OM MANAV SEWA TRUST-Regd.

समय की है ये तीन मांग
सजग- सचेत- आत्मनिर

21/06/2021

योग हमें उन चीजों को ठीक करना सीखता है जिसे सहा नहीं जा सकता और उन चीजों को सहना सीखता है जिन्हे ठीक नहीं किया जा सकता।

एक फोटोग्राफर लोगों से उसके लिए पोज दिलवाता है। एक योग प्रशिक्षक लोगों से खुद के लिए पोज दिलवाता है।

21/06/2021
Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 22/05/2021

करोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए आज ॐ मानव सेवा ट्रस्ट सोहना की तरफ से गुरुग्राम जिला न्यायालय, कोर्ट परिसर, अधिवक्ता चेंबर, अधिवक्ता हॉल, library, canteen का sanitization करा गया ताकि करोना जैसी महामारी पर नियंत्रण किया जा सके |🙏🏻🇮🇳

17/05/2021

ना जाने कैसे परखता है
मुझे मेरा खुदा.....
इम्तिहान भी सख्त लेता है
और मुझे हारने भी नहीं देता..!!🙏🙏

17/05/2021

The Time has come to prepare yourself and your generation like eagle, so that they can fight and stand strong in all the situations.
🙏🙏

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 11/05/2021
10/05/2021

ॐ मानव सेवा ट्रस्ट सोहना के द्वारा आज एक नेक कार्य किया गया! Civil Hospital Sohna के डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा सरकारी हॉस्पिटल मे पिछले कुछ दिनों से कुछ जरूरी दवाईयां, मास, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, की काफी कमी बताई जा रही थी! जिनकी इस करोना महामारी मै मरीजों के इलाज के लिए बहुत ज्यादा आवश्यकता है! इस करोना महामारी मे मरीजों के बेहतर स्वास्थ और इलाज के लिए *ॐ मानव सेवा ट्रस्ट* के द्वारा मानव सेवा की एक नेक पहल करते हुए आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक दवाइयां, mask, sanitizer, hand gloves व अन्य जरूरी सामान एसएमओ डॉक्टर नवल किशोर व अन्य स्टाफ के लोगों को सुपुर्द किया ताकि इस करोना महामारी के समय मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके और लोगों के जीवन को बचाया जा सके🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 10/05/2021

ॐ मानव सेवा ट्रस्ट सोहना के द्वारा आज एक नेक कार्य किया गया! Civil Hospital Sohna के डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा सरकारी हॉस्पिटल मे पिछले कुछ दिनों से कुछ जरूरी दवाईयां, मास, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स, की काफी कमी बताई जा रही थी! जिनकी इस करोना महामारी मै मरीजों के इलाज के लिए बहुत ज्यादा आवश्यकता है! इस करोना महामारी मे मरीजों के बेहतर स्वास्थ और इलाज के लिए *ॐ मानव सेवा ट्रस्ट* के द्वारा मानव सेवा की एक नेक पहल करते हुए आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक दवाइयां, mask, sanitizer, hand gloves व अन्य जरूरी सामान एसएमओ डॉक्टर नवल किशोर व अन्य स्टाफ के लोगों को सुपुर्द किया ताकि इस करोना महामारी के समय मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके और लोगों के जीवन को बचाया जा सके🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 22/03/2021

आज का दिन याद रहे गा
जहां जरूरत है खाने की वहां पर प्रोवाइड किया ऐसे बनती रहते हैं वहां पर जिनका कोई नहीं है उन बच्चों को खाना खिला कर संतुष्टि मिली और उस संस्था ने हमें अपना मानकर सम्मानित भी किया आज सच में लगा कि हमसच्ची सेवा कर रहे ह

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 13/02/2021

आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को *ॐ मानव सेवा ट्रस्ट* के द्वारा लगातार हर शनिवार *मानव सेवा रसोई* के माध्यम से ₹5 थाली भरपेट भोजन की सेवा ट्रस्ट की टीम व आप सभी के तन मन धन सहयोग से निरंतर सेवा भाव के साथ की जा रही है🙏🏻🙏🏻

07/02/2021

दिनांक 6 फरवरी 2021 शनिवार को *ॐ मानव सेवा ट्रस्ट* और आप सभी के सहयोग से चलाई जा रही मानव सेवा रसोई में ट्रस्ट के सदस्य और महिला टीम ने अपने सच्चे सेवा भाव के साथ लोगों को भोजन की थाली वितरित करी🙏🏻🙏🏻🚩🚩

