Path Nyas
Nearby government services
उत्तराखंड
249410
249410
249410
249410
Patanjali Yogpeeth
249410
249410
249401
249401
Pathri Part-3 Gunti Chok Haridwar
Bongla
You may also like
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Path Nyas, Social service, Haridwar.
सेवा कार्यों को स्थानीय समाचार पत्रों में स्थान दिया गया।
भारत विकास परिषद शाखा पंचपुरी के अध्यक्ष निखिल वर्मा जी की अध्यक्षता में पथ न्यास में सिलाई प्रशिक्षण प्रप्पत कर रही महिलाओं को 2 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
#भारत_विकास_परिषद एक स्वैच्छिक संगठन है, जिसमें सभी क्षेत्रों के नागरिक देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को बढ़ावा देने के माध्यम से मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों में देश के विकास और वृद्धि के लिए काम करने के लिए जुड़ते हैं और स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत यानी शारीरिक, आर्थिक और नैतिक रूप से मजबूत भारत का निर्माण करते हैं। भारत विकास परिषद के काम को मोटे तौर पर सेवा और संस्कार में वर्गीकृत किया जा सकता है। भारत विकास परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक सेवा प्रकल्प है।
रक्षाबंधन सिर्फ बहनों की रक्षा नहीं करता, रिश्तों की भी रक्षा करता है। रक्षा बंधन के इस पावन दिन पर प्रेम का धागा हमें भाई-बहन के बीच के शाश्वत बंधन और एक-दूसरे की रक्षा और देखभाल के महत्व की याद दिलाए।🧑🤝🧑
संस्था में पढ़ रही सभी बहनों ने संस्था से जुड़े सभी छोटे बड़े भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बाँध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और भाइयों से ये शपथ भी दिलाई की आपको इस रक्षासूत्र का मान रखते हुए मेरा और मेरी जैसी सभी बहनों का मान रखना है।
पहाड़ी गीतों पर बहनों ने डाँस कर बहनों ने रक्षाबंधन का त्योहार आनंद और उमंग के साथ मनाया। संस्था से जुड़े हुए बच्चों के परिजनों ने भी इस कार्यक्रम से जुड़ कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया।
#रक्षाबंधन #रक्षासूत्र
Narendra Modi Amit Shah Pushkar Singh Dhami Dharmendra Pradhan Satpal Maharaj Dr Dhan Singh Rawat Anupama RAWAT Ritu Khanduri Skill India Pushkar Dhami for Uttarakhand Uttarakhand Diaries
स्वतंत्रता की 78वीं वर्ष पर, संस्था के बच्चों द्वारा उत्तराखंड के श्यामपुर काँगड़ी में तिरंगा यात्रा निकालकर आज़ादी के इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया।
बच्चों ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और आजादी के महायुद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले माँ भारती के सभी वीर सपूतों को स्मरण कर नमन किया।
जय हिंद 🇮🇳
#स्वतंत्रता_दिवस
नमन 🫡
Narendra Modi PMO India
Amit Shah Dharmendra Pradhan Skill India
Pushkar Singh Dhami Satpal Maharaj Uttarakhand Diaries Dr Dhan Singh Rawat Ritu Khanduri Pushkar Dhami for Uttarakhand Anupama RAWAT
कल संस्था के बच्चों के साथ श्यामपुर कागंडी स्थित गंगा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत करके हम सबने गंगा स्वच्छता की शपथ ली। भारत ने दुनिया को ‘योग’ सिखाया है। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है। प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से निश्चित हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने कल एक दशक पूरा कर लिया है।
हमे याद रखना है कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्रचित्त करने का वह प्रभावी माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है और जब इसका अभ्यास नदियों के घाटों पर किया जाए तो स्वच्छ और शीतल हवा इसे और भी बेहतर बना देती है।
Narendra Modi PMO India Pushkar Singh Dhami Skill India Amit Shah Dharmendra Pradhan Satpal Maharaj Dr Dhan Singh Rawat Ritu Khanduri Namami Gange Ministry of Jal Shakti, Department of Water Resources, RD & GR C R Paatil
परिवार समाज और देश का विकास महिला सशक्तिकरण के बग़ैर संभव नही है। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में एक प्रयास पथ न्यास के द्वारा कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार मे किया जा रहा है जहाँ नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पाण्डेय जी ने प्रशिक्षणार्थियों से बात की और उनके द्वारा अब तक सिलाई द्वारा निर्मित कपड़ों को देख उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
Narendra Modi Dharmendra Pradhan PMO India Pushkar Singh Dhami Skill India Uttarakhand Diaries Dr Dhan Singh Rawat Satpal Maharaj Pushkar Dhami for Uttarakhand CM Uttarakhand Fan Club Ritu Khanduri USHASilai
Teaching is the profession that teaches all the professions.
