Koutilya brothers

@alokvlog4511)sanatan ki awaj

02/10/2023

ज़िला गोपालगंज आज 50 वर्ष के भईल
भोजपुरी के एगो प्रमुख कहावत बा की कमल कबो कीचड़ में ही खिलेला इ कहावत हमरा जिला खातिर एक दम फिट बइठेला ,सारण से अलग होके 2 अक्टूबर 1973 के एगो जिला के रूप में गोपालगंज के निर्माण भईल रहे । गोपालगंज के सीमा बिहार के सीवान,चंपारण के आलावा उत्तरप्रदेश से भी सटल बाटे, इहा के इतिहास बड़ी पुरान ह महाभारत कालीन योद्धा भुरिएही माटी के उपज रहलन जवन की आज भूरिश्रवा एही माटी के उपज रहलन जे आज भारेश्रवा के निवास स्थान के भोरे नाम से जानल जाला । महात्मा बुद्ध अउरी जैन मुनि महावीर एह जिला में कई दिन तक प्रवास कइले रहल लोग बौद्धकालीन कई गो स्तूप एह जिला से खोदाई में प्राप्त भईल बाटे, इ जिला प्राचीन चेर कालीन राजवंन के राजधानी रहे ए जिला के नामकरण के पीछे दू गो तरह के बात सुने में आवेला पहिला हथुआ राजा द्वारा निर्मित प्रसिद्ध 'गोपालमन्दिर' के नाम पर एकर नाम गोपालगंज पड़ल बाकि कुछ लोग के इ मत ह की गो+ पाल अर्थात इ जिला के लोग गाय पाले के काम करे के दर्शावे खातिर ही एकर नाम गोपालगंज पड़ल होइ, आजादी के लड़ाई में इ जिला पीछे ना रहे हथुआ के राजा बक्सर के लड़ाई में अंग्रेज से दू- दू हाथ कइले रहले एहिजा के फतेहबहादुर साही छोट राजा जरूर रहले लेकिन भारत के इतिहास में उ पहिला राजा रहले जे कबो अंग्रेजन से हारल ना रहले हुस्सेपुर से उ अपना युद्ध के संचालन कइले रहले, गोपालगंज के माटी बड़ी उपजाऊ ह एहिजासे नारायणी नदी बहेली जेकर चर्चा पुराण में भी बा एही नारायणी नदी से ' सालिग्राम ' नामक ईगो अति पवित्र पथर पावल जाला एहिसन मान्यता ह की एह पथर में भगवान विष्णु के वास ह, धार्मिक दृस्टि से इ जिला 'थावेमन्दिर' खातिर खाली बिहार ही नहीं समूचा भारत में प्रसिद्ध ह ,थावे मन्दिर के एगो प्राचीन कहानी ह की कइसे एगो भक्त के बोलावला पर माई बिना देरी कइले चल आइल रहली । एगो मन्दिर के रूप में इ मन्दिर जातीयता पर एगो श्रेष्ठ उदाहरण पेस करेला ए मन्दिर के मुख्य पुजारी आज भी एगो निम्न कुल के जनमल आदमी के ही बनावल जाला सभे लोग उनकरा से झुक के आशिर्वाद ले ला । अमेयां में हिरमति रानी के भी आपन एगो अलग इतिहास हवे । आज़ादी के बाद इ जिला अपना चीनी मिल खतिर पूरा देश में प्रसिद्ध भईल, एह जिला में गन्ना के खेती एतना अधिक मात्रा में होला की एकरा के गंनांचल कहे जाये लागल काफी समय तक गोपालगंज बिहार के चीनी के कटोरा कहल जात रहे लेकिन प्रसासनिक आ राजनितिक इच्छासक्ति इतना लचर भईल की एहिजा के लगभग सब चीनी मिल बन्द हो गईल ।
