Gwalior ITMS
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gwalior ITMS, Public & Government Service, Moti Mahal Gwalior Smart City Phoolbagh, Gwalior.
Intelligent Traffic Management System (ITMS) enables users to be better informed and to make safer, more efficient, coordinated, and smarter use of transport networks.
अब पड़ाव चौराहा से वाहनो पर चारो तरफ कैमरों की नजर
आइटीएमएस : पब्लिक एड्रेस सिस्टम हुआ शुरू
यातायात नियम तोड़ा तो निगमायुक्त ने वाहन चालक से कहा - नियमो का पालन करे
ट्रैफिक नियम तोड़ते स्क्रीन पर दिखे लोग निगमायुक्त बोले - ऐसे लोगो का हो चालान।
Respected Commissioner Shri Kishore Kanyal sir visited the ITMS premises. In which he has Interacted directly with ITMS Team and also given the valuable guidance regarding traffic management of the city.
He has also given live Instructions at particular junction through Public address System (PA) and Video Management System(VMS)
आईटीएमएस से 10 करोड वसूली का लक्ष्य
,रखो चालान पहुंच रहे हैं या नहीं यह भी देखो
यातायात नियम तोडा तो शहर बदले या राज्य, नहीं बच पाएंगे जुर्माने से।
सुर्खियों में है ग्वालियर बदल रही है ट्रैफिक की चाल। पुलिस की सहायता करने में है सफल सिस्टम जनता हो रही है ट्रैफिक के नियमो से जागरूक कर रही हे पालन।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा ग्वालियर शहर की यातायात की व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा नागरिकों के बीच यातायात के नियमों को प्रभावी ढंग से पालन कराये जाने हेतु इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आइटीएमएस प्रोजेक्ट का क्रियावन प्रारंभ किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शहर के व्यस्ततम प्रमुख मार्गो को चिन्हित किया गया है। चौराहो पर गेन्ट्री गेट RLVD यानि रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन एवं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकोजिनेशन ANPR कैमरे, इमरजैन्सीं कॉल बाॅक्स एवं पब्लिक एर्डेस सिस्टम लगाया गया है। इसे मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कंट्रोल कंमाण्ड सेंटर से चलाया जाता है। चौराहों के कैमरे तथा अन्य उपकरण भी इस कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर से जोडें जा चुके है। कंट्रोल रूम में स्थापित सर्वर पर चौराहों से प्राप्त डेटा स्टोर किया जाता है। इसी ट्रेफिक कंट्रोल सेन्टर से समस्त चोैराहो पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश एवं जन उपयोगी सूचनाओं को प्रसारित किया जाता है। आकास्मिक सेवाओ तथा आपातकाल की स्थिति में ट्रैफिक सिग्नल को भी एक ही जगह से नियंन्त्रित किया जा सकता है। इस सिस्टम में एक विशेषता यह भी है की यह राडार आधारित तकनिक पर कार्य करता है जो चौराहों पर यातायात को देखते हुुए सिग्नल का समय कम या ज्यादा करने मे सक्षम है।
इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात के नियमों जैसे ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करना,बिना हैलमेंट दोपहिया वाहन चलाना, निर्धारित गति से तेज वाहन चलाना एवं विपरीत दिशा में वाहन चलाना आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो के नंबर प्लेट को पढ़कर, उक्त नंबरो का मिलान आर.टी.ओ. के डाटावेस से किया जाता है एवं उसके बाद ई-चालान तैयार किया जाता है। आई.टी.एम.एस. एवं ICCC कैमरो का उपयोग शहर मे हो रही अपराधिक गतिविधियो पर नजर बनाए रखने के लिए भी किया जा रहा है जिसकी मदद से पुलिस विभाग को बदमाशो की पहचान मे सहायता मिल रही है एवं यह सिस्टम शहर की अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगा पाने मे सहायक सिद्ध हो रहा है।
शहर मे चौराहों एवं विभिन्न स्पीड लोकेशनों पर ई-चालान की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है तथा इस दिशा में ग्वालियर स्मार्ट सिटी राजस्व एकत्रित करने में भी अग्रणी रहा है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Address
Gwalior
474009
River View Colony, Gulmohar, Morar
Gwalior, 474006
ST. PAUL'S SCHOOL, MORAR, GWALIOR