M.P Gwalior live
Fast and Best News news gwalior chambal divison.
बेटे की मौत न्याय के लिए 11माह से दर-दर भटकती मां
क्या पुलिस अधीक्षक दतिया दिला पाएंगे मां को न्याय??
मां ने लगाया बहू पर बेटे की हत्या का आरोप
चंबल नदी किनारे नहाने गए 8 वर्षीय बालक को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार
Breaking News
गांव के लोगों ने तुरंत जाल बिछा कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और पानी से बाहर निकाल लिया जब तक मगरमच्छ 8 वर्षीय बालक को पूरी तरह निकल गया सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीण व पुलिस बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बच्चे को बचा नहीं पाए
मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की चेन लूटी
झपटमारों की करतूत सीसीटीव्ही कैमरे में कैद
बाइकसवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
दोनों बदमांश थे नकाबपोश,
फरियादी का नाम है त्रिलोक सिंह राजपूत निवासी बैंक कॉलोनी,
अज्ञात दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज,
फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश रही है बदमाशों को,
मुरार थाना क्षेत्र का मामला
सिटी सेंटर वार्ड 30 के महाबली हनुमान मंदिर, सालासर मॉल स्मार्ट पार्किंग के सामने सीवर की समस्या से जनता परेशान है, दुकान में घुसता है पानी
गडडे में पानी भरे होने से वाहन हो रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त, नगर निगम का रवैया उदासीनपूर्ण
भारतीय जनता पार्टी के बागी 24 पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखाएं जाने के मामले में अब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी कि मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि भाजपा स्वामी विवेकानंद मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सूरी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कहां है कि पार्षदों के टिकट वितरण हेतु भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री माखाजानी द्वारा जो 10 -10 हज़र रुपए टिकट हेतु आवेदन जमा करने के समय लिए थे वह भी वापस किए जाने चाहिए
ग्वालियर की मोती मस्जिद में समेत शहर की तमाम सारी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई, बच्चे बुजुर्ग और नौजवानों ने सामूहिक रूप से देश में शांति सद्भाव की कामना की, और आज ईद के पर्व पर इंसानियत और देश में अमन चैन के लिए भी मुसलमानों ने दुआ मांगी,
एमआइटीएस के प्रोफेसर डा. शिशिर दीक्षित के घर डकैती डालकर एक करोड़ से अधिक का सोना लूटने वाली गैंग का मास्टरमाइंड पप्पू सोनी ने झांसी कोर्ट में सरेंडर किया है। उसे
सुबह 10:00 बजे चेंबर ऑफ कॉमर्स से भव्य जगन्नाथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी जगन्नाथ जी की रथ को लगभग 800 श्रद्धालु खींचेगे उक्त जानकारी रामू भैया ने पत्रकारों को दी
गतिमान एक्सप्रेस के आगे एक युवक का सिर इंजन में फंसा हुआ दिखा
माधव गंज थाना पुलिस में शिकायत करने पहुंचे लेकिन 24 घंटे के बाद भी कोई शिकायत नहीं होने पर क्षेत्रीय नागरिकों ने वृद्धा की लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम लगा दिया
ग्वालियर में वन माफियाओं का आतंक खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है,घाटीगांव इलाके में पत्थर माफिया ने वन अमले पर हमला कर अपने एक साथी को छुड़ा लिया। माफिया के हमले में वन कर्मचारी घायल भी हो गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का कहना जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तब तब सरकार में माफिया का राज स्थापित हो जाता है
ग्वालियर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिरिक्त प्रभार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह नई जिम्मेदारी पर खरा उतरें, इसकी पूरी कोशिश करेंगे।
श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद गिरी महाराज ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माताओं का सर काटकर लाने वाले को 20 लाख का ईनाम देने की करी घोषणा, ग्रेटर नोएडा प्रवास पर आए धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने की घोषणा
मतदान के दिन विधायक सतीश सिकरवार और गौरव जी महाराज के बीच हुए विवाद का हुआ पटाक्षेप
एम एल बी कॉलेज में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर विवाद, पुलिस बल मौके पर पहुंचा
---------
एंकर- ग्वालियर जिले के साथ सात निकायों में चुनाव कराने के लिए 1421 पोलिंग पार्टियारवाना शुरू होना हो गई है। सभी निकायों के 171 वार्डों में चुनाव होना है। अकेले ग्वालियर नगर निगम में एक महापौर 66 पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। नगर निगम सीमा में दोनों पद के 365 उम्मीदवार हैं। जबकि अन्य 6 निकायों में 458 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। मतदान 6 जुलाई सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। इनके लिए आज सुबह 8 बजे से.... पोलिंग पार्टियों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने झोंकी ताकत, समय समाप्त होेते ही रास्ते में ही नेता प्रचार छोड निकले
ग्वालियर
ग्वालियर की पुरानी छावनी पुलिस ने उपनगर पुलिस के साथ मिलकर ट्यूबवेल पर बने कमरे से 40 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की है। इस शराब को चुनाव के मद्देनजर कमरे में छुपा कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक यह शराब रायरू पर स्थित एक दुकान से लाकर रमेश कुशवाहा के ट्यूबवैल पर रखी गई थी गौरतलब है कि स्थानीय निकाय के चुनाव के चलते देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें सोमवार शाम से बुधवार शाम तक पूरी तरह से बंद रहेंगी। ऐसे में इस शराब का दुरुपयोग चुनाव के दौरान किया जाना था। पुलिस को मौके से कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और ट्यूबवेल मालिक रमेश कुशवाहा के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिसने अपने यहां शराब छुपाने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी। इस शराब की कीमत तकरीबन 80 हजार रुपए बताई गई है।
अनूप मिश्रा की नाराजगी से घबराई महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा सारे कार्यक्रम छोड़ मनाने पहुंची उनके घर
नगरी निकाय चुनावों को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन द्वारा अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है जिसमें 6 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर विशेष सावधानियां की बढ़ती गई है साथ ही 98 सेक्टर मोबाइल और 98 पुलिस मोबाइल तैयार किए गए जो कि लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेकर चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे इसके साथ ही ग्वालियर जिले में 411 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराते हुए विशेष सुरक्षा लगाई जाएगी
ग्वालियर में एक ऑटो चालक को उस वक्त लोगों ने पकड़ लिया जब वह मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था इस तस्वीर को देख बच्चियों के परिजनों ने उसे खंभे से बांध दिया और फिर जूते चप्पल और डंडों से मारपीट भी की, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वही मासूम बच्चियों के परिजन की शिकायत पर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Gwalior
474007
City Centre
Gwalior, 474002
We Offer every Kind of Art, Entertainment and Media Production Services.
Gwalior
देशप्रेम सर्वप्रथम 🇮🇳♥️ समाजसेवक ♥️ Rudra Foundation India 🇮🇳♥️ Rudra Events Company 💗
Shinde Ki Chhawani, Lashkar
Gwalior, 474001
PS Entertainment is a company which deals with the Entertainment sector specifically in Bollywood. Celebrity Management | Artist Management | Event Manage.