03/01/2021

मैंने ये अपने दिल में ठानी है,
कि मुझे इंसानियत का मददगार होना है,
माना कि रास्ता थोड़ा कठिन है,
पर किसी को तो दुनिया में समझदार होना हैl 🙏🙏 *ॐ मानव सेवा ट्रस्ट*🙏🙏

निर्वाण महोत्सव l जैन धर्म फेस्टिवल l Nirvan Mahotsav 17/11/2020

https://youtu.be/5Ro8c0-PJ-A

निर्वाण महोत्सव l जैन धर्म फेस्टिवल l Nirvan Mahotsav निर्वाण महोत्सव l जैन धर्म फेस्टिवल l Nirvan Mahotsav

10/09/2020

❄ *आयुर्वेद दोहे*❄

💧💧💧💧💧💧💧💧💧

पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!

*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!

*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!

*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!

*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!

*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!

*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!

*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!*
तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!

*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!

*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!

*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर, कभी न आवें पास!!

*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!

*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुजीत!!

*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^

*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!

*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!

*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!

*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!

*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!

*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!

*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!

*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!

*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!

*भोजन करके खाइए, सौंफ, गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!

*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!

*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!

*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!

*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!

*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!

*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!

*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग।

*कृपया इस जानकारी को जरूर आगे बढ़ाएं*

💦💦💦💦💦💦💦💦💦

रक्तदान को लेकर आयोजित की बैठक - India Time 24 15/08/2020

https://indiatime24.com/2020/08/15/meeting-for-blood-donation/

रक्तदान को लेकर आयोजित की बैठक - India Time 24 सोहना, संजय राघव 19 अगस्त को कस्बे की लोहिया धर्मशाला में लायंस क्लब सामाजिक संस्थानों द्वारा लगाए जाने वाले रक्तद.....

31/07/2020

लोक डाउन डाउन के चलते
गुड़गांव जिले के 6 तहसीलदार वे नायब तहसीलदार रजिस्ट्री में अवैध रूप से किए जाने मोटी रकम लालच में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तुरंत प्रभाव से राजस्व विभाग के छः अधिकारियों को किया सस्पेंड

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई

सभी अधिकारियों को रूल-7 में चार्जशीट करने

सोहना के तहसीलदार बंसी लाल और नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल,

बादशाहपुर के नायब तहसीलदार हरि कृष्ण,

वजीराबाद के नायब तहसीलदार जय प्रकाश,

गुरुग्राम के नायब तहसीलदार देश राज कांबोज,

मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड

31/07/2020

सोहना कस्बे के सभी सम्मानित व्यापारियों को सूचित किया जाता है कि त्योहारी सीजन जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुए तथा पिछले दिनों की भांति व्यापारियों द्वारा किए गए एकता प्रदर्शन के चलते सभी व्यापारियों ने एकमत होकर हर रविवार को अपनी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है जो नियमित रूप से जारी रहेगा पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है जिसके कारण व्यापारी वर्ग काफी दुखी एवं परेशान है! अतः सभी व्यापारी भाई अपने प्रतिष्ठान व दुकानें रविवार को निसंकोच होकर खोलें और अपना व्यापार सुचारू रूप से करें यह निर्णय *रविवार 2 अगस्त 2020 से शुरू होगा*

इस निर्णय में व्यापार मंडल रजिस्टर्ड सोहना ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है!

सभी व्यापारी वर्ग मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें!

अपना और अपने परिवार का भी ख्याल रखें!
धन्यवाद
*व्यापार मंडल रजिस्टर्ड*
*सोहना*

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 31/07/2020

गुरुग्राम में दीक्षांत प्लाज्मा थेरेपी के बारे में आदेश।

31/07/2020

*"क्या यही सतयुग है"*

1- ना Sunday बीतने की चिंता
2- ना Monday आने का डर
3- ना पैसे कमाने का मोह
4-ना खर्च करने की ख्वाइश
5-ना होटल मे खाने की इच्छा
6-ना घुमने जाने की खुशी
7-ना सोना-चांदी का मोह
8-ना पैसे का मोह
9-ना नए कपड़े पहनने की एक्साइटमेन्ट
10-ना अच्छे से तैयार होने की चिंता

क्या हम मोक्ष द्वार पर पहुंच गए हैं? ऐसा लगता है कलयुग समाप्त हो गया है और सतयुग आ गया है.

