Zila_Hanumangarh

Zila_Hanumangarh

What is happening in your Distt.

16/11/2023

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग का दूसरा दिन, अब तक 25,980 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर ही मतदान, चुनाव आयोग की पहल पर मतदाता जता रहे खुशी
15 नवम्बर 2023, 10:41 PM

16/10/2023
Photos from Aam Aadmi Party's post 15/10/2023
राजस्थान को पीएम मोदी ने मणिपुर से जोड़ा था मगर चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बन रहा? - ग्राउंड रिपोर 11/10/2023

राजस्थान को पीएम मोदी ने मणिपुर से जोड़ा था मगर चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बन रहा? -ग्राउंड रिपोर्ट

राजस्थान को पीएम मोदी ने मणिपुर से जोड़ा था मगर चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बन रहा? - ग्राउंड रिपोर राज्य में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर राजनीतिक बयान तो दिए जा रहे हैं लेकिन वे चुनावी मुद्दा बनते नहीं द.....

10/10/2023

उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने वाले आयोग कार्यालय को चोर लगा गए चूना....................................
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने वाले आयोग कार्यालय को चोर लगा गए चूना
- आयोग कार्यालय से पानी की मोटर, आरओ व पंखे ले गए चोर
हनुमानगढ़. उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने वाले जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय से अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात तीन दिन के अवकाश के दौरान हुई। रोचक यह है कि आयोग कार्यालय के आसपास ही आधा दर्जन के करीब पुलिस से संबंधित कार्यालय तथा थाने हैं। मगर चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे गए। इस संबंध में कार्यालय के सहायक कर्मचारी ने जंक्शन थाने में अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया।
आयोग कार्यालय के सहायक कर्मचारी महेन्द्र कुमार (48) पुत्र नंदलाल सिंधी निवासी वार्ड 52, सुरेशिया ने पुलिस को बताया कि 29 सितम्बर को कार्यालय समय समाप्त होने पर सभी कमरों के दरवाजे, दो मुख्य चैनल गेट, स्टोर सैक्शन का दरवाजा बंद किया था। अगले तीन दिन तक अवकाश होने के कारण कार्यालय बंद रहा। कार्यालय में कोई चौकीदार नियुक्त नहीं है। कनिष्ठ सहायक योगेन्द्र नेहरा की स्कूटी अवकाश होने के कारण कार्यालय के एक कमरे में खड़ी थी। स्कूटी लेने के लिए योगेन्द्र नेहरा दो अक्टूबर को कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय के कमरों के ताले टूटे हुए हैं। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने मौका मुआयना किया। सामान की जांच की तो पता चला कि पानी की मोटर, आरओ तथा दो सीलिंग फैन अज्ञात जन चुरा ले गए। इसके अलावा रिकार्ड रूम में पत्रावलियों के बंडल भी बिखरे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

09/10/2023

भादरा विधानसभा 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने संजीव बेनीवाल पर जताया भरोसा।

09/10/2023

Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएस उषा शर्मा के कार्यकाल में ही होंगे विधानसभा चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023 : केन्द्र सरकार ने मुख्य सचिव उषा शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इससे नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

09/10/2023

Assembly Elections 2023 Date: 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में 23 नवंबर व तेलंगाना 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.

08/10/2023

सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी। सर्वेक्षण में राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के सम्बंध में जानकारी एवं आकंडे़ एकत्रित किए जाएंगे।