गोपालगंज जिला कला, संस्कृति और विद्वान के भूमि मानल गईल ह ।एह जिला के लोगन के एह बात के गर्व बा की देश के पहिला राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू के इ जिला शिक्षा दिहले रहे डॉ0 प्रसाद आपन माध्यमिक तक के शिक्षा हथुआ में रही के पूरा कइले रहले । राजेन्द्र बाबू के आलावा एहिजा के माटी और कइगो विभूति के जन्म दिहले बा जेहमे लालू प्रसाद जे बिहार के मुख्यमंत्री के साथ -साथ देश के एगो सफल रेलमंत्री भी साबित भईले , अब्दुल गफूर बिहार के पहिला अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री , रावड़ी देवी बिहार के पहिला महिला मुख्यमंत्री बनली साथ ही नगीना बाबू जे पूरा बिहार के राजनीती के के केंद्र में रहले साथ ही साहित्य के क्षेत्र में मैनेजर पाण्डेय भी पूरा भारत में आपन पहिचान बनवले बाड़े ।
इ जिला के आबादी 27 लाख ह इ जिला के पढ़ल-लिखल लड़िका बेरोजगार रहलन सरकार के ध्यान एहिपर ना गईल त एकर निदान इहा के सब लड़िका मिल के निकल ले अउर आज इ जान के खुसी होला की गोपालगंज जिला पूरा देश में विदेश से सबसे ज़्यादा रुपया भेजे वाला जिला बन गईल ह अउर उ ए माध्यम से बेरोजगारी से मुक्त त भईले बा साथ ही उ देश के अर्थव्यवस्था में भी मदद करता ।
एगो अउर निमन बात एह जिला खातिर इ ह की एहिजा लइकीन के संख्या लइकन के संख्या से अधिक ह 2011 के जनगणना के हिसाब से इहा 1000 लइकन पर 1036 लयिकीनि बाड़ी सन एके बिहार के केरल कहल जाला जवन अपना आप में एह जिला खातिर एगो गर्व के बात ह ।
गीत- संगीत के मामला में भी इ जिला खूब रूचि ले ला एहिसन कहल जाला की एहिजा दुगो पथर आपस में लड़े त उहो एगो स्वर देला । एहिजा के विजेंद्र गिरी लोकगीत के जिन्दा रखलें हउवें नवका युग में एहिजा के गवैया में लड़िका से अधिका लड़की आगे बाड़ी सन जेहमे अनु दुबे , अल्का सिंह पहाड़िया, संजना राज जइसन लोक कलाकार साफ - सुथरा गाना गावल जानल जाला लोग
,साथ ही अभिनय के क्षेत्र भी अगर बॉलीवुड के बात होखे त पंकज त्रिपाठी, परितोष त्रिपाठी सहित तमाम नाम बाटे जे रास्ट्रीय स्तर के पुरस्कार पा के गोपालगंज के गौरव बढ़ा रहल बाटे लोग ।
अंत में में माई भगवती थावे वाली से इहे कर जोर प्रार्थना करब की हे माई हमरा जिला के सुख- समृद्धि ला आपन कृपा दृस्टि अइसेही बनवले राखब ।
जय बिहार
जय गोपालगंज
जय भोजपुरिया माटी
लेखनी अगर पसंद आवे त cooment बॉक्स में जरूर बतायीं। । धन्यवाद
जय माँ थावे वाली
Sanket Pandey ✍️

