News of Madhya Bharat

हर खबर पर नजर
News • Entertainment • Health • Sports •
DM For Paid Pro

19/05/2023

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है. हालांकि ये वैध मुद्रा बनी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने बताया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे. यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा
#2000

31/03/2023

पासपोर्ट इंडेक्स ने बुधवार को अपना नवीनतम अपडेट प्रकाशित किया, जिसमें भारत का मोबिलिटी स्कोर बेहद कम हो गया है. भारत के स्कोर में इस साल सबसे बड़ी वैश्विक गिरावट देखी गई है और अब यह 70 हो गया है. साल 2022 में जहां 73 मोबिलिटी स्कोर के साथ भारत की रैंकिंग 138 पर थी, 2023 में यह छह अंक फिसलकर 44वें स्थान पर आ गया है

31/03/2023

चिली में इंसान में बर्ड फ्लू का पहला केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया. केस मिलने के बाद चिली सरकार अलर्ट पर आ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को पहली बार देश में कोई इंसान बर्ड फ्लू से संक्रमित मिला है. बताया जा रहा है कि यहां 53 साल के शख्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. शख्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. शख्स में इन्फ्लूएंजा के लक्षण मिले हैं. लेकिन मरीज स्थिर स्थिति में है

31/03/2023

हज यात्रा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि महिलाएं बिना किसी मेहरम यानी कि पुरुष साथी के बगैर हज पर जा सकेंगी. पहली बार 4314 महिलाओं ने बिना मेहरम या रक्त संबंध में शामिल किसी पुरुष के बिना यात्रा के लिए आवेदन किया है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा, इन सभी महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के साथ मंजूरी दी जाएगी. सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार तक उन्हें हज यात्रा के लिए मंजूरी मिलने की संभावना है

31/03/2023

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राष्ट्रगान के अपमान केस में पुलिस जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, ममता ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समन के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में शिकायत ही रद्द करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया है. मुंबई के एक बीजेपी नेता ने ममता पर 2021 में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है

31/03/2023

इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, 2 लोग अभी भी लापता है. 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गुरुवार को इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी की छत गिरने से हादसा हुआ था

29/03/2023

होशियापुर में पुलिस नाका तोड़कर भागा अमृतपाल, खेतों में जारी सर्च ऑपरेशन

वारिस पंजाब दे का मुखिया अमृतपाल पंजाब में हो सकता है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक अमृतपाल पंजाब में छिपा हुआ है. उसके होशियापुर में होने के दावे हुए हैं. इस इनपुट के आधार पर जमीन पर पंजाब पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. उसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं

29/03/2023

ग्लोबल इकोनॉमी मंदी के बादल मंडरा रहे हैं. अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट ने स्लोडाउन की आशंका को और बढ़ा दिया है. अब वर्ल्ड बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी है. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी की रफ्तार साल 2030 तक तीन दशक में सबसे कम रह सकती है. वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रोडक्टिविटी और लेबर सप्लाई को बढ़ावा देने, निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ सर्विस सेक्टर की क्षमताओं को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा. रिपोर्ट में कोविड-19 और रूस-यूक्रेन के बाद पोटेंशियल आउटपुट ग्रोथ रेट का वैल्यूएशन किया गया है

29/03/2023

बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को यूपी के बरेली जेल पहुंचा दिया गया है. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने कहा है कि एक पुलिस अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा कि धमकी दी गई है कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. इस दौरान अशरफ ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुख्यमंत्री मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज किए गए. उमेशपाल किडनैपिंग केस में दोषमुक्त हुए अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है. हम हायर कोर्ट में जाएंगे. उसने अधिकारियों से कहा कि भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए. बता दें कि माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क के रास्ते साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था

29/03/2023

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य में आगामी 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव परिणाम आएंगे
#2023

Photos from News of Madhya Bharat's post 29/03/2023

दो दिन बाद यानी 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत के साथ ही यूपीआई से लेन-देन (UPI Transaction) भी महंगा होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें अप्रैल की पहली तारीख से यूपीआई से होने वाले मर्चेंट पेमेंट पर PPI चार्ज लगाने की सिफारिश की गई है

13/03/2023

देश में एक तरफ H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड के मामलों में भी उछाल आया है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 113 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए.