11- पूजा-पाठ,परिवार का साथ
12-उपवास, रामायण, महाभारत
13-प्रदूषण रहित वातावरण
14-भाग दौड़ भरी जिंदगी समाप्त
15-सादगी भरा सबका जीवन
16-सब दाल-रोटी खा रहे हैं
17-समानता आ गयी है
18-कोई नौकर नहीं
19-घर में सब मिल जुल काम करते हैं
20- ना कोई महँगे कपड़े पहन रहा है
21- ना कोई आभूषण धारण कर रहा है
22-सब 24 घण्टे ईश्वर को ही याद करते हैं
23-लोग अपार दान धर्म भी कर रहे हैं
24-अहंकार भी शान्त हो गया है
25-लोग परस्पर सहयोग कर रहे हैं
26-सभी बच्चे अब माँ बाप के पास रहते हैं
27- घर घर भजन कीर्तन हो रहे हैं.

*ये सतयुग नहीं तो और क्या है ?*

जिस दिन वैकसीन आ जायेगा तो
*फिर कलयुग आ जायेगा.*😂

07/07/2020

.
*IF YOU ARE ABOVE 60 YRS OF AGE,*
*HEALTH HINTS FOR YOU*
""""""""""""""""

*A. Two things to check! as often as you can*
*(1)* _Your blood pressure_
*(2)* _Your blood sugar_

*B. Three things to reduce to the minimum on your foods:*
*(1)* _Salt_
*(2)* _Sugar_
*(3)* _Starchy products

*C. Four things to increase in your foods’*
*(1)* _Greens/Vegetables_
*(2)* _Beans_
*(3)* _Fruits_
*(4)* _Nuts/Protein_

*D. Three things you need to forget:*
*(1)* _Your age_
*(2)* _Your past_
*(3)* _Your grievances_

*E. Four things you must have, no matter how weak or how strong you are:*
*(1)* _Friends who truly love you_
*(2)* _Caring family_
*(3)* _Positive thoughts_
*(4)* _A warm home._

*F. Five things you need to do to stay healthy:*
*(1)* _Fasting_
*(2)* _Smiling / Laughing_
*(3)* _Trek / Exercise_
*(4)* _Reduce your weight_
*(5)* _Voluntary work_

*G. Six things you don't have to do:*
*(1)* _Don't wait till you are hungry to eat_
*(2)* _Don't wait till you are thirsty to drink_
*(3)* _Don't wait till you are sleepy to sleep_
*(4)* _Don't wait till you feel tired to rest_
*(5)* _Don't wait till you get sick to go for medical check-ups otherwise you will only regret later in life_
*(6)* _Don’t wait till you have problem before you pray to your God._
*TAKE CARE OF YOURSELF !!!*
🤲🤗

07/07/2020

🙏घर रहे, सुरक्षित रहे, बिना मतलब घर से नही निकले 🙏

05/07/2020

*मानव सेवा समिति सोहना और नगर परिषद सोहना के द्वारा चलाए जा रहे,संयुक्त अभियान *संक्रमण मुक्त सोहना* आज दिनांक 5 जुलाई 2020 गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुग्राम कोर्ट मैं वकीलों के प्रयास से गुरुग्राम कोर्ट को सैनिटाइज करने का अवसर मिला ! *मानव सेवा समिति सोहना* ने नगर परिषद के सहयोग से *रविवार,दिनांक 5 जुलाई 2020 गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुबह 10:00 बजे* से गुरुग्राम कोर्ट की बिल्डिंग, वकीलों के चैंबर,Hall number 1 to 5, Block A,B,C,D को Sanitize करा! जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं ने मानव सेवा समिति की टीम का कोरोना वायरस को खत्म करने में सहयोग करा! 🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 01/07/2020

*मानव सेवा समिति सोहना और नगर परिषद सोहना के द्वारा चलाए जा रहे,संयुक्त अभियान *संक्रमण मुक्त सोहना* आज बुधवार दिनांक 1 जुलाई 2020 को सोहना शहर के फुवारा चौक, पुरानी सब्जी मंडी, पंसारी मार्केट, बड़ा बाजार, शिव कुंड, मदन वाड़ा, कपड़ा बाजार, हलवाई बड़ा, सराफा बाजार, गुरुद्वारा, प्रकाश ढाबा को सैनिटाइज करा ! सोहना शहर में कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव और बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए positive case को देखते हुए, सोहना के बाजार और दुकानो को sanitaries कराने का कार्य अब रविवार के अलावा अन्य दिन भी सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक करा जाएगा *मानव सेवा समिति* ने नगर परिषद के सहयोग से *बुधवार,दिनांक 1 जुलाई 2020 को सुबह 7:00 बजे* से सोहना बाजार की दुकानों, मार्केट को sanitize करा! जिसमें शहर के व्यापारियों ने मानव सेवा समिति की टीम का कोरोना वायरस को खत्म करने में सहयोग करा! 🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Photos from OM MANAV SEWA TRUST-Regd.'s post 29/06/2020