Photos from Koutilya brothers's post 15/09/2023

एक व्यक्ति बहुत दिनों से तनावग्रस्त चल रहा था जिसके कारण वह काफी चिड़चिड़ा तथा क्रोध में रहने लगा था।

वह हमेशा इस बात से परेशान रहता था कि घर के सारे खर्चे उसे ही उठाने पड़ते हैं, पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है, किसी ना किसी रिश्तेदार का उसके यहाँ रोज आना जाना लगा ही रहता है, उसे बहुत ज्यादा ख़र्च करना पड़ता है , आदि - आदि।

इन्ही बातों को सोच सोच कर वह अक़्सर काफी परेशान रहता था , अपने बच्चों को अक्सर डांट देता था तथा अपनी पत्नी से भी ज्यादातर उसका किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था।

इसी तरह समय गुजरता गया ।

एक दिन उसका बेटा उसके पास आया और बोला...... पिताजी मेरा स्कूल का होमवर्क करा दीजिये प्लीज ।

वह व्यक्ति पहले से ही तनाव में था ,इसलिए उसने बेटे को जोर से डांट कर भगा दिया , लेकिन जब थोड़ी देर बाद उसका गुस्सा शांत हुआ तो वह बेटे के पास गया ।उसने देखा कि बेटा गहरी नींद में सोया हुआ है और उसके हाथ में उसके होमवर्क की कॉपी है।

उसने धीरे से जब कॉपी लेकर जैसे ही नीचे रखनी चाही, उसकी नजर होमवर्क के टाइटल पर पड़ी।

होमवर्क का टाइटल था.....वे चीजें जो हमें शुरू में अच्छी नहीं लगतीं , लेकिन बाद में वे अच्छी ही होती हैं।

इस टाइटल पर बच्चे को एक पैराग्राफ लिखना था जो उसने लिख लिया था। उत्सुकतावश उसने बच्चे का लिखा पढना शुरू किया बच्चे ने लिखा था.......

* मैं अपने फाइनल एग्जाम को बहुंत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये बिलकुल अच्छे नहीं लगते लेकिन इनके बाद स्कूल की छुट्टियाँ पड़ जाती हैं।

* मैं ख़राब स्वाद वाली कड़वी दवाइयों को बहुत धन्यवाद् देता हूँ क्योंकि शुरू में तो ये कड़वी लगती हैं लेकिन ये मुझे बीमारी से ठीक करती हैं।

* मैं सुबह - सुबह जगाने वाली उस अलार्म घड़ी को बहुत धन्यवाद् देता हूँ जो मुझे हर सुबह बताती है कि मैं जीवित हूँ।

* मैं ईश्वर को भी बहुत धन्यवाद देता हूँ जिसने मुझे इतने अच्छे पिता दिए क्योंकि उनकी डांट मुझे शुरू में तो बहुत बुरी लगती है लेकिन वो मेरे लिए खिलौने लाते हैं, मुझे घुमाने ले जाते हैं और मुझे अच्छी अच्छी चीजें खिलाते हैं और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेरे पास पिता हैं क्योंकि मेरे दोस्त राजू के तो पिता ही इस दुनिया में नहीं हैं।

बच्चे का होमवर्क पढने के बाद वह व्यक्ति जैसे अचानक नींद से जाग गया हो। उसकी सोच बदल सी गयी। बच्चे की लिखी बातें उसके दिमाग में बार बार घूम रही थी। खासकर वह अंतिम वाली लाइन। उसकी नींद उड़ गयी थी। फिर वह व्यक्ति थोडा शांत होकर बैठा और उसने अपनी परेशानियों के बारे में सोचना शुरू किया.......

* मुझे घर के सारे खर्चे उठाने पड़ते हैं, इसका मतलब है कि मेरे पास घर है और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से बेहतर स्थिति में हूँ जिनके पास घर नहीं है।

* मुझे पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है, इसका मतलब है कि मेरा परिवार है, पत्नी बच्चे हैं और ईश्वर की कृपा से मैं उन लोगों से ज्यादा खुशनसीब हूँ जिनके पास परिवार नहीं हैं और वो दुनियाँ में बिल्कुल अकेले हैं।

* मेरे यहाँ कोई ना कोई मित्र या रिश्तेदार आता जाता रहता है, इसका मतलब है कि मेरी एक सामाजिक हैसियत है और मेरे पास मेरे सुख दुःख में साथ देने वाले लोग हैं।

