पिछड़े-बहुजन एकता मंच
Nearby non profit organizations
Gali No/5
249410
Shri Shri Ganga Mata Kusht Ashram Chandighat Dharmarth Trust Haridwar. Uk
249410
249401
Lalita Rao Bridge
Shantikunj
249410
haridwar
249408
Address:haridar
पिछड़े और बहुजन समाज के लोगो के बीच एकता स्थापित करना
महान भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, तथा क्रान्तिकारीं कार्यकर्ता #महात्मा_ज्योतिराव_गोविंदराव_फुले जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि व शत-शत नमन....🙏🙏🙏🙏
महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि #महर्षि_वाल्मीकि_जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन .......🙏🙏🙏🙏
व आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।
#पूर्व_राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् व #वैज्ञानिक, महान व्यक्तित्व के धनी " #मिसाइल_मैन" #भारत_रत्न #डॉ.ए.पी.जे. #अब्दुल_कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन......🙏🙏🙏🙏
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
#झबरेड़ा_विधानसभा में गांव #सलमेपुर में #अरुण_सैनी_जी के निवास पर #पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
#अनुपम_सैनी_ व #राहुल_कश्यप_जी का भरपूर सहयोग व धन्यवाद इस मुहिम को आगे बढ़ने के लिए।
आज #रुड़की_विधानसभा में #पंकज_सोनकर_जी के प्रतिष्ठान पर #पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
#अनुपम_सैनी जी, #दीपक_कैन्थल_जी व #राहुल_कश्यप_जी के नेतृत्व में भरपूर सहयोग व धन्यवाद इस मुहिम को आगे बढ़ने के लिए।
कलियर विधानसभा के मेहवड़ कला गाँव में भाई विकास सैनी जी के निवास पर पिछड़े-बहुजन एकता मंच हरिद्वार की बैठक सम्पन्न हुई।
मंच के संयोजक दीपक कैन्थल जी ने सबसे पहले अपने महापुरुषों को नमन करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्य तथा शोषितों-वंचितो के उद्धार के लिए चलाए गए सुधार आंदोलन पर विशेष प्रकाश डाला। तथा हरिद्वार जिले की दो सबसे बड़ी आबादी पिछड़े ओर बहुजन समाज को संघठित हो कार्य करने का आव्हान किया।
मंच के प्रवक्ता युवराज अंकित सैनी जी ने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति का जनप्रतिनिधियों द्वारा गलत फायदा उठाया जा रहा है इसके लिए प्रत्येक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी, लोकतंत्र की हत्या करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे। मंच के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन पाल जी ने बताया कि उत्तराखंड की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा कैसे पिछडो और दलितों को सिर्फ झंडे उठाने और दरी बिछाने तक सीमित कर दिया गया है। ऐसा भेदभाव कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता। बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*पवन पाल पिछड़े बहुजन एकता मंच के जिलाध्यक्ष घोषित* -
रुड़की कश्यप धर्मशाला में आयोजित पिछड़े बहुजन एकता मंच हरिद्वार की जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की संयोजकता मंच के प्रवक्ता युवराज़ अंकित सैनी द्वारा की गई । मंच के अध्यक्ष दीपक कैंथक ने सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष हरिद्वार के लिए इमलीखेड़ा निवासी पवन पाल की घोषणा की तथा बताया कि पिछड़े बहुजन एक साथ कार्य करेगे तो हरिद्वार की राजनीति में एक नया परिवर्तन लाया जा सकता है जिसमे शोषित वर्ग को भी सम्मान मिलेगा , कार्यक्रम संयोजक राहुल कश्यप ने अपने महापुरुषों को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पवन पाल ने सभी युवा साथियों का आभार जताया और हरिद्वार जनपद में मंच के उद्देश्यों को गाँव गाँव तक पहुचाने का संकल्प लिया और बताया कि वास्तव में जिन्होंने समाज के लिए लोगो को जागरूक किया जिन्हें वास्तव में सम्मान मिलना चाहिए था , लेकिन पिछड़े बहुजन हितैषी होने के कारण वो सम्मान नही मिल पाया लेकिन संघर्ष गाँव से शहरों की ओर लगातार जारी रहेगा।कश्यप धर्मशाला के प्रभारी अरुण कश्यप सहित सभी लोगो ने जिलाध्यक्ष को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मंजीत राठौर , अनुपम सैनी, सचिन प्रजापति , सोनू कश्यप, मोनू वाल्मीकि , विपिन कर्णवाल, राहुल गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
