Dr Dalbir Bharti
IPS(Retd), Gurugram/Delhi based Advocate & Legal Consultant, Social Worker and Author of 6 books.
Former IPS officer, presently Advocate and Proprietor of Bharti Legal Services, President of Bharti Education and Development Society and Chairman of Vision India Research Centre. Author of six books on the Constitution, Police, Law and Social subjects.
15 अगस्त 2024 को हमारे गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनमंदोरी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहा। मैंने यहीं से पाँचवी की परीक्षा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर पास की थी। इस अवसर पर चार मेधावी व गरीब विद्यार्थियों को हमारी भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली द्वारा मनी राम सावंत स्कोलर्शिप वितरित किए गये। आई.पी.एस. बनने के बाद वर्ष 1989 से मैंने शुरू की गई प्रथा को नियमित रखते हुए स्कूल से दसवीं की वार्षिक परीक्षा में लडकियों व लड़कों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मेरी ओर से कलाई घड़ी उपहार में देकर अभिनंदन किया गया। स्कूल से दसवीं की वार्षिक परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले 5 विद्यार्थीयों का भी भारती सोसायटी द्वारा अभिनंदन किया गया तथा स्कूल के लिए दो स्टील अल्मारियां भी भेंट की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति एवं जन जागृति करने वाले सुंदर डांस व गाने प्रस्तूत किए। कुछ विद्यार्थियों की डांस करने व गाने की प्रतिभा देखकर प्रसन्नता हुई। ऐसे विद्यर्थियों को अपनी कला व प्रतिभा का उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसमें भारती सोसायटी यथा संभव सहयोग व सहायता करेगी। इस अवसर पर मेरे साथ भारती सोसायटी के सचिव अनिल कुमार भार्गव और सह-सचिव श्री पंकज उपस्थित थे। स्कूल के प्रिंसिपल श्री गोलु राम, अध्यापक श्री संदीप कुमार, श्री संजय सिंह, श्रीमति बिंदु बेनिवाल, श्री मैनपाल माचरा एवं अन्य सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के स्नेहपूर्ण व्यवहार एवं मुझे दिए गए सम्मान के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से और भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में आभारी हूँ।
दिनांक 20.7.2024 को गुरू दक्ष आई. टी. आई. आर्यनगर, हिसार में आयोजित गुरू दक्ष जयन्ती के राज्यस्तरीय समारोह में उपस्थित रहने का अवसर प्राप्त हुआ. कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री, माननीय श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में डॉ. कमल गुप्ता, मंत्री, हरियाणा सरकार, चौ. रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा विधान सभा व अन्य गणमान्य व्यक्ती उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुझे दिए गए सम्मान के लिए मैं चौ. रणबीर गंगवा जी और गुरू दक्ष शिक्षा समिति का आभारी हूं. मैं कई वर्षों से गुरू दक्ष आई. टी. आई. के संपर्क में हूं. चौ. रणबीर गंगवा जी के अथक प्रयासों व मार्गदर्शन में इस संस्था ने सरहानीय प्रगती की है. बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहां से प्रशिक्षण ले कर सरकारी व् गैर-सरकारी नौकरियां पाने या स्वरोज़गार आरम्भ करने में सफल हुएं हैं.
Our Bharti Education and Development Society (Regd), Delhi organized a three months’ Basic Computer Course for the poor and needy students at its Computer Centre, Village Banmandori District Fatehabad (Haryana) from October to December 2023. As the Society's Founder Founder President, I handed over the certificates to the 11 students who successfully completed the Course in a small function organized on 13th January 2024. Sh. Ramesh Sharma, Treasurer and some other members of the Society were present at the occasion. The next batch of 20 students is planned to commence from 1st February 2024. Besides other educational activities, the Society runs 6 Libraries at various places in Haryana and a Computer Centre in Village Banmandori, which is equipped with ten modern computers and a computer teacher for the poor and needy students and there is no fee.
भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी (रजि), दिल्ली द्वारा डी.एन. (प्राइवेट) आई.टी.आई., भट्टू मंडी में स्थापित ‘विवेकानंद पुस्तकालय’ का शुभारंभ दिनांक 12 जनवरी 2024 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से हो गया है। इसका उद्घाटन सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. दलबीर भारती, पूर्व आई.पी.एस., और वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयपाल रंगा ने श्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री रमेश शर्मा और सोसायटी के अन्य सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे। आई.टी.आई. के प्रशिक्षणार्थियों के अलावा आसपास के अन्य गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थी भी आई.टी.आई. के प्रिंसिपल की सहमती से इसका उपयोग कर सकेंगे। इससे पूर्व सोसायटी द्वारा स्थापित/सोसायटी के सहयोग से संचालित पुस्तकालय संत शिरोमणी गुरू रविदास छात्रावास, हिसार; डॉ. अम्बेडकर छात्रावास, सेक्टर 16-17, हिसार; संत कबीर छात्रावास, राजगढ़ रोड़, हिसार; रविदास भवन, गाँव सरसोद में ; और गाँव बनमंदोरी में सोसायटी की अपनी इमारत में भारती पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र तथा कंप्यूटर सेंटर कार्यरत हैं। इन पुस्तकालयों व सोसायटी की अन्य सुविधाओं का उपयोग कर बहुत से विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश पाने और सरकारी/अर्ध-सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां पाने में सफल हुए हैं।
मेरी पत्नी सरला भारती ने हम दोनों के पैतृक गाँव के निकट भट्टू मंडी में फतेहाबाद रोड़ पर एक छोटी इमारत खरीद कर “भारती फैशन हॉऊस” के नाम से एक उपक्रम शुरू किया है। इसमें सभी मौसम के रेडीमेड्स व कपड़ा उपलब्ध होगा। इसका शुभारंभ दिनांक 25 नवंबर 2023 को भट्टू ब्लॉक पंचायत समिति की चेयरपर्सन श्रीमती ज्योति लुणा और वाईस-चेयरपर्सन श्री बंशी लाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौ. कुलवीर बेनिवाल, श्री नरेंद्र लुणा, श्री आशु गोयल, श्री बुध राम, एडवोकेट अजय बेनिवाल व बड़ी संख्या में हमारे रिश्तेदार व मित्र उपस्थित रहे। परिचित व विश्वसनीय स्टाफ की मदद से यह उपक्रम चलाया जायेगा। इसके माध्यम से मेरी पत्नी की एक नया सकारात्मक कार्य करने की इच्छा भी पूरी होगी और कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वैसे हमारा घर गुरुग्राम में है और मेरी लॉ प्रेक्टिस का मुख्य केंद्र भी दिल्ली/गुरुग्राम है। परंतु पिछले वर्ष हमने भट्टू मंडी में एक खुले वातावरण में अपना दूसरा घर बना लिया था जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ हरा लॉन व फूल-पौधों की व्यवस्था है। मैंने दसवीं कक्षा सरकारी हाई स्कूल, भट्टू कलां से की थी और आस-पास के गाँवों में हमारे बहुत से रिश्तेदार व परिचित लोग हैं, तथा शिक्षा के क्षेत्र में मेरे सामाजिक कार्य भी हिसार व फतेहाबाद जिलों में चलते हैं। व्यवसायिक व सामाजिक कार्यों के साथ अपने बचपन के साथियों से मिलकर पुरानी यादें ताज़ा करते हुए समय बिताना अच्छा लगता है।
दिनांक 5 नवंबर 2023 को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. औमप्रकाश चौटाला के पड़ पौत्र और चौ. अभय सिंह चौटाला के पौत्र ऊधम सिंह चौटाला के दसोटन (कुआं पुजन) कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा के स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता और डिप्टी स्पीकर चौ. रणबीर गंगवा के साथ उनके फार्म हाऊस तेजा खेड़ा (जिला सिरसा) जाकर उन्हें बधाई दी। चौ. अभय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर दिए सम्मान के लिए मैं उनका तहदील से आभारी हूँ।
आज दिनांक 6.10.23 को हरियाणा विधान सभा के माननीय स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी और माननीय डिप्टी स्पीकर एवं मेरे मित्र चौ. रणबीर गंगवा जी का घाना में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में उपस्थित रहकर वापस स्वदेश आने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