* मैं बहुत ज्यादा ख़र्च करता हूँ, इसका मतलब है कि मेरे पास अच्छी नौकरी है और मैं उन लोगों से बेहतर हूँ जो बेरोजगार हैं या पैसों की वजह से बहुत सी चीजों और सुविधाओं से वंचित हैं।

हे ! मेरे भगवान् ! तेरा बहुंत बहुंत शुक्रिया मुझे माफ़ करना, मैं तेरी कृपा को पहचान नहीं पाया।

इसके बाद उसकी सोच एकदम से बदल गयी, उसकी सारी परेशानी, सारी चिंता एक दम से जैसे ख़त्म हो गयी। वह एकदम से बदल सा गया। वह भागकर अपने बेटे के पास गया और सोते हुए बेटे को गोद में उठाकर उसके माथे को चूमने लगा और अपने बेटे को तथा ईश्वर को धन्यवाद देने लगा।

दोस्तों........हमारे सामने जो भी परेशानियाँ हैं, हम जब तक उनको नकारात्मक नज़रिये से देखते रहेंगे , तब तक हम गंभीर परेशानियों से घिरे रहेंगे , लेकिन जैसे ही हम उन्हीं चीजों को, उन्ही परिस्तिथियों को सकारात्मक नज़रिये से देखेंगे, हमारी सोच एकदम से बदल जाएगी, हमारी सारी चिंताएं, सारी परेशानियाँ, सारे तनाव एक दम से ख़त्म हो जायेंगे और हमें मुश्किलों से निकलने के नए - नए रास्ते दिखाई देने लगेंगे।

14/09/2023

#जवान फ़िल्म के सम्मान में
"रेबीज कुमार" उतरे मैदान में.... 😂
जैसा कि आप सब जानते है गोदी मीडिया पर मुझे बिल्कुल भरोसा नही है।
मैं मीडिया से जाकर यू ट्यूबर बने पत्रकारों पर ज्यादा भरोसा कर पाता हूँ ।
एक तो वो सच्चे है दूसरे गरीब है पैसे और पेट के लिये कमा के खाना चाहते है।
इसलिए भीड़ देखकर वैसे ही सवाल करते है।
जिन पर भीड़ ताली पीट सके।
वे ज़रूरत मंद लोग है,कम पढ़े लिखे लोग है।
गोदी मीडिया वाले मीडिया कोर्स करके,वर्षो के अनुभव के बाद मीडिया में पहुँचे है,अलग अलग मीडिया हाउस में इंटरव्यू देते है फिर सॅलरी और पोजिशन पाते है।
और उन्हें सॅलरी ज्यादा मिलती है इसलिए वे बिक जाते है।

जबकि यू ट्यूबर की लड़ाई सीधे सीधे पेट की लड़ाई है।
और जब कोई पेट की लड़ाई लड़ रहा हो तो समझिए वो सच्चा है।
अमिताभ की फिल्मों ने भी हमे यही दिखाया और सिखाया है अगर कोई रोटी की चोरी करता है तो वो मुजरिम नही एक संतरे वाली थैली पीकर सोया हुआ मजदूर है।
जो भूख लगने पर जबर्दस्ती कर रहा है बस।
इसलिए जब एक यू ट्यूबर पत्रकार बोल रहा है कि देश भर में गरीबी है,लोग भखे सो रहे है लेकिन मेहमानों को बुला के पैसे पानी के जैसे बहाए जा रहे है तो वो सच ही बोल रहा होगा।
क्योकि वो किसी से सैलरी नही लेता बल्कि कैमरे और चैनल उसके खुद के है और जो भी मिलेगा सिर्फ उसे मिलेगा इसलिए वो ईमानदार है।

ईमानदार पत्रकार बोल रहा है कि देश का नाम भारत रखने से देश वापिस सोने की चिड़िया नही बनेगा बल्कि इंडिया में सच्चाई है।
इस तानाशाही का अंत होकर रहेगा हम लेकर रहेंगे आजादी ,हमे चाहिए इस भारत से आजादी।
हम लेकर रहेंगे आजादी।
जय कॉमरेड पांडेय सर की ।