संस्था में आधुनिक कंप्यूटर प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने होली के पावन पर्व पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर आज प्रातः शुभकामनाएँ प्रेषित की। पथ न्यास की ओर से आप सभी को पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आशा करते है कि नई उमंग और ताजगी से सराबोर होली के रंग आपके जीवन में नव चेतना का संचार करेंगे और आने वाला संवत सब के लिये सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि ले कर आयेगा।
आज उत्तराखण्ड काँगड़ी स्थित संस्था की ओर से संचालित “सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” की महिलाओं के साथ #होली_मिलन समारोह आयोजित किया गया।
होली एक ऐसा त्योहार है, जो अनेकता में एकता का बोध कराता है। समाज में इंद्रधनुष के सात अलग-अलग रंगों जैसे विभिन्न समुदाय निवास करते है। अगर ये सभी मिलकर एकता के सूत्र बंध जाएँ तो अनुपम छठा बिखेरेंगे।
आज संस्था के महिलाओं ने सर्वप्रथम राधे कृष्ण की पूजा अर्चना कर उनके साथ फूलों की होली खेली।सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। तथा फिल्मी संगीतों पर महिलाओं ने डांस मस्ती किया एवं पारंपरिक पकवान खाकर एक दूसरे को गले लगा कर लगाकर होली मनाई।
संस्था के संस्थापक श्री Vijendra Kumar जी ने सभी से विनम्र आग्रह करते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की तथा शुभकामनाएं दी।
उताराखंड हरिद्वार के ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पथ न्यास सिलाई मशीन द्वारा महिलाओं को फ्री सिलाई प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर बनाने का छोटा सा प्रयास कर रहा है। पिछले एक हफ्ते में अब तक 30 से ज्यादा आवेदनों के आधार पर हम महिलाओं को आधुनिक तकनीक के साथ सिलाई सीखा रहे है।
देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. सरकार की पूरी कोशिश है कि देश की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत और स्वतंत्र बनें. सरकार के साथ साथ "पथ न्यास" एक गैर सरकारी संस्था होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन लगातार करने का प्रयास कर रहा है।
Narendra Modi PMO India Pushkar Singh Dhami Dr Dhan Singh Rawat Satpal Maharaj Ritu Khanduri Dharmendra Pradhan Pushkar Dhami for Uttarakhand Uttarakhand Diaries CM Uttarakhand Fan Club Skill India
आज दिनांक 14 मार्च 2024 को पथ न्यास के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम कांगड़ी, श्यामपुर जिला हरिद्वार का शुभारम्भ किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अथिति वर्षा शर्मा, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवमं डॉ० मनीषा चौहान सरकारी चिकित्साधिकारी, आयुष विभाग - हरिद्वार द्वारा किया गया। उनके साथ योग अनुदेशक अदिति वर्मा ने महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ योग सम्बंधित आवश्यक जानकारी भी दी।
Narendra Modi PMO India
Pushkar Singh Dhami Pushkar Dhami for Uttarakhand Uttarakhand Diaries Satpal Maharaj Dr Dhan Singh Rawat
बन्धुवर,
सादर अभिवादन,
जैसा कि आप अवगत हैं कि 'पथ न्यास' अपने स्थापना काल से ही समाज के निर्धन और असहाय बच्चों को शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर कार्यरत है। संस्था द्वारा अभी तक इस क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक बच्चों को कम्प्यूटर की आधुनिक शिक्षा से जोड़कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। क्षेत्र की बालिकाओं की आवश्यकता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 संस्था द्वारा सेवा क्षेत्र में एक और आयाम के रूप में सिलाई प्रशिक्षण का कार्य भी कुशल प्रशिक्षक के माध्यम से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आपका सहयोग अपेक्षित है।
कल दिनाँक 28/01/2024 को कांगड़ी, उत्तराखंड में संस्था के द्वितीय वार्षिक दिवस पर सभी माननीय अतिथियों द्वारा बच्चों को परीक्षाफल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की गयी।
संस्था में तकनीकि शिक्षा ले रहे सभी बच्चों को उनके परिवार के सभी अभिभावकों सहित सम्मानित किया गया। हमारा ध्येय है आने वाले वर्षो में हम आधुनिक शिक्षा एवं तकनीक पद्धति के तहत पूरे कांगड़ी गांव में किसी भी बच्चे को अशिक्षित रहने नही देंगे।
कल के इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अथिति के रुप में ले० कर्नल डा० प्रवीण रेड्डी जी (से० नि०) निदेशक, स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन शोसाइटी, डा० किरण डी० एम जी, निदेशक, उच्च भारत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साथ अन्य अधिवक्ता, शिक्षा एवं संघ परिवार के गणमान्य उपस्थित रहे।
दोनों मुख्य अतिथियों ने वर्तमान परिदृश्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास में किसी भी संस्था का शिक्षा के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया। आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के द्वारा बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से भी कैसे फिट रखा जाए इसपर सहयोग करने का वादा किया। सभी अतिथियों ने संस्था की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का भी अनावरण किया।
मन में स्वतंत्रता, शब्दों में शक्ति, रक्त में शुद्धता, आत्मा में पवित्रता, हृदय में उत्साह। आप सभी जब अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हो तो गर्व और सम्मान के साथ तिरंगा फहराईये।
देश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।
जय हिंद
संस्कार
For such children who lack sufficient resources to write competitive exams efficiently, we Path Nyas as a NGO, has launched a new programme titled ‘Path Ki Pathshala’ (Intervention and Mentoring for Personality Advancement and Career Training). Under this project, free entrance coaching is being offered for economically backward students who have scored 85 per cent and above marks in the Class 8th examinations.