🙏🏻मानव सेवा समिति सोहना🙏🏻

आज 28 जून 2020 रविवार सुबह *दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ* का आयोजन *मानव सेवा समिति सोहना* के द्वारा *श्री लोहिया धर्मशाला, सोहना* के प्रांगण में किया गया! मानव सेवा समिति के सभी सदस्य एवं सोहना शहरवासी ने विश्व शांति, पर्यावरण की शुद्धता, इंद्रदेव की कृपा पाने, कोरोना महामारी का अंत, उत्तम स्वास्थ्य, सामाजिक भाईचारा, और राष्ट्र सुरक्षा जैसे जटिल विषय पर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु इस महायज्ञ में शामिल होकर अपनी अंतरात्मा से जग कल्याण की कामना की, ताकि विश्वकल्याण हेतु समाज और देश में शांति तथा भाईचारा कायम हो और मानव जाति का कल्याण हो!🙏🏻🇮🇳

इस यज्ञ का अनुष्ठान महंत हेमंत कुमार वशिष्ठ जी ने पंडित राम कुमार व पंडित सोमदत्त के साथ विधिपूर्वक संपन्न कराया। यज्ञ की आध्यात्मिक,सामाजिक एवं वैज्ञानिक महत्ता को रेखांकित कर एक नई सोच के साथ विकसित समाज की ईश्वर से सभी ने प्रार्थना करी

*इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश चौहान, महेश जैन, मुदित सिंगला, राजपाल, कृपाल सिंह बागड़ी, गौरव कंसल,बाबू सिंगला, सुंदर चौहान,अमन शर्मा, हर्ष जैन एडवोकेट,सुदर्शन शर्मा, फाउंडर नीरज बंसल एडवोकेट अन्य सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया* वहां उपस्थित सोहना शहरवासियों में राजेश बल्ला, सुभाष पल्ली,BJP की ज्योति शर्मा, शशि बंसल, पूनम गुप्ता अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे! जिन्होंने मानव सेवा समिति सोहना के साथ मिलकर *विश्वशांति महायज्ञ* के माध्यम से मानव कल्याण व जग कल्याण की प्रार्थना कर सोहना शहर मैं मानवता का उदाहरण पेश कर ऐतिहासिक कार्यक्रम करा!🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

28/06/2020

🙏🏻मानव सेवा समिति सोहना🙏🏻

आज 28 जून 2020 रविवार सुबह *दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ* का आयोजन *मानव सेवा समिति सोहना* के द्वारा *श्री लोहिया धर्मशाला, सोहना* के प्रांगण में किया गया! मानव सेवा समिति के सभी सदस्य एवं सोहना शहरवासी ने विश्व शांति, पर्यावरण की शुद्धता, इंद्रदेव की कृपा पाने, कोरोना महामारी का अंत, उत्तम स्वास्थ्य, सामाजिक भाईचारा, और राष्ट्र सुरक्षा जैसे जटिल विषय पर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु इस महायज्ञ में शामिल होकर अपनी अंतरात्मा से जग कल्याण की कामना की, ताकि विश्वकल्याण हेतु समाज और देश में शांति तथा भाईचारा कायम हो और मानव जाति का कल्याण हो!🙏🏻🇮🇳

इस यज्ञ का अनुष्ठान महंत हेमंत कुमार वशिष्ठ जी ने पंडित राम कुमार व पंडित सोमदत्त के साथ विधिपूर्वक संपन्न कराया। यज्ञ की आध्यात्मिक,सामाजिक एवं वैज्ञानिक महत्ता को रेखांकित कर एक नई सोच के साथ विकसित समाज की ईश्वर से सभी ने प्रार्थना करी

*इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश चौहान, महेश जैन, मुदित सिंगला, राजपाल, कृपाल सिंह बागड़ी, गौरव कंसल,बाबू सिंगला, सुंदर चौहान,अमन शर्मा, हर्ष जैन एडवोकेट,सुदर्शन शर्मा, फाउंडर नीरज बंसल एडवोकेट अन्य सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया* वहां उपस्थित सोहना शहरवासियों में राजेश बल्ला, सुभाष पल्ली,BJP की ज्योति शर्मा, शशि बंसल, पूनम गुप्ता अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे! जिन्होंने मानव सेवा समिति सोहना के साथ मिलकर *विश्वशांति महायज्ञ* के माध्यम से मानव कल्याण व जग कल्याण की प्रार्थना कर सोहना शहर मैं मानवता का उदाहरण पेश कर ऐतिहासिक कार्यक्रम करा!🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

28/06/2020

🙏🏻 *मानव सेवा समिति सोहना* 🙏🏻

शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है।

हम अपने मन पर जीत हासिल करके,
दुनिया पर जीत हासिल कर सकते हैं..!!!

28 जून 2020 रविवार सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक *दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ* का आयोजन *मानव सेवा समिति सोहना* के द्वारा *श्री लोहिया धर्मशाला* के प्रांगण में किया जाएगा! सोहना शहरवासी इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालकर *महायज्ञ* के उद्देश्य को सार्थक करें! विश्व शांति, पर्यावरण की शुद्धता, इंद्रदेव की कृपा पाने, कोरोना महामारी का अंत, उत्तम स्वास्थ्य,सामाजिक भाईचारा, और राष्ट्र सुरक्षा जैसे जटिल विषय पर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु ! इस महायज्ञ में शामिल होकर अपनी अंतरात्मा से जग कल्याण की कामना करें! ताकि विश्वकल्याण हेतु समाज और देश में शांति तथा भाईचारा कायम हो और मानव जाति का कल्याण हो!🙏🏻🇮🇳

Social distancing का पालन करते हुए अपने लिए स्थान निश्चित करने हेतु हमसे संपर्क करें

शांति बलपूर्वक बनाई नहीं रखी जा सकती; यह तो केवल सहमति से ही प्राप्त की जा सकती है।

आचार्य:
मंहत हेमंत कुमार वशिष्ठ
पं राम कुमार चतुर्वेदी
पं सोमेश्वर दत चौबे

आयोजक:🙏🏻 *मानव सेवा समिति सोहना* 🙏🏻

Want your organization to be the top-listed Government Service in Gurugram?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Telephone

Website

Address


Gurugram
122001

Opening Hours

Monday 4am - 11pm
Tuesday 4am - 11pm
Wednesday 4am - 11pm
Thursday 4am - 11pm
Friday 4am - 11pm
Saturday 4am - 11pm
Sunday 4am - 11pm

Other Social Services in Gurugram (show all)
DevilHouse DevilHouse
Gurugram, 122001

Abhishek gaur Abhishek gaur
Gurugram
Gurugram, 122001

राष्ट्र हित सर्वोपरि.

I Support Sachin Tanwar I Support Sachin Tanwar
Gurgaon Sohna Road, Sector 67
Gurugram, 122102

आपका साथ और विश्वास ही सचिन भाई की ताक?

Uttrakhand sanskritik Ekta Manch Uttrakhand sanskritik Ekta Manch
Gurugram
Gurugram, 122001

Hardik Dewan Hardik Dewan
Gurugram

Philanthropist, Author, Founder: Co-Terminator Shield, ItsCoolApp, Hardik Dewan Foundation.

Ashish Gupta Ashish Gupta
Gurugram, 122001

ज़िला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गुरुग्राम BJYM Gurugram एवं संस्थापक एक आवाज संस्था

Every Child Matters Every Child Matters
JMD Regent Plaza
Gurugram, 122004

Every Child Matters India, the philanthropic wing of 'Rise Always Welfare Society', works for childr

Gurinderjit Singh -Ajeet Gurinderjit Singh -Ajeet
Gurugram, 122001

Do for Environment, Nature, Earth, Peace, Liberty and Justice

Raja Seth Raja Seth
Gurugram, 122001

Mohit Yadav Mohit Yadav
VPO Nakhrola
Gurugram, 122004

Karmayogi, Social Worker

Parveen NEHRA Parveen NEHRA
122001
Gurugram, 122001

Team Sunderlal Sarpanch Team Sunderlal Sarpanch
Plot No./1, H1 Street, H Block, Sector-82
Gurugram

सरपंच सिकंदरपुर(बढ़ा) जिला संयोजक पंचा?