14/09/2023

R. J. D. के महानुभव का कहना है की तिलक लगाने वालो ने देश को गुलाम बनाया था। तो उनसे पूछना चाहेंगे की ये सब कौन लोग थे?

11/09/2023

विपक्ष के खिलाफ बस निडर हो के लड़िए, परिणाम यादगार होंगे ।

भारतीय क्रिकेट टीम इस बार शेर के माफिक खेली है...
Well Played ..Rohit Sharma, Gill, Virat Kohli & KL Rahul ।

🏏

29/08/2023
यह विडिओ बहुत ज़्यदा मोटिवेनल है।#shorts #viral #road #axident #trending #motivation 29/07/2023

यह विडिओ बहुत ज़्यदा मोटिवेनल है।#shorts #viral #road #axident #trending #motivation यह विडिओ बहुत ज़्यदा मोटिवेनल है। ( )

Pune में एक नामी डॉक्टर निकला ISIS का आतंकी, भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, NIA ने किया गिरफ्तार 29/07/2023

Pune में एक नामी डॉक्टर निकला ISIS का आतंकी, भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, NIA ने किया गिरफ्तार Maharashtra के Pune में ISIS के स्लीपर सेल का भंडाफोड़ हुआ है। जहां एक नामी डॉक्टर ISIS का आतंकी निकला। वहीं डॉक्टर अदनान अली भारत क...

21/07/2023
अहियापुर का स्कूल है यहाँ बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दि जाती है #viral #shorts #bihar #study #viral 20/07/2023

अहियापुर का स्कूल है यहाँ बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दि जाती है #viral #shorts #bihar #study #viral यह बिहार का गोपालगंज जिला का स्कूल यहाँ के बच्चे पढ़ाई मे बहुत अच्छे है ( )

अहियापुर का स्कूल है यहाँ बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दि जाती है #viral #shorts #bihar #study #viral 19/07/2023

गोपालगंज का सबसे बढियाँ स्कूल जिसका कोई जबाब नहीं यह सरकारी विधायल है

अहियापुर का स्कूल है यहाँ बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा दि जाती है #viral #shorts #bihar #study #viral यह बिहार का गोपालगंज जिला का स्कूल यहाँ के बच्चे पढ़ाई मे बहुत अच्छे है ( )

15/07/2023

#पब्जी ने दिलाए #भारत को 5 #पदक😜😛
1 #स्वर्ण और 4 #रजत😜😜

14/07/2023

बिहार पुलिस के एसपी साहब ने कमाल किया कल, ऐसी प्लानिंग थी जिसका तोड़ भाजपाइयों के पास था ही नहीं, लाठी से भला कौन जीता है? अलग अलग टुकड़ियों में पुलिस खड़ी थी, विजय सिन्हा को अलग रोका गया, सम्राट चौधरी को अलग जगह पर, सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन अलग जगह रोके गए! मिला जुलाकर सबको अलग थलग कर दिया गया था, कोई चांस ही नहीं था आगे बढ़ने का!

विजय सिन्हा के साथ 5 लोग थे, पुलिस बल कम से कम 50। विजय सिन्हा स्थिति को भाँप गए, वही बैठ गए, उनको समझ आ चुका था कि मामला गड़बड़ाएगा! हम वहीं खड़े थे, पुलिस जब थोड़ी सख़्ती पर उतरी तो विजय सिन्हा ने कहा "एसपी साहब याद रखिएगा, सत्ता बदलती है" बस इतना भर से सब लोग साइड हो गए! सिन्हा अगले 30 मिनट वहीं बैठे रहे!