As the demands of the society changed, its culture changed, and consequently, its educational practices. There is no doubt that education is the secret key to human success and the roots of education lie in competition. Competitive exams for school students sit at the core of the Indian education system. The gateways to some of the best courses and institutes in the country, they are indeed an unbiased way of choosing worthy applicants without the risk of peddling, favouritism or cultural influences.
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनाए।
पर हम देश को विकसित और आधुनिक रुप में अग्रणी बनाने के लिए कंप्यूटर की शिक्षा हरिद्वार स्थित पथ न्यास संस्था में पिछले 3 वषों से प्रदान कर रहे है। मुफ़्त कंप्यूटर की शिक्षा से बच्चों में बहुत उत्साह है। श्यामपुर कांगड़ी में निर्धन और जरूरतमंद बच्चों को हम "संपूर्ण शिक्षा" जिसमें आज की तकनीकी एवं आधुनिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे है।
हमारा संकल्प एवं प्रयास है की हरिद्वार के ग्रामीण और निर्धन बच्चों को कंप्यूटर की आधुनिक शिक्षा के प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को कंप्यूटर के उपयोग में दक्ष बनाना है।
दीपों, रौशनी का पर्व #दिपावली हर भारतवासी के जीवन में रौशनी लाए। 🎉🪔💥
#शुभ_दीपावली #दीपोत्सव #दिवाली_की_शुभकामनाएँ
दिवाली का खुशियों और उमंग का त्योहार है। जिसकी धूम भारत ही नहीं, विदेशों में भी कई जगहों पर देखने को मिलती है। यह परिवारों को समाज को एक साथ जोड़ने, उपहारों का आदान-प्रदान करने और तरह-तरह के जायकों का आनंद लेने का वक्त होता है। इस वजह से दिवाली का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है, इसीलिए “पथ न्यास” ने इस बार की दिवाली को बच्चों को साथ थोड़ा और रोचक बनाया।
दिवाली पर रंगोली बनाना एक ट्रेंड है। रंगीन चावल, रंगों, फूलों और उनकी पंखुड़ियों, पत्तियों के इस्तेमाल से रंगोली बनाई जाती है, तो इस बार रंगोली बनाने का काम भी सभी उम्र के बच्चों ने मिलकर पूरा किया। रंगोली अपने कलात्मक कौशल को प्रदर्शित करने और उत्सव के माहौल में योगदान देने का एक शानदार तरीका है, जिसे संस्था के बच्चों ने बख़ूबी से आज पूरा किया।
स्व॰ प्रीतम सिंह फ़ाउंडेशन कम्प्यूटर सेंटर के सक्रिय सदस्य श्री ललित डागर जी ने बच्चों को वर्चुअल मीडिया के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कर उन्हें उपहार भी भेजे। दिवाली परिवारों के एक साथ आने और जश्न मनाने का समय है। आज संस्था के बच्चों ने पारंपरिक भारतीय खेल त्योहार के साथ इस उत्सव का आनंद लिया। बड़े छोटे सभी बच्चों ने आज "अंताक्षरी", "लूडो," "सांप और सीढ़ी" जैसे खेलों का आनंद लेकर दीपावाली का त्यौहार साथ मनाया।
🪔
🪔
#शुभ_दीपावली 🪔 🪔 🪔 #शुभदीपावली🪔🪔🪔
On this auspicious , let the glow of diyas illuminate your home and the blessings of Goddess Lakshmi fill your life with wealth and prosperity. 🪙🕯️ Wishing you a joyous celebration and abundant blessings from the divine goddess. 🌟🙏
#धनतेरस
#विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं।
यह दिन हमें अपने जीवन में धर्म, न्याय, नीति, सत्य और सदाचार को आत्मसात करने का संदेश देता है। प्रभु श्रीराम को नमन कर हम समाज से घृणा, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों के अंधकार का नाश कर बंधुत्व का प्रकाश करें।
जय सियाराम
#दशहरा #विजयादशमी
आज से ठीक दो वर्ष पूर्व 17 अक्टूबर 2021 को पथ संस्था के सदस्य Atharva Raj जी के जन्मदिन पर हरिद्वार के ऑटो चालकों के निर्धन, जरूरतमंद गरीब बच्चो को मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा देने का एक प्रयास शुरू किया गया था। आज दो वर्ष उपरांत दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को संस्था के बच्चो ने वीडियो काल के माध्यम से जुड़ कर श्री अथर्व राज जी को स्नेह प्रेम रूपी शुभकामनाएं प्रेषित की।