आज #शिक्षक_दिवस के शुभ अवसर पिछड़े-बहुजन एकता मंच हरिद्वार के युवाओं ने देश की #प्रथम_महिला_शिक्षिका #माता_सावित्रीबाई_फुले_जी की #प्रतिमा पर #पुष्प अर्पित किए।
#माता_सावित्रीबाई_फुले_जी के #श्रीचरणों में कोटि कोटि #नमन......🙏🙏🙏🙏
वास्तव में जिन्होंने शिक्षा के लिए सर्व समाज को जागरूक किया, जिन्हें वास्तव में शिक्षक दिवस समर्पित होना चाहिए लेकिन जिन्हें पिछड़े-बहुजन हितैषी होने के कारण वो सम्मान नही मिल पाया।
लेकिन अपने महापुरुषों को सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष गाँव से शहरों की ओर लगातार जारी हैं और रहेगा।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।।
आज #ज्वालापुर_विधानसभा के #गाँव_तेलीवाला में #कश्यप_दल_फाउंडेशन हरिद्वार के सभी जिले और प्रदेश के उच्च पदाधिकारियों ने #पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच हरिद्वार को अपना पूर्ण समर्थन दिया तथा एकसाथ काम करने की बात रखी। मंच से #दीपक_कैंथल_जी एवं #राहुल_कश्यप_जी ने #महर्षि_कश्यप_जी को #पुष्प_अर्पित कर नमन करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम के #संयोजक #सोनू_कश्यप_जी और मंच के #प्रवक्ता #युवराज_अंकित_सैनी_जी ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। मंच से ाल_जी, #अनुपम_सैनी_जी, #अंकुर_सैनी_जी ने इस कार्यक्रम में आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए अपने सुझाव दिए। तथा सभी को एक साथ मिलकर संघर्ष करने का आवाहन किया।
मर्चेंट नेवी में कार्यरत और पतंजलि योगपीठ शांतरशाह के निवासी भाई अविनाश जी ने आज पिछड़े बहुजन एकता मंच के अध्यक्ष दीपक कैंथल जी से गहन मुद्दों पर मुलाकात की और हरिद्वार क्षेत्र में मंच के विस्तार में अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया ।कार्यक्रम की पुष्टि मुख्य प्रवक्ता मंच युवराज अंकित सैनी ने की और अविनाश जी का आभार जताया ।।
आज #पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार की एक बैठक #रुड़की में आयोजित की गई जिसमें सभी #भाइयों के साथ #संगठन_विस्तार व #जनसंपर्क_अभियान के विषय पर चर्चा हुई।
#पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार की ओर से #समस्त_देशवासियों को #स्वतन्त्रता_दिवस की हार्दिक #शुभकामनाएं व बधाई।
देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले मां भारती के सच्चे सपूतों को शत् शत् नमन....
🙏🙏🇮🇳🙏🙏
#पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार की ओर से #लोकमाता_अहिल्याबाई_होल्कर_जी की #पुण्यतिथि पर #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि व शत शत #नमन..🙏🙏🙏🙏
उत्तराखण्ड बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएँ।
भारत के महान समाज सुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले जी और माता सावित्री बाई फुले जी द्वारा किये गये महान कार्यों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के यसस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जो सम्मान दिया उसका हम स्वागत करते है।
राजस्थान सरकार द्वारा लिये गये एतिहासिक सराहनीय फैसले इस प्रकार है:-
(१) प्रत्येक जिले में एक राजकीय विद्यालय का नाम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले व राजकीय बालिका विद्यालय का नाम माता सावित्री बाई फूले के नाम पर रखना।
(२) राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्री बाई फूले की प्रतिमा/ तस्वीर राज्य के सभी विद्यालयों / महाविद्यालयों में लगाने का आदेश।
(३) सरकारी स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र ,किसानों के लिए व अन्य पिछडा वर्ग के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का नाम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्री बाई फूले के नाम पर रखना।