सम्राट जी का हाल भी कुछ ऐसा ही था। बाकि नेताओं का भी मिला जुला ही। पुलिस ने खूब पीटा, जो तस्वीर लगाएं हैं वो देख लीजिए, एक बुजुर्ग पर एक साथ कितनी लाठियाँ आँखें तरेर रही हैं। यही कम भाजपा भी करती अगर सत्ता में होती तो, कई बार किया भी है लेकिन ये गलत है! उससे भी ज़्यादा वो जाहिल दोषी हैं जो लाठी का जश्न मना रहे हैं, तुमपर हमपर वाली बात नहीं है, बारी सबकी आएगी न भाई क्योंकि "अधिकारी किसी के होते नहीं हैं"

09/07/2023

येसे लोग किसी भी धर्म मे हो अपने धर्म का मज़ाक बनाते है और अपने और अपने पूर्वजो के कृति का नष्ट करते है

09/07/2023

एक घटना प्रकाश मे आया है। यह केरल की घटना है कुछ आसमाजिक प्रवीरती के लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे है। इस विडिओ का जांच होना चहिये और सही मिलता है तो दोषियों पार सख्त करवाई होना चहिये

07/07/2023

आज माही भैया का जन्मदिवस है। उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। और बच्चे हुए उनके शेष जीवन के लिए प्रभु से प्रार्थना की उनको वो सारी खुशियाँ दे जो उनकी कामना हो?

30/06/2023

कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। लहरों से डर के नवका कभी पार नहीं होती

25/06/2023

इस विडिओ को देख के अपनी आँखे और दीमाग खोल ले

22/06/2023

*एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था।*

*जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुंच जाता।*

*पेड के उपर चढ़ता,आम खाता,खेलता और थक जाने पर उसी की छाया मे सो जाता।*

*उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया।*

*बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।*

*कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।*

*आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता।*

*एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा और पास आने पर कहा,*

*"तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।"*

*बच्चे ने आम के पेड से कहा,*
*"अब मेरी खेलने की उम्र नही है*

*मुझे पढना है,लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।"*

*पेड ने कहा,*
*"तू मेरे आम लेकर बाजार मे बेच दे,*
*इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"*

*उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।*

*उसके बाद फिर कभी दिखाई नही दिया।*

*आम का पेड उसकी राह देखता रहता।*

*एक दिन वो फिर आया और कहने लगा,*
*"अब मुझे नौकरी मिल गई है,*
*मेरी शादी हो चुकी है,*

*मुझे मेरा अपना घर बनाना है,इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"*
*आम के पेड ने कहा,*

*"तू मेरी सभी डाली को काट कर ले जा,उससे अपना घर बना ले।"*
*उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।*

*आम के पेड के पास अब कुछ नहीं था वो अब बिल्कुल बंजर हो गया था।*

*कोई उसे देखता भी नहीं था।*
*पेड ने भी अब वो बालक/जवान उसके पास फिर आयेगा यह उम्मीद छोड दी थी।*

*फिर एक दिन अचानक वहाँ एक बुढा आदमी आया। उसने आम के पेड से कहा,*

*"शायद आपने मुझे नही पहचाना,*
*मैं वही बालक हूं जो बार-बार आपके पास आता और आप हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी मदद करते थे।"*

*आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,*

*"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुम्हे दे सकु।"*

*वृद्ध ने आंखो मे आंसु लिए कहा,*

*"आज मै आपसे कुछ लेने नही आया हूं बल्कि आज तो मुझे आपके साथ जी भरके खेलना है,*

*आपकी गोद मे सर रखकर सो जाना है।"*

*इतना कहकर वो आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई डाली फिर से अंकुरित हो उठी।*

*वो आम का पेड़ कोई और नही हमारे माता-पिता हैं दोस्तों ।*

*जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।*

*जैसे-जैसे बडे होते चले गये उनसे दुर होते गये।*
*पास भी तब आये जब कोई जरूरत पडी,*
*कोई समस्या खडी हुई।*

*आज कई माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की राह देख रहे है।*

*जाकर उनसे लिपटे,*
*उनके गले लग जाये*

*फिर देखना वृद्धावस्था में उनका जीवन फिर से अंकुरित हो उठेगा।*

आप से प्रार्थना करता हूँ यदि ये कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजे ताकि किसी की औलाद सही रास्ते पर आकर अपने माता पिता को गले लगा सके..!!

