Alfaaz mere

Alfaaz mere

You may also like

Guddu kumar
Guddu kumar

Poetry

23/05/2023

दौर है …..,
दौर ये गुज़र जाएगा।
बाद इसके ,ये इश्क ,
कुछ और निखर जाएगा।
तुम थाम के रखना ,
कि अभी टूटा है।
दिल है…..
ज़रा सी ठेस से,
बिखर जाएगा ।
जी तो चाहे है कि,
तोड़ के चल दूँ रिश्ता।
डर ये है कि धागा ,
उलझा सा …..
कहीं रह जाएगा।
23/5/23©️नीति

14/05/2023
14/05/2023

मातृशक्ति को प्रणाम 🙏

09/05/2023

बहुत महँगी पड़ी
उधार की ख़ुशियाँ हम को…
कि ज़िन्दगी भर का सुकून
गिरवी रख दिया ॥
8/5/2023©️नीति

06/05/2023

चाहत में उनकी हम ,
हद से गुज़र गए।
वो फासलों की ,
हर ज़द से गुजर गए।
इस मोहब्बत से ,
दग़ा दी उसने।
कि टूटे भी नहीं ,
और हम बिखर गए।
6/5/23©️नीति

18/04/2023

सही है ना ?😊

17/04/2023

जाने क्यूँ लोग मोहब्बत किया करते हैं…..

fb.me 16/04/2023

fb.me

11/04/2023

लो आज फिर ..
रख आए हैं,
ग़म बाँध कर
तकिए तले…।
और चल पड़े
फिर थाम कर ,
मुस्कान एक….
लब पर लिए ॥
11/4/23 ©️नीति

17/01/2023

किसी ख़ास दिन पर ,
किसी ख़ास की याद आना,
कितना ख़ास होता है ना….।
बिछड़े जिसे जमाना है हुआ,
उसके मिलने की आस रखना,
कितना ख़ास होता है ना…।
यूँ तो बरसों में बदल जाते हैं लम्हे,
लम्हे-लम्हे बरस का हो जाना,
कितना ख़ास होता है ना…।
दिल ही जो था कभी,उसको,
दुआएँ ,अब दिल से पहुँचाना,
बहुत ख़ास होता है ना….॥
नीति ©️17/1/2023

16/01/2023

सभी मित्रों को प्यार भरा नमस्कार 😊🙏

16/10/2022

सुनो …
आज फिर मिल आई हूँ ,
ठहरे हुए वक्त से।
ज़रा फ़ुरसत जो मिल गई थी।
आश्चर्यचकित हो जाती हूँ ,
हर मुलाक़ात पर,
कि कितनी आँधियाँ गुजर गई,
कितने मौसम बदल गए,
कितना वक्त गुजर गया,
अनछुए…॥
ठहरे लम्हों पर ,
कोई धूल नहीं मिलती।
कुछ बासी सा भी नहीं लगता।
वैसे ही महके हुए,
वैसे ही ताजगी भरे,
वैसे ही तृप्त ।
सच ही है कि..
बदलता नहीं है वक्त..
जो ठहर जाता है॥
बदल जाते हैं हम,
वक्त बीतने के साथ।।
क्यूँ ना …
मिल आया करें !
जब तब,
ठहरे हुए पलों से,
कि कसते रहे एहसास के बँध,
चटकीले रहें ताउम्र ,
फीके ना पड़ें रंग॥
16/10/22©️नीति

07/10/2022

पदचिह्नों का श्रंगार कर ,
पगडंडियाँ इठला रही।
काल की पाती पर ,
रंग ,कुछ बिखरा रही।
ऐसा नहीं कि,ज़ख़्म कुछ ,
पीठ पर ,चुभते नहीं ।
मंज़िल पर ,पहुँचा पथिक को,
दर्द को सहला रही।
साधा है ,रेशम सा होकर,
जब-जब कदम ,थक कर थमे ।
मंज़िलों की ,राह को,
निःस्वार्थ हैं ,दिखला रही।
गुमनाम हैं ख़ामोश हैं,
हैं संकरी ,पर साथ हैं।
गंतव्य को ,आरंभ का,
छोर ,वो पकड़ा रही।
ज़िंदगी के इस सफ़र में,
रिश्तों की ये डोरियाँ ।
राह दिखाती , थामती
ये हैं वही पगडंडियाँ ॥
7/10/22©️नीति

