ज़िन्दगी इतनी आसान कहाँ है ?
भूल गया हूँ मैं के जीना भी होता है
मैं अब बस एक देह लिए फिरता हूं |
क्यूँ ?
पास आकर खड़ी हो जाती है रोज़
बहुत सी बातें, यादें और मुलाकतें
क्यूँ ?
चित्त का आंगन
ये जो हो रहा है
ये नहीं होना चाहिए था
मैंने भी नहीं चाहा ये हो
पर ये हुए जा रहा है रुकने का नाम नहीं ले रहा
कहीं भी कभी भी यूं बेमतलब आँखों का नम हो जाना
मुमकिन है ! तेरा दुःख, मेरे दुःख से बड़ा हो
मगर ! मेरा दुःख मुँहफट है |
जी भर के मखौल उड़ाईये मेरा
मैं अब चिढ़ता नहीं हूँ।
डर रहा हूं ........
तय करते है
कुछ सब्र अधूरे छूट जाएंगे यहीं
कुछ सब्र करने कभी आएंगे नहीं
मगर ! ..... रात
अपने गम अपने अंदर ही पाले
इन्हें कभी बाहर ... ना निकाले
मरे तो साथ ............ ले जाएं
जीते जी कोई खलल ना डालें
हमेशा तेरा मेरा साथ यूँ रहना ठीक नहीं
ये बात अलग है, तुझसे मेरा ये कहना
लगता मुझे भी ठीक नहीं
फिर ............
जिंदा है तो
कैसे बताऊं मैं तुम्हे, तुम हो हर क्षण मुझमें
निर्जीव को सजीव रखे हुए
मन तूं ऐसा क्यूं करता है ?
उदासीनता के समंदर में टूटी सी कश्ती लिए
__ बिन पतवार मैं उतर गया
मुमकिन नहीं उसे दर्द नहीं
वंचित हर बात से
वंचित अपने आप से
वंचित खुद के साथ से
जब मैं सज़ा संवरा बना हुआ था
जब लोगों को मैं खुश दिख रहा था
असल में मैं तब खुश था नहीं
और जब मैं तंग और परेशानियों में दिख रहा था,
और मैं था भी, तब मैं असल में इतना तंग था भी नहीं
क्योंकि जो जैसा दिखता है, वो वैसा मान लिया जाता है
तो जब-जब जैसा दिखता है, तब-तब वैसा होता नहीं है |
क्योंकि किसे पड़ी है, भीतर क्या है ?
Clicked by .corvaia
दिखावे को सजा हुआ
मगर ! अंदर से सड़ा हुआ 👉 मैं
पुरानी खिड़कियों की नए परदों से लड़ाई है
भीतर झांकने की मनाही है |
जिंदा रहने का कोई एहसास नहीं रहा
और मसला ये है ! के अब कुछ खास नहीं रहा
बड़ा मन है खुद से मिलने का
मुझे मेरी बोहत याद आती है |
किस के लिए
__सलीकें से सब हो
और फिर भी दम घुटे
खुद पर दोष मढ़ दिए है मैंने सारे
खुद से नफ़रत करना मुझे मुनासिब लगा
जो रोज़ जमा हो रहा है भीतर
बता ! कैसे उसे खर्च करू....?
कृपा कर ईश्वर 🙏
ये झूठ रोज़ खुद से कह कर
मैं सो जाता हूं
मैं खुश हूं |
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Gurugram
Gurugram
Chief Mentor Hitesh Chandel is on a mission to make the planet earth best place in the universe to l
Gurugram, 122051
TWIN WRITER PAGE��� we are writer and will provide you daily motivational quotes and shayri with music. �� like our page it's mean u like us� dm for any type of quotes�
Gurugram, 122001
मुझसे मिलकर जो मेरे हर स्वर का संगीत बने खूबसूरत दुनिया में हर साज़ सुनिश्चित करना है
C-208, Sushant Lok, Phase/1
Gurugram, 122001
Dr. Chandra Bhanu Satpathy is a noted scholar, spiritual thinker, author and humanitarian.
Gurugram
Gurugram, 122052
Ehsase Zindagi is the real life incident and share the experience of life through poem, shayri
Gurugram, 122001
Hey.... Follow up � if you like my creation Share your valuable thoughts � In comments Happy to See you here. Please Do Share � and Like �
Uniworld City
Gurugram, 122001
Pulmonologist. Painter on sunday afternoons. Dreams of a TB free India. Completed her first novel - In a better place.
Gurugram
A mother,a teacher,an Author, a publisher and a spiritual learner. Doing research on emotional health
Gurugram
Author's Introduction Kaavya Sirohi is a promising young author at the age of 6. "The Wishing Well" is the first of her series of short stories. Her love for writing short storie...
Tulip Violet
Gurugram, 110008
Pearl Vohra Bhatia is a full time entrepreneur and mommy as well as part time blogger and writer.