08/10/2023

सब स्टैण्डर्ड एवं मिस ब्राण्डेड नमूने पाए जाने पर सितम्बर 2023 में पेश प्रकरणो में सुनवाई कर 16 प्रकरणो में निर्णय प्रदान कर संबंधित पर 7,42,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
---------------------
खाद्य पदार्थों में मिलावट पड़ी महंगी, ठोका 7,42,000 रुपए का जुर्माना
- सैंपल सब स्टैण्डर्ड एवं मिस ब्राण्डेड पाए जाने पर कार्रवाई
हनुमानगढ़. जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नियमित रूप से खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने एकत्र कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर में जांच के लिए भेज रहे हैं। इन जांच रिपोर्ट के आधार पर सब स्टैण्डर्ड एवं मिस ब्राण्डेड नमूने पाए जाने पर संबधित के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैंपल फेल होने पर संबंधित के खिलाफ न्याय अभिहित अधिकारी एडीएम हनुमानगढ़ के पास इस्तगासा पेश किया जाता है। इसी क्रम में सितम्बर 2023 में पेश प्रकरणो में सुनवाई कर 16 प्रकरणो में निर्णय प्रदान कर संबंधित पर 7,42,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सब स्टैण्डर्ड मावा के तीन प्रकरण में 2,75,000 रुपए, देशी घी के 1 प्रकरण में 1,00000 रुपए तथा दूध के पांच प्रकरण में 1,34,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह आइसस्क्रीम के तीन प्रकरण में 40,000 रुपए, रसगुल्ले के एक प्रकरण में 53,000 रुपए, पनीर के एक प्रकरण में 30,000 रुपए एवं खाद्य तेल के एक प्रकरण में 62,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा खुले सरसों के तेल के बेचान पर 48,000 रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
छह दिन में लिए 20 सैंपल
सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार जिले में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग एवं बिना लाइसेंस संचालित खाद्य व्यवसाय के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारी सीजन के दृष्टिगत 15 नवम्बर विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान त्योहार पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ मावा, घी, तेल, पनीर, मिठाइयों आदि के सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। आमजन की सुविधा के लिए अमानक पाए गए नमूनों एंव प्रतिष्ठान की सूचना सामाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक कर आमजन को अवगत जागरूक किया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश गर्ग, रफीक मोहम्मद एवं संदीप कुमार ने इस माह अब तक छह दिन में कुल 20 खाद्य नमूने एकत्रित किए हैं। इनमें पीलीबंगा के रिलायंस मार्ट से घी एंव तेल के नमूने, मान होटल से दही, बराड़ होटल से धनिया पाउडर, रोटी जंक्शन से दही एवं कामरा डेयरी से घी व पनीर, डबलीराठान के मुमताज मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ला, राजपाल किरयाना से चायपत्ती, राजू वैरायटी से सरसों का तेल, ममता किरयाना स्टोर से घी, सतगुरु फूड मार्ट से लाल मिर्च, कौरचन्द वेदप्रकाश से सॉस, चौहान किरयाना स्टोर मुण्डा से हल्दी पाउडर, सारा किरयाना स्टोर नौरंगदेसर से सरसों का तेल, हनुमानगढ़ की तरूण डेयरी से घी, बाऊजी मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ला, वीर भाई ऑयल मिल से सरसों का तेल तथा छाबड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर से हल्दी पाऊडर के खाद्य नमूने एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
सुधार के प्रयास
सीएमएचओ ने बताया कि पूर्व में दीपावली के नजदीक खाद्य सैम्पलिंग होने के कारण लैब जांच रिपोर्ट त्योहार के बाद ही प्राप्त होती थी। इस कारण उपभोक्ता को सैम्पल अमानक होने की जानकारी नहीं होने के कारण उसकी बिक्री हो जाती थी। इस व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