2 साल पहले हमने गांव के गरीब और जरूतमंद बच्चो को पूर्ण शिक्षा देने का जो संकल्प हमने लिया था उसमें अब तक हमने 200 से ज्यादा बच्चो को हमने प्रशिक्षित किया। वर्तमान समय में संस्था में 50 से ज्यादा बच्चों को स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से प्रतिदिन कम्प्यूटर के साथ साथ अन्य सभी विषयो की भी मुफ्त शिक्षा दी जाती है।
वर्तमान समय में बच्चों को की सख्त आवश्यकता है। हमने भी हरिद्वार स्थित श्यामपुर गुरुकुल कांगड़ी में संस्था के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के तहत शिक्षित कर रहें है।
आज स्मार्ट क्लासेस में विद्यार्थियों की अध्ययन और अध्ययन सामग्री नई तकनीक से जुड़ी हुई होनी अत्यन्त आवश्यक है।
शिक्षा ले रहे छात्रों की पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चहिए। पढ़ाई के इस नए तरीके में बच्चों को हर चीज वीडियो, पिक्चर्स और ग्राफिक्स के जरिए समझाई जानी आवश्यक है। पथ न्यास भी बच्चों के टेस्ट देने के लिए भी हाई-टेक तरीके का इस्तेमाल कर रही है। प्रोजक्टर पर प्रश्न दिखते ही छात्र रिमोर्ट के जरिए अपना जवाब देते है और फिर उन्हें तुरंत सही, गलत का पता भी चल जाता है। पढ़ाई का तरीका बदलने वाली ये टेक्नोलॉजी न सिर्फ बच्चों के लिए दिलचस्प है बल्कि अध्यापकों के लिए भी आसान है।
पहले रजिस्टर में लिखी जाने वाली चीजें अब कम्यूटर में सेव रहती है। अब कोर्स भी कम्प्यूटर में लोड रहता है। विद्यार्थियों का समय-समय पर ऑनलाइन परीक्षा भी ली जा रही है। अब तो वर्तमान स्कूलों में भी कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रोजेक्टर आदि उपकरण द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है। से विद्यार्थियों के पढ़ाई का स्तर भी ऊंचा हो रहा है।
is a group working to make entertainment accessible to underprivileged children. If your question is “Why entertainment?”, Our answer is that food, shelter and education were not our only necessities as a child; as a kid we loved watching movies too.
Path had been thinking of taking up this initiative into the shape from last past many years. Whenever I download a movie for children in any village of Uttar Pradesh, they are filled with excitement or declare that they want to watch the movie in the cinema hall.
देवभूमि उत्तराखंड के ऐतिहासिक स्थान श्यामपुर गुरुकुल काँगड़ी के गंगा घाट पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज स्वच्छ भारत के ध्येय प्राप्ति के लिए पथ संस्था के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गंगा किनारे अपना एक घंटा समर्पित किया।
नि:संदेह, देश के हम सब नागरिकों के एक घंटे के योगदान से स्वच्छ भारत का संकल्प सिद्ध होगा और स्वस्थ भारत के निर्माण का स्वप्न सहज ही साकार होगा।
आइये, स्वच्छ भारत के इस पुनीत प्रयास में हम सब भी अपनी स्वच्छांजलि दें और स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनायें।
Pushkar Singh Dhami Uttarakhand Diaries CM Uttarakhand Fan Club Ritu Khanduri Satpal Maharaj
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Haridwar
249408
Club House, Haridwar Greens
Haridwar, 249403
Welcome to official page of HGRWA. This page has been created for the residents of Haridwar Greens.
G. F. 001, Saini Apartment, Vikas Colony, Rishikul
Haridwar, 249401
Ayurveda is a science of life, to Provide Strength & Overall Wellness for human beings.