06/10/2022

लो ,जा रहे हैं …
ना लौट के आएँगे।
कसक ….
कि ,
क्यूँ एतबार,
किया तुझ पर..
लड़खड़ाएँगे ।
बिछड़ लें …
जरा, तुझ से,
फिर इस दिल को,
समझाएँगे ।
भरम जो…
पाल बैठे थे,
मोहब्बत का ,जज़्बातों का,
सोचेंगे तुझे,
पछताएँगे ।
कहा था …
तुझ को,
कि आख़िरी साँस तक,
चाहेंगे तुझे…
तेरी बेवफ़ाई को ,
बिछड़ के भी ,
हम निभाएँगे॥
6/10/22©️नीति

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Ghaziabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

जाने क्यूँ लोग मोहब्बत किया करते हैं…..
आन तिरंगा ,बान तिरंगा ,हम सब की है शान तिरंगा ।राग द्वेष सब भूल के आएँ ,प्रेम का अमृत रस बरसाएँ ,मिली है हम को जान गँवा ...
अपने अपने स्वार्थ सभी के,अपनापन ना होता है।जीवन की इस धूप छाँव में,कौन किसी का होता है?         कैसे किस पर,करें यक़ीं अ...
उसके लबों पर रहता है शेर मुख़्तसर सा कोई ,उसकी आँखों में ग़ज़ल अधूरी सी है।ज़माना सुनता रहा सरगम,धड़कनों की बारहा,उसके द...

Category

Telephone

Website

Address

Ghaziabad

Other Writers in Ghaziabad (show all)
Praveen Bidhuri page Praveen Bidhuri page
Ghaziabad, 201002

.

Centic Bhaiya Centic Bhaiya
Ghaziabad, 201009

We are New, But Perfect

𝖐𝖚𝖓𝖆𝖑 𝖘𝖎𝖓𝖌𝖍 𝖐𝖚𝖓𝖆𝖑 𝖘𝖎𝖓𝖌𝖍
Ghaziabad, 201001

writer �

सार्थक पहल "नवीन" सार्थक पहल "नवीन"
40, Arun Enclave, Girdharpur Road, Near GT Road
Ghaziabad, 201002

पहल जो की नवीन हो साथ ही सार्थक भी !

Dil_ki__awaaz_kalam_se Dil_ki__awaaz_kalam_se
Ghaziabad

#shayari #thoughts #ENGLISH #HINDI 𝓹𝓻𝓮𝓶𝓼𝓮𝓫𝓸𝓵𝓸𝓻𝓪𝓭𝓱𝓮𝓻?

Anjali Singh Anjali Singh
Ghaziabad, 201001

my Instagram ID ------ anjalisingh6243

Dil ki Awaaz Dil ki Awaaz
Janakpuri, Sahibabad
Ghaziabad, 201005

ये वो अनसुनी आवाज़ है जो दिल में ही रह गयी, खामोशी भी चुपचाप कुछ चुपचाप कह गयी

Rahul Najeer Rahul Najeer
Ghaziabad

kuch baatein jo tumse kehni baki thi

मेरी कलम से मेरी कलम से
Ghaziabad

वो मेरे गीत गज़ल रखेंगें लब पे कल भी मुझे कल याद रखेंगे यूँ ज़माने वाले

मंथन - Narendra Goel मंथन - Narendra Goel
Ghaziabad, 201002

जब-जब आप आपा खोते हैं.. ~ तब-तब अपनों को भ?

Aashiyana Aashiyana
Ghaziabad

Reels creator funny video's shots video

Aarab world Aarab world
Vasundhara Pahlad Ghadi
Ghaziabad, 201012