08/10/2023

दस करोड़ की चंदन की लकड़ी तस्करी में कई जने हनुमानगढ़ पुलिस के रडार पर...............................
करीब दस करोड़ रुपए की चंदन की लकड़ी तस्करी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह संलिप्त है। इस गिरोह के स्थानीय सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। करीब चार से पांच जने पुलिस के रडार पर हैं।
दस करोड़ की चंदन की लकड़ी तस्करी में कई जने पुलिस के रडार पर
- चीन-जापान होनी थी सप्लाई, चढ़े पुलिस के हत्थे
- भिरान पुलिस ने 90 क्विंटल 70 किलोग्राम लाल चंदन की अवैध लकड़ी की जब्त
- एक गिरफ्तार, कई अन्य की पहचान, पुलिस दे रही दबिश
- अंतरराष्ट्रीय स्तर का तस्करी गिरोह शामिल, डीआरआई को सूचना
हनुमानगढ़. करीब दस करोड़ रुपए की चंदन की लकड़ी तस्करी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह संलिप्त है। इस गिरोह के स्थानीय सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। करीब चार से पांच जने पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस ने जिले का अब तक का सबसे बड़ा चंदन तस्करी का मामला पकड़ते हुए शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। भिरानी थाना पुलिस ने करीब दस करोड़ रुपए मूल्य की 90 क्विंटल 70 किलोग्राम लाल चंदन की अवैध लडक़ी लदा जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड मंजूर कराया है। इस प्रकरण में चार-पांच अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उनको पकडऩे के लिए निरंतर दबिश दे रही है। चंदन तस्करी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गिरोह के तार जुड़े होने की बात सामने आई है। क्योंकि चंदन की लकड़ी की तस्करी कर मुख्यत: चीन, जापान आदि देशों में भेजकर तस्कर चांदी कूटते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि सभी विभागों से समन्वय कर नशे की तस्करी रोकने आदि की कार्रवाई की जाए। उसके तहत ही भिरानी पुलिस ने 90 क्विंटल 70 किलोग्राम चंदन की लकड़ी पकड़ी है। इसका वन विभाग से सत्यापन करवा लिया है। वन विभाग से जानकारी मिली है कि यह लाल चंदन की लकड़ी है जो उच्च गुणवत्ता का होता है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए है, इससे अधिक भी हो सकती है। इसका वास्तविक मूल्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी सूचना राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को भी दे दी गई है। कर्नाटक से इसका संबंध होना सामने आया है। इसके लिए कर्नाटक के वन विभाग तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है।
यूं आए पकड़ में
भिरानी व भादरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव बीबीपुर की रोही स्थित जगदीश खाती फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपी सतवीर जाट मिला। पुलिस ने फार्म हाउस में बने कमरे की तलाशी ली तो उसमें चंदन की लकडिय़ों के टुकड़े काफी मात्रा में रखे हुए थे। पुलिस की सूचना पर भादरा से वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सतवीर ने पूछताछ में बताया कि चन्दन की लकडिय़ां दीपक पुत्र चानणमल खाती निवासी डाबड़ी व उसके साथी चोरी-छिपे काटकर यहां लाते हैं। पुलिस ने चन्दन की लकडिय़ों के टुकड़ों को गिना तो कुल 321 नग निकले। उनका वजन 90 क्विंटल 70 किलोग्राम हुआ। मामले की जांच एएसआई कालूराम को सौंपी गई है।
पहले ठिकाना था हरियाणा
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि चंदन की तस्करी से जुड़ा गिरोह यह काम पहले हरियाणा में कर रहा था। वहां हिसार आदि में कार्रवाई के बाद अब कुछ समय से हनुमानगढ़ जिले में काम शुरू किया था।
देहरादून की लैब से भी जांच
एसपी चौधरी ने बताया कि यूं तो वन विभाग के अधिकारी पुष्टि कर चुके हैं कि जब्त लकड़ी चंदन की है। मगर आरोपियों को मामले के ट्रायल में कोई लाभ नहीं मिले, इसलिए लकड़ी की लैबोरेट्री से भी जांच करवाई जाएगी। देहरादून में लकड़ी की जांच संबंधी लैबोरेट्री है, वहां से जांच करवाएंगे ताकि चंदन की लकड़ी होने का और पुख्ता प्रमाण मिल जाए।
यहां नहीं बल्कि बाहर मांग
चंदन की लकड़ी की बाहर स्मगलिंग होने या किसी अन्य सामान के साथ छुपाकर बाहर भेजने की बात प्रथमदृष्टया सामने आई है। चंदन की लकड़ी की चीन, जापान आदि देशों में बहुत ज्यादा मांग है। जिले में इसका भंडारण ही किया गया। अब तक स्थानीय स्तर पर कोई ज्यादा मांग व खपत का तथ्य सामने नहीं आया है।
बचते रहे जानकारी देने से
पुलिस ने चंदन तस्करी का मामला तो पहले ही पकड़ लिया था। मगर इसका खुलासा नहीं किया। भादरा क्षेत्र के पत्रकार लगातार भिरानी पुलिस से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करते रहे। मगर थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि जानकारी देने से बचते रहे। जब मामला उठा तो चन्दन की लकडिय़ां बरामदगी की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार दोपहर बाद भिरानी पुलिस ने जानकारी दी।
स्वत: ही हो जाएगी सूचना.... फोटो नम्बर दो इस बॉक्स के साथ स्क्रीन में लगाएं .....
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत हनुमानगढ़ पुलिस सभी विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही कर रही है। दो दिन पहले आबकारी विभाग के साथ संगरिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही कर पंजाब निर्मित शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि जो भी कार्यवाही हो संबंधित विभाग को उसकी सूचना दी जाए। चुनाव आयोग का एक एप भी लॉन्च हुआ है। इसमें सभी विभाग जुड़े हुए हैं। कोई भी विभाग अगर कार्यवाही करेगा तो स्वत: ही दूसरे विभाग को उसकी सूचना हो जाएगी। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 16 चेक पोस्ट बनाई गई है। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मगर अधिकतर कार्यवाही मुखबिर या सूचना सूचना के आधार पर हो रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अधिकाधिक कार्यवाही हो।
कांस्टेबल को दिया इनाम
चंदन की तस्करी का यह जिले के इतिहास में सबसे बड़ा मामला पुलिस ने पकड़ा है। इसके लिए एसपी ने कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले भिरानी थाने के कांस्टेबल 313 सचिन कुमार को पांच हजार रुपए का इनाम तथा प्रशंसा पत्र दिया है। इसके अलावा भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया की भी कार्रवाई में मुख्य भूमिका रही। साथ ही कार्रवाई दल में शामिल डीएसपी भादरा सुभाष गोदारा, भादरा थाना प्रभारी रणवीर सांई, एचसी शुभराम, एचसी मोहम्मद यूनुस, कांस्टेबल रणजीत, देवीलाल, अजय कुमार, विकास कुमार, श्रवण, संदीप कुमार, राकेश कुमार, आजाद, राकेश कुमार तथा विनोद कुमार भी शामिल रहे।
कर्नाटक-दिल्ली में बातचीत
पुलिस जांच में सामने आया है कि चंदन तस्करी का गिरोह लकडिय़ों की बाहर सप्लाई आदि के लिए कर्नाटक व दिल्ली में ही बातचीत करते थे। अब यह जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चंदन की लकडिय़ों का यहां भिरानी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व भंडारण कैसे हुआ।

