Myra Sharma
Nearby law practices
Jamia Appartment
Gns Plaza
Omicron/3
Greater Noida West
Greater Noida West
Noida
I would love to write legal and constitutional related posts, also with few social videos.
Get well soon Mr. Ankur Sharma ❤️
बीते कुछ दिनों में दो-तीन वीडियो साक्षात्कार में अनंत अंबानी का निर्मल और सुलझा हुआ मन देखने-सुनने के बाद अब इस बच्चे का उपहास उड़ता देख अच्छा नहीं लगता।
आर्थिकी के शीर्ष पर होने के बावजूद इस युवक में जो सहजता, सरलता, सनातन के प्रति समर्पण-भाव है और जिस तरह ये डैड-मॉम बोलने वाले उथले दौर में अपने पालकों को नेशनल टीवी पर माताजी-पिताजी संबोधित करता है, यह सब देखकर इस युवक पर स्नेह आता है।
यदि हम अनंत अंबानी को केवल इसलिए सामाजिक स्वीकार्यता और सम्मान नहीं देंगे, क्योंकि वह किसी बीमारी के कारण वैसा परफेक्ट नहीं दिखता, जैसा कि पश्चिम ने हमारे दिमागों में भर दिया है, तो फिर हम और कैसा परफेक्ट युवक चाहते हैं।
बहुत सधी हुई देह वालों को बहुत निर्लज्जता से देश व धर्म विरोधी होते देखा है हम सबने। अत: हमें अनंत अंबानी जैसे युवकों का उपहास के बजाय सम्मान करना होगा।
फाँसी लगने से पहली रात को 🥲 भगतसिंह जी द्वारा अपने साथियों को लिखा गया अन्तिम पत्र :-
साथियो,
स्वाभाविक है कि जीने की इच्छा मुझमें भी होनी चाहिए, मैं इसे छिपाना नहीं चाहता। लेकिन एक शर्त पर जिंदा रह सकता हूँ,कि मैं कैद होकर या पाबन्द होकर जीना नहीं चाहता।
मेरा नाम हिन्दुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है और क्रांतिकारी दल के आदर्शों और कुर्बानियों ने मुझे बहुत ऊँचा उठा दिया है- इतना ऊँचा कि जीवित रहने की स्थिति में इससे ऊँचा मैं हर्गिज नहीं हो सकता।
आज मेरी कमजोरियाँ जनता के सामने नहीं हैं। अगर मैं फाँसी से बच गया तो वे जाहिर हो जाएँगी और क्रांति का प्रतीक चिन्ह मद्धिम पड़ जाएगा या संभवतः मिट ही जाए। लेकिन दिलेराना ढंग से हँसते-हँसते मेरे फाँसी चढ़ने की सूरत में हिन्दुस्तानी माताएँ अपने बच्चों के भगतसिंह बनने की आरजू किया करेंगी और देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रांति को रोकना साम्राज्यवाद या तमाम शैतानी शक्तियों के बूते की बात नहीं रहेगी।
हाँ, एक विचार आज भी मेरे मन में आता है कि देश और मानवता के लिए जो कुछ करने की हसरतें मेरे दिल में थीं, उनका हजारवाँ भाग भी पूरा नहीं कर सका। अगर स्वतन्त्र, जिंदा रह सकता तब शायद उन्हें पूरा करने का अवसर मिलता और मैं अपनी हसरतें पूरी कर सकता। इसके सिवाय मेरे मन में कभी कोई लालच फाँसी से बचे रहने का नहीं आया। मुझसे अधिक भाग्यशाली कौन होगा? आजकल मुझे स्वयं पर बहुत गर्व है। अब तो बड़ी बेताबी से अंतिम परीक्षा का इन्तजार है। कामना है कि यह और नजदीक हो जाए।
आपका साथी
भगतसिंह
Every day , best Practice Live Sessions on Topper Corps Channel 🎉
Great Initiative 👍🏻👍🏻👍🏻 Best wishes🎉
Congratulations 🎉 👏
Ye Kya Bana Diya 😂
Dhoni ✊🏻
Five Years of togetherness, Happy 5th wedding Anniversary Mr. Ankur Sharma❤️🔥 athabkyou everyone for all the wonderful gifts & wishes 🥰
इसको कुछ तो बोलो 😡
https://youtu.be/E7uLMruQkiQ?si=8igkDnfm7NXdWF8N
RUN FOR FUN MARATHON RACE LALKUAN GHAZIABAD SPONSORED BY TOPPER CORPS | #sports Winner 🏆 HIMANSHU
We still Loveyou Hero 🎉👍🏻❤️❤️
सहारा इंडिया परिवार समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय सहारा के निधन पर गहरा दुख है। दिवंगत आत्मा को स्वर्गिक शांति और उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी सम्वेदना है। ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना है।
ॐ शांति शांति
This day as Children's Day is a celebration of the bright minds that shape our tomorrow. May their curiosity never fade away. Let's support and empower them. Happy Children's Day.
