्षय का पन्ना में आपको मिलेंगी वो खबरें जिन पर बहुत फोकस नही होता है पर आपसे रखती हैं सरोकार
Muradngar
Ghaziabad, 201206
my name is ooffcial ajay kumr and my page name is ooffcial ajay Kumar and uplord new movies
A-20
Ghaziabad, 201001
I Yogesh Sharma, with Indian nationalist ideology, publish videos based on country and politics
Nandni Kunj
Ghaziabad
this page is just a platform for the selected postings on social media .
Ghaziabad
© 'Atul Pal's Official Page ✔Verified by Facebook Member of yuva morcha at BJP