Hanumangarh News in Hindi | हनुमानगढ़ न्यूज़ | Hanumangarh Hindi News, Hanumangarh Samachar | हनुमानगढ़ समाचार | Hanumangarh Photos and Videos| Patrika News 08/10/2023

कृषक की मांग के अलावा अन्य आदान उपलब्ध करवाने पर होगी कार्रवाई

हनुमानगढ़. वर्तमान में रबी फसलों का बिजाई समय नजदीक है। प्राय: देखने में आता है कि कृषकों द्वारा नाइट्रोजन उर्वरक का यूरिया व फास्फोरस का डीएपी के रूप में ज्यादा प्रयोग किया जाता है। इसके कारण नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश का भूमि में असंतुलन हो रहा है। इसका सीधा असर भूमि की उर्वरता व फसलों की उत्पादकता पर पड़ता है। अन्त में हमारे स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव आ रहा है।

Hanumangarh News in Hindi | हनुमानगढ़ न्यूज़ | Hanumangarh Hindi News, Hanumangarh Samachar | हनुमानगढ़ समाचार | Hanumangarh Photos and Videos| Patrika News Latest Hanumangarh News | हनुमानगढ़ न्यूज़ | Latest Hanumangarh Photo and Videos | Hindi Latest Hanumangarh Photo and Videos | News, Photo and Videos | News, Photos and Videos | News, Photo and Videos | News, Photo and Videos |...