पहले हमारी गाड़ी से बहुत प्रदूषन होता था🔥 फिर हमने 70₹ का प्रदूषन सर्टिफ़िकेट बनवाया📃 अब ये गाड़ी ऑक्सीजन छोड़ती है….। 😅 😂
इस करवाचौथ की गाँव से कुछ तस्वीरे Mr. Ankur Sharma🥰 के साथ🎉
Congratulations Topper Corps 🎉🎉
Need blessings 💝
I've received 125,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
Happy one month birthday beta ji 🎈🎈
Love you🥰🥰
गब्बरसिंह का चरित्र पर निबंध लिखें-😉
छात्र -
1. सादगी भरा जीवन-:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे,
एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे,
खैनी के बड़े शौकीन थे.😊
2. अनुशासनप्रिय-:- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे.😁
3.दयालु प्रकृति-:- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे😛
4. नृत्य संगीत प्रेमी-;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे..
'महबूबा महबूबा',
'जब तक है जां जाने जहां'.
बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है.😊
5. हास्य रस के प्रेमी-:- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के 'लाफिंग बुद्धा' थे.😁
6. नारी सम्मान-:- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था,😀
7. भिक्षुक जीवन-:- उनके आदमी गुजारे के लिए बस सूखा अनाज मांगते थे,
कभी बिरयानी या चिकन टिक्का की मांग नहीं की.. .😛☺️
8. समाज सेवक-:- रात को बच्चों को सुलाने का काम भी करते थे ..
😥टीचर ने पढा तो उनकी आँख भर आई और बोला सारी गलती जय और वीरू की ही थी....बेचारा गब्बरवा तो बहुत बड़ा समाज सेवक था........
Who is He ?
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the practice
Website
Address
51, Ansal Plaza
Greater Noida
203207
A-34, Panchsheel Judges & Cultural Society, Pocket/7/7 , Greater Noida; District Gautam Buddha Nagar ( Utca P)
Greater Noida, 201308
RERA Legal Consultation and Advisor firm at Greater Noida Feel free to contact us -9457640483
1st Floor, Amrit Plaza, Amrit Puram, Jagat Farm
Greater Noida, 201310
DeJure Corporate Solutions is a full service law firm, having rich experience in providing cost effective solutions in diverse areas of legal practice and services, provides solut...
Village Bhikanpur , Post Jhajhar, Tesil Jewar District Gautam Buddh Nagar
Greater Noida, 203203
I am an advocate. I form greater Noida .I practice law in Surajpur.
Chamber No-583, Street No-13, District & Session Court
Greater Noida, 201306
JN Reliables Solicitors Pvt. Ltd. is a Law Firm in Surajpur Greater Noida,
Ch. No. 345, Street No. 8, Civil Court, Surajpur
Greater Noida, 201306
Ramesh Chand (Senior Advocate) Dharmendra K. Singh Advocate Jitendra Kumar Advocate
Shop No. 205, 2nd Floor, City Plaza, Gaur City 1, Greater Noida (West), G. B. Nagar
Greater Noida, 201318
ARS SERVICES ASSOCIATES WITH VISITING AND NON-VISITING LEGAL ADVISERS
Greater Noida, 201308
Advocate at District & Session Court, Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh
DG/07, Devika Gold Homz
Greater Noida, 201306
Link My Vakil: Simplifying law. Trusted legal experts and law solutions. Your partner for accessible