दिनांक 26 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर हमारी भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी (रजि.) दिल्ली ने बनमंदोरी (जिला फतेहाबाद, हरियाणा) में एक कार्यक्रम आयोजित किया। गाँव व अन्य स्थानों से आये लोगों व विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के बारे में जानकारी देते हुए सभी को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सामान्य-ज्ञान क़्विज़-कोन्टेस्ट भी आयोजित किया गया। यह चिंता की बात है कि बहुत से लोग, खासकर युवा लड़के व लड़कियां, विभिन्न प्रकार के नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कुछ लोग अपने बच्चों को इस बुराई से पूर्णतया दूर रखने की बजाय इसे आधुनिक युवाओं का शोक बताकर इसे हलके में लेते हैं। परंतु जब उनके बेटे-बेटियां और उनकी संगत में रहने वाले अन्य युवा नशे के आदी हो जाते हैं तब उनको अहसास होता है कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों और उनके दोस्तों की जिंदगी बर्बाद करने में भूमिका निभाई है। नशा छूत की बीमारी की तरह होता है इसलिए अन्य लोगों को अपने बच्चों को ऐसे गैरजिम्मेदार अभिभावकों और उनके बच्चों से दूर रखना चाहिए। हमें लोगों को समझाना चाहिए कि बेरोजगारी, व्यापार में घाटा, आर्थिक तंगी, प्यार में असफलता, शादी में बेवफाई, इत्यादी का इलाज शराब और नशीली ड्रग्स लेना नहीं है।
दिनांक 23.6.23 को हरियाणा बीजेपी के प्रभारी श्री विप्लब कुमार देव जी, (राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिपुरा) से उनके नई दिल्ली आवास पर हरियाणा विधान सभा डिप्टी स्पीकर चौ. रणबीर गंगवा जी और पूर्व चेयरमैन श्री सतबीर वर्मा जी के साथ शिष्टाचार भेंट की और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। शिक्षा के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में स्कूली शिक्षा में किए गए व्यापक सुधारों के बारे में विस्तार से बताया।
दिनांक 21.6.23 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में भीम स्टेडियम में हुए योग अभ्यास कार्यक्रम में हरियाणा विधान सभा डिप्टी स्पीकर चौ. रणबीर गंगवा जी और राज्य सभा सांसद ले. जन.(रि.)डी.पी.वत्स के साथ भाग लिया। इस अवसर पर युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्र्स्ट द्वारा पानी एवं पर्यावरण बचाओ व नशा मुक्त भारत बनाओ इस संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन लोगों को, खासकर युवाओं को, अपनी चपेट में लेता जा रहा है, यह चिंता की बात है। इस लिए नशा के विरोध में किसी भी स्तर पर किए जा रहे प्रयत्नों को बढ़ावा देना चाहिए।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम कुछ दिन पहले घोषित हुए हैं। राज्य में 65% विद्यार्थी पास हुए हैं। परंतू भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी (रजि.), दिल्ली के भारती पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र, बनमंदोरी (जि. फतेहबाद) में फ्री ट्युशन पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के 97% विद्यार्थी पास हुए हैं और इनमें से 8 (आठ) मेरिट में आए हैं। मेरिट में स्थान पाने वालों में सभी आठों लड़कियां हैं। यह खुशी की बात है कि गाँव के लोग अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजने के साथ साथ उन्हें अव्वल आने के लिए फ्री ट्युशन लेने इत्यादी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष के नाते मैंने पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। भारती पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र, बनमंदोरी में वाताअनुकूलित पुस्तकालय एवं क्लास-रूम के अलावा कंप्यूटर सीखने व अभ्यास करने के लिए कंप्यूटर केंद्र भी है जिसमे 10 आधुनिक कंप्यूटर्स और एक ओनोरेरी कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था है।
Dr Dalbir Bharti IPS(Retd), Gurugram/Delhi based Advocate & Legal Consultant, Social Worker and Author of 6 books.