08/10/2023

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- 28 विद्यालयों में खुलेंगे नये संकाय, 114 नवीन पदों का होगा सृजन
जयपुर, 8 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में 28 विद्यालयों में नवीन संकाय खोलकर 114 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

श्री गहलोत ने 3 विद्यालयों में विज्ञान संकाय खोले जाने की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, इनमें स्कूल व्याख्याता एवं प्रयोगशाला सहायक के 9-9 पद सृजित करने की मंजूरी दी है। इसी प्रकार, मानदण्ड पूरे करने वाले 5 विद्यालयों तथा शिथिलन प्रदान किये गए 20 विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोले जाने की स्वीकृति देते हुए इनमें व्याख्याता स्कूल शिक्षा के 74 एवं प्रयोगशाला सहायक के 22 पद सृजित किये जाने की भी मंजूरी दी है।

08/10/2023

जयपुर, 8 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में विविध श्रेणी के 510 विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित करने एवं 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। विद्यालयों को क्रमोन्नत किये जाने से 611 नवीन पदों का सृजन भी किया जाएगा।

श्री गहलोत की स्वीकृति से प्राथमिक स्तर के 44, उच्च प्राथमिक स्तर के 294, माध्यमिक स्तर के 13 एवं उच्च माध्यमिक स्तर के 172 विद्यालयों को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित किया जाएगा। इससे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक-एक हजार राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी। पूर्व में 709 विद्यालयों के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है।

इसी प्रकार, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप 47 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसके फलस्वरूप 611 नवीन पदों का सृजन होगा। इनमें प्रधानाचार्य के 47, वरिष्ठ अध्यापक के 282, अध्यापक लेवल-2 एवं अध्यापक लेवल-1 के 94-94 तथा कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 47-47 पद शामिल हैं।

72 विद्यालयों में खुलेंगे नवीन संकाय/विषय, 52 नवीन पद सृजित

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 72 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय/विषय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार 41 विद्यालयों में विज्ञान, 8 विद्यालयों में कला, 4 विद्यालयों में वाणिज्य संकाय तथा 19 विद्यालयों में कृषि विषय शुरू किए जाएंगे। साथ ही, नवीन संकायों/विषयों के संचालन हेतु व्याख्याता स्कूल शिक्षा के 41 एवं प्रयोगशाला सहायक के 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।

---

08/10/2023

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत तत्काल सहायता देने के लिए 1,125 करोड़ रूपए स्वीकृत
जयपुर, 8 अक्टूबर। प्रदेश सरकार किसानों के हित संरक्षित करने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले फसलों के नुकसान के लिए किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए 1 हजार 125 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में बाढ़, शीतलहर एवं ओलावृष्टि से हुए काश्तकारों के फसलों के नुकसान हेतु तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही, 2,130 संवेदनशील स्थानों पर पोर्टेबल लाइटनिंग डिवाइस/लाइटनिंग एरिस्टर लगाने सहित विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से किसानों को प्राकृतिक आपदा में त्वरित राहत मिल सकेगी एवं उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा।

08/10/2023

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- रोडवेज का मासिक पास बनवाने पर महिलाओं-बालिकाओं को किराये में मिलेगी 90 प्रतिशत की छूट---
------------------------------------------------------
जयपुर, 08 अक्टूबर। राज्य की सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को रोडवेज का मासिक पास बनवाने पर अब किराये में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से अब रोडवेज का मासिक पास बनवाने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को किराये की केवल 10 प्रतिशत राशि ही वहन करनी होगी। यह छूट राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में देय होगी।

वर्तमान में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा महिलाओं एवं पुरुषों को लगभग 1.61 लाख मासिक यात्रा पास जारी किये गए हैं। ये पास किराये की राशि में 45 प्रतिशत की छूट देकर जारी किये जाते हैं। अब महिलाओं एवं बालिकाओं को 90 प्रतिशत की छूट दिये जाने से इनके पासों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक वृद्धि होने की संभावना है।

08/10/2023

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- प्रदेश के 11 संस्कृत विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

यह विद्यालय होंगे प्रवेशिका से वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नतः-

1. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय उदाणियों की ढाणी, बाड़मेर
2. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय अतां, बारां
3. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय राजपुरा, उस्ता बस्सी, जयपुर
4. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भांवरा, सवाई माधोपुर
5. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय फतेहपुर, सीकर
6. राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बामला, बारां

यह विद्यालय होंगे उच्च प्राथमिक से वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नतः-

1. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय हनुमान नगर भेलू, बीकानेर
2. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय माण्डल देवा, नागौर
3. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सारगिया, नाड़ी बस्ती, जालौर
यह विद्यालय होंगे प्राथमिक से उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नतः-
1. राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, मोटलजी का बास, बिराई, जोधपुर
2. राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, उपली कातर, उदयपुर

08/10/2023

4 नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में होंगे 32 पद सृजित - प्रत्येक महाविद्यालय में 8-8 पदों का होगा सृजन

जयपुर, 08 अक्टूबर। प्रदेश सरकार राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कार्ययोजना के सुचारू व प्रभावी संचालन के लिए प्रदेश के 4 नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में 32 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

श्री गहलोत की इस स्वीकृति से झुंझुनूं के पिलानी, जोधपुर के मण्डोर, भरतपुर के उच्चैन तथा नागौर के नावां में स्थापित नवीन पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में नवीन पद सृजित होंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में प्रवक्ता के 4, टैक्निशियन के 2, वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायक के 1-1 पद सहित कुल 8 अतिरिक्त पद शामिल हैं। इससे योजना के संचालन संबंधी विभिन्न कार्य सुचारू रूप से हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इन 4 महाविद्यालयों के लिए 156 पदों की सहमति प्रदान की जा चुकी है।

08/10/2023

श्री गहलोत ने दी मंजूरी- प्रदेश के 10 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत - नवीन पदों का होगा सृजन

जयपुर, 8 अक्टूबर। राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में क्रमोन्नत करने, नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने एवं आवश्यक पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

श्री गहलोत ने प्रदेश के उप स्वास्थ्य केन्द्र थोबावाडा, पंचायत समिति झाडोल उदयपुर, उप स्वास्थ केन्द्र बंसत एवं दुजाना पंचायत समिति सुमेरपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र रैयाटूण्डा पंचायत समिति तारानगर चूरू, ग्राम जसवंतगढ़ पंचायत समिति गोगुन्दा, ग्राम ढीमडी पंचायत समिति झाडोल उदयपुर, ग्राम मुआना पंचायत समिति नावां नागौर एवं ग्राम भादवा पंचायत समिति सांभर जयपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र परौआ पंचायत समिति सैपऊ, धौलपुर तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बुचकला पंचायत समिति पीपाड़शहर, जोधपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक केन्द्र पर नर्स श्रेणी द्वितीय एवं वार्ड ब्वॉय के दो-दो चिकित्साधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी का एक-एक पद (कुल 90 पद) सृजित किए जाएंगे।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Hanumangarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Website

Address


Collectorate
Hanumangarh
335512

Other Public Services in Hanumangarh (show all)
RIDHi SIDHi MARMAl PESAT RIDHi SIDHi MARMAl PESAT
Rawatsar
Hanumangarh, 335512

male

rrmourya_ rrmourya_
Hanumangarh

केवल मंत्र यंत्र तंत्र जंत्र मे अनुसंधान ज्ञान प्राप्ति हेतु.. व समस्याओं के समाधन हेतु यह पेजनिर्मित

Rajpal saharan Rajpal saharan
Hanumangarh
Hanumangarh

Gulab sinwar sangria Gulab sinwar sangria
Sangria
Hanumangarh, 335063

Social worker

Gayan ki Roshni Gayan ki Roshni
Vpo Sonary Th. Nohar Hanumangrh Raj
Hanumangarh, 335523

मैं भारत को भारतीयता की मान्यता के आधार पर खड़ा करना चाहता हूं उसी काम में लगा हुआ हूं। राजीव दीक्षित

Smaj sewa Smaj sewa
Hanumangarh, 335512