इससे पहले 18 नवंबर, 2022 को 500 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है. केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद, कोविड से होने वाली मौतों का का कुल आकंड़ा बढ़कर 5,30,781 हो गया है

13/03/2023

इंदौर को देश के सबसे साफ शहरों में क्यों शामिल किया जाता है इसका उदाहरण रविवार देखने को मिला।
इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि राजवाड़ा क्षेत्र को करीब 500 से ज्यादा निगम के सफाई कर्मियों ने केवल दो घंटे के टारगेट समय में साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि गेर यात्रा के बाद नगर निगम के दस्ते ने शहर की सफ़ाई की। गेर यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे

Photos from News of Madhya Bharat's post 13/03/2023

सोशल मीडिया पर भारतीयों के बीच जश्न का माहौल है. फैंस ही नहीं सेलेब्स भी RRR और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों फिल्मों को बधाई दी है. RRR की टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- असाधारण. नाटू नाटू गाने की लोकप्रियता ग्लोबल है

13/03/2023

#बात_वाली_बात

08/03/2023

आपको और आपके परिवार को होली के इस पावन पर्व की न्यूज ऑफ मध्य भारत की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां



Happy Holi ❤️

07/03/2023

चाम धाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य और आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात के बाद बताया कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को आपातकालीन स्थिति में में ड्रोन के ज़रिए दवाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है

07/03/2023

पंजाब के फिरोजपुर में चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि पूरी कार राख हो गई और इसमें 5 साल की बच्ची जिंदा जल गई. बताया जा रहा है कि कार की आगे वाली सीट पर बैठी मासूम तरनवीर कार से बाहर नहीं निकल पाई. कार का दरवाजा जाम होने की वजह से तनवीर कार में जिंदा जल गई. मासूम को बचाने की काफी लोगों ने भी कोशिश की लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका

07/03/2023

2024 के लोकसभा चुनाव में अब महज़ 1 वर्ष का समय बचा है, जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट रही हैं.

सोचिये अगर एक ही लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल, असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव जैसे VVIP नॉमिनेशन भर दें तो वहां कौन जीतेगा ??

07/03/2023

त्योहारों पर लोगों को घर तक जाने के लिए किस तरह के संकट उठाने पड़ते हैं इसका नजारा कानपुर सेंट्रल पर रविवार को देखने को मिला, जब दिल्ली से बिहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के एक कोच में ही 400 से ज्यादा यात्री घुस गए. इसमें से ज्यादातर यात्री दिल्ली से ट्रेन में आए थे, लेकिन कानपुर में और यात्री घुसने से कोच पर इतना भार बढ़ गया कि उसकी स्प्रिंग ही बैठ गई.

आखिर में गार्ड ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन को सूचना दी, जिस पर आरपीएफ के पुलिस वालों ने आकर कोच को खाली कराया, उनको दूसरे कोच में शिफ्ट कराया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ पाई

07/03/2023

कोरोना संक्रमण के बाद अब देशभर में H3N2 इन्फुएंजा के मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इसे लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि H3N2 भी कोविड की तरह फैल रही है, इससे बचाव की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है. 

डॉ. रणदीप गुलेरिया कहा कि यह वायरस बूंदों के माध्यम से फैलता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देख रहे हैं. इसके लक्षण बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक से पानी बहते रहना है. यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है. उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस के केस इन दिनों हर साल देखने को मिलते हैं. यह ऐसा वायरस है, जो समय के साथ उत्परिवर्तित होता है, जिसे हम एक एंटीजेनिक बहाव कहते हैं

05/03/2023

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुराने हिस्ट्रीशीटर एवं माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य रहे स्वर्गीय कमलेश सिंह प्रधान के करोड़ों रुपये की कोठी और दुकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तत्काल प्रभाव से इस कार्यालय को खाली करवाया गया.बताया जा रहा है कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था, जिसका नक्शा पास नहीं था. मई 2022 को इसके गिराने का आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पूर्व में दिया जा चुका था. लेकिन दो दशक से यहां पर व्यापार कर और बाद में वाणिज्य कर कार्यालय स्थापित था. जिसकी वजह से इस मकान के ध्वस्तीकरणकरण की कार्रवाई नहीं हो रही थी

