Mr Roushan Vlog
कट्टर हिन्दू Jay Shree Ram 🚩
क्या आप यहां गए हो 😃😊🤗 i ❤️ godda
घर से गोड्डा रेलवे स्टेशन तक का सफर😊😃😁
रूठी टीचर को मनाते क्यूट बच्चे का वीडियो वायरल, सवाल उठाने वालों को महिला ने लताड़ा
सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे और महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है. क्लास में बार-बार बातचीत करने की वजह से महिला टीचर बच्चे से नाराज हो गईं. टीचर ने बच्चे से कहा कि वह बात नहीं करेंगी. इस पर बच्चा टीचर को मनाने लगता है. वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ने आजतक से बातचीत में कहा कि स्टूडेंट और टीचर का रिश्ता, मां-बच्चे की तरह और दो दोस्तों की तरह होता है.
कच्ची सड़क होना प्रति लोगो को हो रही है परशानी नगर अध्यक्ष के खिलाफ उठाई आवाज़
गोड्डा रेलवे स्टेशन के लिए आज ऐतिहासिक दिन होगा आया देखते हैं ये पूरी रिपोर्ट ||
टाटा व कोलकाता के बाद अब पटना के लिए मिली ट्रेन
गोड्डा रेलवे स्टेशन की तस्वीर जहां से नई ट्रेन की होगी शुरुआत।
संवाद सहयोगी, गोड्डा : जिला वासियों को इस साल दुर्गा पूजा के पहले तीन नई ट्रेन की सौगात मिली है। सभी तीन ट्रेनों की घोषणा सांसद डा.निशिकांत दुबे ने की है। ये सभी ट्रेन का परिचालन अक्टूबर से नवंबर तक शुरू हो जाएगा। टाटानगर और सियालदह कोलकाता की ट्रेन के बाद सांसद डा. निशिकांत दुबे ने शनिवार को समय-सारिणी के साथ गोड्डा- राजेन्द्रनगर (पटना) सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की। ट्वीट में सांसद ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गोड्डा को फिर एक ट्रेन की सौग़ात मिली। पटना से साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 10 बजकर 05 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह सात बजे गोड्डा पहुंचेगी। गोड्डा से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 35 मिनट में खुलकर उसी दिन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर राजेंद्र नगर/पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन पौडेयाहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, बाराहाट, धौनीहाल्ट, भागलपुर, सुलतानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, क्यूल आदि स्टेशनों पर रुकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए सांसद ने उन्हें साधुवाद भी दिया है। वर्तमान में तीन नई ट्रेनों के साथ अब गोड्डा स्टेशन से 10 ट्रेन का परिचालन होगा। जिन ट्रेनों की घोषणा की गई है ये सभी ट्रेन अक्टूबर के मध्य से लेकर नवंबर माह के अंत तक चलने की संभावना है। हालांकि रेल के पास अधिकारिक परिचालन की सूचना अभी नहीं मिली है लेकिन रेल यह मानकर चल रहा है कि आनेवाले दिनों में ये सभी ट्रेन गोड्डा से चलेगी। वर्तमान तीन प्लेटफार्म चालू हालत है जबकि प्लेटफार्म नंबर चार के अक्टूबर तक पूरी हो जाने की संभावना है। इससे और ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। वर्तमान में गोड्डा स्टेशन कोच में पानी के लिए हाइड्रेंट की व्यवस्था हुई है, जबकि इसी साल 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्धाटन के मौके पर आनलाइन कोचिंग डिपो का शिलान्यास गोड्डा में किया था जहां पहले फेज में 50 करोड़ की लागत से कोचिंग डिपों ||
कोलकाता में फिर मिला नोटों का धेरो || देखिये ये पुरी रिपोर्ट
ब्रह्मास्त्र का हजारीबाग में आखिर क्यों एक अकेला लड़का कर रहा विरोध ? क्यों कह रहा है आवाज दूर तक जानी चाहिए
गोड्डा रौतारा चौक गली नंबर 3 की बरसात मैं क्या स्थिति है
गोड्डा - राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 सितंबर से समय 16:30
GODA- RNC
Godda 16:30
Hansdia 17:16
Dumka 18:30-18:55
Ranchi 3:55
दुमका स्टेशन से 30 मिनिट रुकेगी।
RNC - GODA
Ranchi 21:30
Dumka 07:05
Hansdia 08:38
Godda 09:02
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वर्षों पुराना राजपथ अब कर्तव्य
रौतारा चौक बडोना रोड को लेकर समय: || और लोगन ने अध्यक्ष के प्रति नरजगी जताया ✨
गोड्डा रौतारा चौक गली नंबर 3 रोड की स्थिति
गोड्डा के कुछ छोटी बड़ी खबरी ||
गोढ़ी दुर्गा मंदिर मटकी फोड़🎊🏆
गोड्डा के बड़ी दुर्गा मंदिर में तोड़ - फोड़ करने वाले युवक की तस्वीर पुलिस ने किया जारी ।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Godda
Godda
Pirojpur
Godda, 814160
24x7 active 🎯 please follow me Har Har mahadev 🙏 My dream 1M following Facebook family 😞
Hanwara Bisahnpur Koila Godda
Godda
my name is md Shamsir my page camedy bhojpuri vedeos fany vedeo
Godda
Godda, 814133
https://www.instagram.com/invites/contact/?i=1qnqsqcumr6f8&utm_content=pi2be95
Godda
Godda, 814153
Kundan Vlog Mera Name Kundan Kumar. Mere Channel par Intertenment video milta h