कल दिनांक 13 अप्रैल 2023 को कम्युनिटी सेंट्रर, सेक्टर 13, भिवानी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा समिति, घसोला द्वारा आयोजित डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जोगीराम खुंडिया, पूर्व प्रधान, संत कबीर शिक्षा समिति, हिसार ने की तथा चुरू (राजस्थान) से श्री सिताराम, (भाजपा नेता) विशिष्ठ अतिथि थे। मेरी पत्नी सरला भारती भी मेरे साथ उपस्थित थी। मैंने अपने संबोधन में अन्य बातों के अलावा इस बात पर जोर दिया कि केवल शिक्षित होने से एक व्यक्ति का या परिवार का विकास तो हो सकता है परंतु किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा के साथ-साथ लोगों को संगठित हो कर संघर्ष करना भी आवश्यक है। डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षित होकर केवल अपने औरअपने परिवार के लिए कार्य नहीं किया बल्कि महिलाओं, मजदूरों व अन्य वंचित वर्गों के उत्त्थान के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। डॉ. अम्बेडकर के अनुयायियों को यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए।एम.बी.बी.एस. (अंतिम वर्ष) की छात्रा नेहा अहलावत ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित प्रेरणात्मक बातें बताई। कार्यक्रम में विभिन्न जातियों व वर्गों के अध्यापक, सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। मुझे कार्यक्रम में बुलाने के लिए मैं समिति के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर इंदोरा व अन्य पदाधिकारियों का आभारी हूँ।
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिनांक 4 और 5 फरवरी 2023 को पटेल नगर, आज़ाद नगर और सिरसा बाई पास हिसार में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहा। संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महासभा हिसार द्वारा अपने छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चौ. रणजीत सिंह चौटाला, केबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार, मुख्य अतिथि और श्री रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा विधान सभा, अति विशिष्ट अतिथि थे और अध्यक्षता श्री. महावीर प्रसाद महिपाल ने की। इसी छात्रावास परिसर में हमारी भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसाईटी द्वारा दिये गये आर्थिक सहयोग से निर्मित एक बड़े हॉल में 26.1.2015 से एक सुसज्जित पुस्तकालय भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसाईटी के सहयोग से चलाया जा रहा है। छात्रावास में रहने वाले बहुत से विद्यार्थी इसका सदुपयोग करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलरहे हैं। मैंने अपने संबोधनों में इस बात पर ज़ोर दिया कि गुरु रविदास, संत कबीर, गुरु नानक, महात्मा बुद्ध और अन्य महापुरुषों ने अपनी अच्छी सोच और अच्छी वाणी के साथ-साथ अपने आचरण से समाज को मार्गदर्शन किया। इसलिए केवल उनकी शिक्षाओं को याद करने से समाज में बदलाव नहीं आ सकता जब तक कि लोग अपने आचरण में उनको नहीं अपनाते। इसलिए हमें महापुरुषों के मार्ग पर चलते हुए समाज में आपसी सहयोग और सौहार्द का वातावरण निर्माण करना चाहिये। सभी कार्यक्रमों में मुझे दिये गये मान-सम्मान के लिए मैं सभाओं के अध्यक्ष श्री अर्जुन भानखड़ जी, श्री सतीश धानियाँ जी और श्री शिशपाल चालिया जी व अन्य पदाधिकारियों का आभारी हूँ।
दिनांक 5 जनवरी 2023 को श्री रणबीर गंगवा जी, माननीय डिप्टी स्पीकर, हरियाणा विधान सभा, और मैंने पंजाब राजभवन, चंडिगढ़ में महामहिम राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित जी के साथ शिष्टाचार भेंट की और उनके साथ विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक विषयों पर विचार विनिमय किया। इस अवसर पर श्री सतबीर वर्मा जी, पूर्व चेयरमैन भी साथ मौजूद थे। मैं जब 2003-08 के दौरान नागपुर में डी.आई.जी. के रूप में विभिन्न पदों पर नियुक्त था उस समय से श्री बनवारी लाल पुरोहित जी से मेरा परिचय है और हम विभिन्न अवसरों पर तथा सुबह की सैर के समय मिलते रहते थे। उन दिनों की यादें ताजा करते हुए बड़ा अच्छा लगा। हमने उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