05/03/2023

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को सोना और उससे गहनों की बिक्री और खरीद के नियमों में बदलाव कर दिया. अब नई व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी. बाजार में बिना हॉलमार्क के सोना नहीं बेचा जा सकता. अभी चार और छह अंकों वाला हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण बेचे जा रहे है. सरकार ने इन हॉलमार्क में ही बदलाव कर दिया है

05/03/2023

पठान से जिसकी उम्मीद थी, आखिर वो हो ही गया. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी थम नहीं रही. फिल्म ने रिलीज के 38वें दिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है. पठान ने बाहुबली 2 हिंदी कलेक्शन को पछाड़ दिया है. पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 529.96 करोड़ हो गया है. वहीं हिंदी में पठान का कलेक्शन 511.70 करोड़ है.

बाहुबली 2 का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ था. क्योंकि पठान कमाई के मामले में बाहुबली 2 हिंदी से आगे निकल गई है इसलिए किंग खान के फैंस बेहद प्राउड फील कर रहे हैं. बाहुबली 2 के कलेक्शन को पछाड़ना छोटी बात नहीं है. जो इतने सालों में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर सका, वो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ने कर दिखाया. वर्ल्डवाइड मार्केट में भी पठान का डंका बज रहा है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1026 करोड़ हो गई है

05/03/2023

बांग्लादेश में चटगांव के सीताकुंड उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में शनिवार दोपहर एक ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट का असर ऐसा था कि इससे दो वर्ग किलोमीटर के दायरे में इमारतें हिल गईं. इतना ही नहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर विस्फोट के बाद सुविधा से अलग-अलग वस्तुएं प्लांट से कई किलोमीटर दूर गिर गईं

05/03/2023

हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले तेजी से बढ़े हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है और बताया है कि क्या करें और क्या न करें.

आईएमए ने बयान जारी करते हुए कहा है,'अभी, जो लोग बीमारी को जाने बिना ही एज़िथ्रोमाइसिन और एमोक्सिक्लेव जैसी एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं वह इन्हें लेना तत्काल  बंद कर दें। यह एंटीबायोटिक प्रतिरोध को बढ़ाता है, यानी जब भी इसकी वास्तव में जरूरत होगी तो यह प्रतिरोध की वजह से काम नहीं कर पाएगी।'

 इसके अलावा आईसीएमआर ने लोगों को सलाह दी गई है कि वह नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं, फेस मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. आईसीएमआर ने बुखार और बदन दर्द की स्थिति में पैरासिटामोल लेने की सलाह दी है

04/03/2023

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज आज होगा. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मुंबई टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है

04/03/2023

भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम का वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. इंदौर में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आगबबूला हो गए.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया. अगर आप भारतीय टीम के विकेट पतन को देखेंगे तो आप पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाए. वे कुछ ऐसे शॉट खेल रहे थे जिससे लग रहा था कि उन्होंने पहले से अनुमान लगा लिया हो कि पिच से गेंद किस तरह से आएगी

04/03/2023

देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी परेशान करने लगी है. फरवरी के महीने में दिन में औसत तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 122 वर्षों में सबसे ज्यादा है और इस वर्ष देश के कई हिस्सों में फरवरी महीना सामान्य से अधिक गर्म रहा. गर्मी की शुरुआत के बीच मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले महीनों में गर्मी के और भी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.मार्च महीने में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में औसत तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, मार्च के महीने में भयंकर हीटवेव या लू लोगों को परेशान कर सकती है