ये हमारे देश के लोगो को क्या हो गया 80%आबादी अचानक नपुंसक हो गई @alokvlog4511 06/06/2023

ये हमारे देश के लोगो को क्या हो गया

ये हमारे देश के लोगो को क्या हो गया 80%आबादी अचानक नपुंसक हो गई @alokvlog4511 ये हमारे देश के लोगो को क्या हो गया 80%आबादी अचानक नपुंसक हो गई ‎ #साक्षी #देश का प्रशासन

05/06/2023

*ये vedio अपने बच्चों को दिखाओ, सीधे दिखाने की हिम्मत नहीं है... तो उनको Whatsapp करो, वो खुद देख लेंगे, ये सांसारिक सामाजिक education है, बुराई

01/06/2023

साक्षी को न्याय दो साहिल को फांसी दो

04/05/2023

एक लड़की जब जेन्स टॉयलेट मे घुस गई तो क्या हुआ

Sudan Crisis : Sudan से भारत लौटे Indians ने बयां किया अपना दर्द, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा ? 04/05/2023

Sudan Crisis : Sudan से भारत लौटे Indians ने बयां किया अपना दर्द, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा ? Sudan Crisis : Sudan से भारत लौटे Indians ने बयां किया अपना दर्द, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा ?सूडान में कुछ दिन पहले सेना और पैरामिलिट.....

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Gopalganj?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Gopalganj

Other Public Figures in Gopalganj (show all)
DESI CLUB DESI CLUB
Gopalganj

🤨 वो जो तकदीर में 🤟 लिखे नहीं होते 💥 उन्ही की 🤩 आरज़ू को इश्क़ 😍 कहते है ✔️ … ।। [ROYAL BARAND]

Anil Abhinandan Anil Abhinandan
Gopalganj
Gopalganj, 841420

आप इस पेज को फल्लो करे और देखे मनोरंजन विडियो

Prity Singh Prity Singh
Gopalganj

this is the child intertenment

Nitish Singh Rajput Nitish Singh Rajput
Kuchaikote
Gopalganj

National Para Boccia player.work for disability

Vet Dr Arjun Kumar Singh Vet Dr Arjun Kumar Singh
841503, Sangwadih , Kuchaikote
Gopalganj, 841503

A social friend and trying to help the needy.......

Mintu Kumar Kushwaha Mintu Kumar Kushwaha
Gopalganj, 841405

हमारे पेज समाज सेवा के लिए है मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं है

rajnishhh_66 rajnishhh_66
Gopalganj

Love is life. If you say it’s life, that means it’s going to stay for a lifetime.❤️🥀🥰

Deep___feelings_ Deep___feelings_
Gopalganj, 841436

http://instagram.com/deep____feelings_

रॉयल विशाल कुमार मद्धेशिया रॉयल विशाल कुमार मद्धेशिया
Maddheshiya Trader's General&Kirana Store
Gopalganj

🔮 ऑफिसियल🔮 👉© 𝑅𝑜𝓎𝒶𝓁 𝒱𝒾𝓈𝒽𝒶𝓁 𝒦𝓊𝓂𝒶𝓇 𝑀𝒶𝒹𝒹𝒽𝑒𝓈𝒽𝒾𝓎𝒶

Times Now Bihar Times Now Bihar
Gopalganj
Gopalganj

भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकना ही मकसद है जय हिंद 🇮🇳 पेज को Flow करें

official_kajalagrwal official_kajalagrwal
Gopalganj, 841428

Digital creator

Dhamaka Official Dhamaka Official
Gopalganj

official