दिनांक 12 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 तक मेरे घनिष्ट मित्र और हरियाणा विधान सभा के माननीय डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा जी के साथ चंडिगढ़ में रह कर ठंडे मौसम का आनंद लिया। इस दौरान हरियाणा के माननीय शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुजर जी से उनके निवास स्थान पर मिलने और चर्चा करने का अवसर मिला। श्री गंगवा जी के कार्यालय भी गया। हरियाणा विधान सभा की कार्यवाही को आधुनिक तकनीक के उपयोग से किस प्रकार डिजिटल किया गया है इस बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। यह देखकर खुशी हुई कि श्री गंगवा जी के व्यवहार और कार्यकुशलता से उनका स्टाफ और सभी मिलने वाले लोग प्रभावित हैं। मुझे दिये गये मान-सम्मान और आतिथ्य सत्कार के लिए मैं उनका आभारी हूँ।
On 14th November 2022, I had the opportunity to attend an inspiring talk on ‘Emotional Well Being’ by Sister BK Shivani at Guru Jambheshwar University, Hisar. It was really a wonderful experience to listen BK Shivani giving simple tips to lead a contented and happy life. The programme was organized by Prajapita Brahmakumaris Ishwariya Vishwa Vidyalaya. It was attended by Sh. Ranbir Gangwa, Dy Speaker, Haryana Vidhan Sabha; Sh. Vinod Bhayana, MLA, Hansi: Sh. Gautam Sardana, Mayor, Hisar; and Prof. B.R. Kamboj, Vice-Chancellor, GJU; and many other dignitaries and a large number of ladies and gentlemen. I express my heartfelt thanks to Sh. Satbir Verma ji, who was amongst the organizers, for inviting and welcoming me at the occasion. I am impressed by their high level of discipline and decorum and look forward to attending more such programmes in future. Om shanti.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रेरित हो कर मैं दिनांक 1 नवंबर 2022 को आदमपुर (हिसार) में आयोजित जनसभा में हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हूँ। इस अवसर पर मंच से मेरे पुराने व घनिष्ठ मित्र और हरियाणा विधान सभा के माननीय डिप्टी-स्पीकर श्री रणबीर गंगवा जी ने मेरी शिक्षा, अनुभव और पुस्तकों की जो प्रशंसा की उसके लिए मैं उनका हार्दिक आभारी हूँ। पार्टी में सक्रिय रहते हुए राष्ट्र व समाज हित के कार्यों में यथासंभव मेरा योगदान देने का प्रयास करूंगा। प्रजातंत्र में यह आवश्यक नहीं, और संभव भी नहीं, कि सभी लोग एक जैसे विचार रखते हों। परंतु विचारों की भिन्नता से आपसी दोस्ती व सौहार्द कम नहीं होना चाहिये। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे सभी रिश्तेदार, मित्र और शुभचिंतक मुझे आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन करते रहेंगे।
15 अगस्त 2022 को हमारे गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय, बनमंदोरी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहा। गाँव की सर्वाधिक शिक्षित महिला के रूप में श्रीमती रीना मुख्य अतिथि थी। मैंने यहीं से सन् 1972 में पाँचवी की शिक्षा बोर्ड की परीक्षा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर पास की थी। I.P.S. में चयन के बाद 1989 में मैंने घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने एक छात्र और एक छात्रा को मेरी ओर से एक कलाई घड़ी उपहार के रूप में दे कर स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। तभी से यह प्रथा चालु है और इस वर्ष मुन्ना और प्रमिला को यह उपहार मिला है। इसी अवसर पर चार विद्यार्थियों को हमारी भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली द्वारा मनी राम सावंत स्कोलर्शिप वितरित किया गया। यह स्कोलर्शिप गाँव के मूल निवासी स्व. मनी राम सावंत की स्मृति में उनकी पुत्र वधु डॉ. सत्या सावंत द्वारा भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी के माध्यम से संयोजित किया हुआ है। स्कूल से दसवीं की वार्षिक परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले 14 विद्यार्थीयों को भी भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई देते हुए भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली द्वारा स्कूल के पुस्तकालय के लिए दो बूक-सेल्फ और एक स्मृति चिन्ह देकर मुख्याध्यापक श्री मेघराज शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भ्रुण हत्या और बाल-विवाह प्रथा के विरुद्ध जागृति करने वाले डांस-गान की सुंदर प्रस्तुति के लिए स्कूल की दो छात्राओं, पायल और चंदा, को भी पांच हजार रुपयों का नगद इनाम दे कर प्रोत्साहित किया गया। मुख्याध्यापक श्री मेघराज शर्मा, अध्यापक श्री महेंद्र पाल, श्री संदीप कुमार, श्री संजय सिंह, श्री मैनपाल माचरा एवं अन्य सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के स्नेह एवं सम्मान के लिए मैं व्यक्तिगत रूप में और भारती एज्युकेशन एंड डेव्लेप्मेंट सोसायटी, दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में आभारी हूँ।
बुद्ध जयंती की पूर्व संध्या पर दिनांक 15 मई 2022 को भारती पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र गाँव बनमंदोरी जिला फतेहाबाद (हरियाणा) के परिसर में स्थापित कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन श्री रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर, हरियाणा विधान सभा ने किया। सोलर विद्युत से पूर्णतया वातानुकूलित पुस्तकालय में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सीखने व अभ्यास करने के लिए दस आधुनिक कंप्यूटर्स और कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सोसायटी के पुस्तकालयों में पढ़कर सफल हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इनमें भारती पुस्तकालय बनमंदोरी की विद्यार्थी रही और आई.आई.टी. (दिल्ली) में प्रवेश पा चुकी कु. भावना स्वामी, पंजाब पुलिस में चयनित रविकांत सिंह, हरियाणा पुलिस में चयनित कु. पुष्पा माचरा, हरियाणा पुलिस में कमांडो के पद पुर नियुक्त विकास पुनिया और एयर्फोर्स में नियुक्त संदीप गोदारा शामिल थे। मुख्य अतिथि श्री रणबीर गंगवा नें अपने भाषण में कहा कि सोसायटी ग्रामीण भागों के विद्यार्थियों की मदद व मार्गद्रशन करने के लिए उत्तम कार्य कर रही है और विद्यार्थियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिये। भारती शिक्षा एवं विकास सोसायटी (रजि.) दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में मैंने समारोह की अध्यक्षता की। मैंने शिक्षा से संबंधित बातों के अलावा गौतम बुद्ध के मध्य मार्ग व समानता के सिद्धांत पर जोर देते हुए लोगों को किसी भी प्रकार के कट्टरवाद और आपसी भेदभाव से दूर रह कर सामाजिक सद्भावना निर्माण करने का आवाहन किया। सोसायटी के उपाध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने विद्यार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन किया। समारोह में श्री सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन, हरियाणा सरकार विशिष्ट अतिथि थे और कार्यक्रम में सोसायटी के सचिव सज्जन कुमार डोकवाल, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सोसायटी के सदस्य, मेरी पत्नी सरला भारती और बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा ग्रामवासी और बाहर से आये हुए मेहमान उपस्थित थे। वर्ष 1993 में स्थापित हमारी सोसायटी के संयोजन से हरियाणा में छ: पुस्तकालय चलाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सोसायटी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद व मार्गदर्शन करती है।
Last week, I attended a function as Key Speaker at Guru Jambheshwar University, Hisar to celebrate Dr B.R. Ambedkar's 131st birth anniversary. Prof. B.R. Kamboj, Vice Chancellor of the University, was the Chief Guest and Prof. Dharmendra Kumar, Head of the the Department of CSE, presided over the function. The function, organized by Sh. Uday Bhan Chopra and his team of SEWA and other associations, was attended by Prof. Yashpal Singla, Controller of Examinations, Sh. Umed Khanna, Municipal Councillor, members of the Faculty, students and other invites from within and without the University. Among other things, I