04/03/2023

ChatGPT ने भले ही अभी तक University of Pennsylvania’s Wharton School में चलने वाले MBA प्रोग्राम से लेकर अमेरिका की मेडिकल परीक्षा तक में टॉप कर लिया हो लेकिन हाल ही में UPSC की परीक्षा क्रेक करना ChatGPT के लिए मुश्किल साबित हुआ. दरअसल पिछले दिन Analytics India Magazine ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC के पहले पेपर 1 (सेट ए) के सभी 100 सवाल ChatGPT से हल करवाए जिसमें ChatGPT ने सिर्फ 54 सवालों को ही हल किया. गौरतलब है कि इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 87.54 प्रतिशत था. इसे देखते हुए ChatGPT को इस पेपर में फेल कर दिया गया. इस हिसाब से यह 30 प्रतिशत से फेल हो गया

04/03/2023

#बात_वाली_बात

02/03/2023

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ' 52 साल बाद भी मेरे पास घर नहीं है' वाले बयान पर बीजेपी ने चुटकी ली. वायनाड बीजेपी ने कलपेट्टा के नगरपालिका सचिव को एक आवेदन देकर कांग्रेस नेता के लिए एक घर की मांग कर दी है. बीजेपी नेताओं ने आवेदन में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने और उन्हें मकान व जमीन देने का अनुरोध किया है

02/03/2023

सुप्रीम कोर्ट ने 2 मार्च को चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया पर बड़ा फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि चीफ के तर्ज पर ही CEC की नियुक्ति होनी चाहिए. यानी पहले प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया किसी नाम की सिफारिश करें. इस पर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद की नियुक्ति हो

02/03/2023

कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का लुक रिलीज़ करते हुए फिल्म का छोटा सा टीजर फैन्स के साथ शेयर किया है. टीज़र की शुरुआत होती है, मंजूलिका की पायल की छन्न- छन्न से. और बैकग्राउंड में दिखता है वही दरवाज़ा, जिसपर रूह बाबा ने ताला लगाया है, जिससे मंजूलिका की आत्मा बाहर न निकल सके.

इसके साथ ही कार्तिक आर्यन कहते सुनाई दे रहे हैं कि आपको क्या लगा था कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही इसलिए हैं, ताकि फिर दोबारा खुल सकें.इस फिल्म को अनीस बज़्मी निर्देशित करने वाले हैं. टी- सीरीज़ और गुलशन कुमार इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहे हैं.

फैन्स मात्र कार्तिक आर्यन के फिल्म की घोषणा से ही इसके लिए बेहद एक्साइटेड हो उठे हैं. हालांकि, यह अबतक पता नहीं चला है कि क्या इस बार की 'भूल भुलैया' में तबू का रोल होने वाला है या नहीं. क्योंकि पिछली वाली में तो तबू का डबल रोल था

02/03/2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के इंदौर में खेला जा रहे टेस्ट मैच में पिच को लेेकर बवाल मचा हुआ. होलकर स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को पहले दिन ही काफी ज्यादा टर्न मिल रही थी और खेलना मुश्किल हो रहा था. पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी पिच पर सवाल उठाए हैं. आईसीसी की ओर से इंदौर टेस्ट की पिच के मामले में बड़ा एक्शन लिया जा सकता है

01/03/2023

ग्रीस में देर रात दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 85 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ट्रेन में कुल 350 लोग सवार थे

01/03/2023

फरवरी 2023 में मौसम काफी गर्म महसूस किया गया. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार फरवरी के लिए भारतीय क्षेत्र का औसत अधिकतम मासिक तापमान बढ़कर 29.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 1901 के बाद का उच्चतम स्तर है

01/03/2023

हांगकांग में लगभग 1000 दिन बाद मास्क लगाने की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया है.
हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा, ''हांगकांग में अब वायरस नियंत्रण में है और इसके फिर से फैलने के कोई बड़े संकेत नहीं हैं.''
हांगकांग में मास्क पहनने की अनिवार्यता जुलाई 2020 में शुरू हुई थी | मास्क ना पहनने पर क़रीब 52 हज़ार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता था. ली ने मंगलवार को बताया, ''मास्क पहनने की अनिवार्यता को ख़त्म करने के साथ ही हांगकांग में हालात फिर सामान्य होंगे.''
ली ने कहा, ''इस साल और अगले साल भी, हम पूरी रफ़्तार के साथ अर्थव्यवस्था और विकास के लिए काम करेंगे