(४)प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले का जन्मदिवस 03 जनवरी को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करना।
3 जुलाई 1851 को महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री फुले ने पुणे के चिपलनकुरवाड़ा में देश का पहला महिला विद्यालय की स्थापना की जिसमे पहले दिन 8 लड़कियों को प्रवेश दिया गया ताकि महिलाओं को भी शिक्षा मिल सके। ज्योतिबा दंपत्ति का मानना था कि जिस घर में एक पुरुष शिक्षित होता है उस घर में एक ही सदस्य शिक्षित होता है परंतु जिस घर में एक महिला शिक्षित हो जाती है उस घर में सारा परिवार शिक्षित हो जाता है।
महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले (11 अप्रैल 1827 - 28 नवम्बर 1890) एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ''जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। सितम्बर 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले माता सावित्री फुले को सत् सत् नमन्।
#उद्देश्य :- हरिद्वार जिले की आबादी में सबसे बड़ी संख्या रखने वाले पिछड़े और बहुजन समाज के लोगो के बीच आपसी सामन्जस्य एवं एकता स्थापित कर, राजनीतिक क्षेत्र में दोनो समाजों की मजबूत हिस्सेदारी सुनिश्चित करना।।
ुले ीम
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। 🙏🙏
#आज #भारत_रत्न #बाबा_साहब #डॉ. #भीमराव_अंबेडकर_जी की #जयंती पर #पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच #हरिद्वार #द्वारा #जिले के #विभिन्न_क्षेत्रों ( #रुड़की #ज्वालापुर #मंगलौर #बहादराबाद #जगजीतपुर #डाडा #खेलडी #गढ़ ीरपुर #कोटा_माच्छारेडी #नगला_इमाद #बक्करपुर #आदि) के लोगों द्वारा #दीप_जला कर #बाबा_साहब_को #नमन किया गया।
ुले ीम
#पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार
#सामाजिक #आर्थिक #राजनीतिक #शैक्षणिक #धार्मिक #सांस्कृतिक #साहित्यिक #औद्योगिक #संवैधानिक जैसे #क्षेत्रों में #अनगिनत_कार्य करके #राष्ट्र_निर्माण में #महत्वपूर्ण #योगदान देने वाले, #विश्व के सबसे बड़े #लोकतंत्र के #संविधान #निर्माता #भारत_रत्न #डॉ. #भीमराव_अंबेडकर_जी के #जन्म_दिवस पर #हार्दिक_शुभकामनाएं।
हमारा आप सभी से अनुरोध कि समाज को जागरूक करे , समाज में फैली कुरीतियों को दूर करे, सभी को शिक्षित बनाये ,समाज में एक मिसाल कायम करे और बाहरी आडम्बर से बचे। कोरोना महामारी के चलते सभी अपने घरों में रहकर ही जयंती मनाए।
बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन।। 🙏🙏
ुले ीम
#पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार
#पिछड़े_बहुजन_एकता_मंच_हरिद्वार के #आह्वान पर #लॉक_डाउन के चलते आज #हरिद्वार_जिले के #विभिन्न_हिस्सों में लोगो ने ही " #शिक्षा_की_ज्योति" जलाने वाले #महान_क्रांतिकारी #समाज_सुधारक #राष्ट्रपिता #महात्मा #ज्योतिबाफुले_जी की #जयंती पर #पुष्प_अर्पित व #दीप_जला कर उन्हें #कोटि_कोटि_नमन किया।🙏🙏
ुले ीम
कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछड़े बहुजन एकता मंच हरिद्वार के आगामी दिवसों के कई गांवों में होने वाले कार्यक्रम, बैठकों को रद्द किया जा रहा है।
सभी ग्राम पंचायत और न्याय पंचायत स्तर के मंच के सदस्य ,पदाधिकारी अपने स्तर पर जागरूक एवं सुरक्षित होना सुनिश्चित अवश्य करें।
स्व0 मा0 कांशीराम जी (भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक) की जयंती पर शत शत नमन वंदन ।।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Haridwar
249404
Sidcul Haridwar
Haridwar, 249403
लघु एवं मध्यम उद्योगो के सेवार्थ एकमात्र राष्ट्रीय संगठन
NIRANJANI AKHADA BAGH, Mayapur
Haridwar, 249401
Welcome to Sukhdham Yatri Bhavan..Sukhdham Yatri Bhawan (project by Sukhdham Haridwar Trust ) is a c
Near Jama Masjid Sultanpur Adampur Laksar Haridwar
Haridwar, 247663
Haridwar
This is an official page of aditya engineering works & it works in manufacturing a parts of machine and fulfill other requirements at reasonable price.