laid emphasis on the role of Dr Ambedkar as student, lawyer, journalist, social activist and politician. I explained that Dr Ambedkar, who was member of the Executive Council of the Viceroy from July 1942 to October 1946 and handled the portfolios of Labour and CPWD, was not in hurry for independence without securing the socio-economic and political rights of the untouchables and other backward classes, who had been suffering discrimination for centuries. Yet, being concerned for the welfare and development of a major portion of the people of India and having a vision of a harmonious society where all live with mutual trust and cooperation, he was one of the greatest nationalists in the country. It is irony that many people only pay respects to his photos and statues to safeguard and enhance their political interests but they do not follow his teachings of equality, liberty and fraternity, which are the cardinal principles of the Constitution of India.
पिछले सप्ताह गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहा। यह गर्व की बात है कि गुरु रविदास जैसे महान संतों ने भारत में जन्म लिया और उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के भरसक प्रयास किए। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मों से महान् बनता है। इन संतों की जयंती पूरे देश में बड़े उल्लास से मनाई जाती है। परंतु यह देखकर दुख होता है कि उनके साथ अंधविश्वास से भरपूर कुछ काल्पनिक किस्से व कथाएं जोड़ दी हैं। आज आवश्यकता है कि गुरु रविदास, संत कबीर, गुरु नानक जैसे महान् संतों की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कुरीतियोंं को मिटाने, अंधविश्वास दूर करने और सामाजिक सौहार्द व समानता स्थापित करने के लिए किया जाए।
पिछले सप्ताह हिसार में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संत कबीर शिक्षा संस्था, हिसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित रहा। राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा मुख्य अतिथि थे। श्री लक्ष्मण नापा, विधायक (रतिया हल्का), डॉ. कमल गुप्ता, विधायक(हिसार) श्री गौतम सरदाना, महापौर (हिसार नगर निगम), और केप्टन भुपेंद्र, (वरिष्ट भाजपा नेता) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मैने मेरे संबोधन में अन्य बातों के साथ यह कहा कि गरीब व वंचित वर्गों के विद्यार्थियों की शिक्षा व विकास के लिए कार्य करना ही डॉ. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजली होगी। संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन लाल, HCS (से.नि.), संरक्षक श्री जोगी राम खुंडिया, कोषाध्यक्ष केप्टन तुला राम, मुख्य सलाहाकार श्री रत्नकुमार बड़गुजर द्वारा मुझे दिए गए सम्मान के लिए मैं तहदिल से उन सब का आभारी हूँ। यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अपने कार्यों के लिए प्रशंसा की पात्र है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Our Story
IPS (Retd), presently Delhi based Advocate & Legal Consultant, Author of 6 published books on Constitution, Police, Law, and Motivational subjects. Founder President of Bharti Education and Development Society (Regd) Delhi, a charitable organization, and Chairman of Vision India Research Centre.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Gurgaon
<<NOT-APPLICABLE>>
Gurgaon
Gurgaon, 122003
"Some days I write of battles and wars, other days, of the duels of my mind, All shades, and hues,
Bangalore
Gurgaon, 560038
Follow for more Job opportunities & References. GlobalGrowthMentors : हमारी रणनीति - जानें और कमाएँ।
Gurgaon
Gurgaon, 122017
An Indian Author. He wrote The Prime Minister, Satyam Shivam Sundaram and Namaskaram.
Sector 49
Gurgaon
A one-of-its-kind writer's community where you find prompts by prominent authors and insert your own narrative to it.