01/03/2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. मगर उससे पहले ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल, 29 साल के जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सितंबर से कोई इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेला है. अब सूत्रों के मुताबिक, खबर मिली है कि बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो सकते हैं

01/02/2023

आम बजट 2023 ; क्या सस्ता क्या महंगा :इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन सस्ते; सिगरेट, चांदी और किचन चिमनी महंगी
__________________
आम बजट में आम आदमी की जेब पर किन चीजों का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, जानते हैं क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा
________________&__
नईदिल्ली। कुछ ही दिनों में मोबाइल फोन खरीदना सस्ता हो सकता है, वहीं सोना-चांदी खरीदना महंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है और सोना-चांदी पर ड्यूटी में इजाफा किया है। ऐसे में आम आदमी की जेब पर किन चीजों का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, जानते हैं क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा...

सस्ता

लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई
टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
महंगा

सिगरेट पर प्राकृतिक आपदा आपात ड्यूटी (NCCD) को 16% बढ़ाया
गोल्ड बार और प्लेटिनम से बने सामान की ड्यूटी बढ़ाई
चांदी और उससे बने सामान पर ड्यूटी बढ़ाई
कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
अब बात GST की जिसके दायरे में 90% प्रोडक्ट आते हैं...

ऐसे कम ही प्रोडक्ट है जो बजट में सस्ते या महंगे होने जा रहे हैं। इसका कारण है गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST। 2017 के बाद लगभग 90% प्रोडक्ट की कीमत GST पर निर्भर करती है, जिसे GST काउंसिल तय करती है। वर्तमान में GST के टैक्स स्लैब में चार दरें - 5%, 12%, 18% और 28% हैं। आवश्यक वस्तुओं को इस टैक्स से छूट है या सबसे निचले स्लैब में रखा है। GST से जुड़े सभी फैसले GST काउंसिल लेती है।
#2023

Want your business to be the top-listed Advertising & Marketing Company in Gwalior?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

आप सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं      जय श्री राम....#newsofmadhyabharat
पीएम मोदी ने चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, 70 साल बाद भारत की धरती पर चीतों ने रखा कदम
Noida
Jai Shree Krishna
Amarnath yatra
This is PURE GOLD❤️❤️
News of Madhya Bharat
Jammu
Gwalior
News of Madhya Bharat
Madhya Pradesh
बाबा खाटू श्याम की शाही सवारी ग्वालियर से सीधा प्रसारण

Telephone

Address


Gwalior

Other Advertising/Marketing in Gwalior (show all)
Shivani Kushwah Shivani Kushwah
M. H. Road Morar
Gwalior, 474006

We are providing digital marketing services that will help businesses to grow digitally

Applife Media Applife Media
City Center
Gwalior, 474001

AppLife Media is a performance marketing company that offers digital advertising services through dif

Shad Digital Marketing Shad Digital Marketing
Gwalior, 474001

harsh143 harsh143
Gwalior
Gwalior

�help people to make� money online� �

HB Group of solutions. HB Group of solutions.
DD Nagar Gate No. 1 , Khatu Shyam Plaza, Second Floor
Gwalior, 474004

Digital marketing. we can run your ads on Insta and facebook both. Dm me for paid promotion.

smartcity.gwalior smartcity.gwalior
Nitin Nagar Gali No 4
Gwalior

The City of Heritage

Omisha Consumer Services Pvt Ltd Omisha Consumer Services Pvt Ltd
E-12 Chetak Puri
Gwalior

Door to door repairing service And advertising service available

APS Agarwal Parichay sammelan APS Agarwal Parichay sammelan
Gwalior, 474008

yes

Gwaliormart Gwaliormart
Gwalior, 474001

HalfOnions Digital Services HalfOnions Digital Services
Kommon Ecosystem 2nd Floor, 234, Behind SBI, Nearby Central India, City Center, Kailash Vihar
Gwalior, 474011

Half Onions completes you digitally with the following services. ● Social Media Management & Advertising ● SEO & SEM ● UI & UX ● Graphics Designing ● Website Development ...

My Ishtehaar My Ishtehaar
Gwalior, 474011